Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228145

Sultanpur - लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा से भिड़ा बैट्री रिक्शा ,चार घायल

Feb 01, 2025 06:46:22
Kadipur, Uttar Pradesh

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में संततुलसीदास महाविद्यालय बरुआरीपुर के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा कार से बैट्री रिक्शा भिड़ने के कारण रिक्शा में बैठे कोतवाली कादीपुर के सातनपुर निवासी 4 लोग घायल हो गए. जिनका नाम नीलम सिंह, बबीता, रिया, रामनयन सिंह बताया जा रहा है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भर्ती कराया गया,जहाँ उनका ईलाज जारी है. घायल नीलम सिंह को गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Oct 11, 2025 07:48:14
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी में कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया तेज, पर्यवेक्षक ने दी समान अवसर की परिभाषा संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर जट्टी कुसुम कुमार ने आज भी जानी कांग्रेस जनों की राय शुमारी’organisation सृजन अभियान तहत जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया को लेकर आज भी पर्यवेक्षक ने उत्सव होटल में जानी कांग्रेस जनो की की राय शुमारी एआइसीसी पर्यवेक्षक जेट्टी बोले, युवाओं को भी मिलेगा बराबर अवसर, उत्सव होटल में जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों ने पर्यवेक्षक को सोपे आवेदन, दो दिग्गजों में कल हुई तकरार के बाद चौकस नजर आए कांग्रेस नेता, केशोरायपाटन के लिए रवाना हुए ऑब्जर्वर, अलग-अलग गुटों में पहुंचकर जताई कांग्रेसजनो जिला अध्यक्ष पद को लेकर ने दावेदारी, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल पूर्व विधायक ममता शर्मा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा रहे मौजूद
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 11, 2025 07:48:03
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ उदयपुर विकास प्राधिकरण एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गया है। यूडीए ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनवार खेड़ा इलाके में स्थित होटल राजघराना को सीज कर दिया। यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देश पर हुई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बिना भू उपयोग परिवर्तन के ही होटल का निर्माण कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर यू डीएनए पहले तो नोटिस जारी किया। इसके बाद भी होटल में व्यावयायिक गतिविधियों को बंद नही किया गया। इस पर यूडीए ने आज होटल को सीज कर दिया। आपको बता दे कि कल भी यूडीए ने शहर के आरके चौराहे पर अवैध रूप से बनी 35 दुकानों को सीज कर दिया था。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 11, 2025 07:47:53
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर पुलिस ने 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग नाकाबंदी के दौरान जिले भर में करीब 500 वाहनों को किया गया चैक, नाकाबंदी के दौरान 31 वाहनों को किया गया जब्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित वृत्ताधिकारियो ने थानों की नाकाबंदी का किया निरीक्षण। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक मजबूत करने एवं अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सुबह से ही जिलें में 'A' श्रेणी की प्रभावी नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन चैकिंग कर नियमानुसार कार्यवाही कराई गई जिले के समस्त थानाधिकारीगणो के नेतृत्व में जिले में 'A' श्रेणी की नाकाबंदी कर प्रभावी एवं सुनियोजित कार्यवाही की गई। नाकाबंदी के दौरान सभी संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी ली गई, इस दौरान जिले भर में करीब 500 वाहनों को चैक किया गया, वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं सवार व्यक्तियों की पहचान का सत्यापन किया गया। जिले भर में की गई नाकाबंदी के दौरान जो वाहन MV Act का उल्लंघन कर रहे उनकी सीज किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा शामिले जिले के vrTadhikari गणों द्वारा अपने अपने इलाकों में पुलिस थानों द्वारा की जा رہی नाकाबंदी का औचक निरीक्षण किया गया। नाकाबंदी के दौरान राजकाप ऐप के माध्यम से वाहनों के पंजीकरण व स्वामित्व की त्वरित पुष्टि की गई। किसी भी बीमार, महिला अथवा वरिष्ठ नागरिक को अनावश्यक असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिले में आमजन की सुरक्षा एवं अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए धौलपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से जुटी हुई है
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 11, 2025 07:47:29
Jalore, Rajasthan:जालोर जालोर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त दिलीप माथुर को फरियादियों के सामने सिगरेट पीना भारी पड़ गया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए शुक्रवार को उन्हें निलंबित कर दिया, वहीं कलेक्टर ने तहसीलदार दिविजय सिंह को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। बता दें कि जी मीडिया ने वायरल वीडियो की खबर प्रमुखता के साथ दिखाई थी राजस्थान के जालोर जिले में स्वायत्त शासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद जालोर के कार्यवाहक आयुक्त दिलीप माथुर (मूल पद एक्सईएन) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में माथुर का मुख्यालय स्थानीय निकाय विभाग निदेशालय जयपुर रहेगा। यह कदम उस वीडियो के बाद उठाया गया जिसमें माथुर नगर परिषद कार्यालय परिसर में अपने चैंबर के बाहर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों से बात करते हुए सिगरेट पीते दिखाई दिए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने इसे अनुशासनहीन आचरण मानते हुए सख्त रुख अपनाया। जालोर कलेक्टर ने अब आदेश जारी कर जालोर तहसीलदार दिविजय सिंह को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ परिषद के कार्यों का भी संचालन करेंगे। इस कार्रवाई के बाद नगर परिषद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और अधिकारी-कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 11, 2025 07:47:11
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर जिला के पुराने शहर के राजबाग इलाके में आज उस वक्त हंड़कंप मच गया, जब बड़े राजबाग के पास स्थित छोटे एनीकट पर एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ आने से लोग दहशत में आ गये । सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया । राजबाग निवासी अजय कुमार सैन ने बताया कि आज सुबह मोर्निंग वॉक कर रहे आसपास के लोगों ने पास में ही एक मगरमच्छ देखा । आबादी के पास वाले इलाके में मगरमच्छ आने से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गई । स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की कड़ी में मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया । रेस्क्यू टीम के अनुसार मगरमच्छ की तबीयत खराब बताई जा रही है। जिसके चलते फिलहाल मगरमच्छ को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी अस्पताल में रखा जाएगा। मगरमच्छ की हालत में सुधार होने के बाद उसे जंगल में से सकुशल छोड़ा जाएगा। बाईट-अजय कुमार ,स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 11, 2025 07:46:56
Ambala, Haryana:अंबाला साहा राजमार्ग पर अग्निशमन विभाग की नई इमारत को लेकर हरियाणा के दो विभाग आमने-सामने है, अग्निशमन विभाग की नई बनी बिल्डिंग पर अंबाला नगर परिषद ने अपना बोर्ड टांग दिया है। वहीँ इस मामले मे अग्निशमन विभाग के कर्मचारीयों ने यह मामला अपने आला अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है उनका कहना है कि अगर नगर परिषद इस बिल्डिंग को इस्तेमाल करेगा तो लोग बाहर गाड़ियाँ खड़ी कर देंगे और उन्हें फायर ब्रिगेड बिल्डिंग से बाहर लाने ले जाने में दिक्कत होगी। लिहाजा अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर ने पत्र लिख कर पंचकूला आला कमान को सारे मामले की सूचना दे दी है अब जो भी फैसला होगा वह पंचकूला आला कमान करेगी। अंबाला साहा राजमार्ग पर अग्निशमन विभाग की नई इमारत तैयार होने के बाद अब इस भवन में नगर परिषद ने अपना कब्जा ले लिया। इस कब्जे के बाद नगर परिषद और अग्निशमन विभाग के बीच विवाद खड़ा हो गया है। अग्निशमन विभाग को यह भवन सुपुर्ध होना था इससे पहले ही नगर परिषद ने यहां अपना बोर्ड लगा दिया। यह बात अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पसंद नहीं आ रही है। उन्हें अपना कार्यालय खोने का डर सता रहा है, ऐसे में उनके एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्या पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज से गुहार लगाई है, वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को इस मुद्दे पर आपत्ति दर्ज करवाई है ताकि समस्या का समाधान हो सके। अग्निशमन कर्मचारियों का कहना था कि वह पिछले लगभग दो साल से नई इमारत में जाने की बाट जोह रहे हैं, लेकिन अब उनकी इमारत पर कोई दूसरा विभाग कब्जा कर रहा है। दरअसल अग्निशमन कार्यालय में लगभग 20 के करीब कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि वाहनों की संख्या भी 10 से अधिक है। उनका कहना है कि आर्य कॉलेज के पास जिस जगह पर अभी अग्निशमन कार्यालय को स्थानांतरित किया गया है, वह जगह काफी छोटी है। यहां बमुश्किल दो से तीन गाड़ियां खड़ी होती हैं, ऐसे में उन्हें नई इमारत को अग्निशमन विभाग के हिसाब से तैयार किया गया था। इसमें गाड़ी खड़ी करने को भी बड़े-बड़े हॉल बनाए गए थे, ताकि गाड़ियां कम समय में एक साथ घटना स्थल पर पहुंच सकें। अब अग्निशमन विभाग को राहत मिलने के बजाय आफत गले पड़ गई है। आगामी समय में विभाग के कर्मियों को परेशानी होगी। नगर परिषद अग्निशमन विभाग की नई बनी बिल्डिंग पर पहले ही अपना बोर्ड लगा चूका है और बस शिफ्टिंग की तैयारी कर रहा है। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार से बातचीत पर उन्होंने कहा की नगर परिषद की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है उसको बनाने के लिए उसका प्लांट हेड ऑफिस में भेजा गया है जैसे ही नई बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति मिल जाएगी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सचिव ने बताया कि नगर परिषद की बिल्डिंग के लेंटर गिरने का खतरा है लिहाजा फिलहाल अग्निशमन की बिल्डिंग में शिफ्ट कर लिया जाएगा। नगर परिषद के सचिव ने कहा की दोनों विभागों में किसी भी तरह का वाद विवाद नहीं है यह जमीन नगर परिषद की है और बिल्डिंग भी नगर परिषद द्वारा बना कर की गई दी गई है, फिलहाल हम टेंपरेरी बेस पर यहाँ शिफ्ट होंगे, और जैसे ही हमारी नगर परिषद की बिल्डिंग बन जाएगी यह बिल्डिंग अग्निशमन विभाग को वापिस सौंप दी जाएगी।
0
comment0
Report
DMDURGESH MEHTA
Oct 11, 2025 07:46:14
Gandhinagar, Gujarat:ગાંધીનગર હવામાન નિષ્ણાંત અંબાલાલ પટેલે કરી મોટી આગાહી ૧૨ થી ૧૬ ઓક્ટોબર બાદળછાયું વાતવરણ રહ્યું ૧૮ થી ૩૦ ઓક્ટોબર વચ્ચે બંગાળના ઉપસાગરમાં લો પ્રેશર १८ થી २૧ ઓક્ટોબર અરબી સમુદ્ર hlચલચળ જોવા મળશે જૈના કારણે ભેજમાં માવઠું થવાની શક્યતા રહે * *બેસાતા વર્ષ હવામાન બગડે તેવી શક્યતા રહી નવેમ્બરની શરૂઆતમાં દેશના ઉત્તર પર્વતીય હિમ વર્ષાની શક્યતા રહે ૨૩ ઓક્ટોબર થી ઠંડા પવન ફુકાશે નવેમ્બર ની શરૂઆતમાં દેશના દક્ષિણ ભારતમાં ભારતથી અતિભારે વરસાદ થતા ગુજરાતમાં વાદછાયુ વાતાવરણ રહેશે માવઠું થવાની શક્યતા 18 નવેમ્બરથી બંગાળના ઉપસાગરમાં વાવાઝોડું થવાની શક્યતા રહે 23 નવેમ્બરથી 26 નવેમ્બર দেশના ઉત્તરીય પર્વત હિમ વર્ષા થતા ઠંડા પવનો ફકાશે 5-7 ડિસેમ્બરમાં પશ્વિમ વિક્ષેપો આવતાં ઠંડી વધશે 22 ડિસેમ્બરથી ભારે ઠંડી પડશે
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 11, 2025 07:45:18
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के दादरी एसीपी कार्यालय पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। गलत इंजेक्शन लगने के बाद एक नोवी के छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने उस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के द्वारा इन लोगों को शांत कराया गया, लिखित शिकायत प्राप्त कर पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही. दरसअल हापुड़ के नगला गांव के रहने वाले रजत भाटी(15) की 4 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब हो गई, बताया जा रहा है कि उसे बुखार आया ,इसके बाद परिजन उसको जारचा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट क्लीनिक पर लेकर आए। जहाँ पर डॉक्टर ने उसको दो इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगाते ही उसका शरीर नीला पड़ गया। इसके बाद आनन फानन में उसको यह लोग उपचार के लिए एक अन्य अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उस क्लीनिक के डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही उस बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई, हालांकि उस दौरान यह बच्चे के शव को लेकर घर चले गए और उसका दाह संस्कार कर दिया और उन्होंने सीएमओ से उसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।जिसके बाद आज एक बार फिर यह सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर दादरी में एसीपी कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने उस क्लिनिक को बंद करने की मांग की और डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की बात कही और इसी को लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 5 दिन पहले हापुड़ के रहने वाले एक लड़के की मौत हो गई थी .परिजनों ने एक क्लीनिक संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है, फिलहाल उनसे शिकायत प्राप्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है, बताया जा रहा है कि क्लिनिक संचालक क्लिनिक को बंद करके उसी दिन से फरार है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 11, 2025 07:38:29
Ranchi, Jharkhand:स्वदेशी अभियान को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ रांची में 12 अक्टूबर को स्वदेशी मैराथन आयोजित होगा।मोरहाबादी मैदान से सुबह 6 बजे से आयोजित होनेवाले इस स्वदेशी मैराथन में करीब 20 हजार लोग लगभग 4 किलोमीटर की दूरी को तय करेंगे। राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल होंगे और दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। सभी लोग हाथ में तिरंगा लेकर इस मैराथन में भाग लेंगे और हर घर स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चे ,आर्मी, NCC, विश्वविद्यालय के छात्र और कई सामाजिक संगठन के लोग दौड़ में भाग लेंगे। इसको लेकर आज रांची के मोराबादी मैदान में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने तैयारी का जायजा लिया और सभी संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिया ।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 11, 2025 07:38:19
Jaipur, Rajasthan:पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का मामला अलवर निवासी गिरफ़्तार जासूस मंगल सिंह को कोर्ट लेकर पहुंची इंटेलीजेंस कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर मंगल सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से था पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के हैंडलर्स के संपर्क में पाक महिला हैंडलर्स ने बदले हुए नाम ईशा शर्मा की आईडी से हनीट्रेप में फंसा धनराशि का लालच दे मंगल सिंह से हासिल की थी गुप्त सूचनाएँ अलवर छावनी और देश के अन्य सामरिक स्थलों की महत्वपूर्ण सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से पाक हैंडलर्स तक पहुंचा रहा था ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में कई गोपनीय सूचनाएं मंगल सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई पाक हैंडलर्स को
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top