Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228145

Sultanpur - लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा से भिड़ा बैट्री रिक्शा ,चार घायल

Feb 01, 2025 06:46:22
Kadipur, Uttar Pradesh

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में संततुलसीदास महाविद्यालय बरुआरीपुर के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा कार से बैट्री रिक्शा भिड़ने के कारण रिक्शा में बैठे कोतवाली कादीपुर के सातनपुर निवासी 4 लोग घायल हो गए. जिनका नाम नीलम सिंह, बबीता, रिया, रामनयन सिंह बताया जा रहा है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भर्ती कराया गया,जहाँ उनका ईलाज जारी है. घायल नीलम सिंह को गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Oct 04, 2025 06:32:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कफ सिरप Coldrif पूरे मध्यप्रदेश में बैन सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है-CM सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था-CM मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा - छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 04, 2025 06:32:50
Jammu, :जम्मू कश्मीर की चार राज्य सभा सीटों को लेकर होने वाले चुनाव में उम्मीदवार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय त्रिकुटा नगर में एक और ग्रुप की बैठक आयोजित की गई है, इस बैठक की अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के प्रभारी व भारतीय जनता पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी तरुण chugh कर रहे हैं, इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हो रही है, इस मौके पर बोलते हुए तरुण चुकाने कहा कि यह बैठक कई मुद्दों को लेकर की गई है और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर भी चर्चा कोर ग्रुप कमेटी भाजपा के नेताओं से की जाएगी और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदवार का नाम फाइनल करेगा, वहीं सूत्रों की माने तो जम्मू कश्मीर से भाजपा की सीट के लिए तीन नाम इस वक्त चर्चा में है जिनमें पहला नाम भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रहना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह, वॉच जम्मू कश्मीर में लीडर का अपोजिशन सुनील शर्मा का है
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 04, 2025 06:32:44
Kulgam, :Football Tournament organised by Kulgam Police Concludes Successfully in Kulgam Kulgam, October 03: Kulgam Police successfully concluded an exhilarating football tournament organized under the aegis of Civic Action Programme (CAP) 2024-25, aimed at fostering sportsmanship, unity, and community engagement. The grand finale, held at the Mini Stadium Kulgam, featured an exciting clash between FC Kulgam and Real Wanpora FC, in which Real Wanpora FC emerged victorious with a convincing 3-0 win. The event drew a massive turnout of enthusiastic spectators, who passionately cheered for their teams, creating an electrifying atmosphere. The closing ceremony was graced by SSP Kulgam Shri Sahil Sarangal-IPS, along with other senior officers including DySP DAR Kulgam Shri Muhammad Ayub Rather and SHO Police Station Kulgam. The dignitaries felicitated the winning and runner-up teams with trophies and medals, appreciating their outstanding performances. All participating teams were also commended for their dedication, discipline, and exemplary sportsmanship displayed throughout the tournament. Addressing the gathering, SSP Kulgam highlighted the significance of such events in strengthening police-public relations and promoting peace, harmony, and youth empowerment in the region. He reaffirmed J&K Police’s commitment to organizing more community-oriented programs that encourage constructive engagement and healthy recreation for young people. The tournament concluded on a high note, spreading a message of unity, cooperation, and collective responsibility towards building a peaceful and progressive society. Kulgam Police extended heartfelt gratitude to all participants, supporters, and stakeholders whose contributions made the event a resounding success. Speaking on the occasion, SSP Kulgam Shri Sahil Sarangal-IPS said: "Sports not only channelize the energy of our youth in a positive direction but also act as a bridge between police and public. Kulgam Police will continue to provide such opportunities where young talent can showcase their potential and contribute towards a peaceful and progressive society."
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Oct 04, 2025 06:32:34
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 04, 2025 06:32:25
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अणिमठ हाईवे का 50 मीटर से अधिक हिस्सा भू-धसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है जो लगातार धंस रहा है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है और कई बार बड़े वाहन पीछे आ जाते हैं जिससे बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात के संचालन में हो रही परेशानियों का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे भू-धसाव से क्षतिग्रस्त हिस्से के सुधारीकरण कार्य के लिए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को मशीनें और मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बीआरओ की ओर से एक्सकेवेटर की तैनाती कर क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया कि यहां राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से में मिट्टी और पत्थरों का भरान कर समतलीकरण कार्य किया जा रहा है। जिससे हाईवे को जल्द समतल कर सुचारु यातायात शुरू किया जाएगा।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 04, 2025 06:31:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में बीते 15 दिनों से जिले के ग्रामीण इलाकों में रात के समय संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में यह आशंका गहरा गई है कि चोर गिरोह ड्रोन की मदद से घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। दहशत के चलते कई गाँवों में लोग रात भर जागकर, लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं, दहशत का आलम यह है कि बीती रात चंद्र नगर गाँव में ड्रोन दिखाई देने पर पूरा गाँव लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आया। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि ये ड्रोन चोरों द्वारा रेकी के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। ड्रोन के खौफ से जुड़ी एक और गंभीर घटना राजनगर थाना क्षेत्र के इमलिया गाँव से सामने आई है। यहाँ कथित तौर पर ड्रोन उड़ता देख 14 वर्षीय एक बालक अपने घर से बाहर आया। बालक के परिजनों का आरोप है कि बाहर आते ही कुछ अनजान लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का मानना है कि हमले से पहले चोरों ने ड्रोन से ही रेकी की थी।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 04, 2025 06:31:18
Haridwar, Uttarakhand:लक्सर प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। मुंडाखेड़ा कला गाँव में चिन्हित किए गए 47 अवैध कब्जों को हटाये जाने का काम शुरू हो गया है। पहले तहसीलदार प्रताप चौहान ने राजस्व विभाग और पुलिस टीम के साथ जेसीबी से 10 लोगों द्वारा किए गए पक्के निर्माण और मिट्टी डालकर किए गए कब्जे हटा दिया गया। प्रशासन अवैध कब्जों को हटाकर सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। कई मामलों में न्यायालय के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय सीमा निर्धारित की है, जिससे लोगों को अपने अवैध कब्जे खुद हटाने का अवसर मिल सके। प्रशासन भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए कदम उठा रहा है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 04, 2025 06:31:05
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में खूनी संघर्ष : दला का पुरवा गांव में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहली तहरीर में अनामिका यादव पत्नी प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि सुबह करीब 6:45 बजे पड़ोसी देव नारायण यादव, उनकी पत्नी, पुत्र सचिन समेत अन्य परिजन घर में घुस आए और धारदार हथियार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका हाथ टूट गया। उनका कहना है कि जाते-जाते हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, दूसरी ओर देव नारायण यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि विवाद तब शुरू हुआ जब उनके भाई की बहू अनामिका यादव घर के सामने खूंटा गाड़ रही थीं। मना करने पर अनामिका ने सब्बल से उनकी पत्नी पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि इसके बाद अनामिका के परिवारजन भी मारपीट में शामिल हो गए और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमले और तोड़फोड़ के आरोप लगाए हैं。 थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Oct 04, 2025 06:30:49
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 04, 2025 06:30:28
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - 24 घंटे की भारी बारिश से उफ़नाई चंद्रप्रभा नदी - मिर्ज़ापुर के अहरौरा बाँध को खोले जाने से बिगड़े हालात - मुगलसराय चकिया मार्ग पर कई जगह चंद्रप्रभा नदी का पानी हुआ ओवरफ्लो - सड़क के कई फ़ीट ऊपर से बह रहा है चंद्रप्रभा नदी का पानी - दर्जनों गांव में घुसा चंद्रप्रभा नदी का पानी, - मूसाखाड़ बांध से पानी छोड़ने जाने के बाद लतीफ शाह बांध हुआ ओवरफ्लो - कई गांव में भरा बारिश का पानी, तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों में बाढ़ की दहशत - लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चकिया चंदौली मार्ग पर गिरा विशाल पेड़ आवागमन ठप - एक महीने पहले भी चंद्रप्रभा नदी और गड़ई नदी ने जमकर मचाया था तांडव.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 04, 2025 06:30:15
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। कार सवार सभी लोग काठमांडू जा रहे थे। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ड्राइवर फरार है. घटना बीसलपुर-बरेली मार्ग पर भड़रिया मोड के पास हुई है। दरअसल नेपाल में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले करीब आठ लोग दिल्ली से कार से काठमांडू जा रहे थे गाड़ी का टायर पंचर होने से कुछ लोग कार से उतर कर सड़क किनारे खड़े हो गए। बाकी लोग कार में बैठे थे। इसी समय गुजरे एक ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक गणेश कुमार और एक अन्य शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल निखिल निवासी छेती नेपाल और महिला अंजलि को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां निखिल की भी मौत भी गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top