Back
सुल्तानपुरः महाकुंभ में हुई भगदड़ में रामनगर रायपुर की रहने वाली महिला की मौत, आज किया गया अंतिम संस्कार
Dudh Kunda, Uttar Pradesh
प्रयागराज में बुधवार को हुई भगदड़ में जिले के अखंडनगर की एक महिला की मौत हुई है। गुरुवार को शव का पैतृक गांव रामनगर रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार वालों का घटना से रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, अखंडनगर थाना क्षेत्र के रामनगर रायपुर की रहने वाली महिला मीना देवी (42) पत्नी राजेश कुमार पांडेय प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर कुंभ में स्नान करने गई थी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowJul 09, 2025 09:06:10Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- नून नदी किनारे मूसलाधार बारिश के बीच एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न, 81 किलोमीटर में 97 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-09-07-2025
एंकर
यूपी के जालौन में वृक्षारोपण को जनांदोलनों का रूप देते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बुधवार को मूसलाधार बारिश के बीच वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम सतोह में नून नदी के उद्गम स्थल से लेकर करीब 81 किलोमीटर तक 20 हजार पेड़ लगाए जा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रति शंकर त्रिपाठी रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में झांसी मंडल के कमिश्नर विमल दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, डीएफओ प्रदीप कुमार और कोंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। मूसलाधार बारिश के बावजूद सभी ने पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम को योजनाबद्ध ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया की तर्ज पर सेक्टर, जोनल और वन बूथ के रूप में संगठित किया गया। जनपद में कुल 97 लाख पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इस दौरान त्रिवेणी सहित कई प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता दी गई।
मुख्य अतिथि रति शंकर त्रिपाठी ने कहा कि "पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसे संरक्षित करना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य प्रकृति को जनता से और जनता को प्रकृति से जोड़ना है।" उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 25 करोड़ वृक्ष लगाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ हरियाली का विस्तार हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में इस अभियान के तहत विधायक गण अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से वृक्षारोपण कर रहे हैं। बारिश के बीच वृक्षारोपण प्रकृति और मानव के समन्वय का प्रतीक बन गया है। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि जनपद में सभी जगह 97 लाख पौधारोपण किया जा रहा है। प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उससे ज्यादा उसको संरक्षित करना है।
इस अवसर पर मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के छात्र, स्थानीय प्रधान, ग्रामीण व समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण मिल सके।
बाइट:- रति शंकर त्रिपाठी--अध्यक्ष, भारतेन्दु नाट्य अकादमी
0
Share
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 09, 2025 09:06:01Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर- बालाघाट के वारासिवनी में कटंगी रोड़ पर संचालित हो रहे अभिषेक रूसिया के पेट्रोल पंप में पानी मिला पेट्रोल बेचे जाने का मामला सामने आया है। यहा पर सैकड़ों की संख्या में दुपहिया व चार पहिया वाहन में पेट्रोल डाले जाने के पश्चात बंद होने की शिकायत सामने आने पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये पंप सील कर दिया है।
वाईसऑवर- जानकारी में आया कि यहां पर कई चार पहिया व दुपहिया वाहन पेट्रोल भराये जाने के पश्चात चालू नहीं हो रहे थे या फिर कुछ दूर जाकर बंद हो गये। जिससे उपभोक्ताओं ने पंप मालिक से शिकायत की। लेकिन उन्होने ध्यान नही दिया। जिसके चलते इसकी शिकायत प्रशासन से की गई। जिसपर वारासिवनी एसडीएम, तहसीलदार व खादय विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची व जांच की। मौके पर पाया गया कि टंकी के कुछ हिस्से में पानी का रिसाव हो रहा था। जिसके चलते यहां पर सेंपल लिया गया और पंप को सील कर दिया गया है। साथ ही पेट्रोल बेचने पर रोक लगा दी गई है।
कनिष्ठ सहायक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पंप को सील कर दिया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। जहां से अग्रिम कार्यवाही होगी। यह पंप भारत पेट्रोल से जुड़ा है।
बाईट-अश्विन देशमुख (सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी)
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 09, 2025 09:05:54Satna, Madhya Pradesh:
सतना में दो दिनों से बादल के रूठने के कारण बारिश नहीं हो रही थी जिससे वातावरण में उमस और गर्मी बढ़ गई तो वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री का इजाफा हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान जहां 36.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया तो न्यूनतम तापमान 25.5 रहा। वातावरण में नमी भी कम हुई है। रविवार को नमी 94 फीसदी थी जबकि मंगलवार को यह आद्रता घटकर 82 प्रतिशत पर सिमट गई। लेकिन आज दोपहर हुई तेज बारिश से उमस और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
सतना जिले में इस वर्ष 1 जून से 8 जुलाई तक 235.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना रघुराजनगर तहसील में 394.5, सोहावल रघुराजनगर में 184.5, बरौंधा मझगवां में 197.5, बिरसिंहपुर में 101, रामपुर बाघेलान में 189.4, नागौद में 369.7, जसो नागौद में 89.5 एवं उचेहरा में 355.5 मिमी औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। विगत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 144.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 09:05:15Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
आशा बहुओं ने काशीराम अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय के बाहर किया नारेबाजी
सरकार विरोधी नारे लगाकर किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन
वेतन और सुरक्षा को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन
0
Share
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJul 09, 2025 09:05:05Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - ऑनर किलिंग या मर्डर
एंकर - बदायूं मे एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय लड़की की लाश उसके ही घर के आँगन से मिली है। लड़की के परिजनों का आरोप है की लड़की का प्रेमी अपने एक साथी के साथ घर मे आया लड़की से रेप किया उसके कपडे फाड़े और गला दबा कर हत्या कर दी। जबकि क्राइम सीन ऑनर किलिंग साफ बयां कर रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के कुछ रिश्तेदारों को पूछ ताछ के लिए हिरासत मे लिया है।
V/o1-मामला हजरतपुर थाना इलाके के जमालपुर का है यहाँ एक 19 साल की लड़की की लाश उसके ही आँगन मे मिली है। लड़की के परिजनों का आरोप है की उस लड़की का प्रेमी जो अक्सर बाईक से घर के सामने से निकलता था कल अपने एक साथी के साथ रात को घर आया लड़की शौच के लिए उठी थी तभी उसको दबोच लिया उसके कपडे फाड़ दिए रेप किया और गला दबा कर हत्या कर दी। लड़की की दादी खुद को चश्मदीद बता रही है जिसका कहना है कि उसने पूरी घटना देखी है।
बाइट - रामदेवी, लड़की की दादी
बाइट - सोमवाती, लड़की की भाभी
V/o2- उधर लड़की का प्रेमी बताये जा रहे सुमित के परिजनों का दावा है की लड़की की हत्या उसके परिजनों ने की है और सुमित को फंसाया जा रहा है। दूध का दूध और पानी का पानी होना ही चाहिए। पुलिस आयी थी और कुछ लोगो को पकड़ कर साथ लें गयी है।
इस हत्याकांड की कहानी और क्राइम सीन दोनों अपने आप मे अलग ही दास्ताँ बयां कर रहे हैँ। दादी बता रही है की उसने आरोपियों को गला दबाते खुद देखा है जबकि लड़की की गर्दन पर रस्सी से गला घोटने का निशान है। लड़की के कपडे सही हैँ जबकि परिजन उसके कपडे फाड़े जाने और रेप की आशंका जता रहे हैँ। पुलिस के शक की सुई भी लड़की के परिजनों के तरफ ठहर गई है जो ऑनर किलिंग की तरफ साफ इशारा है।
v/o3- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ भी कहने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है की तहरीर मिल गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बाइट - केके तिवारी, सीओ दातागंज बदायूं
Amit agarwal
जी मीडिया बदायूं
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 09, 2025 09:04:17Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में यूरिया को लेकर चक्काजाम।
शहर के बीस्टान नाके पर चक्काजाम। यह मार्ग चित्तौड़गढ - भुसावल मार्ग पर चक्काजाम ।
तीन सौ से चार सौ किसानों ने चक्काजाम किया।
पुलिस और कृषि विभाग की टीम मौके पर किसानों को समझाइश दे रहे।
किसान लगातार दस दिनों से खाद के लिए लग रहे है कतार में।
किसानों का आरोप सरकारी सोसायटी ,गोदाम ,वेयर हाउस में यूरिया नहीं।
बाजार में ब्लैक में सप्लाई हो रही है।
किसानों को यूरिया की आवश्यकता है।
किसानों को टोकन दे दिए गए मगर किसानों को तीन दिन से खाद नहीं मिल रहा।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने 13 जुलाई से देने की बात की ।
किसानों के चक्काजाम में महिलाए भी शामिल।
पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र सिरसाठ ने बताया मौके पर पहुंचे समझाइश दे रहे है।
तहसीलदार ने ब्लैक में यूरिया से किया इनकार किसान बताए कार्यवाही करेंगे।
पुलिस ने आवागमन का मार्ग डायवर्ट किया।
VISIAL -1&2&3..
BYTE - राजेंद्र सिरसाठ इंस्पेक्टर थाना खरगोन
BYTE -
RAKESH JAISWAL
KHARGONE MP
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 09, 2025 09:03:44Patna, Bihar:
पटना
पटना में इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग..
पटना से दिल्ली जा रही है इंडिगो की फ्लाइट में बर्ड हिट हुआ था और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी...
विमान में 169 यात्री सवार थे..यात्रियों को अन्य बिमान से भेजा गया है...
Visual...
1
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 09, 2025 09:03:32Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- जिले में लगाए गए 51 लाख पौधे, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी लगाया एक पौधा
एंकर- फतेहपुर जिले में भी एक पौधा मां के नाम से आज वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की है, शहर की अयोध्या कुटी में आज हुए कार्यक्रम में पेड़ लगाते हुए, सभी से पेड़ लगाने की अपील की है, उन्होंने कहा कि धरती को अगर उपजाऊ बनाना है तो पेड़ लगाना है, इस दौरान जिले के तमाम आलाधिकारियों ने भी एक पेड़ लगाते हुए संदेश देने का काम किया है, उन्होंने लोगों से कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि सभी को एक पेड़ लगाने की जरूरत है, ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पेड़ लगाना है और हरित क्रांति लानी है, प्रथ्वी को हर भरा बनाना है।
बाइट- प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री, यूपी
2
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 09:03:24Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ....0907ZUP_SRN_PLANTATIONS
Date....9.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor... सहारनपुर में आज नुमाइश कैंप स्थित राधा विहार कॉलोनी में वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग) बृजेश सिंह एवं नोडल अधिकारी सचिव, राजस्व विभाग रामकेवल उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया।राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह अभियान आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए जाएंगे।
बाईट:-राज्य मंत्री (लोक निर्माण विभाग) बृजेश सिंह
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 09, 2025 09:02:48Bhiwani, Haryana:
बाइट : कर्मचारियों की
राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भिवानी के नेहरू पार्क में सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।
कर्मचारियों और मजूरों ने कहा कारपोरेट को गुलाम बना रही है भाजपा सरकार : सुमेर आर्य
बैंक नहीं खोलेंगे तो बैंक में उल्लू बोलेंगे, के नारों से गूंजे कर्मचारी।
यूको बैंक कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन
तमाम ट्रेड यूनियन्स का कॉरपोरेट व निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी दिया हड़ताल को समर्थन।
सरकार ने मांग नहीं मानी तो दोबारा देश भर में सरकार के खिलाफ करेंगे आरपार की लड़ाई।
सरकार कर रही सरकारी विभागों का निजीकरण।
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कर्मचारियों की करे मांग पूरी।
ट्रेड़ यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के संयुक्त कर्मचारी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । बता दे कि ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज पूरे देश में भर में की गई। इस हड़ताल में बीएंडआर हरियाणा टूरिज्म, सिंचाई, नगरपालिका, बिजली बोर्ड, रोडवेज, आईटीआई, शिक्षा बोर्ड भिवानी, नगर पालिका के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सीटू के सचिव सुखबीर सिंह प्रभात, सर्वकर्मचारी के राज्य कोषाध्यक्ष सुखदर्शन सरोहा व जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, सुखदेव पालवास व जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाकर गरीब आदमी को भूखा मरने पर मजबूर कर रही है। पूंजीपतियों को टैक्स में भारी छूट दे रही है। जिसके विरोध में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल असर देश भर में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों को कार्पोरेट का गुलाम बना रही है। मजदूरों द्वारा संघर्ष के बल पर हासिल किए गए 44 श्रम कानूनों को चार कोड में बदल कर मजदूरों के खिलाफ और कारपोरेट के पक्ष में सुधार के नाम पर लागू किए जा रहे हैं। सुधार के नाम पर श्रम कानून बदलना बंद किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों और सरकारी क्षेत्र में श्रम कानून शक्ति से लागू किए जाएं, आउट सोर्स, ठेका प्रथा एवं कौशल रोजगार बंद करते हुए सभी कच्चे कर्मचारियों, परियोजना वर्करों आशा, मीड डे मील, आंगनवाड़ी एवं क्रैच वर्करों को पक्का किया जाए तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू किया जाए, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर बहाल किया जाए, पूरानी पेंशन बहाल की जाए ,आठवां वेतन आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांग नहीं मानी तो देश में बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 09, 2025 09:02:37Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना अंतर्गत विपतपुरा निवासी लसभग 11 से 13 वर्ष की उम्र के बच्चे कृष्णा प्रजापति,वासु अग्रवाल,अक्षत मेहरा मंगलवार शाम सिंगरी नदी में बाढ़ देखने गए हुए थे वही देर शाम तक नही लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तीनों बच्चों की खोज SDRF की टीम के साथ जारी की जिसमे अक्षत मेहरा का शव सिंगरी के सिंगपुर पुल के पास नदी में मिला वही SDRF होमगार्ड और पुलिस के द्वारा दो बच्चों की खोजबीन की जा रही है
बाइट-एस आर चौहान(SDRF टीम)
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 09, 2025 09:02:27Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा प्रवास पर
बिरला ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में लिया भाग
रेलवे अस्पताल परिसर में हो रहा है अभियान का आयोजन
रेलवे के अधिकारी भी है अभियान कार्यक्रम में मौजूद
एंकर : कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज रेलवे अस्पताल परिसर पहुंचकर 'एक पेड़ मां' के नाम अभियान में भाग लिया इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बिरला ने कहा कि पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। हम सभी को इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में लेना है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना है। संसदीय क्षेत्र के लोगों से भी बिरला ने अपील की है की सभी एक पेड़ अपने मां के नाम लगाए और उसकी पूरी सुरक्षा करें। ताकि आने वाले समय में वह पेड़ हमे छाया दे सके और पर्यावरण भी बेहतर बन सके। इसी के साथ ही हमें यह प्रयास करना है कि स्वच्छता हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने और हम हमारे आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रख सके। ।
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 09, 2025 09:02:19Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice
भिवाड़ी फेज थर्ड और भिवाड़ी थाने की संयुक्त रूप से पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में नशा कारोबार, ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, बच्चों की सुरक्षा, पुलिस वेरिफिकेशन और किरायेदारों की जानकारी जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए। पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रीय ने कहा कि भिवाड़ी बॉर्डर इलाका है, जिससे पुलिसिंग में कई बार दिक्कत आती है। इसके साथ ही यहां जनसंख्या ज्यादा और पुलिस बल कम होने की वजह से सभी जगह निगरानी रख पाना चुनौती है। जनता ने शिकायत की कि कुछ इलाकों में स्कूलों के पास नशा खुलेआम बिक रहा है और ट्रक ड्राइवरों की आवाजाही से बच्चों को परेशानी होती है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि थानों में रोज लावारिस बच्चे आते हैं, जिनकी पहचान कर परिजनों को ढूंढना मुश्किल होता है। लोगों से अपील की गई कि वे किरायेदार रखते समय उनकी जानकारी जरूर दें और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें।जनसुनवाई में यह भी सामने आया कि सबसे ज्यादा स्थायी वारंटी यूपी और बिहार से हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति काम पर रखा जाए, तो उसकी पूरी जानकारी पुलिस को दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टोल टैक्स पर लगने वाले जाम से अब काफी हद तक राहत मिल चुकी है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था अब भी प्रभावित है।
बाइट. ज्येष्ठा मैत्रीय पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 09, 2025 09:01:11Dehradun, Uttarakhand:
इस id से बाइट भेजी गई है , R 1 से पीटीसी और visual भेजे गए हैं
फीड liveu 98 से भेजी गई , स्पेशल
एंकर उत्तराखंड का पर्यटन विभाग कैंची धाम और मसूरी के लिए एक नई प्लानिंग बना रहा है। कैंची धाम और मसूरी में पर्यटकों के लगातार बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने और भविष्य के लिए बेहतर प्लानिंग की योजना बनाई जा रही है। आखिर किस तरह की होगी यह प्लानिंग देखिए इस रिपोर्ट में
उत्तराखंड में कैंची धाम में हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कैंची धाम में पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान है इसलिए 12 महीने वह यहां श्रद्धालु बाबा नीब करोली आश्रम दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। लेकिन यहां सिंगल लेन सड़क होने के चलते लोगों को कई घंटे जाम से दो-चार होना पड़ता है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ भी यहां एक बड़ी चिंता है।
पर्यटन विभाग अब इसको लेकर एक नई रणनीति बना रहा है जिससे इस क्षेत्र की केरिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालु यहां पहुंच सके। श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए दिक्कतें न हो। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग कैंची धाम को जोड़ने वाली सभी सड़कों को डबल लेन कर रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। पर्यटन विभाग यहां एक बड़ी पार्किंग का निर्माण कर रहा है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी मंदिर तक लाने में परेशानी ना हो।
बाइट धीराज गर्ब्याल सचिव पर्यटन
कैंची धाम की केरिंग कैपेसिटी के लिए टीम में जांच में लगा दी गई है। जो देख रही है कि किस तरह से कैंची धाम में भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्याल का कहना है कि जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो उन्हें ढंग से दर्शन भी नहीं हो पाते हैं और इस रास्ते से अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ जाने वाली यात्री भी परेशान होते हैं।
बाइट धीराज गर्ब्याल सचिव पर्यटन
पर्यटन सचिव का कहना है कि मसूरी में भी केरिंग कैपेसिटी को लेकर कोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं। नैनीताल और मसूरी के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जब यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इन दोनों हिल स्टेशन में काफी दिक्कतें आती हैं। मसूरी में होटल व्यवसाईयों व्यापारियों स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग दूर की वार्ता की जा रही है और केरिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्लानिंग बनाई जा रही है।
बाइट धीराज गर्ब्याल पर्यटन सचिव
उत्तराखंड में कैंची धाम नैनीताल मसूरी में केरिंग कैपेसिटी और भीड़ को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। राज्य का पर्यटक भी बड़े और ज्यादा भीड़ से प्राकृतिक स्वरूप भी ना बिगड़े यह बहुत जरूरी है।
Ptc सुरेंद्र डसीला
2
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 09, 2025 09:01:05Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की
डीएम व एसपी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी रहें मौजूद
अमेठी जिले में 45 लाख 50 हज़ार पौधे लगाए जाएंगे।
सिंहपुर ब्लॉक के रतवलिया गांव स्थित वन भूमि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
2
Share
Report