Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, बल्दीराय में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

Jul 22, 2024 10:25:34
Sultanpur, Uttar Pradesh

शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के चलते सोमवार को जिले की सदर, बल्दीराय, कादीपुर, जयसिंहपुर और लंभुआ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। बल्दीराय तहसील में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और एसपी सोमेन बर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। बल्दीराय में एसडीएम प्रवीण कुमार, सीओ सौरभ सामंत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सदर तहसील में एसडीएम टीपी सिंह अकेले कोरम पूरा करते रहे। यहां पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Nov 26, 2025 13:00:28
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस जिला अध्यक्षों से जुड़ी खबर 29 नवम्बर को PCC होगी बैठक दिल्ली में होने वाली SIR की रैली को लेकर होगी बैठक, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी बैठक प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी रहेंगे मौजूद 45 नए जिला अध्यक्ष बैठक में होगे शामिल जिन 5 जिलों में अभी जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हुई है वहां के मौजूदा जिला अध्यक्ष बैठक में होगे शामिल जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ के जिला अध्यक्षों के देवदारों को करना होगा अभी इंतजार बारां और झालावाड़ में अभी चल रहा है संगठन सृजन अभियान जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्षों के नाम होल्ड पर ऐसे में अब कांग्रेस 5 जिला अध्यक्षों के नाम की एक साथ घोषित करने पर कर रही है विचार कांग्रेस के संगठन के हिसाब से राजस्थान में 50 जिले है कांग्रेस 50 में से 45 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर चुकी है लेकिन पांच जिले अभी भी बाकी है... अंता में उपचुनाव की वजह से कांग्रेस ने बारां और झालावाड़ में संगठन सृजन अभियान को होल्ड कर दिया था फिलहाल वहां पर अभियान का काम चल रहा है......जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर चल रहे विवाद की वजह से आलाकम ने तीनों जिला अध्यक्षों के नाम को होल्ड पर रखा हुआ है....इन तीन जिलों को लेकर कांग्रेस में दावेदारों को लेकर विचार चल रहा है ..... PCC मुख्यालय में 29 नवम्बर को PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है जिस में प्रदेश प्रभारी रंधावा भी मौजूद रहेंगे ....इस बैठक में 14 दिसम्बर को दिल्ली में SIR को लेकर होने वाली रैली की तैयारी पर कांग्रेस नेता चर्चा करेंगे साथ ही प्रदेश में चल रही SIR की प्रक्रिया पर भी चर्चा की जाएगी..... कांग्रेस ने बैठक में एआईसीसी पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों/संयोजकों की संयुक्त बैठक बुलाई है इस बैठक में नए 45 जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है साथ ही जिन 5 जिलों में जिला अध्यक्ष घोषित नहीं हुए है वहां से मौजूदा जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है ..... कांग्रेस अब 5 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम एक साथ घोषित करने पर विचार कर रही हैं लेकिन जिला अध्यक्षों के दावेदारों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्यों कि बारां और झालावाड़ में अभी संगठन सृजन अभियान पूरा नहीं हुआ है । जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ के नामों को कांग्रेस आलाकमान ने विवाद के डर से होड़ कर लिया है。
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Nov 26, 2025 12:52:07
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ કાલુપુર રેલવે સ્ટેશન પર બનાવેલું AC વેટીંગ હોલ નું આજે સત્તાવાર ઉદ્દઘાટન થયું અગાઉ 20 તારીખે ઉદ્ઘાટન થવાનો હતો અને तामજाम પણ કરાયો હતો જોકે 20 નવેમ્બરે અધિકારીઓને સમય ન મળતા ઉદ્ઘાટન થયું ન હતું જોકે મુસાફરોને સવલત આપવા હોલ ઉદ્ધઘાટન વગર શરૂ કરી દેવાઈ હતી જોકે આજે લોકો ને વેઇટિંગ હોલ માંથી બહાર કાઢવામાં આવ્યા ટિકિટ ના પૈસા પણ લોકો ને પરતવામાં આવ્યા આજે કાલુપુર રેલવે સ્ટેશન ખાતે ac વેઇટિંગ હોલ નું અંતે થયું ઉદ્ઘાટન સાંસદ દિનેશ મકવાણા, ધારાસભ્ય કૌશિક જૈન અને DRM ના હસ્તે ઉદ્ઘાટન કરાયું નેતાઓ અને અધિકારીઓ ને સમય મળતા કરવામાં આવ્યુ ઉદ્ઘાટન મુસાફરો ને બહાર કાઢીને કરવામાં આવ્યું ઉદ્ધાટન હોલમાં એક કલાક માટે છે 20 રૂપિયા ચાર્જ હોલમાં મોબાઈલ ચાર્જ કરવા. લગેજ મુકવા અને કેન્ટીન سمیت ની છે વ્યવસ્થા
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 26, 2025 12:51:52
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल जिले में प्रशासन ने NIA और प्रशासन की जांच में फंसी बनियाठेर थाना इलाके की दरगाह जनेटा शरीफ की इंतजामिया कमेटी को एक और झटका दे दिया है. प्रशासन ने दरगाह जनेटा शरीफ पर मौजम शाह की याद में हर साल लगाए जाने वाले मोअज्जमी उर्स के आयोजन के लिए दरगाह कमेटी को परमिशन नहीं दी है. हर साल लगाए जाने वाले मोअज्जमी उर्स के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरगाह जनेटा शरीफ पर कल गुरुवार से मोअज्जमी उर्स का आयोजन किया जाना था, उर्स लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही थीं. बतायाः दरगाह की इंतजामिया कमेटी पिछले कई वर्षों से प्रशासन की बिना अनुमति के मौजम शाह की याद में 4 दिवसीय उर्स का आयोजन करती आ रही थी. दरगाह पर हर साल लगने वाले इस मोअज्जमी उर्स में देश के कई राज्यों के मुस्लिम शामिल होने के लिए दरगाह जनेटा शरीफ पहुंचते हैं. बनियाठेर थाना इलाके के जनेटा गांव के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने हर साल बिना परमिशन के उर्स लगाए जाने के मामले में दरगाह की इंतजामिया कमेटी की शिकायत प्रशासन से की थी. मोहम्मद जावेद की शिकायत के बाद प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कराई थी, जांच के बाद फिलहाल प्रशासन ने दरगाह की इंतजामिया कमेटी को उर्स के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. Zee मीडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के बीच उर्स के आयोजक दरगाह कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने नो कमेंट बोलकर जानकारी देने से इनकार कर दिया. फिलहाल कल से मौज्जमी उर्स के शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मायूस हैं. दरगाह जनेटा शरीफ के मुतवल्ली सैय्यद शाहिद मियां अकूत प्रॉपर्टी, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे समेत दरगाह में अवैध अस्पताल चलाने के मामले में फंसे हुए हैं. अकूत संपत्ति की शिकायत के मामले में NIA ने संभल पुलिस से दरगाह के मुतवल्ली सैय्यद शाहिद मियां की प्रॉपर्टी जांच रिपोर्ट मांगी है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 26, 2025 12:51:32
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 19 घंटे बाद खुल दिए गए. पट खुलते ही भक्त बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचकर दर्शन करने लगे और अपने परिवार के लिए दुआएं मांगीं. मंदिर परिसर में खाटू नरेश, त्रण बाण धारी, नीले घोड़े के सवार आदि के जयकारे गूंज उठे. अमावस्या पर स्नान के बाद बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया गया और फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. मंगलवार रात्रि 10 बजे से पहले भी मंदिर बंद रहने के बावजूद भक्त दिनभर दर्शन के लिए आते रहे. 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद पट खुलने पर भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर दीदार कर सके. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था सुचारू की.
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 26, 2025 12:51:08
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 26, 2025 12:50:33
Kishanganj, Bihar:संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन किशनगंज के कांग्रेस जिला कार्यालय में संविधान दिवस को संविधान बचाओ दिवस के रूप में बदला गया है। किशनगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद और विधायक कमरुल हुदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर संविधान को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही, हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को वोट की चोरी करार दिया। कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। पीएम मोदी की सरकार और आरएसएस इसे कुचल देना चाहते हैं। संविधान की आत्मा को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। सांसद ने आगे बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की हार वोटों की चोरी से हुई। हमारी मेहनत रंग लाई थी, लेकिन सत्ता के दुरुपयोग से वोट चुराए गए। यह लोकतंत्र पर हमला है। वही कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि संविधान में बराबरी का हक दिया है लेकिन केंद्र सरकार और बिहार सरकार इसे बर्बाद करना चाहती है लेकिन कांग्रेस इसे होने नही देगा चाहे सड़क से लेकर सदन तक क्यो ना आंदोलन करना पड़े।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 26, 2025 12:49:50
Jalore, Rajasthan:आहोर, जालौर। आहोर में विधानसभा क्षेत्र आहोर के ग्राम उखरड़ा, मंडला एवं आकोरापादर के ग्रामीणों ने पहुंचकर उखरड़ा को नई ग्राम पंचायत बनाने पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का स्थानीय विधायक कार्यालय में स्नेहपूर्वक स्वागत किया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर एवं आत्मीयता भेंट कर विधायक राजपुरोहित के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि उखरड़ा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलना गांवों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे प्रशासनिक कार्यों, सरकारी योजनाओं के लाभ, सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य विकास कार्यों को सुगमता से आगे बढ़ाया जा सकेगा। नई पंचायत बनने से ग्रामीणों को दूर-दराज के पंचायत मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। विधायक राजपुरोहित ने ग्रामीणों के स्नेह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी जनहित के कार्यों को गति दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उखरड़ा, मंडला और आकोरापादर के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
37
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 26, 2025 12:49:35
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) पुष्कर वन क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप, मोबाइल से हुई शिनाख्त पुष्कर के हर्बल गार्डन के समीप जंगल में बुधवार शाम एक पेड़ पर लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लकड़ी बीनने गए युवक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाके में सघन जांच शुरू की। शव की स्थिति देखकर मौत कई दिन पुरानी है। पुलिस को मौके से एक बैग मिला, लेकिन उसमें पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि की। मृतक का नाम जीतु (26) पुत्र सीताराम निवासी मेहरामपुर जिला जयपुर निकला। वह 11 दिन पहले पुष्कर–अजमेर आया था और तब से ही उसका घरवालों से संपर्क टूट गया था। परेशान परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई थी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मौत के कारणों, घटनास्थल की परिस्थितियों तथा फोन की कॉल डिटेल के आधार पर घटनाक्रम को जोड़ने में जुटी है। मामला संदिग्ध मानकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
54
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 26, 2025 12:49:17
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर में मलारना स्टेशन कस्बे में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थियों को आपदा से बचाव के गुर सिखाए। SDRF टीम के कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर मलारना स्टेशन के कर्नल बैंसला चौराहे पर हुए जागरूकता कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार एवं टीम कमांडर अरुण शर्मा एवं कैलाश चंद बाना के नेतृत्व में आपदा के समय किये जाने वाले बचाव एवं राहत कार्यों का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम ने आपदा क्या होती हैं? प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा, भूकंप, सुनामी, साइक्लोन, बाढ़, आग और इन आपदाओं में प्राथमिक उपचार, CPR, और आपदा के दौरान बचाव के तरीके आदि के बारे में ग्रामीण और स्कूली बच्चों को जानकारी दी। टीम ने आपदा बचाव से संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीको से बचने के तरीकों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान प्रश्नोत्तर भी किए। इस दौरान तहसीलदार रामजीलाल मीणा, स्थानीय सरपंच सहित ने ग्रामीण मौजूद रहे।
84
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 26, 2025 12:48:58
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro में ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह आंदोलन किया। इजरी नदी पर हो रहे प्रदूषण को लेकर जल सत्याग्रह किया गया। बालू माफियाओं से इजरी नदी को बचाने के लिए जिला प्रशासन और खनन विभाग से लगाई गई गुहार। जल सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन इजरी नदी को बालू माफियाओं से नहीं बचाएगा और नदी को प्रदूषण मुक्त नहीं किया गया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बताते चले कि बोकारो के मामरकुदर के पास आज बड़ी संख्या में आसपास के कई गांवों के ग्रामीण जुटे जहां इजरी नदी में उतरकर इस कपकपाती ठंड में जल सत्याग्रह किए। ग्रामीणों की मांग है कि इजरी नदी आसपास के कई गांवों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, जहां लोग नहाने से लेकर हर छोटा-बड़ा काम इसी नदी के द्वारा होता है। यह नदी कभी साफ-सुथरी थी लेकिन बालू माफियाओं की नजर पड़ने से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है जिससे नदी प्रदूषित हो गई है और पानी गंदा हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने नदी के पानी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और जिला प्रशासन से अविलंब बालू का अवैध उत्खनन रोकने की मांग की नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top