Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

Sultanpur: महाकुंभ-2025 के लिए सुल्तानपुर प्रशासन ने की तैयारियां, मौनी अमावस्या पर सुरक्षा पर जोर

Jan 27, 2025 10:03:57
Sultanpur, Uttar Pradesh

प्रयागराज में आगामी महाकुंभ-2025 के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। ADM प्रशासन ने मीडिया को पूरी जानकारी दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 12:24:00
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर निवासी रवि राजपूत की पुलिस अभिरक्षा में हुई की मौत के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 31 अगस्त को रामराज पुत्र गंगाशरन निवासी ग्राम अहमदनगर द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि स्थानीय पुलिस द्वारा वादी को सूचना दी गई कि थाने पर वांछित पुलिस अभिरक्षा में लिये गये उनके पुत्र द्वारा थाना परिसर में आत्महत्या कर ली। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। अभियोग की विवेचना अपराध शाखा से की जा रही है, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी द्वारा गिरफ्तारी की गई।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 15, 2025 12:21:09
Dudu, Rajasthan:लोकेशन - फुलेरा जिला - जयपुर रिपोर्टर - दिलीप चौधरी इनफॉर्मर - सुनील कुमावत मोबाइल - 9785555523 @SUNILKUMAWATSBR @Jprdilip फुलेरा(जयपुर)- प्रवासी पक्षी रास्ता भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे, प्रवासी पक्षी नौब बिल ढक परिवार सहित उड़कर पहुंचे, मैनेजर अरविंद कुमार ने WCO संस्था को दी सूचना, लोगों ने प्रवासी पक्षियों को श्वान और अन्य जानवरों से बचाया, सूचना पर ओमप्रकाश सैन अपनी बात टीम के साथ किया रेस्क्यू, टीम ने नौब बिल ढक और 7 बच्चों को तालाब में छोड़ा, नादान प्रवासी पक्षियों को मिला प्राकृतिक आवास, स्थानीय लोगों ने वन्य जीव संस्था WCO का जताया आभार, एंकर - सांभर झील से यूरोपीय प्रवासी पक्षियों का एक परिवार रास्ता भटककर फुलेरा के रियासी इलाके में अरविंद कुमार के घर पहुंच गया जहा वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करने वाली संस्था WCO को सूचना दी जहां संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश पिंटू अपनी टीम के साथ पहुंचे और प्रवासी पक्षी नौब बिल ढक और उसके 7 बच्चों का रेस्क्यू कर झील किनारे तालाब में छोड़कर आए। दरअसल यूरोपीय क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी पक्षी लंबे समय से सांभर झील क्षेत्र में ही प्रवास और प्रजनन करते हैं ऐसे में झील से 7 बच्चों सहित एक पक्षी उड़ कर फुलेरा के रिहाईशी इलाके में पहुंच गया जहां टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास तालाब पर छोड़ा। बाइट - ओम प्रकाश, WCO संस्थापक
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 12:20:59
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर फलोदी के लोहावट थाना क्षेत्र में महिलाओं एवं बालकों के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ फलोदी पुलिस विशेष अभियान चला रही है। फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपक्कड के लिए प्रयास चल रहे है। अभियान के तहत नाबालिग के अपहरण के मुकदमें में फरार आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 11.08.2025 को प्रार्थी ने अपनी नाबालिग लडकी का डरा धमका कर अपहरण करने व गलत काम करने के लिए दबाव बनाने की रिपोर्ट पेश की थी। वांछित आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अपने छुपने की जगह बदल कर अपने आप को गिरफ्तारी से बचा रह था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा अपने आसूचना तंत्र एवं तकनीकी कौशल की सहायता से प्रकरण मे वांछित आरोपी खेमाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी खेमाराम को बाद अनुंसधान जेल भिजवाया गया। बाइट सब इंस्पेक्टर लोहावट थाना
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 15, 2025 12:20:50
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले में यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान है. गांवों के किसान शहर में आकर यूरिया खाद लेने के लिए अलवर आ रहे है. आरोप है कि गांवों के सहकारी समिति के व्यवस्थापक ब्लैक में यूरिया खाद बेच रहे है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि पूरा परिवार कूपन की लाइन में लगा हुआ है. शाम तक यही हालात बने रहे. आज अलवर शहर में अलवर शहर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति में सुबह चार बजे से ही डीएपी खाद लेने के लिए लंबी कतार लग गई. समिति परिसर में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. जबकि समिति कार्यालय खुलने का समय दस बजे का है. किसानों को दो दो कट्टे ही खाद दिया जा रहे है. वहां ना पानी की सुविधा, ना पीने के लिए पानी मिल रहा है. मंडी में सुबह से ही हजारों लोग खाद लेने पहुंचे और आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर प्रति व्यक्ति दो कट्टे दिए जाने की प्रक्रिया के कारण कतारों में भारी अव्यवस्था दिखाई दी. भीड़ के कारण महिलाएं और पुरुष घंटों तक खड़े रहे. कई तो बुजुर्ग महिला लाइन में लगी रही. इस दौरान कई बार आपसी झगड़े और लाइन तोड़ने की स्थिति बन गई. आखिर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस देर से पहुंची. लेकिन पुलिस मात्र दस मिनट औपचारिकता निभाकर लौट गई . गोविंद नगर के मुखराम यादव ने कहा कि सुबह से भीड़ लगातार लगी हुई है. और धक्का-मुक्की ,गाली-गलौज जैसी नौबत आ चुकी है. कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि अंदर आधार कार्ड से अंगूठा लगाने की प्रक्रिया में सर्वर स्लो चलने से और अधिक परेशानी हो रही है. बड़ौदा मेव निवासी गजेंद्र सिंह ने गंभीर आरोप लगाया कि समिति का सेक्रेटरी समय सिंह खाद को रात के अंधेरे में ब्लैक में बेच रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को खाद गांव में नहीं मिल पा रहा .और मजबूरन शहर आकर लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. समिति के व्यवस्थापक महादेव प्रसाद शर्मा ने स्वीकार किया कि खाद की भारी कमी है. आज केवल छह सौ कट्टे आए है. जिन्हें प्रति आधार कार्ड दो कट्टों की सीमा में दिया जा रहा है. सरसों की बुवाई का समय होने से किसान अधिक खाद लेना चाहते हैं. और इसी वजह से परिवार के तीन-चार सदस्यों को अलग-अलग लाइन में खड़ा कर रहे हैं.जिससे भीड़ और बढ़ गई. शर्मा ने कहा कि यदि कम से कम तीन गाड़ियां खाद और उपलब्ध हो जाएं तो मांग की पूर्ति सुचारू रूप से की जा सकती है. बाइट__महादेव प्रसाद,सचिव क्रय विक्रय सहकारीसमिति बाइट__किसान
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 15, 2025 12:20:41
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:धर्मचंद देरासरिया की पुण्यतिथि पर देवगढ़ में आयोजित हुआ विशाल निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर,,,,,199 से अधिक लाभार्थियों को उपकरण वितरित,,,,,पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने समारोह में की शिरकत,,,,,,शारीरिक रूप से गंभीर रूप से असक्षम दिव्यांगों को 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रदान किए गए,,,, साथ ही 30 जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीनें भी उपलब्ध कराई गईं,,,,, राजसमंद। राजसमंद के देवगढ़ के कामलीघाट चोराहा स्थित मेवाड़ भवन में समाजसेवी दिवंगत धर्मचंद देरासरिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल निशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, अतिविशिष्ट अतिथियों में भीम विधायक हरिसिंह रावत, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधनों में दिव्यांगजन की सेवा और समाज में उनके सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा की आज इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर मुझे हर्ष और भावुकता, दोनों का अनुभव हो रहा है। स्वर्गीय धर्मचंद देरासरिया मेरे परम आत्मीय मित्र थे, जिनके जीवन का प्रत्येक क्षण समाजसेवा और मानवता की लौ प्रज्वलित करने में समर्पित रहा। उनका हृदय सदैव गरीब, पीड़ित और विशेषकर दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए धड़कता था। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित यह विशाल शिविर उनके आदर्शों और कार्यों को अमर कर रहा है। मित्र धर्मचंद की स्मृतियाँ हमें निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी और उनका जीवन हम सबके लिए सदैव सेवा का मार्गदर्शन करता रहेगा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 12:20:30
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के नेहरू गेट बाहर स्थित एक फ्र्रीज रिपेयरिंग की दुकान में घुसे एक अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी तथा पीतल का सामान चुरा ले गया। चोरी की उक्त वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की उक्त वारदात सोमवार अल सुबह की बताई जा रही है। पीडि़त दुकानदार ने इस संदर्भ में सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त गहलोत कालोनी निवासी अमित पुत्र तेजकरण गहलोत ने बताया कि उसकी वर्धमान कालेज के पास धनलक्ष्मी रेफरीजरेटर के नाम से दुकान है। पीडि़त ने बताया कि सोमवार अलसुबह करीब सवा तीन बजे दुकान में घुसे एक अज्ञात चोर ने गल्ले से 25 हजार रुपए की नकदी तथा पीतल के बंडल तथा करीब 25-30 किलो पीतल के बोल्ट चुरा ले गया। पीडि़त के अनुसार चोर ने नकदी सहित करीब सवा लाख रुपए की चोरी की है। पीडि़त ने पुलिस से चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकडक़र माल बरामद करने की गुहार की है। BITE_अमित गहलोत पीडि़त दुकानदार
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 15, 2025 12:20:16
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा ,झारखंड जगुआर के संयुक्त अभियान में गोरहर थाना क्षेत्र में सुबह से जारी पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में आज तीन नक्सलियों को ढेर किया गया है जिनमें भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रवेश दा उर्फ सहदेव सोरेन जो की एक करोड़ का इनामी घोषित था उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया है उसका कार्य क्षेत्र बोकारो हजारीबाग और गिरिडीह में दो दशकों से चल रहा था बता दें कि एक करोड़ का इनामी नक्सली बिहार राज्य के जमुई ,मुंगेर, लखीसराय और बांका क्षेत्र में 2021 से पूर्व सक्रिय था उक्त नक्सली वर्तमान में भाजपा महाबादी संगठन में शामिल था । एक-47 हथियार अपने साथ रखता था वहीं 20 से 30 की संख्या में अपने दस्ता के साथ गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़, बिहार के जमुई, बोकारो जिला के झुमरा पहाड़, चतरो चट्टी और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ चूरचू एवं आंगों थाना क्षेत्र में ब्रह्मणशील रहकर नक्सली गतिविधि को अंजाम देता था वही दूसरे नक्सली की बात करें जिनका नाम रघुनाथ हेंब्रम उर्फ शिबू मांझी है जो की 25 लाख का इनामी नक्सली था वह भी इसी माओवादी दस्ते में शामिल था वहीं तीसरे नक्सली बिरसेन गंझू जो की 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली था वह भाकपा महाबादी का जोनल सदस्य बताया जा रहा है । बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले में इनका कार्य क्षेत्र था । झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर ऑपरेशन चूना पत्थर के बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया कि ऑपरेशन चूना पत्थर में अब तक कल 29 नक्सलियों को झारखंड पुलिस ने मार गिराया है जिनमें भाजपा महाबादी के 21 टीएसपीसी के दो ,जेजेएमपी के पांच और पीएलएफआई के एक नक्सली उग्रवादी शामिल है। वहीं कल 20 उग्रवादियों ने आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में जोड़ा है एवं 16 नक्सली उग्रवादियों को गिरफ्तार कर न्याय किरासत में भेजा गया है । इसी कड़ी में आज इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया था बता दें कि इनके पास से भारी मात्रा में सामान जप्त हुआ है । एक-47 जिसमें मैगजीन लगा हुआ राइफल तीन पीस बरामद हुआ है, एक-47 का 63 पीस जिंदा राउंड बरामद हुआ है, भरा हुआ मैगजीन 6 पीस बरामद हुआ है, वहीं मैगजीन पाउच,सैमसंग गैलेक्सी का टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ,नगद और माओवादी का पर्चा, सिरिंज और इंजेक्शन भी इनके बाद से बरामद हुआ है । ग्रेनेड का स्प्लिंटर ,स्प्रिंग और लीवर इत्यादि भी इनके पास से बरामद किया गया है । एक करोड़ के इनामी नक्सली के नाम 30 मुकदमे दर्ज हैं ,वहीं 25 लाख रुपए की इनामी नक्सली के नाम लगभग 60 मुकदमे दर्ज हैं ,वहीं 10 लख रुपए की इनामी नक्सली के नाम कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं । झारखंड सरकार इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है । अब देखना गौरतलब होगा कि आगे नक्सलियों का खात्मा करने के लिए झारखंड पुलिस क्या कुछ कदम उठा पाती है । बाइट अनुराग गुप्ता डीजीपी झारखंड
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 15, 2025 12:19:30
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 15, 2025 12:19:02
Mahendragarh, Haryana:जिले में वकीलों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव गहराता जा रहा है। सोमवार को जिला भर के वकीलों ने अदालतों का बहिष्कार कर वर्क सस्पेंड रखा और पुलिस प्रशासन व एसपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स से लघु सचिवालय तक नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला गया। इसके बाद वकीलों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की। वकीलों का आरोप – “पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है” बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने बताया कि बीते छह महीनों में वकीलों के साथ तीन गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में रोष है। पहली घटना – 24 अप्रैल को वरिष्ठ वकील व पूर्व सैनिक शादीराम से लूटपाट और मारपीट। दूसरी घटना – 9 सितंबर को एसडीएम कोर्ट में वकील दिनेश यादव से मारपीट। तीसरी घटना – नारनौल कोर्ट मोड़ पर प्रवीण खंडेलवाल के साथ हादसा। वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार आश्वासन देती रही, लेकिन न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई। बाइट प्रधान संतोख सिंह बार एसोसिएशन पुलिस की सफाई – “हर मामले की जांच जारी” वकीलों के आरोपों पर नारनौल डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि सभी मामलों में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। शादीराम एडवोकेट के मामले में साइबर सेल की मदद से 135 संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई आरोपी चिन्हित नहीं हुआ। एसडीएम कोर्ट में दिनेश यादव से हुए विवाद पर भी निवारक कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है और यदि कोई फरियादी स्थानीय थाना पुलिस से संतुष्ट नहीं होता तो उच्च अधिकारी स्वयं जांच करवाते हैं। बाइट राजेश डीएसपी
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 15, 2025 12:17:56
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह आज अयोध्या पहुंचे और सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर इधर-उधर न भटकें और किसानों के खेतों में नुकसान न पहुँचाएँ। इसके लिए सभी निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में रखने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है और यह खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी संभव है। उन्होंने बताया कि 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में पशुपालन विभाग की अहम भूमिका है। किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार योजनाएँ चला रही है, जिनके तहत पशुपालन करने वाले किसान को एक गाय पर 40 हजार और दो गायों पर 80 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल उठाने के संबंध में धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। विपक्ष केवल कपोल कल्पित बातें करता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का गौरव बढ़ाया है, भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है और आने वाले समय में अमेरिका तक भारत के आगे झुकने को विवश होगा। Byte - धर्मपाल सिंह, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 12:17:41
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Sept 15, 2025 12:17:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top