Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव में डबल डेकर बस और दूध कंटेनर में भिड़ंत से 18 की गई जान, 30 घायल

Jul 11, 2024 06:23:23
Husain Nagar, Uttar Pradesh

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक दूध के टैंकर ने बस ओवर टेक किया जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई। जिससे बस बीच से फट गई है। बस फटने से उसमें सवार 18 लोगों की जान चली गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बस से निकालकर ले गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Nov 08, 2025 02:32:45
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है घटना चकिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र पल के पास की है। मृतक की युवक की पहचान यूपी के रहने वाले रोहित कुमार का पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मनोज कुमार ट्रेन से सफर कर रहा था। तभी राजेंद्र पुल के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है।फिलहाल इस घटना सूचना स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को दी। मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 08, 2025 02:32:07
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक बार फिर जंगली भैंसों की बसाहट की तैयारी है । यदि प्लान सफल रहा तो एक बार फिर कान्हा टायगर रिजर्व में जंगली भैंसों की चहलकदमी होगी । प्लान के मुताबिक देश के प्रदेश आसाम से जिले के टाइगर रिजर्व कान्हा में बफ़ेलोस के लाने की तैयारी है । प्लान के मुताबिक अलग अलग चरणों मे 50 के करीब जंगली भैंसों को कान्हा लाया जाना है । बताते है कि कालांतर में जंगली भैंसे कान्हा में हुआ करते थे लेकिन किन्ही कारणों से विलुप्त हो गए परंतु अब एनटीसीए ने फिर से तय किया है कि कान्हा में जंगली भैंसों को फिर से बसाया जाय लिहाज तैयारी पूरी की जा रही है और जल्द ही जंगली भैंसे एक बार फिर कान्हा में दिखाई देंगे । वन अधिकारी कहते है कि इसके लिए एक स्टडी की गई है जिसमे देखा गया कि क्या वंहा के जेनेटिक स्टॉक की तरह कान्हा की स्थितियां है या नही ? क्या कान्हा की जलवायु उसके अनुकूल है कि नही है और क्या उसकी यंहा जरूरत है कि नही ? तो पाया गया कि जंगली भैंसों के लिए कान्हा का वातावरण ओर वन अनुकूल है । फिलहाल भैंसों के लिए पार्क के हालोन क्षेत्र में एक डेढ़ सौ हेक्टेयर का बड़ा बनाकर वंहा रखा जाएगा । प्लान के अनुसार आसाम से ऐसे उम्र के भैंसों को लाया जाएगा जो कान्हा में अपनी वंशवृद्धि जल्दी कर सके । पार्क प्रबंघन आश्वस्त है कि टाइगर रिजर्व कान्हा का परिवेश और वातावरण, आहार आदि की अनुकूलता भैंसों के मुताबिक है जबकि यंहा पहले ही जंगली भैंसे रहे है तो उम्मीद है कि उक्त अभियान सफल होगा ।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 08, 2025 02:31:41
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ सहारनपुर से गिरफ्तार अल कायदा के आतंकी बिलाल खान बिलाल करीब 4000 पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा था और अपने AQIS हैंडलरों से लगातार संपर्क में था. वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. जांच में पता चला है कि बिलाल खान, अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी से प्रेरित था. वह AQIS के पहले चीफ आसिम उमर संभली का कट्टर समर्थक था और उसके भाषणों व विचारों को सोशल मीडिया पर फैलाता था. आसिम उमर संभल (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और AQIS की स्थापना के समय उसका प्रमुख बनाया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी बिलाल ने मारे गए आतंकियों को शहीद बताया और भारतीय सेना के खिलाफ वीडियो शेयर किए. वह पाकिस्तानी सेना के समर्थन से कश्मीर को भारत से अलग करने वाले कंटेंट भी फैलाता था
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 08, 2025 02:31:10
Ranchi, Jharkhand:आगामी 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मैदान परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन करते हुए आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, स्वागत एवं बैठने की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों एवं एजेंसी को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवमयी परंपरा और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर पूरे उत्साह और सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को समन्वयपूर्वक कार्य कर भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन कराने का निर्देश दिया. कार्यक्रम की तैयारी में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी स्थल पर उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने सभी को राज्य सरकार की भावना के अनुरूप सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 08, 2025 02:30:50
Hajipur, Bihar:वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा में 6 नवंबर वोट डाला जा रहा था. लालगंज विधानसभा के पोझिया गांव में बूथ नंबर 70 और 71 पर रविदास परिवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने वोट डालने से मना कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल और मजिस्ट्रेट आवश्यक आनंद अपने दलबल के साथ बूथ नंबर 70 और 71 पर पहुंचे. और मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि रविदास परिवार को वोट डालने से लोग मना कर रहे हैं. तभी एसडीपीओ गोपाल मंडल और मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद ने इसका विरोध किया तो लोगों ने सीडीपीओ गोपाल मंडल और अभिषेक आनंद के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की शुरू कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज विधानसभा के बूथ नंबर 70 और 71 पर सूचना मिली थी कि रविदास परिवार को लोग वोट नहीं देने दे रहे जिसकी सूचना पाकर हम और मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद दलबल के साथ वहां पहुंचे और इसकी जांच की गई तो या मामला सत्य पाया गया इसके बाद लोगों से हमने अपील की कि आप वह मुक्त चुनाव कीजिए जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हमारा विरोध शुरू कर दिया और गाली गलौज तक किया. वीडियो के आधार पर लोगों का सत्यापन किया जा रहा है और मामला दर्ज कर कड़ी करवाई होंगी.
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 08, 2025 02:17:41
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र स्थित हरेली अल्लीपुर गौशाला का पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने गौशाला की व्यवस्थाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और उन्हें 'संतोषजनक नहीं' बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारी लापरवाही के दोषी हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गौशाला के प्रधान अपनी जिम्मेदारियों से विमुख रहे हैं। गायों के रहने और उनके लिए चारा-भूसा की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल गायों के लिए पर्याप्त चारा-भूसा, साफ-सफाई और आरामदायक रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
3
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 08, 2025 02:16:58
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में एनटीपीसी के 50 वे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कॉमेडियन एवं सिंगर सुगंधा मिश्रा के रंगारंग कार्यक्रम में महा प्रबंधक सहित एनटीपीसी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा डांस करते हुए देर रात्रि तक जमकर लुत्फ उठाया गया वही सिंगर सुगंधा मिश्रा द्वारा सुनाए गए नए पुराने फिल्मी गीतों पर श्रोता मस्ती में झूम उठे । इस अवसर पर एनटीपीसी महा प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना ने एनटीपीसी के 50 वर्षों के गौरवमयी इतिहास और इसके देश के विकास में योगदान को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि अंता संयंत्र ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकी ओर कुशलता से निगम की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया है साथ ही देश की ऊर्जा स्थिति को सुदृढ़ किया है तथा कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं।
4
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 08, 2025 02:16:40
Begusarai, Bihar:बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है घटना चकिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र पल के पास की है। मृतक की युवक की पहचान यूपी के रहने वाले रोहित कुमार का पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मनोज कुमार ट्रेन से सफर कर रहा था। तभी राजेंद्र पुल के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है। फिलहाल इस घटना सूचना स्थानीय लोगों ने चकिया थाना पुलिस को दी। मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
4
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 08, 2025 02:16:25
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया: देवरिया जनपद की पुलिस से आज बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात पशु तस्कर मुबारक अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान मुबारक अली के पैर में गोली लगी। इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही पशु तस्कर के पास से पुलिस ने अवैध देसी तमंचा भी बरामद किया। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात पशु तस्कर मुबारक लार थाना क्षेत्र के खरवनिया बंधे से होते हुए बिहार जा रहा है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए बंधे की नाकेबंदी की और जब वहां से जा रहे हैं पशु तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग शुरू करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में मुबारक के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें पशु तस्कर मुबारिक बिहार प्रांत के सिवान जिले का रहने वाला है।
7
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 08, 2025 02:16:11
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित कलवारगढ़ के पास बीती देर रात मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन की आपस में टक्कर से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दो युवक महेश और अजय निवासी ग्राम बनहा सोनचिरैया थाना कोल्हुई के रहने वाले बृजमनगंज से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान कालीनगर गांव के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों के शव को सीएचसी बृजमनगंज लाया गया जहां पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही सूचना के बाद मौके पर दोनों मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है।
2
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 08, 2025 02:15:31
Thane, Maharashtra:धुक्याच्या चादरीत हरवले भिवंडी, कल्याण व शहापूर ग्रामीण... भिवंडी, कल्याण व शहापूर ग्रामीण भागात गडद धुकं... थंडीची चाहूल सुरू... गेल्या दोन आठवड्यापासून धुमाकूळ घातलेल्या अवकाळी पावसाने भिवंडी, कल्याण व शहापूर तालुक्यांत सध्या उघडीप दिली आणि ढगाळ वातावरण कमी झाले आहे. यामुळे वातावरणात बदल दिसून आला असून दिवसा उन्हाचा हलकासा चटका जाणवत असून तर सकाळच्या वेळेस धुक्याची चादर पसरलेले चित्र दिसून येत आहे. या धुक्यात ग्रामीण भागातील पायवाट हरवल्याचे चित्र सध्या पाहायला मिळते धुक्याची चादर पसरल्यामुळे नागरीकांना गुलाबी थंडीची चाहूल लागली आहे. दिवाळीपासून अवकाळी पावसाचं संकट कायम होते. झालेल्या अवकाळी पावसाने हातातोंडाशी आलेल्या खरीप हंगामावर माती फिरवली. पावसामुळे भात पिक भिजून निघाला तर काढून ठेवलेल्या पिकांचं मोठं नुकसान झाले. त्यामुळे वातावरण निवळण्याची शेतकऱ्यांना प्रतीक्षा होती. यातच पावसाने उघडीप दिली आहे. पावसाची स्थिती कमी होऊन ढगाळ वातावरण कमी झाल्यामुळे कोरडे वातावरण तयार झाल्याने थंड वाऱ्यांना आता काही प्रमाणात सक्रिय होण्यास मदत मिळाली आहे. या बदलाचा परिणामसध्या दिसून आलाय. भिवंडी, कल्याण व शहापूर तालुक्यांमध्ये मोठ्या प्रमाणात धुक्याची चादर पसरल्याचे चित्र दिसून येत आहे. धुक्यामुळे सकाळी लवकर सूर्योदय होऊनही सूर्य दर्शन होण्यासाठी सकाळी ९ वाजेपर्यंत प्रतीक्षा करावी लागत आहे. धुक्याची चादर पसरल्याने गुलाबी थंडीची चाहूल लागल आहे. तापमानात घट होण्याचा अंदाज हवामान विभागाने व्यक्त केला आहे. यामुळे थंडी वाढण्याची शक्यता आहे.
5
comment0
Report
Advertisement
Back to top