Unnao: चारागाह की जमीन को खाली करने को लेकर लेखपाल के द्वारा नोटिस जारी
उन्नाव के नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत खडेरा में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के सिकंदरपुर निवासी छोटन पुत्र बालकृष्ण ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कब्जा हटाने की मांग की। चारागाह की गाटा संख्या 396 (16.137 हेक्टेयर) जमीन को राजस्व अभिलेखों में चरागाह के रूप में दर्ज किया गया है। छोटन के अनुसार, गांव के गुड्डू पुत्र तिलक, फूलचंद पुत्र हेमराज और सुरेश पुत्र तिलक ने इस जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी है। इस शिकायत पर लेखपाल आशुतोष ने 27 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|