Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव जिला जेल में बहनों ने बांधी भाईयों को राखी

Aug 20, 2024 06:54:28
Husain Nagar, Uttar Pradesh

रक्षाबंधन के दिन जिला कारागार के बाहर सैकड़ों बहनें सुबह से ही अपने भाइयों से मिलने के लिए पहुंच गईं। जेल प्रशासन ने राखी बांधने के लिए व्यवस्था की थी और जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने इस अवसर के लिए पहले से तैयारियां कर रखी थीं। कई शिफ्टों में बहनों ने लगभग एक हजार बंदियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। बहनों ने लंबे समय बाद अपने भाइयों से मुलाकात कर भावुक अनुभव साझा किया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 29, 2025 11:36:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh शराब पीने के दौरान झगड़े में हुई गाली गलौज, बेइज्जती का बदला लेने को लेकर ईंट से कूंचकर की हत्या, एक बाल अपचारी पुलिस की अभिरक्षा में तथा एक अभियुक्त गिरफ्तार। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के रैचन्दपट्टी गांव में एक दिन पूर्व ट्यूबवेल के पास सो रहे युवक की ईंट से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर एक अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किये गये हैं। हत्या का कारण तीन दिन पूर्व हुए शराब पीने के विवाद होना बताया गया। V.O. :- पुलिस के अनुसार कल 28 जुलाई को विजय कुमार निवासी हरिपरा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ ने रौनापार थाने में तहरीर दी कि उनके भाई विनय कुमार की अज्ञात व्यक्तियों ने रात में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। विजय को सूचना मिली कि तीन दिन पहले विनय का रैचन्दपट्टी गांव के दो लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इस आधार पर थाना रौनापार में मुकदमा सं. 284/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत टिंकू उर्फ साहिल और एक बाल अपचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आज जिले के रौनापार थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त टिंकू उर्फ साहिल को बघावर तिराहे के पास बेलकुण्डा रोड से गिरफ्तार किया और बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि तीन दिन पहले विनय प्रजापति से शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में गालियां देने से उनकी गांव में बेइज्जती हुई थी। बदला लेने के लिए उन्होंने और उनके साथी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात में विनय जब मोतीचंद के ट्यूबवेल के पास चारपाई पर सो रहा था, तब टिंकू ने ईंट से उसके सिर पर कई प्रहार किया, जबकि उनके साथी ने विनय का हाथ पकड़ा। हत्या के दौरान उनके कपड़ों पर खून के छींटे पड़ गए, जिन्हें उन्होंने रैचन्दपट्टी गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास सरपत में छिपा दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर खून से सने कपड़े बरामद किये हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के बाद जेल भेजा जा रहा है, जबकि बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 29, 2025 11:36:33
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी में एक बार फिर बुलडोज़र गरजा हैं, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर अवैध निर्माण किए जाने के खिलाफ प्राधिकरण ने आज जैसे ही कार्रवाई शुरू की तो भारी विरोध शुरू हो गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन गरीबों को परेशान कर रहा है। जबकि नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है कि नगर निगम द्वारा 2016 में परमिशन दी गई थी जबकि 2025 में अवैध निर्माण हो रहा है जो कि सरासर गलत है,वही प्राधिकरण ने कहा कि जो भी अवैध निर्माण हो उसे तोड़ा जाएगा, ठीक इसी तर्ज़ पर नगर निगम की दुकानों के बगल में अवैध होटल का स्ट्रक्चर भी प्रशासन ने जेसीबी बुलाकर मौके पर ध्वस्त कर दिया। बाइट : नीरज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा बाइट : ऋचा सिंह, नगर आयुक्त बाइट : विजयनाथ शुक्ल, सचिव प्राधिकरण
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 29, 2025 11:36:20
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग : जर्जर कॉलोनियों में रह रहे हैं हजारों लोग/ काशीराम कॉलोनी की ग्राउंड रिपोर्टिंग। एंकर : Zee media की टीम उन्नाव की काशीराम कॉलोनी पहुंची। यहां कॉलोनियों की तस्वीर कुछ ऐसी हैं की शायद ही कोई कॉलोनी होगी जो जर्जर नहीं होगी। मायावती सरकार में लगभग ढाई हजार कॉलोनीयों का आवंटन कांशीराम आवास योजना के तहत किया गया था। इस वक्त यहां लगभग 10000 बसीदें रहते हैं। लेकिन सभी इमारत की हालत बेहद जर्जर है यहां मौजूद बासिंदो ने बताया कि उनमें हर वक्त दर का माहौल रहता है, कॉलोनी का प्लास्टर उखड़ गया है छठे टपक रहे हैं लिमिटेड टूट कर नीचे गिर गए हैं। Wkt+ TT काशीराम में रहने वाले लोगों की।
0
Report
AMATUL MISHRA
Jul 29, 2025 11:36:14
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर- बांदा Info - बांदा में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी महिला सभा के बैनर तले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मौलाना साजिद रसीदी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की नेताओं ने आरोप लगाया है कि मौलाना साजिद रशीदी ने हमारे सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की है एक मौलाना को ऐसी अशुभनी टिप्पणी शोभा नहीं देती है। हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द मौलाना साजिद से रसीदी पर एफआईआर दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी हो। बाइट -शगुफ्ता सिद्दीकी (जिला महासचिव सपा)
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 29, 2025 11:36:00
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... SAMMAN स्थान...गरियाबंद एंकर... गरियाबंद में आज जिला प्रसाशन ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया,जिले के दोनो विधानसभा के विधायकों की मौजूदगी में आयोजित इस आयोजन में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसर कर्मियों को सम्मानित किया गया। मैंनपुर और गरियाबंद सीईओ को गोल्ड मेडल मिला तो वही स्वास्थ्य,शिक्षा कृषि योजनाओं में दुरस्त अंचलों में पहुंच बेहतर काम करने वाले 65 अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।विधायकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से योजना के सफलता के लिए तन्मयता से काम करने वाले कर्मी प्रोत्साहित होते हैं। बाइट 1...रोहित साहू,विधायक राजिम बाइट 2... सुचित्रा नागेश,सम्मानित महिला स्वास्थ्य कर्मी बाईट 3...जनक ध्रुव विधायक बिंद्रनावागढ़ गले में साफी रखे हुए हैं
0
Report
Jul 29, 2025 11:35:54
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।शहर में सिनेमा रोड स्थित शिवम कपूर की ज्वेलर्स की दुकान में हुई सवा करोड़ की चोरी के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया जबकि इसी मामले में इससे पूर्व में एक आरोपी जेल भेजा जा चुका है।एसपी ने बताया कि कोतवाली शहर क्षेत्र के सराय थोक निवासी शिवम कपूर ने 22 म ई 2025 को एक तहरीर दी थी।जिसमें बताया था कि उसकी सिनेमा रोड स्थित ज्वेलर्स की दुकान है।जहां पर सराय थोक पूर्वी निवासी बालकृष्ण पांडेय करीब 20 वर्षों से दुकान पर नौकरी कर रहा था।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 29, 2025 11:35:43
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में कांशीराम कॉलोनी भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है. यहाँ महज बारह सालों में ही पूरी कॉलोनी जर्जर होकर खंडहर हो गई है. आलम ये हैं कि यहां रहने वाले लोग हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. साल 2010 में सूबे की निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम योजना के तहत कालोनियां बनवा कर गरीबों के रहने की व्यवस्था कराई थी, लेकिन अभी बारह साल भी नहीं बीते हैं कि कॉलोनी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. छज्जे गिर रहे हैं, छत की सरिया व गिट्टियां गिरकर छत को कमजोर कर रहे हैं. तेज आंधी और पानी बरसने पर मोहल्ले के लोग कॉलोनी छोड़कर मैदान में खड़े हो जाते हैं. 12 साल के अंदर कॉलोनी का जर्जर हो जाना भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. अधिकारियों को दर्जनों बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन गरीबों की आवाज सुनने को कोई तैयार नहीं है. भ्रष्टाचार का आलम ये है कि ठेकेदार व कार्यदायी संस्था को हरदम बचाने का प्रयास किया गया. अभी भी रायबरेली का जिला प्रशासन कागजी खानापूर्ति करके मामले की इतिश्री कर देना चाहता है, जबकि लोग मौत के साए में रहने के लिए मजबूर हैं. यहां पर सैंकड़ों परिवार रहते हैं और ये कॉलोनी पूरी तरह जर्जर व कमजोर हो चुकी है. लोगों का कहना है कि जब भी आंधी तूफान आता है तो ये लोग बुरी तरह सहम जाते हैं. ऐसा लगता है कि कॉलोनी की दीवारें अभी ढह जाएंगी. बारिश में तो पूरा पानी कमरों में ही भर जाता है. बाइट.. स्थानीय निवासी बाइट.. सिद्धार्थ.. एडीएम, प्रशासन Walk through
0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jul 29, 2025 11:35:29
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2907ZUP_AMR_CCTV_R एंकर अमरोहा में फिर मंडराया तेंदुए का खतरा! बांसखेड़ी गांव में घर के बाहर टहलता दिखा तेंदुआ, CCTV में कैद हुई तस्वीर अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक ने दहशत फैला दी है। गांव बांसखेड़ी में एक मकान के बाहर टहलता तेंदुआ सोमवार रात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तेंदुए की तस्वीरें सामने आते ही ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। घटना गांव के बाहरी छोर पर स्थित अनवर हुसैन के मकान की है। कहां घर के बाहर घूमता तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है वन अधिकारियों ने इस मामले में ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 29, 2025 11:35:22
Mathura, Uttar Pradesh:
प्रेमानंद महाराज का महिलाओं पर विवादित बयान वायरल, 100 में से 2-4 लड़कियों को बताया 'पवित्र', छिड़ा नया बखेड़ा मथुरा- भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब संत प्रेमानंद महाराज का एक और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है और महिलाओं सहित कई वर्गों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रेमानंद महाराज ने अपने एकांतिक वार्तालाप के दौरान कहा है कि "100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र आ रही हैं. आजकल सब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं. यह बयान अनिरुद्धाचार्य के पूर्व के बयान से काफी मिलता-जुलता है, जिसने पहले ही बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था और महिला आयोग ने भी उस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था. वृंदावन के संतों के लगातार ऐसे बयानों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर वृंदावन के संतों को हो क्या गया है, जो वे लगातार महिलाओं को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के इस बयान का कड़ा विरोध हो रहा है. यूजर्स और आम जनता पूछ रही है कि संत आखिर लड़कियों से क्या चाहते हैं और उन्हें इस तरह के सामान्यीकरण वाले बयान देने का अधिकार किसने दिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आध्यात्मिक गुरु, जिनका कार्य समाज को सही दिशा दिखाना और नैतिकता का पाठ पढ़ाना होता है, वे ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज में विभाजन और गलत धारणाओं को बढ़ावा दे सकते हैं. इस तरह के बयानों से न केवल महिलाओं का अपमान होता है, बल्कि युवा पीढ़ी के मन में भी गलत संदेश जाता है. सोशल मीडिया पर कई लोग संतों से अपनी वाणी पर संयम रखने और जिम्मेदारी से बोलने की अपील कर रहे हैं. यह देखना होगा कि इस नए विवाद पर प्रेमानंद महाराज या उनके अनुयायी क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या प्रशासन या धार्मिक संगठन इस पर कोई संज्ञान लेते हैं. फिलहाल, यह बयान वृंदावन के संतों की छवि और उनकी प्रासंगिकता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. वीडियो प्रेमानंद महाराज बाइट--धर्माचार्य, हिंदूसनगठन
0
Report
SBShowket Beigh
Jul 29, 2025 11:34:34
Srinagar, :
Jagmohan Singh Raina, President of the All Jammu and Kashmir Sikh Coordination Committee, has strongly reacted to the recent incident at the Government SMHS Hospital in Srinagar, where a doctor was reportedly assaulted following the death of a young patient. The bereaved family has alleged medical negligence as the cause of the tragedy. In his statement, Raina expressed deep concern over the growing public mistrust and deteriorating conditions in government hospitals, emphasizing that the unfortunate incident is a reflection of systemic failure. “There is a dire need to bring about immediate reforms in the entire management and functioning of government healthcare institutions. This is not just about a single incident—it’s about a crumbling healthcare system that needs urgent attention,” he said. He stressed that both patients and medical staff are suffering due to lack of accountability, poor infrastructure, and administrative negligence. “We cannot let our healthcare institutions become battlegrounds. It’s time the government takes concrete steps to revamp the system, ensure transparency, and provide a safe environment for both doctors and patients,” Raina added. He also urged civil society and community leaders to raise their voice for healthcare justice and demanded a thorough probe into the SMHS incident to fix responsibility and prevent recurrence.
0
Report
KAKapil Agarwal
Jul 29, 2025 11:34:29
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा बिग ब्रेकिंग.... मौलाना द्वारा डिंपल यादव पर दिए बयान को लेकर महिला आयोग सख्त महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का किसी को नहीं है अधिकार मौलाना को भेजा गया महिला आयोग की तरफ से नोटिस धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही पिछली सरकारें–महिला आयोग अध्यक्ष धर्मांतरण के प्रति महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत धर्मांतरण के हुए कई बड़े खुलासे, कई आरोपी हुए गिरफ्तार आयोग के संज्ञान में नहीं था इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है धर्मांतरण पूर्वांचल के इलाके सबसे ज्यादा धर्मांतरण की चपेट में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को बनाया जा रहा धर्मांतरण का शिकार जातियों के आधार पर रेट तय कर कराया जा रहा था धर्मांतरण नाबालिक छात्राओं युवतियों महिलाओं से महिला आयोग अध्यक्ष की अपील भेष बदलकर हाथ में कलावा माथे पर टीका लगाकर रहते हैं सरगना सक्रिय नाम पहचान धर्म छुपा कर करते हैं पहले दोस्ती फिर करते हैं धर्मांतरण रहे सावधान पूर्वांचल में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों को देखते हुए करेंगे प्रवास पूर्वांचल में मिली है बड़े स्तर पर धर्मांतरण की जानकारियां 10 दिन के प्रवास पर रहेगी पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में महिला आयोग अध्यक्ष जिस जिले से मिल रही धर्मांतरण की जानकारी वहां उपस्थित रहेगा महिला आयोग सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा महिला आयोग, महिलाओं युवतियों को करेंगे जागरूक किसी को कोई अधिकार नहीं किसी भी महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी का धर्मगुरुओं द्वारा महिलाओं पर हो रही लगातार अभद्र टिप्पणी पर राज्य महिला आयोग दिखी नाराज़ महिलाओं से संबंधित जनसुनवाई के मामलों में पहुंची थी आगरा सर्किट हाउस पिछली जनसुनवाई के मामलों में मिला सातप्रतिशत समाधान बाइट बबिता चौहान/अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 29, 2025 11:34:24
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal *कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगाया विधानसभा में ध्यानाकर्षण* निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध वसूली और कमिशनखोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार को चेताने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा में खोला मोर्चा अजय सिंह ने कहा नहीं दिया मंत्री ने संतोष जनक जवाब गोलमोल करके दिया जवाब, दबाव में है शिक्षा मंत्री *शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने दी सफाई* मध्य प्रदेश के इतिहास में शिक्षा विभाग में निजी स्कूलों पर अतिरिक्त वसूल की फीस वापिस कराने का काम किया है..स्कूलों पर कार्यवाही की है सैकड़ो स्कूलों की मान्यता रद्द की है हम पूरी सख्ती के साथ बच्चों के जीवन से खिलवाड़ न हो इस बात की चिंता करते है... बाइट - राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री स्कूल शिक्षा
0
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 29, 2025 11:34:12
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्तरोहनिया हाई स्कूल के समीप मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय के पास अचानक 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विद्यालय के रात्रि प्रहरी मोहम्मद रिजवान तथा पढ़ने जा रहे छात्र सोनू और मोनू करंट की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई, हालांकि उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में दो कुत्तों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि तार गिरने की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई, लेकिन घटना स्थल पर कोई अधिकारी या कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का आक्रोश घटना से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में ताला जड़ दिया और हाई स्कूल के समीप सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण नियाज अंसारी और मोहम्मद दानिश ने चेतावनी दी— "यदि इस खतरनाक तार को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।" स्कूल प्रशासन का बयान विद्यालय के प्रभारी नंदकिशोर पासवान ने बताया कि नाइट गार्ड रिजवान करंट की चपेट में आ गए हैं, जबकि गांव वालों के अनुसार दो बच्चे सोनू और मोनू भी झुलस गए हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे ने बच्चों की जान को गंभीर खतरे में डाल दिया है। बाइट... ग्रामीण:
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 29, 2025 11:34:00
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हारमोनी हाइट्स अपार्टमेंट के पास से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना को लेकर गाँधीनगर, थाना धनसार निवासी आकाश महतो द्वारा 26 जुलाई 2025 को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाइन एसपी की चोरी की बात कही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी उपयोग करते हुए अपराधी अभिषेक कुमार शर्मा उर्फ मिरिंडा, उम्र 24 वर्ष, पिता पुरण शर्मा, निवासी शक्ति मंदिर, सिता निवास, थाना बैंकमोड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने हारमोनी हाइट्स से उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के अलावा एक अन्य बाइक भी बरामद की, जो 25 जुलाई को शक्ति मंदिर के पास से चोरी की गई थी। उस घटना को लेकर धनसार थाना में कांड संख्या 134/25 के तहत मामला दर्ज है। बरामद की गई दूसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो है।अभियुक्त अभिषेक कुमार शर्मा उर्फ मिरिंडा पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर धनसार, बैंकमोड़ और धनबाद रेल थाना में चोरी व संपत्ति से संबंधित कुल आठ कांड दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2020 से लेकर 2025 तक के मामले शामिल हैं। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह या अन्य मामलों से भी पर्दा उठाया जा सके। बाइट:--- विधि व्यवस्था नौशाद आलम
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 29, 2025 11:33:48
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज। उन्नाव : युवक की संदिग्ध परिस्थितयों मे मौत, हत्या किए जाने की चर्चा। मृतक युवक के सिर मे गंभीर चोट के निशान। गांव के बाहर पड़ा मिला युवक का शव। धारदार हथियार से हत्या किए जाने का परिजन लगा रहे आरोप। घटनास्थल के पास सुरक्षित पड़ी मिली बाइक। सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की कर रही गंभीरता से जांच। पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम भेजा। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अशायस गांव के पास की घटना। बाइट :राम सिंह मृतक का ससुर
0
Report
Advertisement
Back to top