Unnao - बस और कंटेनर की भीषण टक्कर
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 246 देर रात एक डबल डेकर बस और कंटेनर में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. डबल डेकर स्लीपर बस संत कबीर नगर से दिल्ली जा रही थी, जो क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से बस की सीधी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पुलिस कर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी केंद्र सीएचसी भेजा गया. ट्रक और बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|