Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201002

गाजियाबाद में दुकानों में लगी भीषण आग, जान बचाने में सफल दमकल!

Piyush Gaur
Jul 01, 2025 04:34:51
Ghaziabad, Uttar Pradesh
सोमवार सुबह गाजियाबाद के दिल्ली गेट इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई,सूचना मिलते ही फायर स्टेशन ऑफिसर समेत थाना कोतवाली से तीन फायर टेंडर मौके पर रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि दो दुकानों में आग भड़क रही थी। एक दुकान में कपड़े का सामान था, जबकि दूसरी में टेलरिंग मटेरियल रखा गया था। प्रथम दृष्टया जांच में आग लगने का कारण इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल कर्मियों ने हौज पाइप की सहायता से आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। दुकानों के शटर खोले गए और दमकल टीम अंदर घुसकर आग को पूर्ण रूप से बुझाने में सफल रही। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के बाद फायर सर्विस यूनिट ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर फायर स्टेशन पर वापसी दर्ज की। स्थानीय पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं दुकानदारों को नुकसान का आकलन किया जा रहा है। समय पर दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। shots
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement