Back
Sultanpur: श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने संभाली जिम्मेदारी, मुफ्त भोजन और पानी का वितरण
Sultanpur, Uttar Pradesh
प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालु सुलतानपुर के पयागीपुर चौराहे पर भारी जाम में फंस गए। ऐसे में समाजसेवी पप्पू सिंह सोनवर्षा और प्रभात सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने मदद के लिए कमान संभाल ली। युवाओं की यह टीम श्रद्धालुओं को नि:शुल्क तहरी, चाय, पानी और बिस्कुट बांट रही है। यह सेवा कल से लगातार जारी है और पूरी टीम पूरी मेहनत से लोगों को भोजन करा रही है। श्रद्धालुओं की मदद के लिए युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में शिवप्रिया स्टील हादसा में घायल अखिल ने तोड़ा दम, हंगामा के बाद कंपनी ने दिए 15.50 लाख रुपए
बोकारो में रविवार को शिवप्रिया स्टील फैक्ट्री में हुए धमाके में घायल हुए मजदूर अखिल कुमार की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर जैसे ही सामने आई, परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।
मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बीजीएच परिसर में कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। नेताओं ने मुआवजा और मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर दबाव बनाया।
काफी हो-हंगामे के बाद श्रम अधीक्षक की मध्यस्थता में कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच वार्ता हुई। समझौते के तहत परिजनों को RTGS के माध्यम से 15 लाख रुपये मुआवजा और दाह संस्कार हेतु 50 हजार रुपये नगद दिए गए। साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नियोजन देने पर सहमति बनी।
इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विवेक सिंह ने सरकार और प्रशासन से सख्त निगरानी और फैक्ट्री नियमों के पालन की मांग की है।
बाइट -- रंजित कुमार श्रम अधीक्षक, बोकारो।
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां कोचस नगर पंचायत के चुनाव के बाद मतगणना हुआ एवं मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें मुख्य पार्षद के पद पर शबनम परवीन चुनी गई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 320 मतों से हराया है। दूसरे स्थान पर सिल्की कुमारी रही। वहीं उपमुख्य पार्षद के पद पर स्नेहा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 800 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दिया है। वही कोचस नगर पंचायत के 16 वार्डों में 14 वार्ड पार्षद नया चेहरा चुना गया है। मात्र दो पुराने वार्ड पार्षद ही अपनी सीट बचा पाए हैं। सासाराम के शेरशाह सूरी इंटरनेशनल विद्यालय परिसर में मतगणना का कार्य संपन्न हुआ।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का अनुठे तरीके से कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मनाया गया 53 वां जन्मदिन
- सपा नेता अजय फौजी ने 100 मीटर साष्टांग दंडवत करते हुए संकटमोचन मंदिर में मत्था टेकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर दीर्घायु होने की कामना।
इस अनूठे जन्मदिन की बधाई को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
- 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- सपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया
- अखिलेश यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
- दर्जनों कार्यकर्ता में संकटमोचन मंदिर में रहे मौजूद, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भक्तों में प्रसाद वितरण भी किया गया।
Byte: अजय फौजी, सपा नेता
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़/अभिषेक माथुर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेती-किसानी करने वाले किसानों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर नकली यूरिया व नामचीन कंपनियों के खाद, बीज और उर्वरक बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले माफियाओं के खिलाफ हापुड़ में पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया जा रहा है. हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह को जिम्मेदारी दी गई है कि वह जल्द ही एसआईटी टीम का गठन करें और किसानों को नकली खाद, बीज, उर्वरक और पेस्टीसाइड बेचकर धोखाधड़ी कर रहे माफियाओं को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.
आपको बता दें कि हापुड़ जिले में बीती 24 जून को पुलिस और प्रशासन की टीम ने कृशि विभाग के नेतृत्व में गांव दोयमी स्थित एक मकान में छापा मारकर कार्रवाई करते हुए हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगे नामचीन कंपनियों के उर्वरक, बीज, पेस्टिसाइड्स के खाली बोरे बरामद किये थे. मकान से इफको व कृभको के अनुदानित यूरिया के 10 हजार कट्टे बरामद किये थे. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया था और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था. इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद अब मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह को निर्देश दिये हैं कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी भी सूरत में बच न पाए, इसके लिए तुरंत एसआईटी का गठन करें और नकली यूरिया, खाद, बीज व उर्वरक की धोखाधड़ी करने वाले माफियाओं को पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. डीआईजी के निर्देश मिलने के बाद हापुड़ एसपीे एसआईटी का गठन करने में जुट गये हैं.
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....आये दिन सपा सुप्रीमो अखलेश यादव पर निशाना साधने वाले बरेली के मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी अब अखलेश यादव के बयान का समर्थन देते नजर आ रहे हैं
मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथावाचकों के बारे मे जो कुछ कहा, वह उनकी बात सौ फीसद दुरुस्त है, मै इनका समर्थक नहीं हुँ मगर उन्होंने आज जो सच्ची बात कही है वो दिल और दिमाग से कही है, वो सच्ची बात है और समाज को आईना दिखाने वाली बात है। इसलिए मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं।
ऐटावा मे कथावाचक के साथ हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव तक अलग-अलग मंचों पर अपने राजनीतिक हितों को साधते हुए बयान दे रहे है। इसी दरमियान मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भी एक बड़ा बयान दे डाला, मौलाना ने इन दोनों लोगों से आगे बढ़कर हिंदू कथावाचको और मौलवी वक्ताओं और शायरो को भी लपेटे में ले लिया, और खुब खरी खोटी सुनाई।
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस को जारी किये गये बयान मे कहा कि मौजूदा समय मे गरीब आदमी को कोई धार्मिक आयोजन कराना बहुत मुश्किल और महंगा पड़ता है। हिंदुओं के कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए कथावाचको को बुलाया जाता है, बिल्कुल इसी तरह मुसलमानो के कार्यक्रम मे तकरीर करने के लिए मौलवी को बुलाया जाता है, बाज़ शहरो मे सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुशायरे आयोजित होते है, उसमें हिंदू शायर और मुस्लिम शायर बुलाये जाते हैं। ये तीन कैटेगरी के लोग होते है, जिसमे कथावाचक और मौलवी धर्म का टाईटल लगाये हुए होते हैं और अदब के नाम पर शायर मंचों पर गला बाज़ी की कला दिखाते हैं। इन तीनों ग्रुपों की हालत यह है कि आयोजकों से पहले अपना पैसा तय करते हैं फिर उसके बाद अपना समय देते हैं, कार्यक्रम में पहुंचने से पहले अपने अकाउंट मे पहले पैसा डलवाते हैं फिर कही बाद में कार्यक्रम में पहुंचते है। इन तीनों कैटगरी के लोगों ने अपना धंधा पानी सेट करने के लिए एक निजी सचिव रख रखा है, वो व्यक्ति इन लोगों के मोलभाव तय करता है, मोटी रकम लेने के बाद सारे मामलात तय हो जाते हैं।
मौलाना ने कहा कि यह लोग धर्म के नाम पर दुनिया दारी कर रहे हैं, अपने चहरे और लिबास पर धर्म का टाईटल लगा रखा है, और धर्म की आड़ में न जाने कौन कौन से दुनिया दारी के काम अंजाम दे रहे हैं। इनका दावा है कि हम धर्म का प्रचार प्रसाण और सेवा कर रहे है, इनका दावा खोखला और समाज को दोखा देने वाला और भ्रमित करने वाला है। ये लोग धर्म के सेवक नही बल्कि धर्म कि आड़ में अपने परिवार कि सेवा में लगे हुए हैं।
मौलाना ने हिंदू और मुस्लिम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे कथावाचको, मौलवियों और शायरों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाए, बल्कि इनका बायकॉट करें। हां कुछ लोग अच्छे भी है, जो कथा और तकरीर करने के पैसे तय नहीं करते हैं वो लोग जरूर धर्म के सेवक है। ऐसे अच्छे लोगो को अपने कार्यक्रमों में बुलायें, ताकि समाज में अच्छा पैगाम जाये, और उनके माध्यम से समाज में घुस आयी बुराईयों को दूर किया जा सके।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में ग़ल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई है। गोली लगने से व्यापारी की पत्नी भी ज़ख़्मी हुई है। पत्नी को गंभीर हालत में एम्स भेजा गया है। मामला खीरों थाना इलाके के महारानीगंज गांव का है। यहाँ ग़ल्ला व्यवसाई सुखदेव के घर में रात दो बजे बदमाशों ने घर के भीतर घुस कर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की चपेट में आकर सुखदेव की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गोली लगने से ज़ख़्मी हो गयीं। घर के भीतरी हिस्से में सो रहे बेटे बेटी जब तक कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
बाइट.. अनिल कुमार.. व्यापारी नेता
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. एडिशनल एसपी
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के बालीडीह थाना की कार्रवाई: सुंदरम स्टील कंपनी से स्पंज आयरन चोरी का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार।
बोकारो :बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील कंपनी से स्पंज आयरन की चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक अनुराग सिंघानिया द्वारा 28 जून 2025 को बालीडीह थाना में दिए गए एक लिखित आवेदन में आरोप लगाया गया कि कंपनी के ही कुछ स्टाफ लंबे समय से योजनाबद्ध ढंग से स्पंज आयरन की चोरी कर बाजार में बेच रहे हैं, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भंडारी और मुकेश रवानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि चोरी की गई स्पंज आयरन को टुंडी, धनबाद स्थित एक कबाड़ी दुकान में छिपाकर रखा गया है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए टुंडी बाजार से चोरी गई 13,730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेट्स बरामद की। साथ ही, इस गोरखधंधे में शामिल तीसरे आरोपी काशीनाथ रवानी उर्फ रोहित रवानी को भी टुंडी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नवंबर महीने से यह गिरोह सक्रिय था। कांटा मशीन ऑपरेटर गोपाल भंडारी की मिलीभगत से ट्रकों में अधिक मात्रा में माल लोड कर उसे कम वजन का दिखाया जाता था। इसके लिए कांटा करते समय वाहन का चक्का आगे बढ़ा दिया जाता था ताकि स्केल पर कम वजन दिखे। इसके बाद अतिरिक्त माल को टुंडी ले जाकर कबाड़ी दुकानों में स्टॉक कर बेच दिया जाता था।
पुलिस ने इस मामले में जिन सामानों को ज़ब्त किया है, उनमें दो ट्रक शामिल हैं — एक ट्रक में 75 टन लोड को 67 टन बताया गया था, जबकि दूसरे ट्रक में 81 टन लोड को 72 टन बताया गया। इसके अलावा टुंडी बाजार स्थित काशीनाथ रवानी की कबाड़ी दुकान से 13,730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेट्स और 20,000 रुपये नकद जब्त किए गए। आरोपी गोपाल भंडारी के जैनामोड़ स्थित किराए के मकान से 26,540 रुपये, कंपनी का एक मोबाइल फोन और कांटा मशीन की पर्चियाँ भी बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल भंडारी (32 वर्ष), निवासी सोहनाद, थाना पूर्वी टुंडी, धनबाद; मुकेश गोराई (26 वर्ष), निवासी चितमु, थाना कोटशिला, जिला पुरुलिया; और काशीनाथ रवानी उर्फ रोहित रवानी, निवासी टुंडी बाजार, धनबाद शामिल हैं।
बालीडीह पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
Bihar:
शादी के नौ दिन बाद विदाई में बेटी की संदिग्ध मौत, दहेज में मिली बाइक से हुई थी विदाई ।पिता ने लगाया हत्या का आरोप ।पुलिस ने लड़का को लिया हिरासत में
एंकर :समस्तीपुर में सोमवार देर रात्रि बाइक सवार एक नव विवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। नौ दिन पहले ही लड़की की हुई थी शादी ।विदा करा लड़का ले जा रहा था लड़की को ससुराल ।जिस बाइक से विदा करा लड़का ले जा रहा था, वो दहेज में मिली थी। घटना समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक की है जहां नवविवाहिता बाइक से अपने पति के साथ ससुराल देसरी सनजात जा रही थी ।उसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई ।मृतका की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र मधुबन वार्ड आठ निवासी दीप नारायण सहनी की 18 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई ।जो अपने पति विकास सहनी के साथ ससुराल जा रही थी ।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वही लड़की के मायके वालों ने हत्या कर ऑन लड़के पर लगाया ।उसी आधार पर पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । लड़की के पिता का बताना है कि 22 जून को शादी हुई थी लड़की की विदाई भी कर दिए थे लेकिन चार दिन रहने के बाद चौथारी करने लाए । लेकिन वहां चार दिन रही उसी दौरान उसके साथ मारपीट किया गया था । कल विदा करने के लिए जिद करने लगा तो उसे विदा करने के बाद 1 घंटा बीत जाने के बाद इधर से ही फोन किए तो वो सड़क दुर्घटना में मौत की बात बताया लेकिन गाड़ी और लड़के को कहीं खरोंच तक नहीं आया ।मुझे लगता है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है ।
वाइट: दीप नारायण सहनी,पिता
वाइट : राजन कुमार,मृतिका का भाई
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा गुमला मुख्य मार्ग एनएच 143ए पर बने जोगना पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है पुल में बड़े बड़े गड्ढे है जिसकी वजह से वाहन चालकों और राहगीरों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है वही बारिश के कारण पुलिया पर जलजमाव होने से कई लोगों की दुर्घटना भी हो चुकी है। साथ ही पुल के आस पास करीब 400 मीटर सड़कें भी पूरी तरह से जर्जर हालात में है लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण स्थिति और भी दयनीय हो गई है। सड़क और पुल पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। एनएच 143ए पर वीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनएचआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके बावजूद जोगना पुल के पास मरम्मत नहीं किया जा रहा है जिससे पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। संवेदक पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं होने के कारण पुल और उसके आसपास करीब 400 मीटर का क्षेत्र जर्जर स्थिति में है जिससे लोग परेशान हैं। पुल और सड़क का मरम्मत कार्य न तो प्रशासन करा रही है और न ही संवेदक करा रहे हैं जिससे आम लोग परेशान है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने जल्द सड़क और पुलिया मरम्मत कराने का जिला प्रशासन और संवेदक से मांग किया है। वही मामले को लेकर लोहरदगा उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा मामले की जांच कर संबंधित विभाग और कार्य करने वाले एजेंसियों को मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा।
बाइट - नीतीश कुमार, राहगीर
बाइट- गौतम प्रसाद, स्थानीय
बाइट - डॉ ताराचंद, डीसी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग : मुरही में छिपाकर डोडा ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा।
एंकर - खूंटी में अवैध अफीम व डोडा का कारोबार करने में क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य प्रदेशों से भी लगातार तस्करी किया जाता रहा है। जिसमें सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को डोडा तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। तस्करों से पुलिस ने लगभग एक हजार किलो डोडा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ आंकी गई है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक पर मुरही लोड कर रखा था। मुरही की आड़ में यूपी के डोडा तस्कर डोडा की तस्करी करने खूँटी पहुँचे थे। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के बरेली जिला के बैरुली गांव निवासी जितेंद्र पाल उर्फ अनिल कुमार और बरेली जिला के मीरगंज बैरुली निवासी आकाश शामिल है। इन लोगों से पुलिस ने एक ट्रक UP25CT-0437, ट्रक पर लोड 40 बोरा अवैध डोडा, एक मोबाइल और 40 बोरा मुरही बरामद किया है।
एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली कि यूपी नबर का एक ट्रक UP25CT-0437 अवैध डोडा लोड कर मारंगडीह से सेरेंगहातु के तरफ जा रही है। जिसपर डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और अड़की पुलिस मिलकर मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर जाँच किया। जिसमें तड़के सुबह एक ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे टॉर्च एवं हाथ देकर रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा छापामारी दल को देखते ही ट्रक को रोक कर दो व्यक्ति ट्रक से उतर कर भागने लगे। मौजूद जवानों ने दोनों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि अड़की इलाके के एक किसान से डोडा खरीद कर यूपी ले जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर थाने ले गई और कानूनी प्रक्रिया करते हुए दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्करों के बयान के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने जिस किसान से डोडा खरीदा है वह क्षेत्र का एक जनप्रतिनिधि भी है।
एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर तस्करों के गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना पर जॉइंट टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अड़की इलाके से लगभग डेढ़ करोड़ मूल्य का डोडा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। मुरही की आड़ में डोडा की तस्करी की जा रही थी।
बाईट - मनीष टोप्पो, एसपी खूंटी
0
Share
Report