Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209868

Unnao: गंगा कटरी में वन अधिकारियों ने 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की

Jan 05, 2025 10:46:20
Bangarmau, Uttar Pradesh

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी में स्थानीय वन अधिकारियों ने विभागीय भूमि पर कब्जा करने और गाली-गलौज करने के आरोप में 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने गंगा नदी के किनारे स्थित वन विभाग की भूमि को जबरन जोतकर उसमें खड़े पौधों को नष्ट कर दिया। वन विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी राजीव कुमार और बीट प्रभारी विपिन कुमार ने एक ट्रैक्टर भी कब्जे में लिया है।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHARVAN SHARMA
Nov 19, 2025 15:47:34
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र गांव लीलोन में बेटी के साथ मारपीट के मामले में विवाहिता रुखसाना की मौत हो गई। परिजनों के साथ मृतका का शव कोतवाली लाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बागपत जनपद के आसारा गांव की रहने वाली रूबी की शादी लीलोन के नवाब से लगभग 13 साल पहले हुआ था; शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। आज रुबी की मां रुखसाना ससुराल पक्ष से बातचीत करने के लिए गांव लीलोन पहुंची थीं, जहां रूबी के ससुराल पक्ष के नवाब, इसरार इरफान और खालिद आदि ने मारपीट की और फिर रुखसाना को छत से धक्का दे दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिटी अमर दीप मौर्य के अनुसार बागपत जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी लिलोन में हुई थी; बेटी के मारपीट की सूचना पर मृतक महिला अपने पति के साथ गांव आई थीं, जहां चार लोगों ने मारपीट की और धक्का देकर हत्या कर दी।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 19, 2025 15:47:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के ग्राम चुनहेटी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि बॉल लगने से शिक्षिका के बच्चे को हल्की चोट लगने के बाद शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा। इस घटना के बाद छात्र का वीडियो वायरल होने पर पुलिस और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन के दौरान हुई। जिसका वीडियो सामने आने पर हडक़म्प मच गया। आरोप है कि खेलते समय फुटबॉल शिक्षिका के बेटे को लग गई थी। इसके बाद शिक्षिका ने कथित तौर पर छात्र का गला दबाया, थप्पड़ मारे, उसे घसीटा और एक कमरे में बंद कर दिया। बताया कि मारपीट के कारण बच्चा बेहोश हो गया था और बदहवास हालत में घर पहुंचा। परिजनों ने बच्चे के चेहरे और गले पर चोट के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी में तहरीर देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी बढ़ रही है और बच्चों के साथ हिंसक व्यवहार आम होता जा रहा है। ग्रामीण परिवारों का भरोसा टूट रहा है, जो अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल की उम्मीद से स्कूल भेजते हैं। पीड़ित परिवार ने शिक्षिका के तत्काल निलंबन और कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है। यह मामला सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। गांवों में न्याय और बच्चों के लिए सुरक्षित शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने की मांग लगातार तेज होती जा रही है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 19, 2025 15:46:53
Siwan, Bihar:सीवान में 4 दिन पहले हुए ऑटो सवार महिला की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं हत्या में शामिल आरोपी ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीवान पुलिस ने हत्यारा चालक आशीष कुमार और उसके सहयोगी शैलेश कुमार को गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने ज्वेलरी की लालच में महिला यात्री की हत्या कर उसकी ज्वेलरी को लूटा था। लेकिन लूटा गया ज्वेलरी रोल गोल्ड का था। गौरतलब है की 4 दिन पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर के समीप पोल्ट्री फार्म के पास ऑटो सवार महिला यात्री शिवकुमारी देवी की हत्या कर दी गई थी। महिला शिवकुमारी देवी ऑटो रिजर्व करके अपने रिलेशन में जा रही थी और रोल गोल्ड का ज्वेलरी पहनी थी, ऑटो चालक ने ज्वेलरी सोने का समझ कर पहले महिला की हत्या कर दी उसके बाद ज्वैलरी लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारा चालक आशीष कुमार और उसकी सहयोगी शैलेश कुमार को गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना के माधो मटिहानी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने हत्या में शामिल चाकू, सफेद रंग का ई रिक्शा, लुटा गया सोने जैसे नकली तीन पिस कंगन, सोना जैसा एक चेन, चांदी जैसा तीन जोड़ा पायलों, ट्राली बैग, ट्राली बैग में 15 पीस साड़ी को बरामद किया है। सीवान एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला गोपालगंज जिला के उचकागाव थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी स्व शिव कुमार सिंह के पत्नी शिवकुमारी देवी है। महिला यात्री राजकुमारी देवी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जयपुर जाने के लिए कैलगढ़ से ऑटो से मीरगंज जाने निकली थी। लेकिन ऑटो चालक और उसके सहयोगी ने आभूषण के लालच में गला रेतकर हत्या कर डाली। असली सोना की आभूषण समझकर इन लोगों ने महिला की हत्या कर दिया था। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी ऑटो को लेकर फरार हो गए थे। ऑटो मीरगंज थाना के माधो मटिहानी गांव का आशीष चला रहा था और उसमें शैलेश बैठा था।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 19, 2025 15:46:11
Saharsa, Bihar:जहाँ बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर के समीप देर शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल शख्स को आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित शख्स की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के मदरसा मोहल्ला वार्ड नम्बर - 8 के रहने वाले मो. अजीम के रूप में की गई है जिसके पेट मे गोली लगी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है देर शाम मो. अजीम अपने घर से दूध लाने निकला था इसी दौरान खादीपुर के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर फरार हो गया. इधर घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल अपराधियों ने घटना को क्यों और किसलिए अंजाम दिया है उसकी भी छानबीन की जा रही है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 19, 2025 15:45:52
Patna, Bihar:पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि बिहार में NDA सरकार है, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनी और लगातार तीसरी बार सरकार बनी। पूरे देश के विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक हर जगह अपने सुशासन के बलबूते पर कामों को जनता के मनपसंद करने वाली सरकार दिल्ली में मोदी सरकार बिहार में NDA सरकार। इस नाते से मैं आया हूं कल शपथ समारोह के बाद निकलूंगा मैं एक बार फिर बिहार वासियों को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में जिस प्रकार से उन्होंने सुशासन की सरकार को चाहा और मनमर्जी की सरकार बनी, मेरी अपनी ओर से सबको बधाई।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 15:40:25
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 19, 2025 15:37:14
Tonk, Rajasthan:पीपलू टोंक SIR फॉर्म भरवाने के लिए BLO ने सड़क खोदी: किसान से बोले- मैं आपका काम करूंगा, आप मेरा कर दो; 900 में से 800 फॉर्म भरवाएं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम में लगे BLO (टीचर) को फॉर्म भरवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव और शहरों में डोर टू डोर जाकर वोटर्स से मिन्नतें भी करनी पड़ रही है, जिससे SIR के फॉर्म्स समय पर भरे जा सके। इस बीच SIR के काम में लगे एक BLO को खेती के काम में लगे युवाओं के बीच गेंती (कुदाल) चलानी पड़ी। दरअसल, मामला टोंक का है। यहां डारडा तुर्की की सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक रतन लाल जाट (35) दस साल से सरकारी सेवा में कार्यरत है। उन्हें 6 अक्टूबर को SIR का ककराज खुर्द और खेडूल्ला गांव के करीब 900 वोटर्स से फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है इस दौरान वे पीपलू तहसील क्षेत्र के ककराज खुर्द भाग संख्या 71 पहुंचे। वहां खेत पर कृषि कार्य करते मिले वोटर्स को SIR को लेकर फॉर्म भरने के लिए दिए तो किसान ने कहा- हमें हमारे काम से मतलब है, दूसरे कामों से हमारी रोजी रोटी chalegi क्या? जवाब में बीएलओ ने कहा- यह सरकारी काम है, हर हाल में करना है। मुझे इस कम को टॉप लाना है, यह कहते हुए बीएलओ युवा किसान के हाथ से गेंती लेकर खुद ही सड़क को खोदने लगे और पाइप डालने के किसानों के काम में सहभागी बने। बीएलओ कहते रहे कि मैं आपका काम करके जाऊंगा, लेकिन आप हमारा काम करो। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीएलओ फॉर्म भरवाने के लिए गेंती चलाकर खुदाई करते हुए दिखाई दे रहा हैं। पढ़िए- बीएलओ और युवा किसान के बीच हुई बात BLO: यार परेशान मत कर, मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया। मैं दस बार तेरे घर गया, लेकिन वहां तुम नहीं मिले。 किसान: मैं क्या करूं, हमें तो अपने काम से मतलब है, अन्य काम से हमारी रोजी रोटी चलेगी क्या? एक अन्य किसानः यहां कागज उठाकर आ गए, हटो यहां से。 BLO: ज्यादा दिमाग मत लगाओ मेरा काम करो, मेरे जैसा आदमी यहां नहीं आएगा。 हालांकि इस दौरान बीएलओ खुद युवाओं के काम में सहभागी बने और गेंती लेकर खुदाई में हाथ बंटाया。 बोले- आत्महत्या करना गलत, फॉर्म भरवाना टफ काम नहीं, ठान लो तो हो जाएगा बीएलओ रतन लाल ने बताया- SIR का काम बहुत ज्यादा टफ नहीं है। थोड़ा समय एक्स्ट्रा देना पड़ेगा。 घर- घर जाना पड़ेगा, लोगों को समझाना पड़ेगा。 आत्महत्या करना गलत है, ये इतना मुश्किल काम भी नहीं है कि इसके लिए आत्महत्या करे। मेरा मानना है कि मानसिक रूप से निश्चय करें कि उस काम को करना है तो हो जाएगा। मेरा 900 में से 800 लोगों का फॉर्म भरने का काम पूरा हो गया है। 7 सालों तक स्पोर्ट्स में जीते कई मेडल रतन लाल जाट ने बताया कि वे शारीरिक शिक्षक है। फिलहाल डारडा तुर्की की सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। 2016 से पोस्टेड है。 अब तक गेम्स एथलेटिक्स ऑल इंडिया मेडलिस्ट क्वालिफिकेशन BA B.Ped और M.Ped कर चुका हूं। माता-पिता किसान हैं। जन्म 2 अगस्त 1990 को नानेर में हुआ था। खेलकूद का करियर 2005 से 2011 तक रहा, जिसमें कई मेडल भी जीते। फिर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर 2016 में शारीरिक शिक्षक बन गया。 बाइट 01बीएलओ रतन लाल
103
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 19, 2025 15:35:59
Baran, Rajasthan:बारां कृषि उपज मंडी में माल उठाव की व्यवस्था न होने से मंडी में अव्यवस्था हो रही है। बारां शहर स्थित कृषि उपज मंडी में धान की बम्पर आवक हो रही है, जबकि उठाव की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के जिलों से किसान जिंस बेचने के लिए मंडी पहुंचते हैं, जिससे धान की आवक बढ़ी है। मंगलवार को मंडी में करीब 60 हजार बोरी से अधिक धान और 30 हजार कट्टे मक्का की आवक के चलते मंडी ठसाठस हो गई, जबकि उठाव नहीं होने से मंडी प्रशासन ने बुधवार को मंडी बंद रखी। ट्रांसपोर्ट की कमी और अधिक भाड़े के कारण उठाव में दिक्कत आ रही है; सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को मक्का के अलावा अन्य कृषि जींस की नीलामी होगी और शुक्रवार को मक्का की नीलामी होगी।
56
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 19, 2025 15:35:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर ऐतिहासिक रूप से पहली बार राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से घूमर महोत्सव आयोजित किया गया। राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से आज राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ भव्य घूमर महोत्सव आयोजित हुआ। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया यह आयोजन में राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ लगभग 06 हजार महिलाओं और युवतियों ने घूमर नृत्य किया। महिलाओं का हौसला अफजाई करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घूमर नृत्य किया। जयपुर सांसद मंजू शर्मा और मौजूद अन्य गणमान्य महिलाओं के साथ घूमर नृत्य कर, इस नृत्य की सांस्कृतिक भव्यता उजागर किया गया। लोक संस्कृति, लोक कलाओं और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना उपमुख्यमंत्री द्वारा मैदान पर जाकर सभी का उत्साहवर्धन किया गया। घूमर महोत्सव के दौरान घूमर की सबसे प्राचीन शैली की प्रस्तुति जयपुर शहर पधार गीत पर दी गई। उपमुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर राजस्थान की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत कर दिया। Lय-ताल और सुरों की जुगलबंदी से सुसज्जित घूमर महोत्सव ने राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को प्रदर्शित किया। मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का आगाज किया, मातृशक्ति का अभिवादन किया और कहा कि राजस्थान की लोक संस्कृति, लोक कलाओं और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह गतिशील कार्यक्रम हर वर्ष बड़े स्तर पर होंगे। उन्होंने कहा कि घूमर फेस्टिवल को दीर्घकालिक रूप से राज्य की सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित करने की योजना है और आने वाले समय में इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल कराने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा. घूमर व प्रदेश के अन्य लोकनृत्यों को संरक्षण देने वाली स्व. पद्मश्री राजमाता गोवरधन कुमारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों पर एक लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुकमणी रियाड़, समाज सेवक अमित गयोल, पर्यटन विभाग की वित्तीय सलाहकार Gargi Singh, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पूनिता सिंह, दलीप सिंह राठौड़, देवेन्द्र मीणा, उपनिदेश उपेंद्र सिंह शेखावत, नवलकिशोर बसवाल आदि मौजूद रहे। घूमर के रंग यूँ बिखरे- कार्यक्रम की शुरुआत गणगौर डांस अकादमी की कलाकारों द्वारा घूमर के लंजो.. म्हारो आलाजी लेता आइजो.. से हुई जिसमें एक विवाहित महिला अपने पति से श्रृंगार के समान लाने का आग्रह करती है, लेकिन यह भी शर्त है कि सारा श्रृंगार का साजो-सामान रत्नजड़ित होना चाहिए। दूसरी प्रस्तुति में विरह की पीड़ा में झेलती नायिका अपने बैरन से अनुरोध करती है कि उसके पति को आदर से नायिका के पास भेजा जाए। तलवारीबाजी संघ की बच्चियों ने आत्मरक्षा व आक्रमण शैलियों को मंच पर साकार किया। CRPF के बैंड द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जयपुर और जोधपुर के साथ 1500 से अधिक पंजीकरण हुए और इन दोनों संभागों में बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। अन्य पाँच संभागों के लिए भी कुल पुरस्कार राशि निर्धारित की गई। बाइट- दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान। बाइट- महिलाएं
99
comment0
Report
Advertisement
Back to top