Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228125

Sultanpur - रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Mar 04, 2025 10:46:35
Katka, Uttar Pradesh

सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के पास युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई. सूचना पर जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी नरेश माहेश्वरी के रूप में हुई. नरेश माहेश्वरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Jan 09, 2026 09:23:13
Pratapgarh, Rajasthan:रामानंदाचार्य जयंती पर वैष्णव समाज की ओर से निकाली शोभायात्रा प्रतापगढ़ में रामानंदाचार्य जयंती के पावन अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में रंगा नजर आया। शोभायात्रा का शुभारंभ राजराजेश्वरी मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आगे बढ़ी, जहाँ जगह-जगह श्रद्धालुओं, समाजजनों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में संत रामानंदाचार्य तथा वैष्णव परंपरा से जुड़ी विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां शामिल रहीं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर गरबा करते हुए शोभायात्रा के साथ चलते नजर आए। ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा नगर राममय वातावरण में डूब गया। शोभायात्रा का समापन बगवास स्थित वैष्णव समाज के मांगलिक भवन में हुआ। समापन अवसर पर आयोजित धर्मसभा में बाल संत कनक वैष्णव सहित अन्य संत-महात्माओं ने प्रवचन दिए। संतों ने रामानंदाचार्य जी के जीवन, उनके सामाजिक समरसता के संदेश एवं भक्ति मार्ग पर विस्तार से प्रकाश डाला। आयोजन को सफल बनाने में वैष्णव बैरागी समाज के पदाधिकारियों, युवाओं एवं समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 09, 2026 09:22:49
Akola, Maharashtra:अकोला जिल्ह्यातील अकोट नगरपालिकेतील सत्ता स्थापनेसाठी भाजप आणि एमआयएम यांच्या युतीने राजकीय वर्तुळात मोठी खळबळ उडवून दिली होती. मात्र विरोधी पक्षांकडून झालेल्या तीव्र टीकेनंतर दोन्ही पक्षांनी ही युती तोडल्याची घोषणा केली.याबाबत भाजप आणि एमआयएमकडून स्वतंत्र पत्रही देण्यात आले असून, भाजपने अकोटचे आमदार प्रकाश भारसाकळे यांना कारणे दाखवा नोटीस बजावली आहे.जरी दोन्ही पक्षांकडून युती तोडल्याचे जाहीर करण्यात आले असले, तरी अकोट विकास मंच स्थापन करण्यासाठी देण्यात आलेल्या पत्रामध्ये ही युती अद्यापही कायम असल्याचे दिसून येत आहे,त्यामुळे अकोटच्या राजकारणात संभ्रमाची स्थिती कायम आहे.सूत्रांनी दिलेल्या माहितीनुसार भाजपच्या नेतृत्वाखाली एमआयएम, काँग्रेस आणि वंचित बहुजन आघाडी वगळता २१ नगरसेवकांची नवी आघाडी स्थापन करण्याचा प्रस्ताव जिल्हाधिकारीांकडे सादर करण्यात आला आहे.या संदर्भात अकोटच्या नगराध्यक्ष माया धुळे यांना विचारणा केली असता त्यांनी कोणतीही प्रतिक्रिया देण्यास नकार दिला आहे.त्यामुळे आता अकोट नगरपालिकाेत सत्ता स्थापनेसाठी कोणता नवा राजकीय पॅटर्न राबवला जाणार, याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jan 09, 2026 09:22:24
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Jan 09, 2026 09:21:59
Dharashiv, Maharashtra: धाराशिव उपमुख्यमंत्री अजित पवारांच्या कारखान्यावर ऊसतोड कामगारांचे तीव्र आंदोलन, रील स्टार गणेश डोंगरे मृत्यू प्रकरण नातेवाईक आक्रमक उमरगा तालुक्यातील अजित पवारांचा क्यू एनर्जी संचलित भाऊसाहेब बिराजदार कारखाना रील स्टार गणेश डोंगरे यांच्या नातेवाईकांनी पाडला बंद कारखान्याच्या गव्हाणी मध्ये उतरून महिला मुलाबाळासह आंदोलन सुरू कारखान्यावर अपघातामध्ये मृत झालेल्या गणेश डोंगरे च्या कुटुंबाला मदत न केल्यामुळे नातेवाईक आक्रमक मयत गणेश डोंगरे च्या मुलांना दहा लाखाची मदत करण्याची नातेवाईकांची मागणी तीन मुलीच्या नावे १० लाख रुपयाची एफडी, करावी अशी मागणी रीळ स्टार गणेश डोंगरे याचा उमरगा तालुक्यातील भाऊसाहेब बिराजदार कारखान्यावर ऊस ट्रॉलीच्या अपघातामध्ये झाला मृत्यू
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jan 09, 2026 09:20:41
Pratapgarh, Rajasthan:मौसम की मार से महक खोती प्रतापगढ़ की अजवाइन, पांच साल में उत्पादन 71 प्रतिशत घटा एंकर/इंट्रो : देश-विदेश की मंडियों में अपनी विशिष्ट खुशबू और औषधीय गुणों के लिए पहचान बनाने वाली प्रतापगढ़ की अजवाइन आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। बदलते मौसम और जलवायु असंतुलन ने जिले की इस परंपरागत और बेशकीमती फसल की कमर तोड़ दी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बीते पांच वर्षों में प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में अजवाइन की आवक 1446 क्विंटल से घटकर मात्र 410 क्विंटल रह गई है, जो करीब 71 प्रतिशत की भारी गिरावट को दर्शाती है। इसका सीधा असर जिले के हजारों किसानों की आजीविका पर पड़ रहा है। देखे यह खबर... प्रतापगढ़ जिला कभी अजवाइन उत्पादन के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता था। जिले की अजवाइन अपनी बेहतरीन गुणवत्ता, तेज खुशबू और औषधीय उपयोग के कारण न केवल देश की बड़ी मंडियों में, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान जैसे खाड़ी देशों तक निर्यात होती रही है। आयुर्वेदिक दवाइयों और मसालों में बड़े पैमाने पर उपयोग के चलते प्रतापगढ़ की अजवाइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अलग पहचान रही है। व्यापारी जगदीश सोढ़ानी के अनुसार देवगढ़, धरियावद और सुहागपुरा क्षेत्रों के लगभग 75 गांवों में वर्षों से अजवाइन की खेती होती आ रही है। खरीफ सीजन में बोई जाने वाली यह फसल मुख्य रूप से जिले के पठारी और पहाड़ी इलाकों की काली मिट्टी में उगाई जाती थी। ये क्षेत्र कभी अजवाइन उत्पादन के प्रमुख केंद्र माने जाते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों में मौसम की अनिश्चितता ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है。 किसानों का कहना है कि कभी समय पर बारिश नहीं होना, कभी अत्यधिक नमी, तो कभी अचानक ठंड और गर्मी का बढ़ जाना फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। इसके साथ ही कीट प्रकोप और नमी जनित रोगों ने भी उत्पादन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। मौसम की इसी मार का सीधा असर मंडी में पहुंचने वाली उपज पर दिखाई दे रहा है。 मंडी व्यापारियों के अनुसार जहां पहले आवक के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 100 से 150 बोरी अजवाइन मंडी में आती थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या घटकर केवल 60 से 70 बोरी प्रतिदिन तक सीमित रह गई है। आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के अंतिम सप्ताह तक अजवाइन की आवक चरम पर रहती है, लेकिन इस बार पूरे सीजन में आवक कमजोर बनी हुई है। उत्पादन में भारी गिरावट के चलते बाजार भाव जरूर बढ़े हैं। वर्तमान में गुणवत्ता के अनुसार अजवाइन के दाम 10 हजार से 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इसके बावजूद किसानों का कहना है कि जब पैदावार ही बेहद कम हो, तो ऊंचे भाव भी नुकसान की भरपाई नहीं कर पाते। बढ़ती लागत, महंगे बीज, कीटनाशक और मजदूरी के बीच घटती उपज ने अजवाइन की खेती को घाटे का सौदा बना दिया है। पिछले पांच वर्षों के आंकड़े इस संकट की गंभीरता को साफ दर्शाते हैं। वर्ष 2021 में मंडी में अजवाइन की आवक 1446 क्विंटल थी, जो 2022 में घटकर 844.46 क्विंटल रह गई। 2023 में यह 807.38 क्विंटल रही, जबकि 2024 में इसमें भारी गिरावट दर्ज करते हुए आवक केवल 410.40 क्विंटल तक सिमट गई। वर्ष 2025 में अब तक सीजन की प्रारंभिक अवस्था में ही मात्र 30.24 क्विंटल अजवाइन मंडी में पहुंच पाई है। बाइट- किसान किसानों और व्यापारियों का मानना है कि यदि बदलते मौसम के अनुरूप वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज, बेहतर सिंचाई प्रबंधन और विशेष कृषि योजनाएं समय रहते लागू नहीं की गईं, तो आने वाले वर्षों में अजवाइन की खेती और भी सिमट सकती है। इससे न केवल किसानों की आय पर संकट गहराएगा, बल्कि प्रतापगढ़ की वह अंतरराष्ट्रीय पहचान भी खतरे में पड़ जाएगी, जो दशकों की मेहनत से बनी है। अब जरूरत इस बात की है कि मौसम के बदलते मिजाज के बीच अजवाइन जैसी परंपरागत और मूल्यवान फसलों को बचाने के लिए ठोस और दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाए, ताकि प्रतापगढ़ की खुशबू देश-विदेश की मंडियों में बनी रह सके। बाइट- जगदीश सोढ़ानी, व्यापारी
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 09:20:34
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या के संत विष्णु दास ने कहा कि ममता जी की अब कुर्सी जाने वाली है और बंगाल के जितने भी सनातनी है ममता जी को भगाएंगे और राम के सेवक फिर बंगाल में आएगा। जैसे अयोध्या में रामराज की स्थापना हुई है वैसे बंगाल में भी रामराज की स्थापना होगी और ममता जी से यही कहता हूं ममता जी तुम जितना कोशिश करना चाहते हो कर लो अब तुम्हारी कुर्सी जाने वाली है और तुमको कोई कुर्सी पर बैठा नहीं पाएगा, क्योंकि ममता जी जब तक तुम सत्ता में रही तब तक तुमने हिंदुओं को हीन भावना से देखा हिंदुओं पर अत्याचार होता रहा मगर तुम देखते रहे कभी एक्शन नहीं हुआ आज ममता जी में भविष्यवाणी बता रहा हूं अयोध्या से तुमको बंगाल में मुख्यमंत्री नहीं बना है सकता...
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Jan 09, 2026 09:19:34
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- टायर गोदाम में लगी आग रिपोर्ट- स्थान- रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर के तीनपानी क्षेत्र में टायर के गोदाम में आज सुबह लगभग सात बजे भीषण आग लग गई, गोदाम से धुआँ निकलने लगा। quotient जानकारी स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को दी, फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन चार टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे बाद 5 फायर टेंकरो की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखें सैकड़ों टायर जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम भी ध्वस्त हो गया। गोदाम मालिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी फर्म पूरे कुमाऊं मंडल क्षेत्र में टायरों की सप्लाई करती है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं सीएफओ इशान कटारिया ने बताया कि टायर के गोदाम में आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। बाइट- ईशान कटारिया, सीएफओ यूएसनगर
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 09:19:30
Chowk, Uttar Pradesh:महराजगंज जनपद में पुलिसिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के साथ साथ कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने एक नवीन पहल की शुरुआत की है । दरअसल पुलिस अधीक्षक को यह महसूस हुआ कि जनपद के सभी चौकी इंचार्ज बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं और शिकायतकर्ता उनके पास पहुंच रहे हैं जिसके पास जनपद के सभी चौकी इंचार्ज को शिकायतकर्ता के शिकायतों को चौकी पर ही पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने साथ ही साथ जनसुनवाई के मामले भी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किए है साथ ही इसकी मनिरिटिंग करने के लिए सभी चौकी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए है । ऐसा नहीं करने पर जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने पर पुलिस विभाग के चौकी प्रभारियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है ।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 09, 2026 09:19:11
Jasa, Bihar:अखलासपुर बस स्टैंड पर पिकअप वाहन की धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कमता गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (75 वर्ष), पिता सीता सिंह के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे ने बताया कि उनके चाचा को कुछ दिन पहले अखलासपुर बस स्टैंड पर एक पिकअप वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया था। हादसे में लाल बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने अस्पताल पहुंचकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चाचा रोजमर्रा के काम से बस स्टैंड गए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लाल बहादुर सिंह के निधन से परिवार में कोहराम मच गया। गांव कमता में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top