Back
Maharajganj - कृष्ण लीला देखकर दर्शक हुए भाव विभोर
Thuthibari, Uttar Pradesh
श्री श्री काली मंदिर यज्ञ समिति ठुठीबारी के राशलिला कार्यक्रम पूतना एक महत्वपूर्ण राक्षसी थी. जिसे कंस ने कृष्ण को मारने के लिए भेजा था. वह एक सुंदर स्त्री के रूप में वृंदावन आई और कृष्ण को अपना दूध पिलाने के लिए उनके पास गई। लेकिन कृष्ण ने उसके दूध के साथ-साथ उसकी जान भी निकाल ली. पूतना का कार्यक्रम कृष्ण लीला में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो भगवान कृष्ण की दिव्य शक्तियों और उनकी बचपन की लीलाओं को दर्शाता है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAnand Priyadarshi
FollowAug 18, 2025 06:18:04Chaibasa, Jharkhand:
चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज का चुनाव संपन्न, निरंजन कुमार अग्रवाल 172 मत लाकर बने अध्यक्ष
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के चुनाव में निरंजन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं। जबकि महासचिव पद के लिए आयुष दोदराजका निर्वाचित हुए। पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के चुनाव में चार पदों के लिए मतदान चाईबासा शहर स्थित खिरवाल धर्मशाला के बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंग लाल चिरानियां, सहायक चुनाव अधिकारी दिलीप अग्रवाल और सरफराज खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर शंभू पिरोजीवाला और कार्यकारिणी पद के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निरंजन कुमार अग्रवाल को 172 मत प्राप्त हुआ। जबकि कमल कुमार लाठ को 135 मत मिला। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। दोनों उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।
दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन परिणाम निरंजन कुमार अग्रवाल के पक्ष में गया। महासचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। इस पद के लिए मतदाताओं ने चुनाव से पहले ही आयुष दोदराजका की जीत की घोषणा कर दी थी। मतदान के दिन सिर्फ औपचारिकता बाकी थी। महासचिव पद के उम्मीदवार आयुष दोदराजका को 190 मत और पवन कुमार अग्रवाल को 116 मत प्राप्त हुए।
आयुष ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पवन को 74 मतों से पराजित कर महासचिव बने। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालों में छोटेलाल तामसोय, गौरव मुंधडा और मुदस्सर इमाम खान शामिल थे। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौरव मुंधडा को 221 मत और छोटेलाल तामसोय को 175 मत प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार इस पद के लिए चुने गए, जबकि मुदस्सर इमाम खान को 142 मत ही प्राप्त हो पाए थे.
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 18, 2025 06:17:35Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के झरनीया माल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर बैठी महिला घायल हो गई,हादसे के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल बदरेल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बसंती पत्नी कांतिलाल निवासी झरनीया माल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। बसंती घर के बाहर बैठी थी इस दौरान पास ही में आकाशीय बिजली गिरने से अचेत हो गई थी
वीओ - घायल महिला भर्ती
बाइट - महिला का बेटा
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 18, 2025 06:17:00Ganderbal, :
Anantnag, Aug 18: A spiritual gathering was held at the shrine of Baba Hardu Rishi, also known as Rishi Moul Soob, in Anantnag to mark the anniversary of Pir-e-Piran Shah Sultan, Hazrat Mahboob-ul-Alam Sultan Arfeen.
The congregation included recitation of Darood-o-Salam, Khatm-e-Masnoon, and Dua-e-Majlis. Devotees participated in large numbers, offering prayers and paying homage.
The event highlighted the deep spiritual devotion and reverence for the legacy of Hazrat Sultan Arfeen.
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 18, 2025 06:16:47Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 18-08-2025
SLUG - ROAD_JAM
A.INTRO - जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रास्ते पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। मामला परस बीघा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव के समीप का है। जहां ग्रामीण सड़क पर उतरकर जल निकासी की मांग कर रहे है। वही इस जाम से सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर पिछले कई महीनों से दो से तीन फीट तक पानी जमा है,जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कीचड़ और गंदे पानी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है और गांव में लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में दलित, महादलित सहित विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और जलजमाव की समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई है। बावजूद इसके, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की इस अनदेखी से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने अंततः सड़क जाम करने का निर्णय लिया। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही परस बीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।
Byte - धर्मेन्द्र,ग्रामीण
धीरेंद्र शर्मा,ग्रामीण
Note - हालांकि समाचार संकलन के दौरान देखा गया कि ग्रामीण सड़क पर डटे हुए थे और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
0
Report
SMSandeep Mishra
FollowAug 18, 2025 06:16:10Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूलों में करोड़ो रुपयों की लागत से बनाये गए वॉश वेशिंग शो पीस साबित हो रहे है जबकि सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील खाने के पहले बच्चों को यहां हाथ धोने के लिए बनवाये थे… लेकिन ये वाश वेसिन महज शो पीस बनकर रह गए आपको बता दें कि करीब चार साल पहले पीएचई विभाग ने जिले भर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के अलावा कई आंगनवाड़ी, भवनों में हजारों की संख्या में इन यूनिट्स का निर्माण कराया था और प्रत्येक यूनिट के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए खर्च किये थे लेकिन यह योजना भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई।कई स्कूलों में तो बिना पानी की सुविधा के ही वाश वेसिन बना दिये गए और आज तक स्कूलों में पानी की व्यवस्था करना शायद किसी को याद ही नहीं रहा।
नतीजा ये रहा कि वॉश वेशिंग आज अनुपयोगी साबित हो रहे हैं… बच्चे अब भी या तो टोटियों की तलाश में भटकते हैं. य कही और से पानी लाते हैं.... स्कूल के बच्चे व शिक्षक का कहना है कि ये यूनिट का निर्माण तो हुआ पर कभी पानी मिला ही नहीं..वही क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी अब इस मामले में भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते नजर आ रहे है।इस मामले में PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत करीब 1525 यूनिट बने थे जिन्हें पूर्ण करके संस्था प्रमुख को हैंडओवर कर दिया था मेंटनेंस न होने की वजह से कई यूनिट बंद हैं,, मेंटिनेंस की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होती है उन्हें सुधार के लिए बोला भी जाता है.... अब देखना होगा कि विभाग कब जागता है और इन वॉश वेशिंग में कब पानी पहुंचता है।
Byte ओमप्रकाश धुर्वे पूर्व मंत्री व विधायक शहपुरा
Byte अफजल अमानुल्लाह कार्यपालन यंत्री PHE विभाग डिंडोरी
मौके से वॉक थ्रू संदीप मिश्रा डिंडौरी
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 18, 2025 06:15:38Delhi, Delhi:
कालिंदी कुंज यमुना नदी में पानी की रफ्तार हुई तेज खतरे के निशान के करीब पहुंची
Anchor : दिल्ली के हथिनी कुंड बैराज से तकरीबन 100000 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है जो आज दिल्ली के यमुना नदी में प्रवेश शाम तक करेगा उससे पहले दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में प्रबल वेग में यमुना बहती हुई दिखाई दी वही यमुना का जलस्तर आप खतरे के निशान तक करीब पहुंच गया है जैसा कि आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से यमुना अपने प्रबल वेग से बह रही है और शाम तक यमुना का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है जिसके बाद दिल्लीवासियों पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
वॉक थ्रू
0
Report
New Delhi, Delhi:
संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. हालांकि किसी भी महाभियोग प्रस्ताव के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है।
3
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 18, 2025 06:06:27Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले में खाद के लिए मारामार जारी है रात से भूखे प्यासे लाइनों में लगे किसान जिले के नगद खाद उर्वरक वितरण केंद्र से किसानों को बेरंग लौटना पड़ा रात तीन बजे से पुरुष और महिला किसान लाइनों में लगे थे लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल सका है प्रशासन ने साफ कह दिया खाद ही नहीं हे तो दे कहा से, अब नौबत फसलें खराब होने तक की आ चुकी है जहां यूरिया और डीएपी की कमी के चलते किसान परेशान हैं और रातों में लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है , किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महिलाएं अपने बच्चों ओर घर का काम छोड़कर लाइनों में लगने को मजबूर हैं
बाइट - खाद लेने पहुंचे किसान
2
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 18, 2025 06:05:55Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां आग लगने पांच घर जलकर खाक हो गया है घटना योगापट्टी के ननकार गांव की है बीती देर रात्रि शार्टसर्किट से आग लगी और देखते ही देखते पांच घर जलकर खाक हो गया लाखो की संपति का नुकसान हुआ है घर में रखे कपड़ा बर्तन अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया है कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोग और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया पीड़ित परिवारों का बुरा हाल है सूचना पर अधिकारियों की टीम गांव पहुंची है नुकसान का जायजा लिया गया पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुवावजा देने का आश्वासन दिया गया है
4
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 18, 2025 06:05:39Purnia, Bihar:
पूर्णिया के सुखसेना गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तीन दिवसीय भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सुखसेना गांव के इस पारंपरिक भव्य मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में लेसी सिंह ने कहा कि सुखसेना उनका घर है। पहली बार 1995 ईस्वी में इसी सुखसेना गांव के सहयोग से वह राजनीति में आई और आज यहां तक पहुंची है। वह यहां की बहू बेटी के समान है। उन्होंने कहा कि भले ही परिसीमन में सुखसेना अब उनके विधानसभा क्षेत्र से हट गया है। लेकिन वह सदैव यहां के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। और जो भी उनसे संभव होगा इस इलाके के विकास के लिए करते रहेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री लेसी सिंह का भव्य स्वागत किया ।
बाईट....
लेसी सिंह, मंत्री खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार
2
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 18, 2025 06:04:43Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_CP_NDA_R
झारखंड के राज्यपाल रह चुके सी पी राधाकृष्ण को एनडीए ने उपराष्ट्रति का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सी पी राधाकृष्ण के नाम पर सहमति बनी। सी पी राधाकृष्ण फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी ने एक बार फिर सीपी राधाकृष्णन के नाम को आगे कर एक साथ ओबीसी कार्ड और दक्षिण भारत की राजनीति को साधने की कोशिश किया है। सी पी राधा कृष्णन का नाम एनडीए द्वारा सामने किए जाने पर झारखंड के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ये हाई लेबल की चीज है , विपक्ष ने अभी तय नहीं किया है क्या करना है। एक नाम समाने आया है तो स्वागत होना चाहिए। हो सकता है विपक्षी नाम भी आए। सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं तो स्वाभाविक तौर पर स्वागत होना चाहिए। विपक्षी दल अपना उम्मीदवार देगी तो हम लोग विरोध में हैं
बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, एनडीए ने अपना उम्मीदवार राधा कृष्णन को बनाया है, झारखंड से उनका नाता रहा है। इनका नाम उम्मीदवार के तौर पर आया है , आगे क्या कुछ होता है इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार आता है, हालांकि बीजेपी को चाहिए था बातें करना , सभी दलों को विश्वास में लेना और सर्वसम्मत राय बनाना पर वो प्रयास नहीं किया गया। अब चुनाव की नौबत आती है तो क्या होगा उसका इंतजार करना चाहिए।
बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, सी पी राधाकृष्णन 16 वर्ष की आयु से ही सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं , राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे । झारखंड के लिए फक्र का विषय है राष्ट्रपति भी और अब उपराष्ट्रति होने जा रहे हैं दोनों का झारखंड से गहरा नाता रहा है, दोनों झारखंड के गवर्नर रहे हैं। बीजेपी ने फिर से दिखा दिया जमीनी स्तर के कार्यकर्ता साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति राष्ट्रपति और अब उपराष्ट्रपति भी बनने जा रहे हैं।
बाइट ... प्रतुल शाहदेव, प्रवक्ता ,बीजेपी
3
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 06:04:14Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर में प्लॉट विवाद में पथराव-फायरिंग: पुलिस ने पांच पर दर्ज किया केस...
ग्वालियर के गुदड़ी मोहल्ले में शनिवार की शाम प्लॉट निर्माण को लेकर दो गुटों में जबरदस्त टकराव हो गया। जयंती बिजोला जब अपने प्लॉट पर काम करवा रही थीं, उसी दौरान पड़ोसी छोटू शाक्य और उसके परिवार ने विरोध जताते हुए हमला बोल दिया। विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट, छत से पथराव और दो बार हवाई फायरिंग की गई। पीड़ित पक्ष ने सबूत के तौर पर वीडियो पुलिस को भी सौंपा है। पुलिस ने छोटू शाक्य सहित पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे विवाद में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
4
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 18, 2025 06:04:00Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-बिजासन में फिर हुवा हादसा ब्रेक फेल कंटेनर ने 3 वाहनों को मारी टक्कर
Vo-मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित बिजासन घाट अब हादसों का घाट बनता जा रहा है आज फिर बिजासन घाट पर एक कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया और कंटेनर ने पुलिस चौकी के सामने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिसमे दो वाहनों के दोनों चालक वाहनों में फंस गए जिन्हें बड़ी मशक्कत कर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया
4
Report
MVManish Vani
FollowAug 18, 2025 06:03:32Jobat, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर में किसानों को रूला रही खाद, डिमांड और सप्लाई में जमीन आसमान का अंतर, सुबह 5:00 से लगे हैं किसान लाइन में,
पुलिस सुरक्षा के बीच जोबट में बटेगी खाद, किसानों की भीड़ से घिरा खाद वितरण केंद्र
WT MANISH VANI ALIRAJPUR
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 18, 2025 06:02:54Ganderbal, :
SDRF Rescue Team from Sopore resumed search & rescue operation for 2nd consecutive day to trace & retrieve the body of Ali Mohd Dar (75 years), son-in-law of Mohd Subhan Dar R/O Muslim Peer Sopore, by profession a fisherman,who drowned in River Jhelum near Hatishah Sopore on 17/08/2025.
3
Report