Back
सुल्तानपुरः छात्रा से एटीएम बदल कर बदमाशों ने निकाले पैसे
Rikhpur, Uttar Pradesh
लंभुआ स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम से छात्रा पैसे निकालने गई जहां पर एटीएम बदलकर बदमाशों ने खाते से ₹25000 उड़ा दिए। मामले में छात्रा की मां ने लंभुआ कोतवाली में तहरीर दी है। लंभुआ के नरेंदापुर निवासिनी निशा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी रिशु एटीएम लेकर पैसे निकालने गई थी जैसे ही उसने एटीएम कार्ड डालकर पिन डाला पैसे नहीं निकले पीछे खड़े बदमाशों ने चतुराई से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद निशा के खाते से ₹25000 निकाल लिए जानकारी होने पर पीड़िता ने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद करवाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा क्षेत्र के खाती गांव में शिक्षकों की कमी से नाराज मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और सड़क किनारे धरना प्रदर्शन में बैठ गए.. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार प्रदीप तिवारी बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे बीईवो निलेश चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे जहां स्कूली बच्चों को जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वाशन दिए है..वही अबतक बच्चे नहीं माने है वही और अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है..विरोध प्रदर्शन में कर रहे स्कूली बच्चों ने कहां है कि स्कूल में जब तक शिक्षकों की भरपाई नहीं हो जाती है हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा..वही जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे ने कहां की 2 विषयों के शिक्षक की कमी है जिसकी जल्द ही भरपाई की जाएगी बच्चों को समझाइश दी गई है बच्चे तत्काल शिक्षक की मांग में अड़े हुए है...
बाइट 1 रेशम सिंह छात्रा
बाइट 2 वर्षा रानी सिंह छात्रा
बाइट 3 अभिषेक कुमार
बाइट 4 नीलेश कुमार
बाइट 5 डॉ कमल कपूर बंजारे जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ।
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो में जैसे जैसे वारिश हो रहा है वैसे वैसे जहिरा सांप भी घरों के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा रहा है। आज बोकारो के सेक्टर 6 और चीरा चास से दो कोबरा सांप को पकड़ा गया। ये काफी जहरीला सांप होता है जहां किसी को काटे जाने के आधे घंटे के अंदर ही मौत हो जाती है, अगर इसका समय रहते इलाज नहीं कराया जाय तो। बोकारो के सेक्टर 6 के एक क्वार्टर के बागान और चीरा चास स्थित एक फ्लैट के नीचे से पकड़ा। दोनो जहरीला सांप को सर्प मित्र एम0 पी0 पांडे के द्वारा पकड़ा गया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। बताते चले की बोकारो में वर्षा के कारण सांप के बिल में पानी घुस जा रहा है जिसके कारण सांप बिल से बाहर निकल रहे है। सर्प मित्र एम पी पांडे ने कहा की सांप को मारे नही क्योंकि ये बहुत ही उपयोगी है और सांप पर्यावरण को संतुलित करने में मदद करता है वही सांप के जहर से कई तरह का दवाई भी बनता है जो जीवन रक्षक के तौर पर काम करता है।
बाइट -- एमपी पांडे सर्प मित्र।
0
Share
Report
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
SIPAHI
ANCHOR : अररिया के हरियाबारा स्थिति न्यू पुलिस लाइन में 434 सिपाहियों को डीएम और एसपी ने नियुक्ति पत्र सोपा जिसमें 208 पुरुष सिपाही और 226 महिला सिपाही शामिल है. बता दे कि इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर सभी सिपाहियों को पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके बाद सभी 434 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देते हुए डीएम और एसपी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वही इस मौके पर सभी सिपाहियों में भी उत्साह देखने को मिला.
बाइट : अनिल कुमार डीएम अररिया
बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में शादी के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया । ग्रामीणों के हमले में दो दारोगा और 2 सिपाही घायल हो गए । पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि पुलिस पर हमले के मामले में 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है , अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । मामला धनारी थाना इलाके के दरौली गांव का है ।
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में सपा मुखिया अखिलेश यादव का 52 वा जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष व मुख्य अतिथि डॉ सिंधु जीत सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर मनाते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना के साथ मनाया गया। इस मौके को यादगार बनाते हुए 52 जरूरतमंदों को मुख्य अतिथि डॉ सिंधुजीत सिंह ने साइकिल भेंट किया। जिलाध्यध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के मुखिया का जन्मदिन जनसेवा के माध्यम से मनाना गर्व की बात है। आज 52 जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट कर जो संदेश दिया गया है, वह समाजवादी विचारधारा की आत्मा हैl
1
Share
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज मे मंगलवार को बहादुरपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिह ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया जागरूकता रैली - 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा संचारी रोग नियन्त्रण एवम दस्तक अभियान के तहत इस रैली के माध्यम से लोगों को विभिन्न बीमारियों से अगाह किया गया । जिसमें बुखार, जुकाम, मलेरिया, दस्त आदि बीमारी संचारी रोग के तहत आते है जिनके बचाने के उपाय भी इस रैली के माध्यम से बताया गया । यह रैली सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज से चलकर कस्बे पीढी रोड होते हुये स्टेशन रोड पुराना अस्पताल बेगम शाह कुआ के लोगो को जागरूक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुरसतगंज पहुंची । इस अवसर पर
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
संपत्तियों ऊईके को लेकर बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
बहुत सारे ऐसे लोग घूम रहे हैं जिनके आरोप लगाने के अपने तरीके है
अपने आप को हाई लाइट करते है ऐसे व्यक्ति
सबसे पहले ये देखना चाहिए आरोप लगाने वाले व्यक्ति का बैक ग्राउंड क्या है
ये बात स्पष्ट है कि आधारहीन आरोप है
जिस मंत्री पर आरोप लगाया गया है उनकी प्रतिष्ठा है
एक राजनैतिक बैक ग्राउंड है
ट्राइबल समाज की ऐसी नेता हैं, महिला है..जो बड़ी लगन के साथ काम कर रही हैं
विधानसभा के अंदर जब वह बजट को लेकर अपने प्रस्ताव रख रही थी तो उनको बधाई दी गई थी
अपने विभाग का इतना अच्छे से संचालन कर रहीं थी
आदिवासी महिला को टारगेट करना निंदनीय है
ये आधारहीन आरोप लगाकर किसी की छवि खराब करने जैसा है
बाइट राजेंद्र शुक्ला , डिप्टी सीएम
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला - जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर -शंकर दान
मोबाइल -9799069952
जैसलमेर की मोर्चरी बनी नरक का द्वार, शवों संग हो रहा अमानवीय सलूक
जैसलमेर
जैसलमेर के एकमात्र बड़े अस्पताल जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी में शवों के रखरखाव की हालत बेहद दयनीय है। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण शवों को बिना बर्फ के रखा जाता है, जिससे 48 घंटे में ही शव सड़ने लगते हैं और चारों ओर दुर्गंध फैलने लगती है। लावारिस शवों की हालत तो और भी बदतर होती है—चमड़ी गल जाती है, कीड़े लग जाते हैं। नगर परिषद कर्मचारियों के अनुसार, सड़ते शवों को उठाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायतें देने के बावजूद अस्पताल प्रशासन मौन है।
क्या मृतकों के सम्मान का हक भी छीन लिया गया है? अब सवाल यह है कि क्या जैसलमेर की इस मोर्चरी को इंसानियत के नाम पर कोल्ड स्टोरेज मिलेगा या लापरवाही ऐसे ही लाशों को अपमानित करती रहेगी?
यहां मृतकों के परिजनों को उनकी बॉडी लेने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि यहां पोस्टमार्टम के लिए उन्हें पैसे तक देने पड़ते है। इसका कारण यह है कि यहां बनी मोर्चरी में अत्याधुनिक मशीनें तो है, लेकिन उसकी सुविधाएं ताले में बंद है। मुर्दो के शव रखने के लिए बड़े डी फ्रिज और मशीनें होने के बावजूद चिकित्सालय के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मृतक के परिजनों को शव रखने के लिए रुपए देने पड़ते हैं, क्योंकि वो डी फ्रिज अस्पताल का न होकर किराए पर लिया हुआ है।
33.25 लाख रुपए की लागत से मोर्चरी होगी तैयार
वहीं अब अस्पताल की इस मोर्चरी के नवनिर्माण के लिए नगर परिषद जैसलमेर ने 33.25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। मोर्चरी का काम भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया है।
इस मोर्चरी में पोस्टमार्टम रूम, 3 बड़े रूम,वेटिंग हॉल, बाथरूम,पोस्टमार्टम के लिए अत्याधुनिक उपकरण और 6 शव रखे जा सके इतना बड़ा डी फ्रिज भी होगा। हालांकि मोर्चरी में पिछले काफी समय से डी फ्रिज कार्टून में ही पैक है। इसका कारण यह है कि मोर्चरी में सिर्फ दो ही रूम है और वो भी छोटे हैं इस वजह से डी फ्रीज रखने के लिए जगह नहीं थी लेकिन नई मोर्चरी बनने के बाद डी फ्रिज भी यहां संचालित हो सकेगा।
बतादें कि अभी की मोर्चरी में सिर्फ दो ही शव रखे जाने की व्यवस्था है, लेकिन कई बार ऐसे भी मामले सामने आते हैं जहां 6 से 7 बॉडियों को मोर्चरी में रखना पड़ता है। ऐसे में चिकित्सालय के लिए बड़ी समस्या सामने आ जाती है.।
वहीं 24 घंटे के बाद शव बदबू मारने लगता है। इतना ही नहीं यदि हत्या जैसे मामले हो और पोस्टमार्टम में देरी हो तो डीप फ्रिज के बिना शव की सही रिपोर्ट भी नहीं आती। शव खराब होने से सबूत भी मिट जाते लेकिन अब नई मोर्चरी में डीप फ्रिज लगा दिया जाएगा। जिसमें 6 शव रखने की व्यवस्था होगी। वही मृतक के परिजनों को ऐसे मामलों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां परिजनों के बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार परिजन गर्मी,बारिश व सर्दी के मौसम में मोर्चरी के बाहर बैठने को मजबूर होते है। नई मोर्चरी में परिजनों के लिए 15 ×30 का वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा जिसमें परिजन बैठ सकेंगे।
बाइट -चन्दन सिंह, पीएमओ, जवहार अस्पताल जैसलमेर l
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- सीएम योगी के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का जिले में शुभारम्भ
- कलेक्ट्रेट में फोगिंग कर किया गया अभियान की शुरुआत
- कलेक्ट्रेट में बीजेपी विधायक व डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कि अभियान की शुरुआत
- जिले के गांव गांव जाकर संचारी रोग से बचाव को आशा कार्यकत्री करेंगी जागरूक
- जनपद के समस्त गांवो में एंटी लार्वा फॉगिंग को लेकर वाहन किया गया रवाना
- विधायक रमेश जायसवाल ने संचारी रोकथाम में जनपद रहा है अव्वल
- इस बार भी सभी लोग मिलकर जनपद को करेंगे अव्वल
Byte : रमेश जायसवाल, बीजेपी विधायक, मुग़लसराय, चंदौली.
Byte : चंद्र मोहन गर्ग, डीएम, चंदौली.
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*पंचकूला ब्रेकिंग*
*हरियाणा में बिजली के रेट बढ़ाए जाने के विरोध में इनेलो का महाघेराव*
इनेलो के कार्यकर्ता जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में काफी तादाद में एकजुट हुए
महाघेराव कार्यक्रम में मंच संचालन इनेलो की महिला नेता कर रही हैं
मंच पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माज़रा ,विधायक आदित्य देवीलाल औऱ इनेलो की महिला प्रभारी सुनैना चौटाला समेत तमाम नेता मौजूद
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला कुछ देर बाद महाघेराव के मंच पर पहुंचेंगे
*अभय चौटाला के नेतृत्व में पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर होगा राज्य स्तरीय प्रदर्शन*
इनेलो नेता और कार्यकर्ता
जाट भवन से शक्ति भवन की तरफ़ कूच करेंगे।
चौधरी अभय सिंह चौटाला जाट भवन पहुंचे कुछ ही देर में प्रदर्शन शुरु किया जाएगा
0
Share
Report