उन्नाव में लूट का बड़ा खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चार लुटेरों को पकड़ा है, उमरायखेड़ा गांव के धीरज और उसका चचेरा भाई सूरज शादी से लौट रहे थे. सारंग हार गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक और 2 हजार रुपये लूट लिए. इसी रात मोहम्मदपुर बसोखा के राकेश और उसके साथी विभम से भी लुटेरों ने वारदात की. उन्होंने डंडे से मारकर 3 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. सीओ अरविंद चौरसिया की टीम ने कुल्हा अटौरा मोड़ पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा है.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शुभम और चंदन के पैरों में गोली लगी है. इनकी निशानदेही पर अतुल और तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने इनके कब्जे से कार बरामद कर लिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|