Prayagraj -संगम अमृत स्नान में सुल्तानपुर की महिला की हुई मृत्यु
प्रयागराज में बुधवार को दूसरी बार हुई भगदड़ में जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला की मौत हुई है. गुरुवार को मृतक महिला का शव जब लेकर उसके गांव रामनगर रायपुर पहुँचे तो हड़कम्प मच गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नम आंखों से घरवालों ने मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया. दरअसल ये मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के रामनगर रायपुर का है. जहां के राजेश पाण्डेय की पत्नी मीना देवी मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने प्रयागराज गई थी. जहां भगदड़ में मीना देवी उस हादसे का शिकार हो गयी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|