Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुरः लायंस क्लब एलीट ने कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को बांटा भोजन

Feb 01, 2025 11:03:02
Sultanpur, Uttar Pradesh
महाकुंभ से वापस लौटते समय जाम में फंसे श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर शहर में लायंस क्लब एलीट की ओर से राहत पहुंचाई गई। क्लब के अध्यक्ष उत्कल सेठ, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल और अभय जायसवाल समेत क्लब के कई लोगों ने श्रद्धालुओं को खाने-पीने के समान दिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RIRamawatar Isran
Jan 09, 2026 07:53:06
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर-जिनके नाम FIR, उन्हें ही दे दिया जांच का कामकाज? जयपुर RTO प्रथम में अजब-गजब कार्यशैली RTO-1 ऑफिस की ओर से 39 कार्मिकों पर कराई FIR RTO-1 राजेंद्र सिंह शेखावत ने 7 कार्मिकों की लगाई ड्यूटी 7 डिजिट वाहनों के बैकलॉग प्रकरण की जांच के दौरान कार्यालय... स्टोर में मौजूद अन्य जिलों के पंजीयन रजिस्टर की जांच करेंगे। साथ ही अन्य जिलों से प्राप्त 273 वाहनों की सूचनाएं तैयार करेंगे। पंजीकृत वाहनों की सूचनाएं अन्य जिलों को भेजने को रिकॉर्ड जुटाएंगे। इसके लिए 7 कार्मिकों की टीम के RTO ने निकाले आदेश। इनमें पुष्पेन्द्र जाटव, रोशन सैन, राकेश सोनी, भार भरत कुमावत, अखिल यादव, जगदीश प्रसाद यादव और दीपिका सोनी शामिल। रोचक यह कि जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज कराई हुई FIR, RTO प्रथम की ओर से दर्ज FIR में 39 कार्मिकों में जगदीश शामिल। आखिर FIR में विचाराधीन कार्मिक से कैसे कराई जा सकती है जांच?
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 09, 2026 07:52:57
Banswara, Rajasthan:नेमा धर्मशाला पर लगाए जा रहे मोबाइल टावरों को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और टावरों को हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेमा धर्मशाला परिसर में पहले से ही तीन मोबाइल टावर लगे हुए हैं, जिनको लेकर पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके अब दो नए टावर लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है। लोगां का कहना है कि टावर लगने के बाद क्षेत्र में बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर परिषद में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने पर जिला कलेक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सभी टावरों को जल्द हटाया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। वीओ - ज्ञापन बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Jan 09, 2026 07:52:30
Chaibasa, Jharkhand:इस वक्त की बड़ी खबर मझगाँव के बेनीसागर से आ रही है, हाथी के हमले से मझगांव बेनीसागर में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गयी है, एक सप्ताह में पश्चिम सिंहभूम जिले में 21 लोगों की जान अब तक हाथी ने ले ली है. इस वक्त की यह बड़ी खबर है कि पश्चिम सिंहभूम में दंतैल सीरियल किलर हाथी का खुनी कहर जारी हैI पश्चिम सिंहभूम के मझगांव प्रखंड अंतर्गत झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर में हाथी के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में बेनीसागर निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने दोनों को पटककर मार डाला, जिसके बाद वह नाबालिग के शव के पास ही खड़ा रहा। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और मझगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है तथा लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में हाथी के हमलों में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं ने हाथी और मानव संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता और स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 09, 2026 07:51:59
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायगढ़ तमनार की घटना पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने नाराजगी जताई और शासन की ओर से पक्ष रखने महाधिवक्ता को तलब किया। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह की घटना ठीक नहीं है। दरअसल अभनपुर के एक मामले को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हां के डिवीजन बेंच में सुनवाई हो रही थी।राजधानी रायपुर के एक थाना क्षेत्र में टोनहा और तांत्रिक होने के आरोप में निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में एफआईआर हुई थी। मामले में पीड़ित पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। मामलें की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की तल्खी तमनार मामले को लेकर भी सामने आई। तमनार में भी महिला आरक्षक पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के मामले में मुख्य आरोपी का पुलिस ने सड़क पर अंडर वियर और फटे बनियान में लिपस्टिक पोतकर जुलूस निकाला था।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 09, 2026 07:51:44
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -इंदौर की घटना के बाद प्रदेश के कई नगर निकायों की जल प्रदाय व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। लेकिन इसी बीच शहडोल ने एक ऐसा मॉडल पेश किया है जो न सिर्फ पारदर्शी है बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण बन गया है… शहडोल की यह पहल अब प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है… वीओ01-शहडोल में पिछले लगभग एक वर्ष से नगर पालिका ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जल प्रदाय व्यवस्था की निगरानी में लगाया हुआ है। महिलाएं घर-घर जाकर नल से निकलने वाले पानी की टेस्टिंग करती हैं और मौके पर ही नागरिकों को उसकी रिपोर्ट दिखाती हैं। वीओ02-टेस्टिंग के दौरान TDS, PH सहित कई पैरामीटर्स की जांच होती है। रिपोर्ट संतोषजनक होने पर नागरिक रजिस्टर में हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करते हैं। इस पहल ने स्थानीय लोगों का पानी की गुणवत्ता पर भरोसा बढ़ाया है। वीओ03-शहडोल नगर पालिका के अंतर्गत 21,000 मकान आते हैं… जिनमें से 9,100 घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि नगर पालिका क्षेत्र की कुल जनसंख्या लगभग 1,04,000 है। इस बड़े पैमाने को ध्यान में रखते हुए पानी की शुद्धता पर नगर पालिका विशेष ध्यान देती है। वीओ04-जहां से पानी की सप्लाई होती है वहां पहले स्तर पर शुद्धता सुनिश्चित की जाती है… इसके बाद नल के जरिये घर-घर पानी पहुंचता है। और तीसरे स्तर पर स्व-सहायता समूह की महिलाएं इसकी फील्ड टेस्टिंग करती हैं। इस तरह सप्लाई से वितरण तक पानी की क्वालिटी तीन स्तरों पर मॉनिटर की जाती है। वीओ05-इस पूरे काम को पूर्णिमा बचत स्व-सहायता समूह की 14 महिलाएं अंजाम दे रही हैं। महिलाएं अलग-अलग वार्डों में जाकर टेस्टिंग करती हैं और यदि कहीं भी थोड़ी सी भी दिक्कत दिखती है तो तुरंत नगर पालिका को सूचना देती हैं। हालांकि अब तक पानी की शुद्धता को लेकर बड़े स्तर की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। वीओ06-दिलचस्प बात यह है कि शहडोल में इन दिनों पूरे शहर में सीवर लाइन का काम चल रहा है… इसके बावजूद नगर पालिका ने साफ-सुथरा पानी नागरिकों तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं आने दी… और साथ ही टेस्टिंग का यह पारदर्शी सिस्टम लगातार जारी है। वीओ07-शहडोल मॉडल ने साबित किया है कि सही सिस्टम, पारदर्शिता और निगरानी के साथ जल प्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। प्रदेश के अन्य नगर निकायों में भी इस मॉडल को अपनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वीओ08-यानी शहडोल ने संकट के समय एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है… एक तरफ पारदर्शी जल प्रदाय व्यवस्था, और दूसरी तरफ महिलाओं को सशक्त बनाने वाला मॉडल… फिलहाल नज़रें इस बात पर हैं कि प्रदेश के अन्य निकाय इस मॉडल को कब अपनाते हैं… बाइट 01-अल्ताफ खान (शहारवासी) बाइट02- स्वसहायता समूह की महिलाएं बाइट03- स्वसहायता समूह की महिलाएं बाइट04-घनश्याम जायसवाल (नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल) बाइट05-अक्षत बुंदेला (नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका शहडोल) वॉकथ्रू- पुष्पेंद्र चतुर्वेदी
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 09, 2026 07:50:14
New Delhi, Delhi:संजीव झा विधायक आप दिल्ली विधानसभा में आज हमने इसी बात को दोहराया है की वीडियो को अगर फॉरेंसिक लैब पर भेजा है तो जो सोशल मीडिया पर वीडियो जारी मंत्रियों के द्वारा किया गया है वह हटाई जाए हमने जैसे ही इस बात को सदन में रखा हमें मार्शल आउट कर दिया हमारे साथियों ने वॉक आउट करना चाहा लेकिन उन्हें भी मार्शल आउट किया सदन शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष ने कहा था कि प्रदूषण पर चर्चा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह पूरा सत्र हंगामा की भेंट चढ़ा है जो सत्ता पक्ष के द्वारा किया गया आज भी कहा कि प्रदूषण पर चर्चा होगी लेकिन उससे पहले ही विपक्ष को सदन से बाहर निकाला जा रहा है यह रवैया आखिर किसी और इशारा करता है आज दिल्ली में प्रदूषण एक सबसे बड़ी समस्या है दिल्ली में ठंड से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सदन चल रहा है लेकिन विपक्ष को उसे पर भी चर्चा नहीं करने दी रैन बसेरा बदल पड़े हैं लेकिन उसे पर भी चर्चा नहीं होने दी दिल्ली में कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति है राजधानी दिल्ली में गंदे पानी की समस्या चारों ओर बनी हुई है आज का चर्चा सदन सत्ता पक्ष करता भी है तो वह सिर्फ उनका अपना गुणगान है विपक्ष जनता की आवाज होती है उसे पूरी तरह से दबाया गया है हम सदन में इन विषयों को उठाते कुछ सुझाव भी देते लेकिन हमें सदन के बाहर निकल गया दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष सत्ता पक्ष के एक एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही खराब है जो स्थित आज विपक्ष के साथ हुई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 09, 2026 07:48:56
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड JE विजय कुमार घोष का शव उनके घर में मिला। शव से बदबू आ रही थी, इससे अंदेशा है कि उनकी मौत के कई घंटे बीत चुके हैं। मृतक पत्नी और दो बेटियों से अलग रहते थे। पिछले 15 दिनों से उनका मोबाइल फोन बंद था। परिवार जब मिलने पहुंचे तो दरवाजा बंद था। अंदर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो बेड पर शव मिला। शव पूरी तरह गल चुका था। छोटा भाई और बहन ने कहा कि उनसे 15 दिन पहले आखिरी बार बात हुई, इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव और आसपास की जगह की जांच की। पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटियों को फोन किया है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कानपुर आर्यनगर के रहने वाले 62 साल के विजय कुमार घोष सिंचाई विभाग में JE थे; वे 2022 में अपने पद से रिटायर हुए, इसके बाद जाजमऊ स्थित आदर्श नगर इलाके में रहने लगे। पत्नी पूर्णिमा 2023 में बेटियों के साथ बनारस मायके चली गईं, तब से विजय अकेले रहते थे। छोटे भाई बहन दूसरे इलाके में रहते थे। वे फोन पर अक्सर बात करते थे, पर लगभग 15 दिन से बात नहीं हो पाई। जाजमऊ की रहने वाली छोटी बहन कल्पना घोष ने बताया कि वह 10–15 दिन में एक बार घर जाकर हाल-चाल पूछती थीं; 25 दिसंबर से बड़े भाई का फोन बंद दिख रहा था; जब घर के बाहर से गुजरते थे तो ताला लटका दिखता था। इससे अनुमान होता था कि बड़े भाई कहीं घूम रहे होंगे। तभी बाहर खड़े होने पर अंदर से दुर्गंध आई; 112 पर कॉल कर सूचना दी गई। पुलिस की मदद से अंदर पहुंचे तो शव बेड पर था। विजय घोष के छोटे भाई रमाकांत घोष ने बताया कि वे भाई को नए वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल कर रहे थे; उनका नंबर बंद दिख रहा था; लगातार कॉल करते रहे लेकिन संपर्क नहीं हुआ। गुरुवार को बहन कल्पना के साथ पहुंचे तो अंदर ताला बंद था; पुलिस की मदद से अंदर पहुंचे तो शव पड़ा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया; शिकायत मिलने पर आगे कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jan 09, 2026 07:48:30
Bageshwar, Uttarakhand:पहाड़ में जिंदगी सचमुच पहाड़ सी हो गई है। अगर ऐसे दुर्गम इलाकों में कोई बीमार पड़ जाए, तो इलाज नहीं बल्कि किस्मत आजमानी पड़ती है। बागेश्वर जिले के अंतिम गांव बदियाकोट के पटाक तोक में यही सच्चाई एक बार फिर सामने आई। गांव के एक बुजुर्ग गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई। क्षेत्र में कागजों में सड़क तो बन चुकी है, लेकिन हकीकत यह है कि गांव में किसी के पास वाहन नहीं। गरीबी और संसाधनों की कमी ने इलाज को और मुश्किल बना दिया। बुजुर्ग एक पूरा दिन दर्द से कराहते रहे। अगले दिन कुछ ग्रामीण, जिनके पैरों में जूते तक नहीं थे, उन्हें डोली में करीब 5 किलोमीटर तक कंधों पर उठाकर लाए। वहां से किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना सिर्फ एक बुजुर्ग की नहीं, बल्कि पलायन, गरीबी और अधूरे विकास की कहानी है। सवाल यह है कि पहाड़ के इन आखिरी गांवों तक राहत कब पहुंचेगी?
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Jan 09, 2026 07:48:07
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में पंडारक प्रखंड अंतर्गत चिंतामणचक पुल के पास शुक्रवार की सुबह एनटीपीसी का ऐश पाइप लाइन अचानक फटने से केमिकल मिश्रित पानी आसपास के खेतों में फैल गया। पाइपलाइन से फव्वारे की तरह अचानक राख मिला हुआ पानी निकलने लगा, जिसे देखने के लिए मौके पर किसानों की भीड़ जुट गई। राख मिश्रित पानी का तेज फवारा फूट पड़ने से पानी काफी तेज गति से आसपास के खेतों में फैल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9:45 बजे की है। पाइप से निकल रहे पानी और राख के मलबे से आसपास लगी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे स्थानीय किसानों में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आधे घंटे से भी अधिक समय तक पानी किसानों के खेतों में बहता रहा। किसानों ने तुरंत एनटीपीसी के अधिकारियों को पाइपलाइन से लीकेज होने की जानकारी दी। एनटीपीसी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लीक पाइप लाइन को बनाने में जुट गए। अभी तक पाइपलाइन के मरम्मत का काम चल रहा है। लीक पाइपलाइन के ऊपर से ही हाईटेंशन वायर के गुजरने से एक बड़े खतरे का अंदेशा टल गया। किसानों का कहना है कि पाइपलाइन से बराबर लीकेज होकर राख मिश्रित पानी किसानों के खेतों में बहता रहता है। एनटीपीसी के अधिकारी किसानों की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Jan 09, 2026 07:47:35
Saharsa, Bihar:बिहार में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सहरसा व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, इसको लेकर आज सहरसा कोर्ट परिसर में पुलिस की टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई. इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का अभ्यास करना था. मॉक ड्रिल के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान और बम निरोधक दस्ता शामिल थे. पुलिस के जवानों ने सम्भावित खतरे की स्थिति में त्वरित कारवाई, इलाके की घेराबंदी संदिग्ध वस्तुओं की जांच और लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया का अभ्यास किया. मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बिहार में कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एहतियातन सहरसा सिविल कोर्ट में मॉक ड्रिल किया गया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top