उन्नाव में रविवार को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नानामऊ घाट, परियर गंगातट और शुक्लागंज के घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।
बक्सर घाट पर भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। परियर ब्रह्मावर्त गंगा तट पर सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तीर्थ पुरोहितों को दान-दक्षिणा दी।
महादेव मंदिर और जानकी कुंड आश्रम में जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने परिवार की मंगलकामना की। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।