Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228145

Sultanpur - लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा से भिड़ा बैट्री रिक्शा ,चार घायल

Feb 01, 2025 06:46:22
Kadipur, Uttar Pradesh

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में संततुलसीदास महाविद्यालय बरुआरीपुर के पास लखनऊ बलिया राजमार्ग पर अर्टिगा कार से बैट्री रिक्शा भिड़ने के कारण रिक्शा में बैठे कोतवाली कादीपुर के सातनपुर निवासी 4 लोग घायल हो गए. जिनका नाम नीलम सिंह, बबीता, रिया, रामनयन सिंह बताया जा रहा है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भर्ती कराया गया,जहाँ उनका ईलाज जारी है. घायल नीलम सिंह को गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 14:09:44
Delhi, Delhi:All India Muslim Personal Law Board के एक प्रतिनिधि दल ने आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। बैठक में वक्फ संपत्तियों को उम्मीद में अपलोड करने के संबंध में मुसलमानों को समस्याओं के बारे में चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन प्रस्तुत किया और उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने में आ रही कठिनाइयों और तकनीकी समस्याओं के बारे में विस्तृत बताया, जिसके कारण लाखों संपत्तियाँ पंजीकृत नहीं हो सकीं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास पहले से पंजीकृत संपत्तियों को अपलोड करने की जिम्मेदारी स्वयं affected boards की होनी चाहिए थी और इसके लिए कम से कम दो साल का समय देना चाहिए था; इसलिए अपलोड न हो पाने के कारण समय सीमा कम से कम एक वर्ष बढ़ाने का अनुरोध। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को सूचित किया कि वक्फ अधिनियम/उम्मीद अधिनियम में संशोधन और धारा 3बी के तहत उम्मीद पोर्टल पर विवरण अपलोड अनिवार्य बनाने से मुस्लिम समुदाय पर दबाव बढ़ा है। सबसे पहले, सभी पंजीकृत वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने की छह महीने की समय सीमा अत्यंत कम है। दूसरे, पोर्टल पर विवरण अपलोड करते समय तकनीकी समस्याओं के कारण सभी संपत्तियाँ अपलोड करना कठिन हो गया है; पंजाब वक्फ बोर्ड, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड, गुजरात वक्फ बोर्ड और राजस्थान वक्फ बोर्ड ने समय बढ़ाने के लिए ट्रिब्यूनल से संपर्क किया और ट्रिब्यूनल ने उन्हें समय सीमा बढ़ा दी। मुतवल्लियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए अपलोड करने की समय सीमा एक वर्ष तक बढ़ाने का आग्रह किया गया। पोर्टल के शुभारंभ की तिथि से गणना के हिसाब से भी विसंगतियाँ हैं; उमीद नियम 03/07/2025 को अधिसूचित थे, और उसी तिथि को अपलोड के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ और विवरण बताए गए थे; पोर्टल के शुभारंभ की तिथि 06/06/2025 को अधिनियम के प्रारंभ की तारीख नहीं माना जा सकता क्योंकि यह अभिलेख में निर्दिष्ट नहीं है।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 11, 2025 14:09:25
Dehradun, Uttarakhand:STF की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि विकासनगर के मदरसू क्षेत्र में भद्राज मंदिर के पास कुछ वन्यजीव तस्कर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के लिए पहुंच रहे हैं... सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई... और तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया... हत्यारी के पास बलेर गाँव से विकासनगर जाते वक्त STF ने मोटरसाइकिल सवार दोनों वन्य जीव तस्करों को दबोच लिया.... पकडे गए पहले वन्य जीव तस्कर की पहचान भगवान सिंह रावत के रूप में हुई है जो काण्डोयू गाँव विकासनगर का रहने वाला है... जबकि दूसरा वन्य जीव तस्कर जितेंद्र सिंह पुंडीर मदरसु गाँव विकासनगर का रहने वाला है.. तलाशी लेने पर तस्करो के पास भालू का पित्त और पांच जंगली जानवरों के नाखून बरामद हुए है... दुर्लभ प्रजाति के अंतर्गत आने वाले भालू के अंगों की तस्करी करने वाले इन वन्य जीव तस्करों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 8 अलग-अलग धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में भालू के अंगों की कीमत बहुत अधिक होने के चलते तस्कर जंगलों में सक्रिय हैं। STF की टीम अब इस मामले में तस्करों का पूरा नेटवर्क खंगालने में लगी हुई है... ऐसा नहीं है कि कालसी वन प्रभाग में वन्य जीव तस्करी का ये पहला मामला हो ... एसटीएफ की टीम ने 2024 में भी कृष्ण कुमार नामक एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया था... जिसके पास हिरण की कस्तूरी और अन्य अंग बरामद किए थे... मुखबिर की सूचना पर कई बार वन्य जीव तस्करों पर हुई एसटीएफ की इन कार्यवाही से एक बात तो साफ है की उत्तराखंड के जंगलों में वन्य जीव तस्कर सक्रिय हैं और सतर्कता का दावा करने वाला वन विभाग सवालों के घेरे में है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Dec 11, 2025 14:09:00
Mainpuri, Uttar Pradesh:स्लग - शिवपाल यादव का बयान जिला - मैनपुरी दि. 11/12/2025 शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि SIR का काम अभी और चलेगा, हम लोगो की मांग है कि SIR की तारीख अभी और बड़ा दी जाए। इतनी जल्दी प्रपत्र नही भरे जा सकते है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घुसपैठियो के नाम पर इनका वोट काटने का प्रयास है। राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर कहा है कि बीजेपी यही काम करती है। बीजेपी विपक्ष और संविधान को नहीं मानती है। सभी संस्थाओं पर कब्जा है। लोकतंत्र को नही मानती है। पूरे देश मे जनता की सरकार नही है। यह केवल सभी जगहों पर कब्जा करके देश को फिर से गुलामी की ओर ले जा रही है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ कहती नही है। यह सिर्फ पूंजीपतियों को देखती है और उनके ही इशारों पर चलती है。 बाइट – शिवपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 11, 2025 14:08:33
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिले के दौरे से लौटते समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदiyाल का कर्णप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कर्णप्रयाग में पहुँचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। आगे आने वाले चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी और उत्तराखंड में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है लेकिन मौजूदा सरकार के पास इसके लिए कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग Parliament में उठी लेकिन अभी तक कुछ भी सकारात्मक होता दिखाई नहीं दे रहा है। गणेश गोदियाल ने कहा कि 2027 के चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 11, 2025 14:08:13
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:लखनऊ से आई चाय पानी की कॉल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दोनों एक ऑडियो जमकर वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि एक जमीनी मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर पीड़ित द्वारा की गई थी। जिसके बाद लखनऊ से पीड़ित के पास एक कॉल आई और समस्या का निस्तारण करने के लिए चाय पानी की मांग करी गई गई। दरसअल बुढाना तहसील क्षेत्र के मोहल्ला खाकराबान निवासी अनुसूचित जाति से बीरमती की लगभग दो बीघा जमीन पर विवाद चल रहा है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर इकबाल, बाली, संजीव और कुछ अन्यो ने मिलकर उनकी जमीन पर कुछ लोगों को जबरन कब्जा दिला दिया है। जिसकी शिकायत सभी जगह करने के बाद पीड़ित बीरमती द्वारा कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। आरोप ये भी है कि तकरीबन 10 से 12 दिन पूर्व लखनऊ से एक कॉल पीडीत बीरमती के बेटे राहुल के मोबाइल पर आई थी जिसमें उनकी इस जमीन के विवाद का निस्तारण करने के लिए चाय पानी की मांग करी गई थी。 जिसके बाद राहुल ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय जनपद में जहां चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं पीड़ित भी मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि आपकी सरकार होते हुए भी रिश्वतखोरी चल रही है। जरा आप भी सुनिए कॉल पर लखनऊ से विवाद के निस्तारण को लेकर क्या मांग की गई थी 14 व्यक्ति है जी अवधेश पत्नी कदम सिंह आशा देवी पत्नी अमरीश यह SC समाज की है क्या हा जी sc समाज से है कौन सी जाति है कोरी,sc वाले तो बिना परमिशन के बैंच भी नहीं सकते। फर्जीवाड़ा कर है। हां जी फर्जीवाडे से बेच दिया बिना परमिशन के ही कर रखे हैं। उन्होंने देखिए मैं भी sc का ही व्यक्ति हूं। लेकिन मैं जाटव हूं। एक तो हमारे एससी वाले का हक मार रहे हो।और उसकी संपत्ति छीन रहे हो। ठीक है बुरा तो हमको भी लगता है आपको बिल्कुल स्पष्ट राय दे रहा हूं।प्रार्थना पत्र लखनऊ आ गया डीएम साहब ने भेज दिया14 तारीख को। हमारे यहां से ही होगा इसका खंडन और आदेश भी यही सही होगा। आपका कोई परिचित व्यक्ति हो लखनऊ में आपको जब भी तो समझ रहा हूं, तुरंत अभी के अभी ऑफिस भेज दो। चाय पानी लेकर मैं साहब की चाय पानी दिलवाकर तुरंत आदेश कर दूंगा। समझ गए चलो मैं बात कर रहा हूं भैया से。 मामले को लेकर शिकायतकर्ता बीरमती के बेटे राहुल का आरोप है कि मेरा नाम राहुल है कस्बा बुढाना का रहने वाला हूं मैं मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत करी थी तो मेरे से रिश्वत मांगी गई है मेरी मां के नाम जमीन है बीरमती के नाम हमारी जमीन यहीं पर है मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी लखनऊ से फोन आया की चाय पानी का खर्चा दे दो तुम्हारी जमीन का निस्तारण करवा देंगे । सात आठ दिन हो गए जब फोन आया था वह कह रही योगी सरकार में कितनी रिश्वतखोरी चल रही है तुम्हारी सरकार में भी। वायरल ऑडियो बाइट - राहुल ( शिकायतकर्ता का बेटा )
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 11, 2025 14:07:44
Noida, Uttar Pradesh:भारतीय नागरिक की दिवंगत देह को सउदी से भारत नहीं भेजने पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन भारतीय नागरिक रमेश कुमार मेघवाल की दिवंगत देह के मृत्यु के 28 दिन बाद भी भारत नहीं भेजे जाने के कारण राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में बड़ा एक्शन लिया गया है। राजस्थान के बालोतरा जिले के गिड़ा तहसील के मेघवालों की ढाणी गांव के निवासी 19 वर्षीय रमेश कुमार मेघवाल की विगत 13 नवंबर को सऊदी अरब में मृत्यु हो गयी थी। दिवंगत देह को भारत नहीं भेजे जाने की सूचना पर उनकी मां ने याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने सऊदी अरब दूतावास नई दिल्ली को नोटिस जारी कर सऊदी अरब सरकार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को निर्धारित की गई है। यादव/सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने मामले में उचित जवाब भेजने का आश्वासन दिया है। इस मामले में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर कर विदेश मंत्रालय से भी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने शर्मा को उत्तर देने के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद परिवार ने न्यायपालिका की शरण ली और हाईकोर्ट से अपने बेटे के अंतिम दर्शन की गुहार लगाई। अब अदालत ने कानूनन कदम उठाते हुए विदेश सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है ताकि मृतक के शव को भारत लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता हेतु सक्रिय रहने वाले इस मामले में सऊदी अरब दूतावास ने पहले कहा था कि फॉरेंसिक मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही शव भारत भेजा जाएगा और संबंधित एनओसी जारी किया जाएगा। 26 नवंबर को दूतावास ने शर्मा को मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति भी भेज दी थी, जिसमें मृत्यु का कारण आत्महत्या बताया गया था; हालांकि मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा के कारण शव के भारत भेजने में देरी हो रही थी।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 11, 2025 14:07:25
Mumbai, Maharashtra:गोआ प्रशासन ने छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की होती तो आज ये 25 लोगों की जान नहीं जाती। –पीड़िता वैभवी चंदेल। लोकेशन- मुंबई. GOA_MOLESTATION_CASE गोआ में शनिवार देर रात Birch by Romeo Lane में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के कुछ ही दिनों बाद, सरकार ने मंगलवार को वागाटर स्थित Romeo Lane पर लगभग 200 वर्गमीटर में बने एक कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया। यह रेस्टोरेंट-कम-नाइटक्लब का मालिक भी सौरभ और गौरव लूथरा हैं। इसी बीच मुंबई की रहने वाली 25 साल की MBA की विद्यार्थी ने ZEE न्यूज़ से बातचीत की और बताया कि जिस क्लब Romeo Lane वगाटर का अवैध हिस्सा डिमोलिश किया गया और सरकार ने अन्य नाइट क्लब पर एक्शन लेने शुरू किया यह एक्शन 25 लोगों की मौत से पहले अगर मेरे मामले में लिया होता तो शायद यह घटना नही हुई होती। वैभवी ने बताया कि ऐसा लगता है सरकार को मोलेस्टेशन का मामला इतना गंभीर नही लगा होगा। वैभवी ने अपनी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर की रात मैं मेरे पूरे परिवार के साथ Romeo Lane गई थी और वहां हर छोटी बात पर क्लब के लोग लड़ाई पर आमादा दिखाई देते थे। हम 12 लोग थे एक भाई देरी से आया और दो टेबल एक साथ देखकर (जिसमे हमने जॉइंट किया था) उसे लगा की दूसरे टेबल पर रखी हुई ड्रिंक का ग्लास हमारा होगा उसने एक सिप ले ली। इतने में वहां के लोग आकर झगड़ा करने लगे और पूरा परिवार साथ मे होने के चलते हम बहुत ही असहज महसूस करने लगे, तभी मैंने कहा कि आप हमारे बिल में उसे जोड़ दो पर इस तरह से अपमानित मत करो यह गलती से हुआ है। हमारा बिल 25 हजार हुआ हमने बिल भर दिया, यह सब मामला शांत हुआ ही था कि जब हम निकल रहे थे उसी समय मेरे जीजा ने अनजाने में पैर से एक टेबल खसका दिया, जिसके बाद तो उनका गुस्सा ही फुट पड़ा उन्होंने सभी बाउंसर बुला लिया, हमे कहने लगे कि तुम लोगों यहां अंदर आने देना ही नही चाहिए था। फिर मेरे छोटे भाई का कॉलर पकड़ लिया और जब मैं छुड़ाने गई तो मुझे एक बाउंसर ने धक्का दिया, ऐसी जगह हाथ लगा जो मैं बता भी नही सकती। ये क्लब इतना कंजेस्टेड था कि हम बाहर भी भाग नही पा रहे थे उन्होंने हमें घेर लिया, रॉड से मारा भी। किसी तरह से जब हम वहां से निकले हमने पुलिस को कॉल किया और मुझे FIR लिखवाने में शाम हो गई। वैभवी ने बताया कि शिकायत लिखवाते समय हमने सोशल मीडिया पर थोड़ा रिसर्च किया जिसमें हमने देखा कि कई लोगों ने अपना बुरा अनुभव सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में पोस्ट करने वाले ने दावा किया कि "और भी बुरा यह कि एक बारटेंडर में इतनी हिम्मत थी कि उसने मेरी दोस्त से एक सिगरेट के पैकेट पर ₹500 की छूट के बदले किस माँग ली। यह बेहद घिनौना और गैर-पेशेवर व्यवहार है। न महिलाओं की इज़्ज़त, न ग्राहक सेवा की समझ। अगर आप क्लास, साफ-सफाई या सामान्य शालीनता की तलाश में हैं — तो यह जगह बिल्कुल उपयुक्त नहीं है। यह बेहद महँगी, भद्दी और समय व पैसे की पूरी बर्बादी है।"
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 11, 2025 14:07:06
Nawada, Bihar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा का दौरा 12 दिसंबर को संभावित है।और इसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है।नवादा जिले के रजौली इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत पहुंचेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। रजौली के चिरैला गांव स्थित बियाडा के जमीन का वह अवलोकन करेंगे।इसके अलावा वह फुलवरिया जलाशय का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित होने से इलाके के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। आपको बता दे फुलवरिया जलाशय के समीप ही परमाणु बिजली घर बनने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।इसी जगह पर फ्लोटिंग सोलर ग्रिड का भी निर्माण किया जाएगा। वही चिराला गांव में बियाडा के जमीन पर औद्योगिक विकाश के कार्य होने हैं। इसको लेकर अधिकारियों की टीम लगातार इस गांव का दौरा कर रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड का भी निर्माण किया जा रहा है。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 11, 2025 14:05:09
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन उज्जैन साइबर सेल ने फर्जी एडवाइजरी रैकेट का किया भंडाफोड़: शाजापुर से 19 लोग गिरफ्तार, दफ्तर सील। राज्य साइबर सेल, उज्जैन ने एक फर्जी एडवाइजरी फर्म के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद, साइबर पुलिस ने शाजापुर के दरगाह रोड, गिरवर क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारा, जिसका उपयोग अवैध कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा था। पुलिस टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक जांच और पूछताछ की, जिसके बाद कुल 19 लोगों (13 महिलाओं और 6 पुरुषों) को गिरफ्तार किया गया। इन सभी कर्मचारियों को आगे की पूछताछ के लिए उज्जैन स्थित साइबर सेल कार्यालय ले जाया गया है। डीएसपी लीना मारौठ के अनुसार, यह रैकेट मुख्य रूप से साहिल मंसूरी और फईम गोरी द्वारा संचालित किया जा रहा था। आरोपी जाली सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करके हर महीने लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। जिस मकान में पिछले आठ माह से यह धंधा चल रहा था, उसे पुलिस ने सील कर दिया है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 11, 2025 14:04:54
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Dec 11, 2025 14:04:39
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट – नक्सली दीपक और रोहित को पुलिस लेकर पहुंची कंट्रोल रूम. कुछ देर बाद पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री. दीपक पर 29 लाख और रोहित पर 14 लाख का है इनाम घोषित. सबसे पहले दीपक और रोहित की तस्वीर जी मीडिया न्यूज पर. जंगल की कहानी जवानों की जुबानी जी मीडिया से जवानों ने की खास चर्चा बताया कि लाल आतंक का खौफ बालाघाट की जमीन से खत्म होने वाला है. सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के साथ-साथ खूंखार जानवरों से भी कई बार उनका आमना-सामना हुआ. इन विषम परिस्थितियों में भी जवान ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. अब जिस तरह से नक्सली खत्म होने की कगार पर है इससे वह बेहद खुश है. बिरसा क्षेत्र के बोनदारी गांव के नैनसिंह के खेत में गुरुवार की शाम नक्सली दीपक और रोहित आये थे. नैनसिंह के पिता कुंवर सिंह मरकाम से खाना मांगने लगे. परिवार ने उन्हें चावल-भाजी दी. इसी दौरान पिता पुत्र ने हिम्मत कर साफ कहा कब तक जंगल में घूमते रहोगे? इस बात पर नक्सली दीपक पहले मानने को तैयार नहीं था, जबकि रोहित सरेंडर के लिए तैयार हो गया. इसके बाद नैनसिंह ने अपनी बाइक से रोहित को कोरका CRPF कैंप ले जाकर सरेंडर करवाया. थोड़ी देर बाद दीपक भी बोनदारी हिम्मत जुटाकर पहुंचा फिर उसे भी कैंप लेजाकर आत्मसमर्पण कर दिया गया.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top