Back
छत्तीसगढ़ में अपहरण से बचाया गया बच्चा, तमिलनाडु में मिला!
ARAarti Rai
Aug 08, 2025 03:15:57
Noida, Uttar Pradesh
A one-and-a-half-year-old boy kidnapped from Durg railway station in Chhattisgarh was rescued at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru, in Thanjavur district, Tamil Nadu.
The Chhattisgarh police rescued the child and arrested the kidnapper, taking him back to Chhattisgarh.
Story by : R. Amarvannan
For Zee News From Chennai
On June 27, at Durg railway station in Chhattisgarh, Surya Thakur, his wife Sonu Tiwari, and their one-and-a-half-year-old son were staying at the station.
Leaving the child at the station, the parents went to a nearby tea stall.
When they returned, the child was missing. They immediately filed a complaint at the nearest police station.
Following this, with the help of CCTV footage, the police began searching for the person who had kidnapped the child.
The CCTV footage showed a man with the child purchasing a ticket at the ticket counter.
The police questioned the staff at the ticket counter. It was revealed that the kidnapper had booked a ticket to Tamil Nadu, and his name, address, and phone number were available on the reserved ticket.
Using this information, the Chhattisgarh police began tracking down the kidnapper, identified as Arumugam.
Arumugam’s mobile phone location showed he was at Thiruneelakudi, near Thiruvaiyaru.
The Chhattisgarh police, along with the child’s parents, arrived at Thiruvaiyaru the day before yesterday.
With the assistance of Thiruvaiyaru police, they searched for Arumugam’s address mentioned on the reserved ticket — Sathanur Chandran Street, near Thiruneelakudi.
When they searched that location, Arumugam was not there. They later learned he was at a relative’s house in Sirkazhi.
With the help of the Sirkazhi police station and Arumugam’s relatives, both Arumugam and the kidnapped child were brought to Thiruneelakudi police station.
As soon as they arrived, the Chhattisgarh police rescued the child and arrested Arumugam.
Later that night, the Chhattisgarh police, along with the kidnapper Arumugam, the child, and the parents, departed from Kumbakonam by train to return to Chhattisgarh.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 08, 2025 08:51:08Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर पालिका परिसर से चोरी हुई दो बाइकों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खारखंदा निवासी रतन भील और परमेश्वरपुरा निवासी कालू भील को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की है। एएसआई शंकरलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों बाइक भी बरामद कर ली हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सके।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 08, 2025 08:49:53Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ मोहन यादव द्वारा रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र तामोट में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों पर पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल , सांची विधायक प्रभुराम भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा तथा राकेश शर्मा भी साथ हैं।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 08, 2025 08:48:41Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- इस बार भी योगी सरकार ने माता और बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है जहां आज सुबह 6 बजे से ही माता और बहनों के लिए रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए रोडवेज बस में यात्रा फ्री की गई है। माताएं और बहनों के साथ इस बार एक सहायक पुरुष को भी यात्रा करने के लिए फ्री में छूट दी गई। गोंडा रोडवेज डिपो द्वारा कुल माता और बहनों के लिए 127 रोडवेज बसें चलाई जा रही है जहां फ्री में रोडवेज के माध्यम से 10 अगस्त रात 12:00 तक यात्रा कर सकती हैं। इसके लिए माता और बहनों को कोई भी किराया रोडवेज कंडक्टर को नहीं देना पड़ेगा योगी सरकार ने माता बहनों को एक बड़ी सौगात दी है। वहीं गोंडा बस डिपो से रोडवेज बसों के माध्यम से अपने भाइयों के घर जा रही माताओं और बहनों जा रही है। रोडवेज बसों में महिलाओं के साथ बहनों और पुरुषों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है रोडवेज बसों के माध्यम से अपने-अपने घरों के तरफ जा रही है जिनको कोई भी किराया नहीं देंना पड़ेगा। माताएं,बहने गोंडा डिपो से लखनऊ, गाजियाबाद कानपुर,बाराबंकी,बलरामपुर और बहराइच की यात्रा आज निशुल्क में करेंगी। गोंडा बस डिपो पर एक दर्जन से अधिक बसें अतिरिक्त बसों को भी रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर के लगाई गई है और इन्हीं बसों के माध्यम से जो महिलाएं हैं वह अपने घर पर जाकर के अपने भाइयों को निशुल्क यात्रा करके राखी बांध सकेंगीं।
WKT_रोडवेज बस- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा।
वीओ- वहीं रोडवेज यात्रा से फ्री में अपने भाइयों के घर जा रही महिलाओं ने कहा कि योगी सरकार ने एक बड़ा वरदान दिया है जिन लोगों के पास पैसा नहीं है रोडवेज से यात्रा करने को लेकर उनको योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है और हब हर माताएं और बहाने फ्री में यात्रा करके अपने भाई के घर जाकर उनको राखी बांध सकेंगे। महिलाएं वैसे अकेले नहीं जा पा रही थी इस बार उनके साथ पुरुषों को भी जाने के लिए छूट दी गई है हम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। वही एक छोटी सी बच्ची ने यात्रा करने को लेकर कहा कि मैं अपने मामा के घर जा रही हूं मैं दिल से योगी जी को धन्यवाद देता हूं। वीओ- वही गोंडा रोडवेज के एआरएम कपिल देव ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर के विशेष तौर पर 127 रोडवेज बसें चलाई जा रही है जिसमें माता और बहनों उनके साथ एक सहायक पुरुष को कोई किराया नहीं देना होगा। अगर कहीं किराए ले जाने की शिकायत मिलेगी तो संबंधी रोडवेज संचालक और उसके कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि सरकार द्वारा आज सुबह 6:00 से 10 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक रोडवेज बसों को फ्री कर दिया गया है जहां माताओं और बहनों के साथ एक सहायक पुरुष का किराया नहीं लिया जाएगा।
बाइट- पूर्णिमा- महिला यात्री।
बाइट- दीप्ति- महिला यात्री।
बाइट- प्रशंसा- बच्ची।
बाइट- कपिल देव- एआरएम कपिल देव रोडवेज गोंडा।
Visual
4
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 08, 2025 08:48:09Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग ---हर घर तिरंगा
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने लोगो को बांटे तिरंगे। कैम्प कार्यालय पर बांटे तिरंगे। राहगीरों, रिक्शा चालकों और फल विक्रेताओं को बाँटे तिरंगे झंडे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी से की अपने घरो पर तिरंगा लगाने की अपील।
वीओ --बिजनौर मे आज हुआ हर घर तिरंगा झंडे अभियान आगाज। बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने तिरंगा झंडे अभियान की शुरआत कर शहीदो को याद करते हुए उनकी देश प्रेम की गाथा सुनाई और अमर शहीदो की याद मे नारे लगाए। आज से अभियान शुरू हो गया है और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगो को तिरंगे झंडे वितरित किये है। इतना ही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कई लोगो को झंडे वितरित किये है। पंचायत अध्यक्ष ने कई राहगीरो,ई रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं को तिरंगे झंडे बांटे गए।
बाइट --साकेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष
1
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 08, 2025 08:47:59Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी में इन दिनों बाढ़ से पांच तहसीलें प्रभावित है दर्जनों की संख्या में गांव प्रभावित है, कई घरों में पानी भी भरा हुआ है वहीं कुछ जगह पर बनी परियोजना बंधो पर पानी बह रहा है , बाढ़ से निजात मिले इसके लिए हिंदू समाज के लोग कहीं भजन कीर्तन कर शारदा नदी को थमने की प्रार्थना कर रहे हैं तो वही सिख समुदाय के लोग अखंड पाठ कर शारदा नदी के उग्र रूप को थमने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं, तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शारदा नदी के गांव किनारे पर खड़े होकर सुरक्षा की गौहर भगवान से लगा रहे जिससे नदी उग्र रूप न ले सके और गांव बच सके, साथ ही वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि हम प्रार्थना भी कर रहे हैं वही प्रशासन भी मदद का कर रहा है हमेशा की तरह हम लोग पूजा पाठ करते हैं जिससे नदी उग्र रूप न ले, और गांव कटान और बाढ़ से बचे। बझेड़ा , बेचेलालपुरवा, कारसौरपुर, सहित अन्य गांवों में पानी पहुंच चुका है, कई जगह गांव में प्रशासन ने राहत किट व लंच पैकेट भी बांटे गए है, जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत एरिया में तहसील प्रशासन को सतर्क कर दिया है।
WT From Zero ground
बाइट _सतनाम सिंह
वाइट_मंजीत सिंह
4
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 08, 2025 08:47:48Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बस्तर दौरे का दूसरा दिन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण में पहुंचे, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण प्रमोद ककेम और भालू के हमले से घायल बस्तर फाइटर जवान रविन्द्र ओयाम से की मुलाकात, डिप्टी सीएम ने घायलों का हाल-चाल जाना, मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था देखकर नाराज हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मेकॉज प्रबंधन को अव्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
1
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 08, 2025 08:47:33DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर आयोजित हुआ तुलसीदास जयंती समारोह
मुख्यमंत्री ने गोस्वामी समाज के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को किया सम्मानित
*समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर इस भव्य आयोजन के लिए सबको बहुत-बहुत बधाई
आप सबको गोस्वामी तुलसीदास जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री
आपके द्वारा दिए गए पगड़ी के सम्मान को प्रणाम
आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण और मानव समाज के लिए प्रेरणादाई
आप सबको रक्षाबंधन के पर्व की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई
इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी को किया जा रहा है याद
गोस्वामी समाज के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को सम्मानित करने का मौका मिला
उन्होंने अपनी प्रतिभा से समाज, प्रदेश और अपने मां-बाप का किया नाम रोशन
गोस्वामी तुलसीदास जी को याद करते ही भक्ति, ज्ञान और मर्यादा का भाव हो जाता है जागृत - मुख्यमंत्री
तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने का किया काम
गोस्वामी तुलसीदास जी ने ऐसा प्रकाश स्तंभ दिया जो हमें आज भी कर रहा है प्रेरित
उन्होंने अपने काव्य ग्रंथों के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और सामाजिक मूल्यों को इतनी सरलता से समझाया कि वह आज भी उतने ही है प्रासंगिक
तुलसीदास जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए
गोस्वामी समाज ने अपनी तपस्या, ज्ञान और सेवा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दिखाने का किया काम
आप अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज और देश के उत्थान के लिए करें ऐसी मेरी अपेक्षा- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार निरंतर हर समाज को एकता के साथ आगे बढ़ाने का कर रही है काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर समाज को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने का कर रहे हैं काम
हरियाणा सरकार भी प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए है प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए ओबीसी आयोग का किया गठन
यह डबल इंजन की सरकार आप लोगों की है सरकार- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को विद्यालयों में दाखिले के लिए 27% का आरक्षण देने का किया काम
हमारी सरकार ने क्रीमी लेयर की व्यवस्था को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8% करने का किया काम
मेयर और प्रधान पदों के लिए भी 5% का आरक्षण ओबीसी समाज को देने का किया काम
ओबीसी समाज के बच्चों को पढ़ाई के लिए 4% पर ऋण उपलब्ध करवाने का भी सरकार कर रही है कार्य
पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 8 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति देने का काम भी सरकार कर रही है
हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची गरीब परिवारों के बच्चों को दी नौकरियां
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले 25 हज़ार बच्चों को दी गई सरकारी नौकरियां
गोस्वामी समाज के सभी सदस्यों का इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
गोस्वामी तुलसीदास जी के नाम पर राज्य में एक चौक का नाम रखा जाएगा
केंद्र की सूची में ओबीसी की सूची में गोसाई समाज को भी शामिल किया जाए इसके लिए ओबीसी आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखा जाएगा
हिसार नगर निगम में जो भी पुस्तकालय खुलेगा उसका नाम गोस्वामी तुलसीदास जी के नाम से रखा जाएगा
प्रदेश में गोस्वामी समाज सभा कुरुक्षेत्र धर्मशाला के लिए स्वैच्छिक कोटे से 31 लाख रुपए देने की घोषणा की
4
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 08, 2025 08:47:06Patna, Bihar:
Patna
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर प्रेस वार्ता...
प्रशांत किशोर ने बिहार के एक युवक को हरियाणा में बंधुआ मजदूर बनाने का मुद्दा उठाया उस युवक को किस तरीके से बंधुवा मजदूर बनाया गया.. उसके साथ जो घटना हुई उस पर हरियाणा में इसी भाजपा की सरकार अब तक कुछ नहीं किया अमित शाह आज आ रहे हैं क्या वह इसका जवाब देंगे....
वही प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बीच पैसे के लेनदेन का सबूत भी पेश किया उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मंगल पांडे ने दिल्ली में फ्लैट खरीदा और वह पैसा दिलीप जायसवाल ने मंगल पांडे के पिता के अकाउंट में ट्रांसफर किया था इस पैसे से फ्लैट खरीदी गई....
भाजपा के यह दो बड़े नेता हैं उसे समय दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष नहीं थे यह पैसे वाले मामले के कुछ ही दिन बाद दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डिग्री देने की मान्यता दी गई पहले दूसरे कॉलेज से डिग्री दी जाती थी....
बिहार सरकार के द्वारा जो एंबुलेंस खरीदा गया है उसमें भारी अनियमितता है जो एंबुलेंस 19 लाख में मिल रहा था उसे 27 लाख में खरीदा गया... स्वास्थ्य विभाग में प्रत्यय अमृत थे उनको भी इस पर जवाब देना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों किया गया बिहार के खजाने का ज्यादा पैसा क्यों लगाया गया.....
Pc :प्रशांत किशोर सूत्रधार जन सुराज..
1
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 08, 2025 08:47:01Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राजधानी पटना में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पटना नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा कम्युनिटी किचन, मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है. पशुओं के लिए भी राहत शिविर की व्यवस्था की गई है
सामुदायिक किचन में सुबह और शाम लगभग 4000 लोगों के लिए खाने का व्यवस्था किया जा रहा है.
पटना नगर निगम द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है
मेडिकल कैंप में लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है
एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है किसी प्रकार की इमरजेंसी में गर्दिनिबाग अस्पताल मरीजों को भेजा जाएगा
गंगा नदी में बढ़ रही जलस्तर के बाद बिंद टोली इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है
वहां के लोगों के लिए यह खास व्यवस्था पटना नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है
बड़े पशुओं के लिए 6 kg चारा,छोटे पशुओ के लिए 3 kg और बकरियों के लिए 1kg चारा की व्यवस्था की गई है
1
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 08, 2025 08:46:50Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग --
अज्ञात अपराधियों ने पिता-पुत्र को पेट्रोल छिड़कर लगाया आग, पुत्र की हई मौत
ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश, 12 वर्षीय पुत्र की मौत, जबकि पिता गंभीर रूप से झुलसा
पिता का इलाज भागलपुर के हायर सेंटर अस्पताल मे जारी, स्थिति नाजुक
क़दवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत के कचोरा गावं का मामला, पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की छानबीन जारी
घटना देर रात्रि की, सूचना 112 को मिला, पुलिस आई हरकत में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही
कटिहार जिला के कदवा प्रखंड अंतर्गत कदवा थानाध्यक्ष को 112 के सूचना के आधार पर जानकारी मिली देर रात्रि ग्राम कचौरा में एक घर में चौकी पर सोए हुए पिता राम कल्याण मंडल, उम्र 45 वर्ष एवं बेटा सुनील कुमार मंडल, उम्र 12 वर्ष को आग लगा दिया गया, जिसे स्थानीय स्तर पर कदवा पीएससी भेजा गया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, कटिहार भेजा गया । भेजने क्रम में पुत्र सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई है । वहीं पिता को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । पिता का क लिए भागलपुर अस्तपाल भेजा गया है ।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बाइट -- सूरज प्रकाश राय, जिलाध्यक्ष, जदयू, कटिहार
बाइट -- विजय दास , प्रखंड अध्यक्ष , जदयू
-- विजुअल, इमेज, पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति
4
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 08, 2025 08:46:39Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी।
भिवानी
फ्लड मैनेजमेंट को लेकर सिंचाई विभाग सर्तक : सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी
फ्लड मैनेजमेंट को लेकर मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री के स्तर पर अधिकारियों को दिए गए निर्देश : श्रुति चौधरी
टांगरी नदी के जल प्रबंधन को लेकर सिंचाई विभाग रहा सफल, उच्च जलस्तर के बावजूद नहीं आई कोई कठिनाई : सिंचाई मंत्री
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम हल्के के जलभराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की हो चुकी है बैठक, हल निकालने की की जा रही है कोशिश : श्रुति चौधरी
केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल के नेतृत्व में हो चुकी पंजाब व हरियाणा की एसवाईएल को लेकर मीटिंग : श्रुति चौधरी
भिवानी, हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि फ्लड मैनेजमेंट को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री अनेक मीटिंगें करके महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। इसी का परिणाम है कि टांगरी नदी का जलस्तर अत्याधिक बरसात के चलते काफी ऊंचा होने के बावजूद भी वहां के जलस्तर का प्रबंधन किया गया तथा जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सका। यह बात भिवानी के तोशाम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गांवों में जलभराव की स्थिति का अधिकारियों को साथ लेकर जायजा लिया तथा उचित प्रबंधन के निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा इंटर स्टेट मुद्दा है। हालही में केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल के नेतृत्व में पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई है। इस मामले का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट में भी चला है। इस मामले का हल निकालने की कोशिशें केंद्र व राज्य स्तर पर की जा रही है। श्रुति चौधरी ने कहा कि अबकी बार मानसून काफी बेहतर रहा, जिसके चलते काफी स्थानों पर जलभराव हुआ है। सिंचाई विभाग अपने स्तर पर इस जलभराव की समस्या को निपटाने के लिए लगा हुआ है।
1
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 08:46:32Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
0808ZRJ_KOT_MANTRI_TOUR_R
रिपोर्टर-अमित कुमार
इंट्रो:-बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बहरोड़ पहुंचे, जहां अग्रवाल समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर मंत्री का अभिनंदन किया गया
मंत्री दिलावर ने समाज के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि जनसहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। उन्होंने भामाशाहों के योगदान को प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह अन्य लोगों को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. जसवंत यादव, डीसीए अध्यक्ष मोहित यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था। कार्यक्रम शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ।
2
Report
SNShashi Nair
FollowAug 08, 2025 08:46:12Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा में आयुष्मान कार्ड पर प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। यह हड़ताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के करीब 490 करोड़ रुपये बकाया होने के विरोध में की जा रही है। आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि सरकार को आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के अंतर्गत अपना बजट 2200 करोड़ करना होगा। फिलहाल सरकार मानसून सत्र में इसको बढ़ाने की बात कर रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस बात पर भी ऐतराज जता रही है कि जब पैसा जारी किया जाता है, तो नियमों के हवाले से देखकर बहुत सा पैसा प्राइवेट अस्पतालों का काट लिया जाता है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड की बकाया राशि पर ब्याज देने से भी मना कर दिया है। फिलहाल सरकार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को अगले सप्ताह बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। आईएमए का कहना है कि अगर बात नहीं बनी, तो हड़ताल जारी रहेगी।
121-
डॉ अजय महाजन
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
आईएमए हरियाणा
1
Report
HSHarmeet Singh Maan
FollowAug 08, 2025 08:46:07Nabha, Punjab:
ਰੱਖੜੀਆਂ ਦੇ ਪਵਿੱਤਰ ਤਿਹਾਰ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਸ਼ਾਹੀ ਸ਼ਹਿਰ ਨਾਭਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਰੌਣਕਾਂ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਹੀਆਂ ਹਨ।
ਭੈਣਾਂ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਭਰਾਵਾਂ ਦੇ ਲਈ ਰੱਖੜੀਆਂ ਅਤੇ ਮਠਿਆਈਆਂ ਖਰੀਦੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ।
ਮਠਿਆਈਆਂ ਦੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਵੀ ਬੜੀਆਂ ਖੂਬਸੂਰਤ ਸਜਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ, ਦੁਕਾਨਾਂ ਤੇ ਵੱਡੀ ਭੀੜ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਹੈ
ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਭੈਣਾਂ ਨੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਸੀਂ ਆਪਣੇ ਭਰਾ ਦੇ ਗੁੱਟ ਤੇ ਰੱਖੜੀ ਬੰਨ ਕੇ ਖੁਸ਼ੀ ਮਨਾਉਣੀ ਹੈ ਮਠਿਆਈਆਂ ਤੇ ਗਿਫਟ ਖਰੀਦ ਰਹੀਆਂ ਹਾਂ
ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਨੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਵੇਰ ਤੋਂ ਹੀ ਬਹੁਤ ਜਿਆਦਾ ਭੀੜ ਹੈ
4
Report
BCBasudeb Chatterjee
FollowAug 08, 2025 08:45:52Asansol, West Bengal:
আসানসোলের রানীগঞ্জ থানায় বিজেপির ডেপুটেশন ঘিরে উত্তেজনা।পুলিশের সঙ্গে ধস্তাধস্তি বিজেপির কর্মী ও সমর্থকদের।বিজেপির আসানসোল সাংগঠনিক জেলার পক্ষ থেকে অবৈধ কয়লা খনন, বালি পাচার ও আইনশৃঙ্খলার অবনতির অভিযোগ তুলে শুক্রবার মিছিল করে রানিগঞ্জ থানায় পৌছায় বিজেপির নেতৃত্বরা।এরপর থানায় ঢুকতে গেলে বিজেপির কর্মী ও সমর্থকদের বাধা দেয় পুলিশ।সেই সময় পুলিশের সঙ্গে বিজেপির কর্মী ও সমর্থকদের মধ্যে ধস্তাধস্তি হয়।এই ঘটনায় এলাকায় উত্তেজনা ছড়াই।পরে রানিগঞ্জ থানার বিশাল পুলিশ বাহিনী পরিস্থিতি নিয়ন্ত্রণ আনে।
0808ZG_ASN_BJP_RANIGANJ
Bytes
4
Report