Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228125

SULTANPUR-सफऱ ए मदीना के जुलूस में रज़ा हॉस्पिटल की तरफ लगा मेडिकल कैंम्प

Jan 29, 2025 13:25:29
Katka, Uttar Pradesh

सुल्तानपुर के गोराबारीक़ अमहट से आज जुलूस ए सफऱ ए मदीना निकाला गया। जिसमेंं सैकड़ों की संख्या में ज़ायरीन मौजूद रहे। जुलूस सफऱ ए मदीना अपने पुराने रास्तों से होते हुए मौहरिया स्थित दरगाह हजरत अब्बास  पहुंचा। जहां मजलिस के बाद जुलूस ख़त्म हुआ। इस मौके पर रज़ा हॉस्पिटल की ओर से जुलूस में आए हुए जायरीनों के लिए फ्री मेडिकल कैंम्प लगाया गया। डॉ. हैदर ने बताया कि मेडिकल कैंम्प में काफ़ी संख्या में आए हुए जायरीनों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 14, 2025 07:06:15
Sikar, Rajasthan:सीकर सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीकर जिले में नगरपालिका और विभागों द्वारा स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सार्वजनिक स्थानों में सफाई आदि कार्यक्रमों के साथ नो प्लास्टिक पहल को भी जोर दिया गया है। सीकर शहर के ऐतिहासिक माधव सागर तालाब पर लोगों ने मिलकर साफ-सफाई की और स्वच्छता की शपथ ली गई। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में आम जनता के सहयोग से स्वच्छता का संदेश दिया गया, तथा अधिकारी- कर्मचारी और नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। पूर्व विधायक ने भी स्वच्छता सुनिश्चित करने और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कहा गया कि सीकर जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक है और सरकार के 2 साल पूरे होने पर स्वच्छता अभियान जारी है, जिससे सीकर प्रदेश में स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम के दौरान नो प्लास्टिक जोन के निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य पहलुओं पर भी जोर दिया गया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 14, 2025 07:05:47
Bharatpur, Rajasthan:डीग में आज रविवार की सुबह डीग कामां मार्ग स्थित गांव दिदावली के सरकारी स्कूल के पास घना कोहरा होने के चलते डीग की तरफ से आ रही सिप्ट डिजायर और कामां की तरफ से आ रही अरटिका गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें सिप्ट डिजायर में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए डीग चिकित्सालय में दाखिल कराए गए, जहां से गंभीर हालत के चलते भरतपुर रैफर किया गया है। एसआई मंगतूराम के अनुसार मुकेश, विमला, हर्षिता व गाड़ी चालक अमित भरतपुर से जुरहरा के लिए गमी में जा रहे थे। जहां दिदावली गांव के पास दोनों गाड़ियाँ जोरदार भिड़ंत हो गईं और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 14, 2025 07:05:33
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में आधी रात बदमाशों ने जेसीबी-ट्रैक्टरों व कैंपरों में सवार होकर हथियारों से लैस होकर धावा बोल दिया. एक मकान को आधे घंटे में जमींदोज कर दिया गया. मदरलैंड स्कूल के सामने स्थित मकान में सो रहे मूलचंद सैनी और उनकी पत्नी को हथियारों के दम पर अलग कर दिया गया. हमलावरों ने पूरे मकान को घेरकर जेसीबी से चार कमरे तथा बाथरूम तोड़ दिए और फेंसिंग उखाड़कर सीमेंट पिलर लगा दिए. पूरे घर को तहस-नहस कर हमलावर घर की अलमारी व पेटियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात, लाखों की नकदी व घरेलू सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन अधिकांश आरोपी फरार थे. पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने दो हमलावरों (एक नाबालिग) को पकड़कर ट्रैक्टर सहित पुलिस को सौंपा. चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर सुबह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई. पीड़ित ने जमीन विवाद को लेकर ठेकेदार मोहन स्वामी पर साजिश का आरोप लगाया है. घटना से जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दो दिन पूर्व नवलगढ़ में भी जमीन विवाद के चलते हुई गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की मौत हो चुकी थी.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 14, 2025 07:05:15
Jaipur, Rajasthan:झालाना के बाद आमागढ़ में जाने क्या दिख जाए, अचानक आमागढ़ में सैलानियों का बढ़ा क्रेज आशीष चौहान, जयपुर-जयपुर में झालाना के बाद अब आमागढ़ सफारी सैलानियों की पसंद बन गई है. वजह लेपर्ड की अच्छी साइटिंग.जिस कारण सैलानी लगातार आमागढ़ के जंगलों में पहुंच रहे है. झालाना की लैपर्ड सफारी के बाद आमागढ़ में रोमांचक नजारे दिखाई दे रहे है.आमागढ़ के जंगलों से देखे...ये खास रिपोर्ट! आमागढ़ का बढ़ता क्रेज- पर्यटन सीजन के बीच झालाना के जंगलों में आमागढ़ की सफारी का रोमांच बढ़ गया है. लैपर्ड की अच्छी साइटिंग के लिए सैलानियों में आमागढ़ का क्रेज देखा जा रहा है.वैसे तो जयपुर की तीन सफारियों में झालाना सैलानियों की पहली पसंद है,लेकिन अब सैलानियों की नजर आमागढ़ पर भी है,क्योंकि जंगल के बीच पर्यटकों को रोमांचक नजारे दिखाई दे रहे.कुछ समय पहले एक साथ चार लैपर्ड एक साथ दिखाई दिए थे.आमागढ़ लैपर्ड सफारी में इस सीजन में 3,856 सैलानी पहुंच चुके है.इससे वन विभाग को 32,75,000 का राजस्व मिला है.आमागढ़ में लैपर्ड की अच्छी साइटिंग के चलते लगातार सैलानियों का क्रेज बढ़ रहा है. आमागढ़ में साल दर साल बढ़ रहे सैलानी- साल ........... सैलानियों की संख्या.........इनकम 2022-23 ......... 8517 .........62 लाख 80 हजार 2023-24 ......... 12373 .........98 लाख 75 हजार 2024-25.......... 13331 .......... 1 करोड 16 लाख 2025 में अब तक.... 3856 .............. 32 लाख 75 हजार आमागढ़ में साल दर साल सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि झालाना के साथ ही आमागढ़ में लैपर्ड की अच्छी साइटिंग होने के चलते यहां भी पर्यटकों की अच्छी बुकिंग आ रही है.ऐसे में जयपुर के जंगलों में सफारी का रोमांच बढ़ गया है.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 14, 2025 07:04:45
Jasa, Bihar:राजेंद्र सरोवर के पास वाहन जांच, अपराध और शराब पर सख्ती वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र सरोवर क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, अपराधी और शराब तस्करों की तलाश तेज। कैमर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र सरोवर के पास भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान द्वपीय, चारपहिया सहित सभी प्रकार के वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर कागजात की जांच कर रही थी, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। Θथाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे कैमूर जिले में लगातार पेट्रोलिंग और जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसना और शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाना है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण पुलिस शराब की अवैध तस्करी को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। भभुआ शहर और आसपास के इलाकों में लगातार वाहन जांच से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की गहन जांच कर रही है, ताकि शराब या किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों को मौके पर ही पकड़ा जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बताया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह के जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 14, 2025 07:04:18
Raisen, Madhya Pradesh:मंदिर पर भाईजान के कब्जे को पलक झपकते जनता हटाया - मंदिर पर भाईजान का अतिक्रमण हिन्दुओ की अनकंट्रोल भीड़ ने मंदिर को कब्जे से मुक्त कराया... - मध्य प्रदेश के रायसेन के मंडीदीप का प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर पर सानू मियां ने कब्जा किया... - प्रशासन को कई बार शिकायत की कबाड़ी सानू मियां के कब्जे से मंदिर के कैंपस को मुक्त कराया जाए जब प्रशासन ने नहीं सुना तो आज हिंदुओं की भीड़ ने भाईजान के कबाड़ से मंदिर को मुक्त कर दिया पलक झपकते... - महिलाओं के हाथों में फावड़े, हसिया लिए नजर आये तो भीड़ इस कदर आक्रोशित हुई की भाईजान के कब्जा साम्राज्य को मंदिर से हटा दिया.... - हिन्दुओ ने कहा मंदिर को टारगेट करके कब्जा किया गया था प्रशासन को अतिक्रमण हटाने एक साल से आवेदन दिया पर प्रशासन ने अनसुना किया तो आज मजबूरन मंदिर को कब्जा मुक्त कराने उतरना पड़ा...
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 14, 2025 07:04:04
Noida, Uttar Pradesh:ओटीटी प्लेटफॉर्म की विदेशों के अवैध स्ट्रीमिंग करने वाला कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार नोएडा के थाना फेज 1 पुलिस ने एक साइबर फ्राॅड गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला मास्टरमाइंड समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगो को अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को अवैध रूप से कैप्चर कर सालों का सब्सक्रिप्शन कम पैसों में बेचकर ठगी करते थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने एक सॉफ्टवेयर की मदद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट एंड्रॉइड डिवाइस पर लाइव स्ट्रीमिंग के रूप में दिखाते थे। शुरुआत में ये लोग लोगो को कम कीमत में सब्सक्रिप्शन देते थे,और फिर उसके कुछ समय बाद सब्सक्रिप्शन बंद कर रिन्यूअल के नाम पर बार-बार पैसे वसूले थे। प्रत्येक कनेक्शन को 100 से 300 डॉलर में इनके द्वारा बेचा जाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 5 CPU, 5 मॉनिटर, 1 लैपटॉप, 6 कीबोर्ड, 6 माउस, 6 हेडफोन, 1 IPTV बॉक्स, 2 एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर राउटर और 3 मोहरे बरामद किया हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो WEBBIZ SERVICES LLC नाम की आभासी कंपनी के नाम पर विदेशों में रह रहे भारतीयों को अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म के अवैध सब्सक्रिप्शन बेचते थे। आरोपी बिना किसी लाइसेंस के अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स की सामग्री को कैप्चर कर उसकी अवैध कॉपी बनाकर स्ट्रीमिंग करते थे, जिससे सब्सक्रिप्शन लेने वालो को लगता था कि वो वैध सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। नोएडा पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि यह गैंग कितने समय से सक्रिय था और कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि ये लोग री-रूट कर के सालों का सब्सक्रिप्शन 100 से 300 डॉलर तक वसूलते थे, इनके खातों को सीज किया गया है जिसमे लाखो का ट्रांजेक्शन मिला है。 बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 14, 2025 07:03:31
Jehanabad, Bihar:दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में जहानाबाद के उमता-धरनई थाना क्षेत्र के समीप NH-22 पर रविवार अल सुबह दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसा उमता-धरनई थाना के समीप हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक है। मृतकों में एक की पहचान फतेहपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र चौधरी के पुत्र पप्पु कुमार के रूप में हो चुकी है; दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान की प्रक्रिया में लगी है। परिवार के अनुसार पप्पु कुमार गयाजी से बाइक से अपने गांव फतेहपुर लौट रहे थे। टक्कर इतनी तीखी थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे गए। दुर्घटना के कारण का स्पष्ट पता अभी नहीं चल पाया है; पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 14, 2025 07:03:15
Ranchi, Jharkhand:रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी का निरीक्षण किया, कई जगहों पर गए और शहर की सूरत को सुव्यवस्थित करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इसी कड़ी में रांची में करम टोली चौक से साइंस सिटी चिरौंदी तक 3.21 किलो मीटर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर सीएम के द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। इस फ्लाई ओवर के निर्माण से रिंग रोड और एनएच 20 की तरफ जाने वाले सभी लोगों को राहत मिलेगा। हालांकि इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा रांची में 7 फ्लाई ओवर पाइप लाइन में है , अरगोड़ा फ्लाई ओवर को अंतिम रुप दिया जा चुका है निविदा प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। करमटोली से चिरौंदी तक भी भारी जाम का समाना करना पड़ता है। उस परेशानी को समझते हुए सरकार ने फ्लाई ओवर बनाने का फैसला लिया है। इसी कार्यकाल में सभी फ्लाईओवर का शिलान्यास भी होगा और लोकार्पण भी होगा । शहर के लोगों को इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन सोचते हैं बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता झामुमो कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा, रांची में राज्य सरकार द्वारा बनाए बजे वाले तीन फ्लाई ओवर की घोषणा से रांची के लोगों के बीच हर्ष व्याप्त है। पिछले कुछ सालों से रांची शहर लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है। इन तीन फ्लाई ओवर को धरातल पर उतारने में एक से डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है बाइट ...सोनल शांति, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतूल शहदेव ने कहा, शहरों में फ्लाई ओवर का जाल बिछना चाहिए, जिस तरह से शहर की आबादी बढ़ी है वाहनों में बढ़ोतरी हुई है उसके अनुरुप इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हो पा रहा है। फ्लाई ओवर बनने से चौक चौराहों kainsil से निजात मिलेगा । लेकिन जब हरमू फ्लाई ओवर का टेंडर निकला तो उसमें सिर्फ बाहर की एक कंपनी ने हिस्सा लिया और वो टेंडर भी कैंसिल हो गया। सरकार को अपनी वित्तीय स्थिति ठीक करनी होगी , इनके यहां पैसे की जो कमी हो गई है पहले उसे ठीक कर लें। बाइट ...प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 14, 2025 07:02:50
Jammu, :राजौरी पुलिस ने प्रतिबंधित VPN एप्लिकेशन के उपयोग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है。 कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और प्रशासनिक आदेशों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना थन्नामंडी पुलिस ने प्रतिबंधित VPN एप्लिकेशन का उपयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है。 पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल गनी निवासी गांव खबला, थाना थन्नामंडी, जिला राजौरी के रूप में हुई है। जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन की गहन तलाशी ली गई, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए एक संदिग्ध प्रतिबंधित VPN एप्लिकेशन इंस्टॉल पाया गया。 इस संबंध में थाना थन्नामंडी में एफआईआर संख्या 165/2025 के तहत धारा 223 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसका मोबाइल फोन मामले की संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया गया है。 पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 14, 2025 07:02:35
Forest Block, :A one-day sanitization and educational workshop under the Jammu and Kashmir Climate Innovation Programme (JKCIP) 2025–26 was organized today at the Community Hall, Bhaderwah, by the Department of Agriculture Production and Farmers Welfare. The programme was graced by DDC Chairman Doda, Dhananter Singh Kotwal, as the Chief Guest, while MLA Bhaderwah, Daleep Singh Parihar, and Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh, IAS, attended as Guests of Honour. The event began with a welcome address by Chief Agriculture Officer Doda, Amjad Hussain Malik, who highlighted the objectives of the programme and the importance of climate-resilient agricultural practices. The workshop witnessed detailed deliberations on the development of Farmer Producer Organizations (FPOs) in District Doda, with a focus on strengthening farmer collectives, promoting value addition, enhancing market linkages and adopting climate-smart farming practices. Various departmental stalls were also inspected by the dignitaries, showcasing innovative technologies, improved agricultural inputs and farmer-centric initiatives aimed at boosting productivity and sustainability. Addressing the gathering, DDC Chairman Doda, Dhananter Singh Kotwal, appreciated the initiative and stressed the need to promote indigenous crop varieties, especially the GI-tagged Rajmash, which has been adversely affected by recent climatic changes. He emphasized that preserving and promoting such unique agricultural produce would strengthen the local economy, enhance tourism potential and create broader marketing opportunities for the region. MLA Bhaderwah, Daleep Singh Parihar, in his address, emphasized the importance of strengthening farmer outreach, ensuring timely technical support and improving infrastructure to enhance farmers’ income and promote sustainable agricultural growth in the region. Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh, IAS, highlighted the need to promote climate-resilient crops to safeguard agricultural productivity amid changing climatic conditions. He called for open dialogue, innovation and effective coordination among all stakeholders to ensure sustainable agricultural development in the district. The programme was attended by ADC Bhaderwah, DDC Councillors, CPO Doda, Chief Agriculture Officer Doda, BDOs, other senior officers, senior citizens, and a large number of progressive farmers.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 14, 2025 07:02:21
Chaka, :आतंकियों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई 200 से अधिक हिरासत में..घाटी में आज भी कार्रवाई आतंकियों के सहयोगियों पर जारी श्रीनगर में तीन और गिरफ्तारी अमल में लायी गई l घाटी में कल से आतंकी सहयोगियों कर खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं घाटी के श्रीनगर समेत दूसरों डिस्ट्रिक्टस से अब तक 200 से ज्यादा OGW और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया हैं l इनपुट हैं कि बर्फबारी से पहले आतंकियों को j&k में भेजकर आतंकी गतिविधियाँ तेज करने को कहा गया हैं वही ज्यादा से ज्यादा हथियार भेजकर घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ाने के लिए रणनीति POK से तैयार की जा रही हैं l , सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने पुलिस स्टेशन बेमिना के साथ मिलकर सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना इलाके में डल कॉलोनी में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया, जिसके दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पोस्टर बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन बेमिना में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 13 के तहत केस FIR नंबर 119/2025 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ओवैस मुबारक इटू, बेटे मुबारक इटू, निवासी पंडुशन, शोपियां; हिलाल अहमद हाजम, बेटे अब्दुल रज्जाक हाजम; और जावेद अहमद हाजम, बेटे मोहम्मद यूसुफ हाजम, दोनों निवासी चडूरा ब्रेनवार के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top