दोस्त के साथ बरात गए युवक की बीती छः अक्टूबर को हुई निर्मम हत्या मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। सोमवार को एक लाख का चेक लेकर पूर्व विधायक संतोष पांडेय व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव युवक के घर पहुँचे और उन्हें सहायता चेक सौंपा। प्रकरण में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करवाया था। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उ
गौतमपुर निवासी युवक की बारात में हुई हत्या मामले में सपा प्रमुख ने भेजी एक लाख की सहायता
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खुटार थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निबिया खेड़ा में रहने वाले रामकृपाल बाइक से खुटार से खरीदारी करके शाम करीब 6 बजे वापस घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे पर गांव कुइयां के पास गांव धर्मापुर के रहने वाले विवेक सिंह अपने साथी सोनपाल के साथ वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। गांव कुइयां के पास दोनों की बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी।
आज राजकीय इंटर कॉलेज झॉंसी में जनपद स्थल के युवा उत्सव के आयोजन पर फोटोग्राफी, युवा चित्रकला, युवा कविता लेखन, नृत्य और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के साथ बहुत सारे लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
थाना राम चन्द्र पुलिस और एसओजी की टीम ने बेहद शातिर और इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार किया गया बदमाश अरविंद कुमार गुप्ता कई मामलों में नामजद चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस ने बदमाश को थाना रोजा क्षेत्र के सैटलाइट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। बदमाश को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
मंगलवार को सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा रायबरेली में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनिल यादव जी व संचालक श्री अशोक मौर्य जी द्वारा संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सर्वेश जी ने बच्चों को विस्तार से संविधान के विषय में जानकारी प्रदान की। सभी को संविधान के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
आज गोंडा में संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद की DM नेहा शर्मा द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधीनस्थों को न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व को आत्मसात करने का शपथ दिलाया। वहीं विद्यालयों स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्राo विद्यालय नगदही में भी शपथग्रहण और खेलकूद का आयोजन किया गया।
गाजीपुर पुलिस के द्वारा IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में दो करोड़ की बेनामी संपत्ति को कुर्क करके जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। मंगलवार की शाम 6 बजे इस बात की जानकारी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मरहूम मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से अवैध अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड रुपये है।
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के माली टोला में 25 नवंबर की रात को 10:00 बजे एक बहुभुज के कार्यक्रम में एक सिरफिरे युवक ने डांस के दौरान असला निकाल कर लहराना शुरू कर दिया। जब आयोजन परिवार ने उसे युवक को असलहा लहराने से मना किया, तब युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिजनों से मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत नगर थाने में करके उचित कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने शिकायत केे आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जनपद और सत्र न्यायालय बलरामपुर ने दुष्कर्म के एक मामले में फैसला सुनाते हुए एक आरोपी को 7 साल की जेल और 5 हजार का जुर्माना लगाया। आरोपी ने 6 साल पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था। युवती के भाई के शिकायत पर थाना देहात कोतवाली पर मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने जांच-पड़ताल करके न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए। पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर के थाना देहात कोतवाली पर वादी ने 28 जनवरी 2018 को आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी थी।
पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की लखनऊ स्थित 2 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया। यह संपत्ति विभूति खंड, गोमती नगर स्थित चेल्सिया टावर में फ्लैट नंबर 1402 के रूप में दर्ज थी। गाजीपुर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कुर्की की। इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराई और संपत्ति पर जब्तीकरण का बोर्ड लगाया। पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति अपराधों के जरिए अर्जित धन से खरीदी गई थी।
बेलसर मार्ग पर मंगलवार की बीती रात में ग्राम मोहना बैशन पुरवा के समीप सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। गोण्डा से बाइक पर घर आते समय 18 वर्षीय अजय गौतम रात में गोण्डा से घर आ रहा था कि उसकी बाइक चौपहिया वाहन के चपेट में आ गयी। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राघव राम के शिकायत पर आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।