जिले में होली के पर्व पर लोकशान्ति बनाये रखने के दृष्टिगत संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 अर्न्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए DM कुमार हर्ष ने 14 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देशी व विदेशी शराब एवं बीयर के फुटकर अनुज्ञापन, मॉडलशॉप, भांग के फुटकर बार अनुज्ञापन तथा समस्त प्रकार के थोक अनुज्ञापन बन्द रखे जायेंगे।

Sultanpur - 14 मार्च को होली पर जिले की शराब की दुकानें रहेंगी बन्द
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जनपद गोंडा के वरिष्ठ समाजवादी नेता राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खान ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपने आवास पर होली त्यौहार के शुभ अवसर पर सैकड़ो गरीब असहाय परिवारों के बच्चों महिलाओं को अपने कपड़े मिठाई एवं अणु उपहार वितरित किया. इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन वरिष्ठ सपा नेता लालचंद गौतम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मैनपुरी, रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर. हादसे में बाइक सवार एक की मौत एक घायल. बस के अगले हिस्से में बुरी तरह उलझी बाइक. होली के त्योहार पर खरीददारी करके घर जा रहे थे बाइक सवार. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा, घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. थाना कुरावली इलाके तहसील में जीटी रोड पर हुआ हादसा।
रायबरेली ज़िले के जगतपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को गांव का ही रहने वाले युवक ने जबरन उसको बहला फुसलाकर कही भगा ले गया था. परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी थाना क्षेत्र के एक गांव का ही रहने वाला है. आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
गदागंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव निवासी आज बुधवार को लगभग शाम 5:30 बजे चंद्रिका प्रसाद का बेटा सोभनाथ उम्र 22 वर्ष अविवाहित संदिग्ध परिस्थितियों में यूकेलिप्टस के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या. मृतक युवक घर में दोपहर लगभग 2:00 खाना खाकर निकला हुआ था. घटना लगभग शाम 5:30 बजे की है मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन स्थानी पुलिस को सूचना देकर सूचित किया, सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
रायबरेली जिले के ऊँचाहार विकास खंड में कार्यरत रोजगार सेवकों का बीते अक्तूबर माह से वेतन नहीं मिलने से दीपावली के बाद अब रंगों का त्यौहार होली भी फ़ीकी होने वाली है. मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सेवक अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. मानदेय समय से न मिलने की वजह से कर्जदार हो गए हैं. इस होली में भी मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों की चिंता और बढ़ गई है. चिंता है कि होली कैसे मनाएंगे, बच्चों का रंग गुलाब कहां से खरीदेंगे. वही शहजादपुर गांव में तैनात रोजगार सेवक ने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण हम सभी सविंदा कर्मचारियों की होली फीकी पड़ गई है. सरकार भी हम लोगो पर ध्यान नही दे रहे है।
अमेठी, होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रसाशन हुआ शख्त,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ अमेठी कस्बे मे किया पैदल मार्च,कड़ी सुरक्षा के बीच होगी जुमे की नमाज, ड्रोन कैमरे से होगी कस्बे की निगरानी। फर्जी अफवाह फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही होगी, होलिकादहन के दिन रुड पर बैरीकेटिंग कर जांच पडताल की जायेगी, जिससे त्यौहारों पर किसी भी तरह की दिक्कतें न आ सके।
रायबरेली, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड अन्तर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है. जिसके क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने हेतु समस्त सफाई कर्मियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये. उक्त कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत गोविन्दपुर के राजस्व ग्राम पूरे सिद्धा में टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया।
महाकुंभ 2025 में निस्वार्थ सेवा देने वाले झांसी मंडल के रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने विभिन्न विभागों के 250 से अधिक रेल कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. रेलवे के वैगन वर्कशॉप के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कमर्शियल, सिग्नल, परिचालन समेत तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए झांसी मंडल द्वारा लगभग एक हजार ट्रेन चलाई गई थी. इन ट्रेनों के सफल संचालन में लोको पायलट और गार्ड से लेकर कोच की मरम्मत करने वाले टेक्निशियन का भी योगदान था. ऐसे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।