Back
सुलतानपुर में जल निगम के अधिशासी अभियंता ली गई जान
Sultanpur, Uttar Pradesh
सुलतानपुर में जल निगम के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) संतोष कुमार की उनके किराए के मकान में पीट-पीटकर जान ले ली गई। हत्यारे फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया और चार टीमें गठित कीं। प्रारंभिक जांच में विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता और पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों को प्रयागराज से बुलाया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 08, 2025 03:18:16Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- बाढ़ राहत चौकी पर नहीं मिल रहा है लोगों को सुविधाएं
- ना समय से मिल रहा है भोजन न पशुओं को मिल पा रहा है चारा
- बाढ़ चौकी पर बाढ़ प्रभावित लोगों की नहीं हो रही है सुनवाई
- प्रभावित लोगों ने लेखपाल रामजन्म यादव पर लगाया आरोप
- बाढ़ चौकी पर अपने मवेसियो के साथ है बाढ़ प्रभावित मुकुंदपुर गांव के लोग
- बुधवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड ने किया था मारूफपुर बाढ़ चौकी का दौरा
- सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ चौकी मरूपपुर का मामला.
Byte : बाढ़ चौकी पर मौजूद बाढ़ प्रभावितों के साथ टिकटैक.
3
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 08, 2025 03:18:05Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस के रूप में पर पुलिस पर चलाई गोली जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे
तीन दिन पहले एक वृद्ध से 3 लाख की लूट के थे आरोपी
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी सुबह कमालगंज थाना क्षेत्र के बाहर नाला पर पुलिस ने की मुठभेड़
लूट के आरोपी तीनों बाइक से जा रहे थे पुलिस के रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग जवाबी फायरिंग में तीनों के लगी गोली ऑपरेशन लंगड़ा
सुबह करीब 5:00 बजे थाना कमालगंज क्षेत्र अंतर्गत दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन नफर अभियुक्त 1. निगम गिहार उर्फ चिमटा पुत्र सर्वेश गिहार उर्फ मलिया निवासी लकूला थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद। 2. गौरव सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना निवासी लालगेट सोसायटी थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद। 3. सचिन पुत्र सुधीर निवासी गंगानगर थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद। जिनमें से गौरव सक्सेना एवं निगम गिहार के पैर में गोली लगी है । जिनके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या- 253/2025 धारा-318(4)/309(4)बीएनएस थाना कमालगंज
से संबंधित मोबाइल फोन व अंगूठी बरामद हुई तथा लूटी हुई चैन को फर्रुखाबाद में एक सुनार के यहां बेचना बताया गया है, जिसको बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है,उपरोक्त तीनों अभियुक्तों में से लूट की योजना का मास्टरमाइंड गौरव सक्सेना उपरोक्त है जो फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से वादी के बारे में यह जानता था कि वादी स्टेडियम में वॉलीबॉल का कोच है तथा अभियुक गौरव उपरोक्त स्टेडियम में पहले से ही वॉलीबॉल भी खेल चुका है स्टेडियम मैं स्थित कोच की लिस्ट से गौरव उपरोक्त ने वादी का मोबाइल नंबर लिया था अभियुक्त गौरव उपरोक्त पहले भी दो बार वादी को वॉलीबॉल मैच करने के संबंध में बुलाकर उक्त प्रकार की घटना करने का प्रयास कर चुका है परंतु अकेला होने के कारण घटना नहीं कर पाया इस बार गौरव उपरोक्त ने निगम गिहार उर्फ चिमटा जिससे गौरव उपरोक्त की मुलाकात जेल में हुई थी उपरोक्त दोनों लोग जेल में एक दूसरे के अच्छे मित्र बन गए थे जेल से बाहर आने के बाद निगम गिहार रुपए की तंगी में गौरव से चोरी या लूट से संबंधित कोई भी काम कराने के लिए बोल रहा था जिस कारण गौरव ने निगम को यह घटना करने के संबंध में बताकर घटना करने की योजना बनाई परंतु उपरोक्त दोनों लोगों पर बाइक न होने के कारण गौरव एवं निगम गिहार ने तीसरी लड़के सचिन को अपनी मोटरसाइकिल लेकर आने के लिए बोला तथा बदले में उसे ₹10000 देने की बात कही, घटना के दिन गौरव एवं निगम गिहार वादी को मैच मैं रेफरी बनाकर मैच खिलाने के बदले में ₹500 देने का लालच देकर भोजपुर चौकी के आगे सुनसान जगह पर ले आए जहां निगम गिहार वॉलीबॉल ग्राउंड दिखाने के बहाने सड़क से खेतों की ओर अंदर ले गया एवं गौरव बाहर सड़क पर खड़ा रहा, वादी को अंदर खेतों में ले जाकर गौरव गिहार ने वादी को तमंचे से गोली मार कर जान से मारने की धमकी देकर वादी की चेन मोबाइल व अंगूठी लूट कर बाहर रोड पर आकर सड़क पर खड़े गौरव और सचिन के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चले गए। महोदय यह भी अवगत कराना है कि घटना से संबंधित अभियुक्त निगम गिहार पर एनडीपीएस चोरी एवं लूट से संबंधित करीब 14 मुकदमे है तथा गौरव उपरोक्त पर जान से मारने का प्रयास करना (307 IPC ) एवं चोरी से संबंधित आदि करीब 09 मुकदमे है।
बाइट-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
2
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 08, 2025 03:17:57Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाता खोलकर साइबर धोखाधड़ी,के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली साइबर ब्रांच से आया फोन तो खुला राज
सादुलपुर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक खाता खोलकर साइबर धोखाधड़ी के एक बड़ा मामला सामने आया है। थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मामले में आरोपी हरीश जागिड़ निवासी वार्ड नम्बर नो सादुलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक्सिस बैंक का कार्मिक है तथा चालू खाता खोलने के नाम पर पीड़ित के दस्तावेजों का दुरुपयोग किया है आरोपी ने साइबर ठगी करने वाले आरोपियों से मिलकर पीड़ित के दस्तावेजों के आधार पर खाता खोलकर ट्रांजैक्शन भी किया है जबकि हस्ताक्षर भी फर्जी किए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में जांच अधिकारी एसआई धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ कर न्यायलय में पेश कर जेल भिजवा दिया है । उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। गोरतलब है कि भामासी गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र सुखवीर ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया कि एक्सिस बैंक में कार्यरत हरीश जागिड़ निवासी वार्ड संख्या 09, रोडवेज बस स्टैंड के पास, कस्बा राजगढ़ ने उनके नाम पर फर्जी तरीके से खाता खोलकर उसका गलत उपयोग किया है। राजेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष उसे जीएसटी नंबर के लिए एक चालू खाता खुलवाना था, जिस बारे में उसने अपने मित्र इरफान से चर्चा की। इरफान ने उसे हरीश जागिड़ का नाम सुझाया और कहा कि वह एक्सिस बैंक में नौकरी करता है और यह काम कर देगा। इसके बाद राजेश अपने साथी राकेश जागिड़ निवासी हरपालू के साथ हरीश से मिला और उसे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज सौंप दिए।हरीश ने दोनों के मोबाइल नंबरों पर आए ओटीपी भी ले लिए — राजेश का मोबाइल नंबर 9024222342 और राकेश का नंबर 9785315721 है। इसके बाद जब कुछ समय बाद उन्होंने जीएसटी खाता और चालू खाता शुरू होने के बारे में जानकारी ली तो हरीश ने कहा कि जीएसटी फाइल खारिज हो चुकी है, जिसके बाद दोनों ने मान लिया कि मामला रद्द हो गया है। पीड़ित राजेश कुमार के पास दिल्ली साइबर ब्रांच से एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक्सिस बैंक में फर्जी खाता खुला है और इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है। तथा आरोपी हरीश जागिड़ ने एक्सिस बैंक के मैनेजर की मिलीभगत से राजेश व राकेश के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए उनके नाम से चालू खाते खुलवाए। इन खातों में अपने खुद के मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर एटीएम कार्ड और पासबुक भी ले लिए गए। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता खुलवाया गया ओर पीड़ितों के हस्ताक्षर भी नकली रूप से किए गए
बाइट : धर्मेन्द्र सिंह Si सादुलपुर
4
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 08, 2025 03:17:48Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद में राजीविका की बहनों ने अपने हाथों से बनाई हुई तिरंगा राखी कलक्टर अरूण कुमार हसीजा और अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की कलाई पर बांधी, ऐसे में बहनों ने तिरंगा राखी बांधकर भाईचारे और एकता का दिया संदेश,,,,
राजसमंद।
राजसमंद में राजीविका की बहनों ने राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा को अपने हाथों से बनाई हुई तिरंगा राखी बांधकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया। बता दें कि सरिता कंवर ने जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा को अपने हाथों से बनी तिरंगा राखी बांधकर राजीविका की बहनों की ओर से शुभकामनाएं दीं।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
2
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 03:17:40Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--हमीरपुर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के हमीरपुर के पास छिंड गांव में जयसिंहपुरा मोड के पास बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।
घटना तब हुई जब जीवणा गुर्जर और रोहिताश गुर्जर हमीरपुर से अपने घर छिंड लौट रहे थे। जयसिंहपुरा मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल बानसूर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 03:17:32Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV KHABAR
जिला:-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-विराटनगर
रिपोर्टर:-Amit Yadav
इन्फॉर्मर:-गोपी चन्द योगी
लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:-8949522987
Twitter:-@amitktp888,@gopiyogi13
इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित अलवर तिराया पुलिया के पास इन दिनों एक छोटा-सा साइनबोर्ड आमजन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। जहां क्षेत्रीय सीमा शाहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आती है, वहीं पर “पुलिस थाना भाबरू” का साइनबोर्ड लगा हुआ है। इस सीमा भ्रम के कारण स्थानीय लोगों को कई बार FIR दर्ज कराने, शिकायत देने या पुलिस सहायता लेने में बड़ी उलझनों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोए जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दे रहे है।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 08, 2025 03:17:05Jamui, Bihar:
जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखार पंचायत स्थित मुखिया मुन्ना साव के घर संचालित एक अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दो निर्मित पिस्टल, 27 अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार निर्माण में प्रयुक्त लेथ मशीनें जब्त की हैं। मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना मुखिया मुन्ना साव और उसका सहयोगी अमित सिंह उर्फ़ फन्नू फरार हैं।
तीन ठिकानों पर छापेमारी:
मुखिया मुन्ना साव के घर के अलावा पुलिस ने गरही चौक और कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिन्हा के आवास पर भी छापेमारी की। सभी जगहों से हथियार निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, अर्धनिर्मित पिस्टल और आधुनिक लेथ मशीनें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल:
पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुंगेर निवासी मो. खुर्शीद आलम और मो. जाहिर, कोलकाता निवासी बिस्मिल्ला अली और मो. गाजी अली तथा एक स्थानीय निवासी धर्मवीर साव (मुखिया मुन्ना साव का रिश्तेदार) शामिल हैं।
मुख्य सप्लायर फरार:
एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस अवैध हथियार फैक्ट्री के लिए सामग्री मुहैया कराने वाला व्यक्ति अमित सिंह उर्फ़ फन्नू है, जबकि पूरे नेटवर्क का संचालन मुखिया मुन्ना साव करता था। दोनों फरार हैं और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अन्य जिलों से भी जुड़ सकते हैं तार:
एसपी दयाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह नेटवर्क केवल जमुई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अन्य जिलों और संभवतः अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। हथियार निर्माण में कुशल कारीगरों को बंगाल और मुंगेर से बुलाकर काम कराया जा रहा था।
रात में बरामद हुआ बैरल:
छापेमारी के दौरान देर रात पुलिस ने अमित सिंह उर्फ़ फन्नू के घर से हथियार और एक राइफल का बैरल भी बरामद किया है।
गहन जांच जारी:
पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है—कहां से कच्चा माल लाया जाता था, हथियारों की सप्लाई कहां होती थी, और किन-किन लोगों की इसमें संलिप्तता है। मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
बाइट..... विश्वजीत दयाल एसपी जमुई
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 08, 2025 03:16:57Nawada, Bihar:
बिहार के नवादा जिले में अबनैया पहाड़ के पास एक युवक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीन लिए।
घटना गोविंदपुर प्रखंड के अबनैया पहाड़ के पास की है। जख्मी युवक की पहचान बकसोती गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। सूरज ने बताया कि वह अपना निर्माणाधीन मकान देखकर लौट रहा था। इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया और पहले मारपीट करने लगा विरोध करने पर चाकू से हमलाकर उसे घायल कर दिया और उसका मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीन लिए।
डॉक्टरों ने सूरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। सूरज के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस अभी तक जख्मी युवक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है क्योंकि उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट घायल
परिजन
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 08, 2025 03:16:33Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से 16 लाख रुपये की चोरी का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 10 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
DIG सह रांची SSP चंदन सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पिरिट्स एंड एलाइट इंडस्ट्रीज प्रा०लि० के मालिक ने बरियातू में अपने स्टाफ के लिए एक फ्लैट ले रखा था। उसी में से एक ड्राइवर अलमारी से पैसा लेकर फरार हो गया था।10.73 लाख रुपये बरामद कंपनी के मालिक की ओर से 16 लाख रुपये चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली से अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख 73 हजार बरामद किया। मामले को लेकर रांची एसएसपी ने कहा कि मामले की सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
बाइट// चंदन कुमार सिन्हा//DIG सह एसएसपी रांची
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 08, 2025 03:16:23Noida, Uttar Pradesh:
A one-and-a-half-year-old boy kidnapped from Durg railway station in Chhattisgarh was rescued at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru, in Thanjavur district, Tamil Nadu.
The Chhattisgarh police rescued the child and arrested the kidnapper, taking him back to Chhattisgarh.
On June 27, at Durg railway station in Chhattisgarh, Surya Thakur, his wife Sonu Tiwari, and their one-and-a-half-year-old son were staying at the station.
Leaving the child at the station, the parents went to a nearby tea stall.
When they returned, the child was missing. They immediately filed a complaint at the nearest police station.
Following this, with the help of CCTV footage, the police began searching for the person who had kidnapped the child.
The CCTV footage showed a man with the child purchasing a ticket at the ticket counter.
The police questioned the staff at the ticket counter. It was revealed that the kidnapper had booked a ticket to Tamil Nadu, and his name, address, and phone number were available on the reserved ticket.
Using this information, the Chhattisgarh police began tracking down the kidnapper, identified as Arumugam.
Arumugam’s mobile phone location showed he was at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru.
The Chhattisgarh police, along with the child’s parents, arrived at Thiruvaiyaru the day before yesterday.
With the assistance of Thiruvaiyaru police, they searched for Arumugam’s address mentioned on the reserved ticket — Sathanur Chandran Street, near Thiruneelakudi.
When they searched that location, Arumugam was not there. They later learned he was at a relative’s house in Sirkazhi.
With the help of the Sirkazhi police station and Arumugam’s relatives, both Arumugam and the kidnapped child were brought to Thiruneelakudi police station.
As soon as they arrived, the Chhattisgarh police rescued the child and arrested Arumugam.
Later that night, the Chhattisgarh police, along with the kidnapper Arumugam, the child, and the parents, departed from Kumbakonam by train to return to Chhattisgarh.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 08, 2025 03:15:57Noida, Uttar Pradesh:
A one-and-a-half-year-old boy kidnapped from Durg railway station in Chhattisgarh was rescued at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru, in Thanjavur district, Tamil Nadu.
The Chhattisgarh police rescued the child and arrested the kidnapper, taking him back to Chhattisgarh.
Story by : R. Amarvannan
For Zee News From Chennai
On June 27, at Durg railway station in Chhattisgarh, Surya Thakur, his wife Sonu Tiwari, and their one-and-a-half-year-old son were staying at the station.
Leaving the child at the station, the parents went to a nearby tea stall.
When they returned, the child was missing. They immediately filed a complaint at the nearest police station.
Following this, with the help of CCTV footage, the police began searching for the person who had kidnapped the child.
The CCTV footage showed a man with the child purchasing a ticket at the ticket counter.
The police questioned the staff at the ticket counter. It was revealed that the kidnapper had booked a ticket to Tamil Nadu, and his name, address, and phone number were available on the reserved ticket.
Using this information, the Chhattisgarh police began tracking down the kidnapper, identified as Arumugam.
Arumugam’s mobile phone location showed he was at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru.
The Chhattisgarh police, along with the child’s parents, arrived at Thiruvaiyaru the day before yesterday.
With the assistance of Thiruvaiyaru police, they searched for Arumugam’s address mentioned on the reserved ticket — Sathanur Chandran Street, near Thiruneelakudi.
When they searched that location, Arumugam was not there. They later learned he was at a relative’s house in Sirkazhi.
With the help of the Sirkazhi police station and Arumugam’s relatives, both Arumugam and the kidnapped child were brought to Thiruneelakudi police station.
As soon as they arrived, the Chhattisgarh police rescued the child and arrested Arumugam.
Later that night, the Chhattisgarh police, along with the kidnapper Arumugam, the child, and the parents, departed from Kumbakonam by train to return to Chhattisgarh.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 08, 2025 03:15:33Patna, Bihar:
पटना
राज्य में अगले 5 दिनों तक अधिकतम - न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के सभी जिलों में आज बारिस के आसार है..
19 जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
तो वही येलो अलर्ट वाले जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवा, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की संभवाना है...
पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण सारण सिवान गोपालगंज बक्सर मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी शिवहर सुपौल दरभंगा मुजफ्फरपुर मधुबनी औरंगाबाद कैमूर अरवल इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है....
वही पटना नालंदा गया शेखपुरा जहानाबाद लखीसराय जमुई खगड़िया बांका अररिया किशनगंज कटिहार पूर्णिया बेगूसराय में येलो अलर्ट जारी किया गया है...
पिछले 24 घंटे में रोहतास में सबसे ज्यादा वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। रोहतास में 56.6 मिमी, भभुआ में 37.6 मिमी, औरंगाबाद में 22.6 मिमी, गया में 20.6 मिमी, बांका में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Wt, visual...
0
Report
VKVISHAL KAROLE
FollowAug 08, 2025 03:15:28Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn encroachment av
Feed attached
संभाजी नगर महापालिकेने जम्बो मोहीम राबवत शहरातील रस्त्यांमध्ये बाधित होणाऱ्या सुमारे पावणेपाच हजार मालमत्ता पाडल्या आहेत. याअंतर्गत मंगळवारी हर्सूल येथे कारवाई करण्यात येणार होती. मात्र त्यापूर्वी मनपा आणि पोलिस यांच्या बैठकीमध्ये न्यायालयाच्या आदेशाने या मालमत्ताधारकांना नोटीस देण्याचे ठरले. त्यानुसार वॉर्ड कार्यालयाकडून या मालमत्ताधारकांना नोटिसा बजावण्यात आल्या आहेत. महापालिकेच्या रस्ता रुंदीकरण मोहिमेला हर्सूलकरांनी विरोध केला होता. नियमानुसार संपादन करून आम्हाला मोबदला द्या, त्यानंतर कारवाई करा, अशी मागणी नागरिकांनी केली होती.
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowAug 08, 2025 03:05:25Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया जिले से बहने वाली सभी प्रमुख नदियाँ खतरे के निसान से ऊपर बह रहीं है, जिसमें लगातार बृद्धि देखा जा रहा है। जहाँ गंगा नदी खतरे के निसान से 1.62 मीटर ऊपर बह रहीं है वहीं बुढी गंडक नदी खतरे के निसान से 1.12 मीटर ऊपर है साथ हीं कोसी और बागमती नदी भी खतरे के निसान से ऊपर है। जिससे खगड़िया के नीचेले इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्तपन्न हो गया है। गंडक नदी खतरे के निसान से 1.12 मीटर ऊपर है और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके कारण खगङिया शहर के बार्ड नंबर तीस के निचले हिस्से में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है और लोगो के घर में पानी प्रवेश करते जा रहा है। वार्ड नंबर तीस की हालत आप देख सकते है की किस तरह से बाढ के पानी प्रवेश करने के बाद पुरा वार्ड जलमग्न हो गया है।धीरे धीरे लोग अपने घर के समान निकाल कर ऊंचे शरण स्थल पर जाने लगे है। जैसे जैसे जलस्तर में बृद्धि दर्ज की जा रही है वैसे वैसे बाढ पिडितोः की परेशानी भी बढती जा रही है। स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है की बाढ का पानी धीरे धीरे फैलते जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
BYTE
रणवीर कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि।
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 08, 2025 03:05:13Patna, Bihar:
लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद की पूर्व उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट कर निशाना साधा है रोहिणी ने लिखा
चुनाव आयोग की मिली भगत से भाजपा के द्वारा जारी "वोट डकैती" का लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने पूरी तरह से पर्दाफाश करते हुए , ये साबित कर दिया कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल के साथ - साथ इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के द्वारा मतदान में होने वाली धांधलियों पर उठाए जाने वाले तमाम सवाल वाजिब थे और हैं . राहुल गाँधी जी के द्वारा चुनाव आयोग के दस्तावेजों की प्रस्तुति के माध्यम से ही ये साफ़ ही गया कि २०१४ के पश्चात् भाजपा की बनी हर सरकार (देश की सरकार हो या किसी प्रदेश की भाजपा सरकार) , राज्यों में हुई भाजपा की हर जीत ( लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव की जीत ) वोट डकैती के माध्यम से हासिल नतीजें है और भाजपा चुनावी जीत हासिल करने के लिए कैसे गैरकानूनी हथकंडों का सहारा लेती है ...
गंभीर चिंता का विषय है " लोकतंत्र की रीढ़ माने जाने वाली मतदान की प्रक्रिया ही जब भाजपा के शिंकजे में है , तो चुनाव - मताधिकार का औचित्य क्या है ?"
वैसे ये सच्चाई अब सर्वविदित है कि " देश की हर संवैधानिक व्यवस्था - संस्था पर मोदी सरकार व् भाजपा का प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष शिंकजा है, संवैधानिक प्रावधानों को नजरदांज कर देश को फासीवादी तरीकों से गुलाम बनाने की कवायद बड़ी बेशर्मी , पूरी ढिठाई से जारी है और आज देश में खतरे में पड़े लोकतंत्र का सबसे अफसोसजनक पहलू तो ये है कि इस कवायद में उन सबों की हिस्सेदारी है , जिन पर लोकतंत्र व् संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है" .
3
Report