Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

लखनऊ में श्रावण मास के चलते कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु पुलिस हुई सतर्क

Jul 29, 2024 13:04:32
Lucknow, Uttar Pradesh

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। इस दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 03, 2025 01:15:26
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। पुलिस परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास, आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय का नया मॉडल रचा है। साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के घर तक मुफ्त राशन पहुँचाया जा रहा है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 29 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, वहीं उज्ज्वला और आयुष्मान भारत योजनाओं ने गरीबों को सुरक्षा और सम्मान दिया है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए सालाना दिए जा रहे हैं और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और हर गांव अब मुख्य शहरों से जुड़ चुका है। स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण जनभावनाओं और सपनों की पूर्ति था, जिसने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच को नमन करते हुए कहा कि संघर्षों से निकला यह राज्य अब संभावनाओं और गर्व से भरा है। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, सभापति विनोद सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे परिसर में उत्सव का उल्लास छा गया। बाइट–तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री बाइट–अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 01:15:14
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर की हिंदू सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जाने वाली यात्रा की जानकारी देते हुये पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक होने कहा कि विदेशी शक्तियों ने सुनियोजित साजिश के तहत हिंदुओं को जात-पात में उलझाया, ताकि वे कभी एकजुट न हों बोले हम 80 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह किसी व्यक्ति की नहीं, सभी हिंदुओं की यात्रा है। देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं से यात्रा में शामिल होने या घर बैठे समर्थन देने का आह्वान। पहली बार इस्लाम धर्म के लोग भी यात्रा से जुड़े फैज खान के नेतृत्व में 300 से अधिक मुस्लिम समाज के लोग पदयात्रा में साथ चलेंगे। महाराज ने कहा कि पदयात्रा में मर्यादा बनाए रखें, किसी धर्म या जाति पर टिप्पणी न करें, अस्त्र-शस्त्र पूर्णतः वर्जित, प्रशासन से अन्य धर्मस्थलों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया गया, पदयात्रा की गूंज दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के 422 ग्राम पंचायतों और करीब 5 करोड़ की आबादी तक पहुंचेगी, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी और अलग विश्राम व्यवस्था की जानकारी दी। बाईट-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 03, 2025 01:02:24
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव शहरातील एमआयडीसी परिसरात मध्यरात्री गोळीबाराची घटना घडली असून या गोळीबाराच्या घटनेत दोन कामगार गोळी लागून जखमी झाले आहेत. सेक्टरजी परिसरात एका टपरीवर एका तरुणाचे टपरीवर आलेल्या कामगारांसोबत वाद झाले व या वादातून तरुणासोबत असलेल्या इतर तरुणांनी कामगारांना मारहाण करून बेछूट गोळीबार केल्याची माहिती आहे. दरम्यान घटनेनंतर जखमी कामगारांना तातडीने जिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आले असून गोळीबाराच्या घटनेमुळे जळगाव शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. घटनेची माहिती मिळताच एमआयडीसी पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेत घटनास्थळाची पाहणी केली या पाहणी दरम्यान पोलिसांना सहा रिकामे काडतूस व एक जिवंत काडतूस आढळून आले असून कामगारांना मारहाण करून गोळीबार करणाऱ्या तरुणांचा पोलिसांकडून शोध सुरू आहे.
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 01:01:52
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर - महिला विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के बाद छतरपुर जिले में भी जश्न का माहौल देखने को मिला है,भारतीय टीम में घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ भी महिला टीम में प्रतिनिधित्व कर रही थी और इस मैच को जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर इस मैच का आनंद लिया जा रहा था, छतरपुर में क्रांतिक गौड़ के कोच राजीव बिल्थरे और छतरपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर मैच देखा जा रहा था और भारतीय टीम की जीत के बाद जमकर आतिशबाजी हुई जश्न मनाया गया साथ ही क्रांति के ग्रह ग्राम घुवारा में भी ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाएं,वही क्रांति के गांव मे लोग बडी स्क्रीन मे अपनी बेटी मैच देखकर उसका उत्साह बढा रहे थे ।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 01:01:34
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बाबा बागेश्वर ने कहा कि जो भी हिंदुत्ववादी विचारधारा का है वह यात्रा में सहयोग करें, क्योंकि यह यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं है सभी हिंदुओं की है। उन्होंने देश विदेश में रहने वाले हिंदुओं का आह्वान करते हुए कहा कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की यात्रा में कम से कम एक दिन के लिए वे अवश्य आएं । किसी परिस्थिति में यदि कोई व्यक्ति नहीं आ पा रहा है तो वह घर बैठे भी यात्रा का समर्थन कर सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों ने हिंदुओं को जात-पात में उलझाया है ताकि वे एकजुट न हो सके और आपस में लड़ते रहें। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे विवाद नहीं संवाद के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते हैं। यात्रा में चुनौतियां बहुत है लेकिन सब के सहयोग से चुनौतियों का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा अस्तित्व की लड़ाई के लिए है। बाबा बागेश्वर के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अनर्गल बातें करने वालों को कहा कि एक-एक हिंदू इन शरारती ताकतों का जवाब दे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top