Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में गैंगेस्टर गिरफ्तार, दर्ज हैं चोरी के कई मामले

Nov 22, 2024 13:10:25
Sultanpur, Uttar Pradesh
अखंडनगर और दोस्तपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने गैंगेस्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर चोरी के कई मामले पूर्व में दर्ज हैं। उसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम रायपुर थाना अखंडनगर के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे महमूदनगर बाजार के पास से गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Dec 13, 2025 09:18:32
Hathras, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज हाथरस में आगरा अलीगढ़ NH 93 पर भीषण हादसा अनियंत्रित कार का NH 93 पर आतंक, कई लोगों को रौंदा अनियंत्रित हुई कार ने पैदल यात्रियों और बाइकों को रौंदा घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल,कई की हालत गंभीर मौके पर मची अफरा तफ़री और चीख पुकार कार और बाइक हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस और एम्बुलेंस पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को भेजा अस्पताल घटन से NH 93 पर यातायात हुआ प्रभावित पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड किनारे कर यातायात कराया चालू कार सवार दंपति मेरठ से जा रहे थे आगरा घटना में कार सवार दंपत्ति भी हुए घायल हाथरस आगरा अलीगढ़ NH 93 गांव रूहेरी के पास की घटना
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 13, 2025 09:17:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के केंदुआडीह क्षेत्र में गैस रिसाव की गंभीर घटना को लेकर शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम ने प्रभावित इलाके का विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद उनके निर्देश पर यह दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी धनबाद उपायुक्त और जिले के एसएसपी समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं टीम ने गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन किया और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं और आशंकाएं सुनीं। मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि गैस रिसाव की घटना कुछ हद तक प्राकृतिक कारणों से भी जुड़ी हो सकती है, जिस पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं होता। हालांकि अब तक हुई तकनीकी प्रगति और उपलब्ध वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं और परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, इसलिए किसी भी समाधान में उनकी भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति का आकलन कर रही है, लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किस प्रकार सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए और गैस रिसाव का स्थायी समाधान कैसे निकाला जाए। इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय से निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से संवाद कर समाधान निकालना अधिक प्रभावी होगा। केवल बाहर से लिए गए निर्णयों से इस समस्या का समाधान संभव नहीं है। साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रशासन की पूरी मशीनरी इस संकट से निपटने में जुटी हुई है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि केंदुआडीह में उत्पन्न स्थिति को लेकर राज्य और केंद्र दोनों सरकारें चिंतित हैं। प्रभावित और संभावित रूप से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे विकल्पों पर विचार कर रहा है जिससे लोगों को न्यूनतम कठिनाई हो। तकनीकी पहलुओं, स्थानीय भावनाओं, प्रशासनिक चुनौतियों और वैकल्पिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। वहीं केंदुआडीह के गैस प्रभावित लोगो के लिए हिंदी भवन में बनाई गई राहत शिविर में उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने सरकार की बातों को ग्रामीणों के बीच रखा, बल्कि प्रभावित ग्रामीणों के मंतव्यों को भी सुना। इस दौरान उन्हें वार्ता को लेकर हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इस मामले को उन्होंने न सिर्फ विधानसभा में उठाया, बल्कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें लिखित रूप से भी उनसे इसपर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार का जरूर है, लेकिन यहां के प्रभावित लोगों की चिंता करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि यहां के निवासियों को लगता है कि केंद्र सरकार प्रभावितों को उजाड़ने के लिए बीसीसीएल पर प्रेसर बना रही है, यही कारण है कि यहां के लोगों को गैस रिसाव का भय दिखाया जा रहा है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य सरकार की एक हाईपावर कमिटी को यहां की वस्तुस्थिति को जानने के लिए भेजने का आग्रह किया गया था, ताकि वह खुद लोगों को सुने और यहाँ की स्थिति को जान कर प्रभावित लोगों के कल्याण का रास्ता तैयार कर सकें।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Dec 13, 2025 09:16:36
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- सिविल कोर्ट लोहरदगा परिसर में वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पीडीजे, डीसी, एसपी सहित तमाम न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर संविधान दिवस को लेकर झालसा के निर्देशानुसार डालसा के द्वारा आयोजित पेंटिंग और लेख प्रतियोगिता में बेहतर करने वाली छह छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन्हें पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर डालसा सचिव राजेश कुमार ने कहा कि नालसा के निर्देश पर झालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत کا आयोजन लोहरदगा सिविल कोर्ट परिसर में किया जा रहा है। जहां सुलहनीय मामलों का निष्पादन बड़ी तेजी के साथ हो रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। अधिक से अधिक संख्या में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने मामलों का निष्पादन करा रहे हैं。
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 13, 2025 09:16:09
Udaipur, Rajasthan:प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा आज मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से बीते 2 साल में उदयपुर जिले में किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा रखा। मंत्री मीणा ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। 2 साल राजस्थान में विकास की रफ्तार तेज हुई है। हजारों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरीयां लगी है और बिना पेपर लीक हुऎ कई प्रतियोगी परीक्षा परीक्षाओं का आयोजन भी किया है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगती है। देश की जनता सब समझ चुकी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 13, 2025 09:15:56
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर-- सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिमी राजस्थान की जोजरी, बांडी और लूणी नदियों में बढ़ते प्रदूषण और इससे प्रभावित लगभग बीस लाख लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और आजीविका पर गंभीर संकट को देखते हुए ऐतिहासिक आदेश पारित किया था। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रमनाथ व जस्टिस संदीप मेहता की बेंच प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस संगीत लोढ़ा की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी के गठन का आदेश दिया था। यह कमेटी जोधपुर, पाली और बालोतरा क्षेत्र में नदी पुनर्जीवन, प्रदूषण नियंत्रण और निगरानी की संपूर्ण प्रक्रिया की देखरेख करेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित यह कमेटी प्रत्येक 8 सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। कमेटी अपनी पहली रिपोर्ट 27 फरवरी 2026 को कोर्ट में पेश करेगी। जोधपुर के सर्किट हाउस में राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश संगीत लोढ़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जा रहा है इस बैठक में सभी कलेक्टरों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी जो इस कमेटी में शामिल है वह प्रदूषण को लेकर विचार विमर्श और मंथन कर रहे हैं क्योंकि आगामी 27 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में कमेटी को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है ऐसे में प्रदूषण को लेकर प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाएगी और सुप्रीम कोर्ट के समय पेश की जाएगी।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 09:15:46
Noida, Uttar Pradesh:A member of an inter-state illegal firearms syndicate nabbed. 11 good quality semi-automatic pistols recovered from his possession. Firearms sourced from MP-based arms dealer for supplying criminals in Delhi and NCR. In pursuit of constant endeavor by Special Cell to cut the supply line of illegal firearms being brought into Delhi and NCR by Madhya Pradesh-based firearms manufacturers and dealers, a team of Special Cell/SR led by Inspr. Ranjeet Singh and Inspr. Sanjeev Kumar under the supervision of ACP Neeraj Kumar has busted an inter-state illegal firearms syndicate by arresting an active member, namely: Manpal S/o Kalyan, Age 22 years, R/o Bijlipura, Morena, Madhya Pradesh. Eleven semi-automatic pistols of .32 bore with eleven extra magazines have been recovered from the accused person. The recovered firearms were meant to be supplied to the criminals of Delhi and NCR. INFORMATION AND OPERATION Based on information that gangsters and hardcore criminals in Delhi and NCR are procuring sophisticated firearms from MP-based arms suppliers, a team of Southern Range of Special Cell was working to identify and crack the network. After sustained efforts of more than a month, some of the members of this syndicate were identified. On December 09, 2025, a specific information was received that a member of this arms syndicate, namely Manpal had procured a consignment of pistols from Sendhwa, MP, and was going to deliver the same in the area of Sarai Kale Khan, New Delhi. Accordingly, a raiding party led by Inspr. Ranjeet Singh was constituted, and a trap was laid. Manpal was spotted in the late hours of 09.12.25. Thereafter, he was cornered and overpowered by the members of the police team. Upon search, eleven semi-automatic pistols along with eleven extra magazines were recovered from Manpal. Accordingly, a case vide FIR No 302/25, dated 10.12.25 u/s 25/25(8) Arms Act, PS Special Cell has been registered. BACKGROUND AND CRIMINAL HISTORY On interrogation, it was revealed that the pistols were procured from an arms supplier in Sendhwa, MP, and were to be further supplied to the criminals in Delhi and NCR. The accused person also disclosed that he used to buy semi-automatic pistols from MP for Rs. 15,000/- per piece and would sell them for Rs. 45,000/- in Delhi and NCR. He has further revealed that he had brought more than 25 pistols from MP during the last one year and supplied the same to criminals of Delhi and NCR. Further investigation is in progress to identify other members of the syndicate. (AALAP PATEL) Dy. Commissioner of Police Special Cell, Southern Range
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 13, 2025 09:15:20
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर के गडरा रोड क्षेत्र स्थित डोला डूंगरी आज सिर्फ एक इलाका नहीं, बल्कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और भूमाफिया के बीच सीधी टक्कर का प्रतीक बन गया है। यहां अतिक्रमण कर वन विभाग की हाइवे से लगी बेशकीमती जमीन पर पक्के आवासीय भवन , दुकानें , अवैध शराब के अड्डे एक ही सुबह को ध्वस्त हो गए। यहाँ वन विभाग की आरक्षित भूमि पर करीब 18 वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाकर प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं। इस चुनौतीपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व किया बाड़मेर की जिला वन अधिकारी IFS सविता दहिया ने। जिन्होंने फाइलों में उलझे इस मामले को ज़मीन पर उतारते हुए भूमाफिया के गढ़ में सीधी कार्रवाई की। अवैध मार्केट, ढाबे, स्थायी निर्माण और गैरकानूनी गतिविधियों से भरी इस भूमि को मुक्त कराना आसान नहीं था। वर्ष 2007 से नोटिस दिए जाते रहे, लेकिन प्रभावशाली कब्जेदारों के आगे कार्रवाई बार-बार टलती रही। आज वही अतिक्रमण प्रशासन के बुलडोजर के सामने धराशायी हो गया। यह सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं, बल्कि प्रशासनिक साहस और महिला नेतृत्व की असली परीक्षा थी। जहां दबाव भी था, विरोध की आशंका भी लेकिन कानून के दायरे में रहकर निर्णायक कदम उठाया गया। डोला डूंगरी की यह कार्रवाई भूमाफिया के लिए चेतावनी है और आम जनता के लिए भरोसे का संदेश कि अगर नेतृत्व मजबूत हो, तो वर्षों पुरानी अवैध सत्ता भी टिक नहीं पाती। जी MEDIA से ख़ास बातचीत में IFS सविता दहिया ने कहा कि भूमाफियाओं के वन भूमि पर किए अतिक्रमण हटाए जाने का सिलसिला जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 09:12:15
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 13, 2025 09:05:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:पदमपुर से बड़ी खबर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया श्रीगंगानगर दौरे पर पदमपुर में बसंत पैलेस मे कार्यकर्ताओं के जनसंवाद कार्यक्रम में हुए शामिल, श्रीकरणपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, प्रदेश सरकार की 2 वर्ष पर निकाली जाएगी रथ यात्रा, बीजेपी वोट चोरी नहीं दिलों में चोरी करती है ...सतीश पूनिया हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि प्रदेश में नहीं होने दिया 2 सालों में एक भी पेपर लीक, संवाद कार्यक्रम मे प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक विजेंद्र पूनिया,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी,पूर्व विधायक संतोष बावरी ,पूर्व विधायक पवन दुग्गल,सम्मनदीप सिंह वडिग,पूर्व जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मंडा, नगरमंडल अध्यक्ष अंशु बिलन्दी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद,
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 13, 2025 09:05:18
Baran, Rajasthan:प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथों को रवाना, बाईक रैली भी निकाली बारां, राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय आयोजनों का शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी मिनी सचिवालय से प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ बाईक रैली भी निकाली गई। प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रचार रथों के साथ बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के चार प्रचार रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अगले 15 दिनों तक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके तहत सड़क सुरक्षा रथ जनजागरूकता का संदेश देंगे। इसके बाद मिनी सचिवालय के सभागार में प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई बाइट - ओटाराम देवासी मंत्री
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 13, 2025 09:04:45
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के उम्मेद जनाना अस्पताल में सर्वर ठप होने के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। बताया जा रहा है कि कल शाम करीब 4 बजे से सर्वर में आई तकनीकी खराबी के चलते मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालत यह हो गई कि एक-एक डिस्चार्ज टिकट बनने में भी काफी समय लग रहा था, जिससे अस्पताल में अव्यवस्था फैल गई। सर्वर बंद होने का सीधा असर पंजीकरण और डिस्चार्ज प्रक्रिया पर पड़ा। अस्पताल में लंबी कतारें लग गईं और मरीज इंतजार करने को मजबूर रहे। इस मुद्दे को जी मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रसारित किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शनिवार सुबह तक व्यवस्थाओं में आंशिक सुधार देखने को मिला। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना ने बताया कि बीएसएनएल की फाइबर लाइन में तकनीकी खराबी के कारण सर्वर डिस्टर्ब हुआ था। समस्या की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग से संपर्क कर सर्वर को दोबारा चालू करवाया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top