Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में पत्रकारों ने मथुरा हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Nov 19, 2024 02:34:33
Sultanpur, Uttar Pradesh

सुल्तानपुर में मथुरा में एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। आल इंडिया पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकार संगठन के बैनर तले पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने हमलावर भूरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा और शास्त्र लाइसेंस जारी करने की अपील की। इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, योगेश यादव, सरफराज अहमद, संतोष पांडेय, शैलेश श्रीवास्तव, रजा हैदर सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRampravesh Kumar
Dec 25, 2025 03:16:01
Noida, Uttar Pradesh:सर्दी का सितम शुरू हो गया है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। सर्द पछुआ हवाओं ने बिहार में कनकनी बढ़ा दी है。 मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 29 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है। आईएमडी के मुताबिक, पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, छपरा, मुंगेर, बक्सर, औरंगाबाद, दरभंगा, किशनगंज और अररिया समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। पटना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 25, 2025 03:15:55
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज, सांसद कंवर सिंह तंवर ने दिखाई हरी झंडी अमरोहा संसदीय क्षेत्र अमरोहा के मालीखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने किया। इसके बाद उन्होंने एथलेटिक्स दौड़, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत कराई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता भर नहीं है, बल्कि युवाओं में खेल संस्कृति, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का मंच मिलता है और नई पहचान बनती है।खेल महोत्सव के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शकों और आयोजकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल नागर, गिरीश त्यागी, ब्लॉक प्रमुख, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी और बच्चे उपस्थित रहे। बाइट कंवर सिंह तंवर सांसद अमरोहा रिपोर्ट
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 25, 2025 03:15:42
Farrukhabad, Uttar Pradesh:ऑपरेशन टॉर्च जनपद में पुलिस रात में सड़कों पर दिन में सामान्य जांच और रात में टॉर्च से छापेमारी के साथ 3D मॉडल (डिटेक्ट, डिटेंशन, डिपोर्ट) का पालन होता है。 ऑपरेशन चलाने के बावजूद भी अपराधी सक्रिय हैं 24 घंटे में जनपद में 10 चोरियां ऑपरेशन टॉर्च पर कर रही सवाल कड़ा शहर की सड़कों पर पुलिस का ऑपरेशन और गांव में अपराधियों की बल्ले बल्ले बड़े अधिकारी जनपद में शहर की सड़कों पर तो भ्रमण करते देखे पर गांव के गलियों में नहीं कैसे होगी ऑपरेशन टोर्च की व्यवस्था 24 घंटे पहले नवाबगंज थाने में आठ घरों में चोरों ने की थी चोरी फर्रुखाबाद में घने कोहरे और ठिठुरन भरी रात में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी आरती सिंह ने देर रात चलाया 'ऑपरेशन टॉर्च', संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की कड़ी चेकिंग!" हवाओं और घने कोहरे के बीच एसपी आरती सिंह खुद सड़कों पर उतरीं। जेल से छूटे अपराधियों पर खास नजर रखी जा रही है। एसपी ने बताया, 'ऐसे व्यक्ति देर रात सड़कों पर घूमते हैं, इसलिए ऑपरेशन टॉर्च के तहत सतत निगरानी हो रही है।'पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त, एटीएम और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए। कोहरे में चोरी-छिनैती रोकने के लिए मार्केट्स में गश्त बढ़ाई गई। साथ ही, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मौके पर जाकर जांच के आदेश।जेलरिलीज़ अपराधियों का वन-टू-वन सत्यापन भी कराया जा रहा है, ताकि अपराध की जड़ें उखड़ जाएं। इस अभियान से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया! बाइट-- श्रीमती आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Dec 25, 2025 03:15:28
Dhule, Maharashtra:राज्यात इतिहास नंदुरबारच्या नगराध्यक्षपदी सलग पाचव्यांदा रत्ना रघुवंशी विराजमान झाल्या आहेत. सलग २५ वर्षांपासून त्या नगराध्यक्ष पदी निवडून येत आहेत. नंदुरबार नगरपालिका निवडणुकीनंतर नगराध्यक्षपदाची सूत्रे रत्ना चंद्रकांत रघुवंशी यांनी स्वीकारली. सलग पाच पंचवार्षिक काळ म्हणजेच तब्बल २५ वर्षे नगराध्यक्ष राहण्याचा विक्रम त्यांच्या नावावर नोंदवला गेला असून, महाराष्ट्रात सलग पाच वेळा नगराध्यक्षपद भूषवणाऱ्या त्या पहिल्या महिला ठरल्या आहेत. त्यांच्या या यशामुळे राज्याच्या राजकारणात नंदुरबारचा विशेष उल्लेख होत आहे. नगरपालिका निवडणुकीत शिवसेनेने दमदार कामगिरी करत सत्ता मिळवली असून, या यशाचे श्रेय संघटनात्मक ताकद आणि स्थानिक नेतृत्वाला दिले जात आहे. रघुवंशी या शिवसेना नेते व नंदुरबारचे आमदार चंद्रकांत रघुवंशी यांच्या पत्नी असून, त्यांच्या नेतृत्वाखाली पालिकेतील सत्ता कायम राखण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 25, 2025 03:06:29
Ajmer, Rajasthan:केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत 2047 के लक्ष्‍य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मनरेगा योजना को विकसित भारत जी राम जी गारंटी फोर रोजगार एवं आजीविका मिशन में बदला गया है। इसके साथ ही कार्य दिवसों को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। इससे ग्रामीणों को अब अधिक दिनों का रोजगार मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, तालाब आदि विकास कार्य संभव होंगे। सरकार के इस फैसले से केकड़ी क्षेत्र के श्रमिकों में खुशी है और वे इसे उनके हक में उठाया गया कदम मान रहे हैं। पहले मनरेगा में मजदूरी भुगतान में देरी एक बड़ी समस्या थी; अब जी राम जी में मजदूरी भुगतान saptahik/paksik रूप से होगा और डिजिटल माध्यम से भुगतान होगा, जिससे भ्रष्टाचार कम होगा। टिकाऊ संपत्ति निर्माण पर भी जोर दिया गया है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 25, 2025 03:06:16
Sirohi, Rajasthan:देश-दुनिया में उल्लास और प्रेम का प्रतीक क्रिसमस पर्व की शुरुआत माउंट आबू में भी हर्षोल्लास के साथ हो गई। क्रिसमस के आगमन पर सेंट एन्स कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशी में चर्च परिसर में गीत-संगीत की मधुर धुनों पर कैरोल सिंगिंग की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। रात्रि में विशेष मास (प्रार्थना सभा) का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रभु यीशु को स्मरण किया और विश्व शांति व भाईचारे की कामना की। इस अवसर पर सेंट एन्स चर्च के बाहर प्रभु यीशु मसीह के जन्म और जीवन से जुड़े प्रसंगों पर आधारित आकर्षक क्रिसमस झांकी सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 25, 2025 03:05:14
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ वन मंडल के बांगुरसिया धान खरीदी केंद्र में रोजाना हाथी आतंक मचाए हुए हैं शाम होते ही हाथी तीन हाथी धान खाने के लिए पहुंच जाते हैं, रात भर ग्रामीण और स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर डटे हुए रहते हैं ताकि कोई भी जनहानि ना हो और धान खरीदी केंद्र में रखे धान को सुरक्षित रखा जा सके, आज की रात तीन हाथियों ने धान खरीदी केंद्र में दावत उड़ाने पहुंचे थे रोजाना हाथियों के द्वारा 8 से 10 बोरी धान नुकसान पहुंचा रहे हैं आज की रात में तीन हाथी धान खरीदी केंद्र में पहुंच कर आतंक मचाया है,ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं घरों को भी तोड़फोड़ कर रहे हैं वर्तमान में रायगढ़ जिले रायगढ़ वन मंडल में 34 हाथी और धर्मजयगढ़ वन मंडल में 51 हाथी का दल विचरण कर रहा है。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 25, 2025 03:04:42
Ratlam, Madhya Pradesh:बुधवार रात देर शहर के चर्चों में क्रिसमस का उल्लास गूंज उठा। ठंडी हवा, रंगीन रोशनी और घंटियों की मधुर ध्वनि ने माहौल को और उत्साह से भर दिया। शहर के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं हुईं, झांकियाँ सजाई गईं, और आधी रात को प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। फादर ने प्रेम, करुणा का संदेश दिया, ईसाई समाज ने उत्साह से पर्व की शुरुआत की। आज सुबह चर्च में प्रार्थना के बाद लोग एक-दूसरे के घर पहुंचकर क्रिसमस की बधाइयां देंगे, केक खिलायेंगे। बच्चों की खुशियां अलग ही चमक रही थीं, क्योंकि सांता क्लॉज़ उपहारों के साथ उनके सपने सजाने आया था। रात की खामोशी में जब रोशन चर्चों से स्तुति गीत गूंजे, आज इसाई समाज के लिए सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस धूम धाम से मनाया जा रहा है।
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Dec 25, 2025 03:02:29
Dhule, Maharashtra:धुळे महानगरपालिकेची निवडणूक घोषित झालेली असताना दुसरीकडे मात्र धुळे महानगरपालिकेच्या मतदार यादी वरून चांगलाच वाद निर्माण झाला आहे. धुळे महानगरपालिकेच्या निवडणुकीसाठी उमेदवारी अर्ज भरण्याची प्रक्रिया सुरू झालेली असताना दुसरीकडे शिवसेना ठाकरे गटाने मतदार यादीवर आक्षेप घेत आयुक्तांना जाब विचारला. धुळे महापालिकेची अंतिम सुधारित मतदार यादी 27 डिसेंबरला प्रकाशित होणार असून दुसरीकडे उमेदवारी अर्ज भरण्यासाठी 23 डिसेंबरपासून सुरुवात झाली आहे. असं असताना उमेदवारी अर्ज भरताना उमेदवारांची नाव सूचक आणि अनुमोदक यांची नावं सुधारणीत मतदार यादी मध्ये बदलण्याची शक्यता उभाटा गटाच्या पदाधिकाऱ्यांनी व्यक्त केली आहे. त्यामुळे ऐन निवडणुकीत उमेदवारी अर्ज बाद होण्याची शक्यता असून प्रशासनाने या सर्व मतदार यादीच्या गोंधळाबाबत तोच कारवाई करण्याची मागणी ठाकरे गटाच्या वतीने करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 25, 2025 03:01:56
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगरात शिवसेनेनंतर सर्वाधिक नगरसेवक एमआयएमचे आहेत. गेल्या काही दिवसांपासून एमआयएमने शांततेत तयारी सुरू केली होती. त्यासाठी उमेदवारी अर्ज मागवले होते. त्यांनी पहिली यादी ही जाहीर केलीय. एमआयएमचे प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील यांनी पक्षाध्यक्ष खासदार असदुद्दीन ओवेसी यांची हैदराबादेत भेट घेतली आहे. विशेष म्हणजे, छत्रपती संभाजीनगरात आता बिहारचे ५ आणि हैदराबादमधील ७ आमदार प्रचाराला येणार आहे. तसेच खासदार असदुद्दीन ओवेसी आणि अकबरुद्दीन ओवेसीदेखील येणार आहेत. इथे सभा आणि रॅलीदेखील केल्या जाणार आहेत. तसेच मुंबईसह इतर ठिकाणीही हे आमदार प्रचारासाठी जाणार आहेत
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top