Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

Unnao - सट्टेबाजों पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 46,800 रुपये बरामद

Apr 14, 2025 15:48:02
Unnao, Uttar Pradesh

उन्नाव, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 2 सट्टेबाजों  को 46,800 रूपये 01 लेपटॉप, 04 मोबाइल,  पर्ची व सट्टे से सम्बन्धित अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 28, 2025 10:05:10
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर दुनिया भर में सन सिटी और ब्लू सिटी के नाम से विख्यात जोधपुर की नीली पहचान अब केवल इतिहास के पन्नों तक सीमित नहीं रहेगी। शहर की ऐतिहासिक विरासत को कंक्रीट के आधुनिक रंगों से बचाने के लिए स्थानीय युवाओं ने Save the Blue City नाम से एक बेहद प्रभावशाली और जुनूनी मुहिम छेड़ी है। विरासत के लिए युवा शक्ति का संकल्प जैसे-जैसे शहर का आधुनिकीकरण हुआ, भीतरी क्षेत्र के पुराने घरों से पारंपरिक नीला रंग गायब होने लगा था। इस खतरे को भांपते हुए युवाओं की एक टोली ने न केवल लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया, बल्कि अपने निजी खर्च पर घरों को फिर से नीले रंग में रंगना शुरू कर दिया है। इनका लक्ष्य मेहरानगढ़ की तलहटी में बसे इस शहर को फिर से उसी नीले सागर में तब्दील करना है, जिसे देखने सात समंदर पार से पर्यटक आते हैं। नीला रंग: परंपरा और विज्ञान का मेल यह मुहिम केवल सौंदर्य तक सीमित नहीं है। युवाओं की टोली घर-घर जाकर रहवासियों को नीले रंग के वैज्ञानिक लाभ समझा रही है। चूना युक्त नीला रंग जोधपुर की भीषण गर्मी में घरों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखता है। यह रंग दीमक और छोटे कीटों को दीवारों से दूर रखने में सहायक है। यह रंग जोधपुर की उस वैश्विक छवि को बनाए रखता है जो पर्यटन का मुख्य आधार है। पर्यटन और रोजगार की नई उम्मीद इस पहल का दूरगामी लक्ष्य भीतरी शहर में हेरिटेज वॉक, होम-स्टे और फोटोग्राफी टूरिज्म को बढ़ावा देना है। युवाओं का मानना है कि यदि गलियां अपनी मूल आभा में लौट आईं, तो स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के नए द्वार खुलेंगे। युवाओं का कहना है कि यदि प्रशासन का सहयोग मिले तो यह कार्य और गति से होगा, लेकिन हम सरकारी मदद के इंतजार में अपनी विरासत को मिटते नहीं देख सकते। आज ये युवा जोधपुर की दीवारों पर केवल रंग नहीं चढ़ा रहे, बल्कि शहर की लुप्त होती पहचान को नई जिंदगी दे रहे हैं। यह मुहिम साबित करती है कि यदि युवा शक्ति ठान ले, तो इतिहास की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 28, 2025 10:03:02
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ.... केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की शुरुआत.... अरावली पर बोले; मेरी चिंता मीनिंग के बाद ना हो जाए अरावली में प्लॉटिंग.... नए वर्ष पर रेवाड़ी को मिलेगा तोहफा हाईवे नहीं बल्कि शहर तक दौडेगी रैपिड मेट्रो.... रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे गुरुग्राम सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अरावली पर मचे बवाल के बीच बड़ा बयान दिया कहा: पूरी अरावली में माइनिंग केवल 0.9 फीसदी माइनिंग को लेकर जो बवाल मचाए जा रहे उनका कोई मतलब नहीं। मेरी चिंता कुछ ओर है कही नई डेफिनेशन से दिल्ली एनसीआर में अरावली की जमीन का न हो जाए एक्सपलोएटेशन। कहीं लाइसेंस के वास्ते काट न दी जाए कॉलोनी। ऐसे में कॉलोनियों के लाइसेंस के चलते अरावली के खुदने का डर। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार अरावली संरक्षण पर काम कर रही है। वीडियो- बांग्लादेश में हो रही हिंदूओं की हत्या पर दिया जवाब कहाः भारत के विकसित होते ही चारों ओर चल रही अफरा-तफरी हो जाएगी खत्म। वहीं नई साल में रेवाड़ी शहर को नया तोहफा देने की बात भी कही उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर से जोड़ा जाएगा आरआरटीएस प्रोजेक्ट मतलब हाईवे ही नहीं रेवाड़ी शहर तक दौडेगी रैपिड मेट्रो। जीडीपी के लिहाज से भारत पीएम मोदी नेतृत्व में जल्द बनेगा विकसित भारत। खिलाड़ियों की मजबूती से दूसरे मुल्क की बदलती है मानसिकता। जीडीपी के साथ खेलों में भी भारत के युवाओं को ज्यादा मेडल जितने होंगे। खेल महोत्सव का मतलब भी देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के लिए प्रेरित करना है। राव ने फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए जानी उनके मन की बात मंच से कहाः युवा शारीरिक रुप से मजबूत होगा तभी आएगी मानसिक मजबूती
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 28, 2025 10:01:22
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 28, 2025 10:01:12
Alirajpur, Madhya Pradesh:आष्टा में हुए जी मीडिया के पत्रकार के साथ पुलिस की गुंडागर्दी के विरोध में जोबट विधायक का आया बयान, मुख्यमंत्री जी अपना गृह विभाग भी नहीं संभाल पा रहे हैं, आष्टा में जी मीडिया के पत्रकार के साथ पुलिस की गुंडागर्दी के विरोध में जोबट विधायक सेना पटेल का बड़ा बयान, अब मध्य प्रदेश में मीडिया भी सुरक्षित नहीं, जी मीडिया के पत्रकार के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करने की मैं निंदा करती हूं, मुख्यमंत्री अपना गृह विभाग भी ढंग से नहीं संभाल पा रहा है, मीडिया देश की दशा और दिशा तय करता है मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में अब मीडिया भी सुरक्षित नहीं, कांग्रेस पार्टी जी मीडिया पर हुए हमले को लेकर विधानसभा में सवाल खड़े करेगी
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Dec 28, 2025 10:00:52
Dharamshala, Himachal Pradesh:बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर बंद होने से पायलट की मौत पैराग्लाइडिंग की विश्व विख्यात घाटी बिलिंग की टेक ऑफ साइट बिलिंग से उड़ान भरने के उपरांत अचानक पैराग्लाइडर बंद हो जाने के कारण दुर्घटना हो जाने से गंभीर रूप में घायल पायलट की death हो गई, जबकि उसके साथ बैठे पर्यटक को चोटें आई है। बिलिंग के युवा पायलट मोहन सिंह जो बरोट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। रोजमर्रा की तरह बिलिंग की टेक ऑफ साइट से पर्यटक को साथ लेकर उड़ान भरी, मगर कुछ ही देर बाद उनका पैराग्लाइडर अचानक बंद हो गया, जिसके चलते बह नीचे सड़क के पास गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सैलानी घायल, पुलिस ने शुरू की छानबीन मोहन व पर्यटक को बिलिंग स्थित अस्पताल पहुंचाया। मगर पायलट की गंभीर हालत के चलते उन्हें टांडा रेफर कर दिया। बैजनाथ में जाम में एक घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही। घायल पायलट ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस बारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि उनके साथ उड़ान भर रहा पर्यटक सुरक्षित है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पैराग्लाइडिंग हादसों में तीन पैराग्लाइडरो की मौत हो चुकी है।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 28, 2025 10:00:17
Alirajpur, Madhya Pradesh:अलीराजपुर से नल जल योजना के 18 लाख के चोरी पाइप राजस्थान से जप्त, एक हफ्ते पहले रतलाम के रास्ते से जोधपुर भेजे गए थे, आरोपी फरार अलीराजपुर जिले के जोबट में मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इंजीनियर श्रीनीवासुलु ने जोबट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम कालीखेतर के भागड़ी कलम फलिया जंगल क्षेत्र में योजना के कार्य के लिए 250 MM, K9 श्रेणी के 111 पाइप रखे गए थे। 20 दिसंबर तक ये पाइप सुरक्षित थे, लेकिन 24 दिसंबर को निरीक्षण के दौरान सभी पाइप मौके से गायब मिले। प्रत्येक पाइप की लंबाई 18 फीट थी और कुल सामग्री की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई थी。 पुलिस की जांच शुरू की गई। घटनास्थल पर काम करने वाले हाइड्रा मशीन चालक से पूछताछ में अहम सुराग मिला कि पाइपों को ट्रक में भरकर रतलाम के रास्ते जोधपुर भेजा गया है। पुलिस ने तुरंत रतलाम ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया और वाहन और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। जांच में बनाड़ा (राजस्थान) निवासी ललित जांगिड़ का नाम मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया।
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 09:54:42
1
comment0
Report
Dec 28, 2025 09:52:49
Madhubani, Bihar:ALBUM,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN नव वर्ष के अवसर पर पर जानकी फिल्म्स की ओर से रिलीज किया गया मैथिली वीडियो अलबम।कलपना सिंह के दवारा वीडियो अलबम रिलीज किया गया।वीडियो अलबम 'कऽ लिय ने वियाह' रिलीज होने के बाद दर्शकों ने काफी पसंद किया है।विजेंद्र कुमार मिश्रा के गीतों पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर दिया है प्रसिद्ध सिंगर पायल मुखर्जी (ठाकुर) और भीमनाथ झा ने। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि जानकी फिल्म्स मैथिली में स्वस्थ मनोरंजन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि यह वीडियो अलबम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होगा।इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।
1
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 28, 2025 09:52:40
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top