उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चार लुटेरों को पकड़ा है, उमरायखेड़ा गांव के धीरज और उसका चचेरा भाई सूरज शादी से लौट रहे थे. सारंग हार गांव के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बाइक और 2 हजार रुपये लूट लिए. इसी रात मोहम्मदपुर बसोखा के राकेश और उसके साथी विभम से भी लुटेरों ने वारदात की. उन्होंने डंडे से मारकर 3 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. सीओ अरविंद चौरसिया की टीम ने कुल्हा अटौरा मोड़ पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ा है.पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शुभम और चंदन के पैरों में गोली लगी है. इनकी निशानदेही पर अतुल और तनवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने इनके कब्जे से कार बरामद कर लिया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हलिया मिर्ज़ापुर:हलिया के मनिगढ़ा गाँव स्थित यूपी एमपी बार्डर जडकुड में पिलर पर स्थित शिव लिंग को किसी ने वहां से कहीं गायब कर दिया मंगलवार की सुबह ग्रामीण पूजा करने पहुचे तो शिव लिंग मुर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश स्थित तनाव पूर्ण ग्रामीण मौके पर सूचना दिए जानकारी मिलते ही तहसीलदार दीक्षा पाण्डेय, एडीशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह,सीओ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर किया जांच विवादित भूमि की कराई नापी
कवासी लखमा, चैतन्य बघेल से आज हुई मुलाकात को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा-
कवासी लखमा और चैतन्य बघेल से जेल में मुलाकात हुई. दोनों मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये सौजन्य मुलाकात थी. कवासी लखमा की सेहत पर दीपक बैज ने जताई चिंता,
इंडिया गठबंधन के सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री के पहुंचने के मामले में बैज ने कहा-
पूरे घटना का विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे. केरल से बीजेपी के भी बड़े पदाधिकारी आए हैं गृह मंत्री से मुलाकात किया है. भाजपा भी इस मामले को लेकर चर्चा कर रही है. इससे यह अंदेशा हो रहा है कि कार्रवाई दुर्भावनावश तो नहीं किया गया. जरूरी है निष्पक्षता से जांच हो किसी पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई ना हो
बाईट- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस....
Date....29.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में खेल दिखाने के नाम पर लोगों से मोबाइल और पैसे की ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से आठ ठगे गए मोबाइल फोन, एक पेंसिल और रस्सी बरामद की है।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बिहारीगढ़ में 8 जुलाई को वादी शाहनवाज ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खेल के बहाने धोखाधड़ी करके उसका मोबाइल फोन और 500 ले लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर 29 जुलाई को थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम ने कस्बा बिहारीगढ़ स्थित पैन्चो रिसोर्ट के पास से चार आरोपियों सोनू, अजीम, नौशाद और साकिर उर्फ मुन्नू को अरेस्ट किया है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक साथ मिलकर टैम्पो में सफर करते थे। रास्ते में मिलने वाली सवारियों को टैम्पो में बैठाकर उन्हें रस्सी में पेंसिल फंसाने वाला खेल दिखाते थे। लोगों को इस खेल में जीतने का लालच देकर शर्त लगवाते थे और उनसे मोबाइल, नकदी या अन्य कीमती सामान दांव पर लगवाते थे। खेल में धोखे से हराकर उनका सामान हथिया लेते और फिर उन्हें बीच रास्ते में उतारकर फरार हो जाते थे।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
बुलंदशहर
बुलंदशहर के कोतवाली देहात के मंडी चौकी इलाके के स्याना रोड पर लगभग 2000 लीटर पकड़ा गया नकली दूध बनाने का केमिकल।
इतना ही नहीं मौके से 150 कैन एसिड की भी हुई बरामद,
बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी,
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया की लगभग 2000 लीटर नकली दूध बनाने का केमिकल मौके से बरामद हुआ, साथ ही 150 कैन एसिड की बरामद हुई है खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कामयाबी।
बुलन्दशहर में स्याना रोड पर मेघना ट्रेडर्स के यहां खाद्य सुरक्षा एवं जीएसटी की टीम ने की सयुंक्त छापामार कारवाई।
बाइट - विनीत कुमार - सहायक खाद्य आयुक्त
कानपुर
नोट-वीडियो में गाली गलौज का खूब प्रयोग किया गया है
दबंगो का का कहर
लाठी से दबंगो ने युवक की जमकर की पिटाई
मोहल्ले में युवक को दबंगो ने लाठी डंडों से जमकर पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बर्रा थाना थाना क्षेत्र का मामला
अपडेट स्क्रिप्ट।
ये इनपुट रात 9.30 बजे के लिये है ।
CMS पत्नी की विदाई पार्टी में जमकर थिरके पुरूष अस्पताल के CMS एस पी गुप्ता,महिला अस्पताल के ओपीडी परिसर को बना डाला डांस फ्लोर,
ANK:–यूपी के हमीरपुर जिला महिला अस्पताल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों संग पुरुष अस्पताल के CMS एस पी गुप्ता ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वायरल वीडियो करीब 2 माह पुराना बताया जा रहा है,जब महिला अस्पताल की CMS अंजुला गुप्ता की विदाई पार्टी चल रही थी जिस दौरान महिला जिला अस्पताल का स्टाफ मरीजों को भूलकर नाचने गाने में मसरूफ थे फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
V/O:-हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला महिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वीडियो में महिला अस्पताल का स्टाफ डांस करते नजर आ रहा है सारे नियम कायदों को दरकिनार कर अस्पताल के अंदर ही ढोल नगाड़े की धुन पर डांस किया जा रहा है और हो भी क्यों न क्योंकि महिला अस्पताल की CMS की विदाई कार्यक्रम और साथ में पुरूष अस्पताल CMS पति साथ मौजूद हो तो फिर क्या नियम क़ायदे सब के सब धरे रह गए वहीं अब विदाई के काफी दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद अब मामले की जाँच की जा रही है
V/O:-वर्तमान महिला अस्पताल CMS डॉ के एस मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो जिला महिला अस्पताल के ओपीडी का है यह वीडियो काफी पुराना है महिला CMS अंजुला गुप्ता की विदाई पार्टी के दौरान का वीडियो है मामले में जांच की जा रही है
BYTE-डॉ के एस मिश्रा (CMS महिला अस्पताल)
भोपाल
पूर्व आईएफएस ललित मोहन बेलवाल की नियुक्ति का मामला
*बेलवाल की नियुक्ति के मामले में इकबाल सिंह बैंस के दखल पर बेलवाल की नियुक्ति की गई*
विधानसभा में पेश की गई *नोट शीट में लिखा गया की सीएस ने लिखा था आजीविका मिशन में आईएएस की पोस्ट की नियुक्ति में मुख्यमंत्री की भी सहमति है यानी पूर्व मुख्यमंत्री की भी सहमति थी*
तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव की नोट सीट से हुआ खुलासा
आईएएस के कैडर में आईएफएस की नियुक्ति को बताया था अनुचित
तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बेलवाल की नियुक्ति को को लेकर उठाई थी आपत्ति
बेलवाल की नियुक्ति के मामले में कलर्ड साइज ऑफ़ पावर का लगाया था आरोप
नोट शीट में बाकायदा पद का दुरुपयोग, शक्ति का पक्षपात करने का जिक्र
इस मामले में मनोज श्रीवास्तव ने लिखा - यदि कोई कार्य किसी तरह विशेष तरीके से किया जा सकता है तो इस मार्ग से किया जाए किसी अन्य दूसरे तरीके से नहीं किया जाए
पंचायत मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भी मुख्यमंत्री की टीप में लिखा
एचसीएस हस डायरेक्टेड ऑर्डर तो इश्यूज ऐज अबब
@devendra_jpr
राजसमंद के भीम से खबर
राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता पहुंची भीम,
पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने दिवेर,देवगढ़,भीम थाना का किया निरीक्षण,
भीम डीवाईएसपी पारस चौधरी भी रहे साथ में मौजूद,
एसपी के आगमन पर तीनों थानों के जवानों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,
एसपी ने कहा,जिलेभर में अच्छी पुलिसिंग और अपराधियों में डर,आमजन में विश्वास और क्राइम को रोकने की रहेगी पहली प्राथमिकता,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से संवाद करते हुए उन्हें मतदाता सूची के शुद्धिकरण संबंधी कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सावधानी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फॉर्म संकलन, जन्मतिथि सत्यापन, मतदाता सहायता, और बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर सभी बीएलओ को स्पष्ट और व्यवहारिक समझ होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि हर बीएलओ को यह स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि उसे कितने पात्र मतदाताओं को जोड़ना है। हर फॉर्म को नियमों के अनुरूप जांचकर ही स्वीकार या अस्वीकार किया जाए। अगर किसी प्रक्रिया को लेकर शंका हो तो तुरंत मास्टर ट्रेनर या वरिष्ठ अधिकारी से स्पष्ट करें। उन्होंने फॉर्म की गंभीरता, दस्तावेजों की प्रमाणिकता और अनुक्रमांक के क्रम में दर्ज करने की प्रक्रिया को सही तरीके से समझने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 11 आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे में मास्टर ट्रेनर्स से जानकारी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और सहभागी बनाने के लिए इसे छोटे-छोटे समूहों में आयोजित किया गया है ताकि हर बीएलओ और पर्यवेक्षक को पर्याप्त समय और स्पष्टीकरण मिल सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने भी प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, अच्छे से सीखें और यदि कोई संशय हो तो ‘डाउट सेशन’ के माध्यम से उसे तुरंत क्लियर करें। इसी से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ के कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें लोकतंत्र की पहली कड़ी बताया गया और प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से लेने की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, तहसीलदार दिनेश साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
बिलासपुर जिले की नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में इतिहास रच दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बिल्हा ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि की गूंज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम तक पहुंची, जहां उन्होंने विशेष रूप से बिल्हा की महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें स्वच्छता नवाचार का प्रतीक बताया। यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया है।17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा बिल्हा नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नगर पंचायत बिल्हा की लगभग 15,000 की आबादी के बीच 28 स्वच्छता दीदियाँ घर-घर जाकर ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रहण कर रही हैं। ये महिलाएं गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करती हैं, गीले कचरे से खाद बनाती हैं और सूखे कचरे को बेचकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं.....वही मुख्य नगरपंचायत अधिकारी ने कहा कि आगे और भी मेहनत किया जाएगा ये सबके के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा को पहले योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया और डोर टू डोर कलेक्शन पर जोर दिया गया और साथ ही साथ जनजागरुकता , सामूहिक स्वच्छता को भी ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया जिसका परिमाण भी मिला आज बिल्हा का नाम देश भर में गूंज रहा है...आगे और भी बेहतर प्रयास के साथ कार्य किया जाएगा...
बाइट–प्रवीण सिंह गहलोत (चीफ मुंसिपल ऑफिसर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 124वें संस्करण में बिल्हा नगर पंचायत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल दी। प्रधानमंत्री की सराहना न केवल स्वच्छता कर्मियों के लिए सम्मान है, बल्कि यह समूचे छत्तीसगढ़ के लिए राष्ट्रीय गौरव का क्षण भी है। उन्होंने बिल्हा की सफलता को जनभागीदारी और सेवा भाव का प्रतीक बताया....
बाइट–सतीश शर्मा
उपाध्यक्ष जनपद पंचायत
बिल्हा नगर में न केवल स्वच्छता दीदियाँ कार्यरत हैं, बल्कि 03 स्वच्छता कमांडो भी नियुक्त किए गए हैं, जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर से पूरे नगर में घूमकर कचरा संग्रहण और जागरूकता अभियान चला रहे हैं। नगर में मुनादी, जन-संवाद और सामूहिक सफाई जैसे नवाचारों के चलते लोग खुद कचरे को पृथक कर ई-रिक्शा में देने के लिए प्रेरित हुए हैं। यही बदलाव आज बिल्हा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम बना रहा है....
बाइट–पूजा राठौर(स्वच्छता कर्मी)
बाइट–मीना यादव(स्वच्छता कर्मी)
बाइट–स्वच्छता कर्मी
स्वच्छता दीदियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए और भी आगे बेहतर कार्य करने की बात कही ताकि बिल्हा का नाम केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में गूंजे और प्रदेश का नाम रोशन हो सके......
Kota
कोटा बैराज के सामने की पुलिया पर आमजन की भीड़,
पुलिया पर बैराज वाली साइड टूटी साइड फाइबर रेलिंग, बैराज का नजारा देखने के लिये आमजन ने तोड़ी फाइबर रैलिंग,
किसी दिन बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन, पुलिया पर हो सकती दुर्घटना,
बैराज से पानी निकासी के दौरान देखने वालों की भीड़, किसी दिन देखने के चक्कर में नदी में गिरने का खतरा,
KDA एवं पुलिस विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी,
मुरैना पुलिस द्वारा बदमाशों का किया शॉर्ट एनकाउंटर, शॉर्ट एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार दरअसल कुछ दिन पहले रिठौरा थाना इलाके में दंपति के साथ बदमाशों ने गन की नोक पर ढाई लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, उसके बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों का पीछा कर रही थी बदमाशों पर मुरैना पुलिस द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया गया, आज पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश किसी वारदात के नियम से रिठौरा थाना इलाके के जंगलों में घूम रहे हैं,बदमाशों का पीछा करती हुई पुलिस द्वारा बदमाशों को ललकारा गया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिससे दो बदमाशों विक्कू वाल्मीकि और सौरभ राजावत के पैर में गोली लगी और एक तीसरा बदमाश राहुल गुर्जर भी वहीं गिर पड़ा तीनों बदमाशों को पुलिस मुरैना जिला चिकित्सालय लाई जहां उनका इलाज किया जा रहा है बाइट समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक मुरैना
FEED NAME |
FEED NAME | 2907ZT_JALNA_SAPKAL(3 FILES)
जालना : काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ प्रेस
गोरंटयाल यांनी काँग्रेसने आजपर्यंत त्यांना दिलेल्या संधीचा अवमान केला,त्यांनी माझ्याकडे नाराजी व्यक्त केली नाही,चालल्या घरी सुखी राहा
खडसेंना नाहक वेठीस धरणं चुकीचं ,संकटमोचक म्हणून घेणारे मंत्री त्यांना नाहक त्रास देत आहे-
अँकर :एकनाथ खडसेंना नाहक वेठीस धरणं चुकीचं असून संकटमोचक म्हणून घेणारे मंत्री त्यांना नाहक त्रास देत आहे हे बरोबर नसल्याचं सांगत सपकाळ यांनी महाजन यांच्यावर टिका केली.
कैलास गोरंटयाल यांनी काँग्रेसने आजपर्यंत त्यांना दिलेल्या संधीचा अवमान केला आहे. असं म्हणत काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी माजी आमदार कैलास गोरंटयाल यांच्या पक्ष सोडण्याच्या भूमिकेवरून त्यांच्यावर निशाणा साधलाय.आज सपकाळ जालन्यात होते.यावेळी आयोजित पत्रकार परिषदेत त्यांनी काँग्रेस सोडून भाजपमध्ये जाण्याची भूमिका घेतलेल्या गोरंटयाल यांच्यावर निशाणा साधला.गोरंटयाल यांनी माझ्याकडे नाराजी व्यक्त केली नाही,चालल्या घरी सुखी राहा असही ते म्हणाले.
बाईट : हर्षवर्धन सपकाळ, प्रदेशाध्यक्ष,काँग्रेस
स्टोरी कटनी 29/07/25
नितिन चावरे
स्लग नाबालिग आरोपी
कटनी : चौपाटी हत्याकांड का खुलासा — तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चाकू से हमला कर दो युवकों की ली थी जान
नोट... पकड़े गए तीनों आरोपी नाबालिग है कृपया चेहरा बिल्लर जरूर कर दे
एंकर - कटनी शहर के चौपाटी क्षेत्र में बीते रविवार देर रात हुए सनसनीखेज चाकूबाजी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल तीन नाबालिग हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने शराब के नशे में तीन युवकों से पैसे मांगे थे, और इनकार करने पर उन पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया। वही यह भी बताया कि हत्यारे नाबालिक से मृतक युवकों से पुरानी रंजिश भी थी। इस हमले में दो युवकों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वही अरेस्ट हुए आरोपियों में से एक आरोपों का इंस्टाग्राम वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक का शहंशाही ओर बड़े बदमाशों से काफी इंस्पायर हो खुद का वीडियो बनाता था
Vo 01- कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना केवल रुपए मांगने को लेकर नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश और आपसी विवाद का परिणाम थी। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया एडिशनल एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं इन नाबालिगों के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं, जो उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहा हो। गिरफ्तार किए गए तीनों नाबालिग आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी रिमांड लेकर गहराई से पूछताछ करेगी, ताकि इस हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। वही अरेस्ट हुए एक नाबालिक युवक का इंटीग्राम का वीडियो भी सामने आया जिसमें यह अंदाजा लगाया जा सकता की आरोपी नाबालिक रील बनाने का शौक रखता था और वाह सोशल मीडिया में बड़े बदमाशों की तरह और शहंशाहा दिखने की हर रील में कोशिश भी करता था। इस वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है, क्या शहर में नाबालिग अपराधियों का कोई नया नेटवर्क पनप रहा है? पुलिस की सतर्कता और ठोस कार्रवाई अब कटनी की सुरक्षा व्यवस्था की अग्निपरीक्षा बन गई है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी