Back
Vijay Prakash Tiwari
Sultanpur228155blurImage

सुल्तानपुर में समाजसेवी पर बदमाशों ने किया हमला

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 12, 2024 07:55:31
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार में समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह पर बदमाशों ने हमला किया। वे खेत देखने निकले थे जब यह घटना हुई। घायल समाजसेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने घायल से मिलकर जानकारी ली और बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

UP के बुकुनपुर ग्राम पंचायत में सिद्दीक बने नए प्रधान

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 09, 2024 07:55:23
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार विकास खंड के बुकुनपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में सिद्दीक विजयी हुए। गुरुवार को विकास खंड मुख्यालय सभागार में संपन्न मतगणना में सिद्दीक ने 563 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी शहजाद (472 मत) को 91 मतों से हराया। कुल 1058 मतों में से 23 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर सिंह ने सिद्दीक को विजेता घोषित किया। समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को माला पहनाकर बधाई दी।

0
Report
Sultanpur227812blurImage

छेड़खानी के आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग, एक घायल

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 09, 2024 07:13:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

मुखबिर की सूचना पर बल्दीराय पुलिस टीम ने घेरा बंदी करते हुए छेड़खानी के मामले के आरोपी इरफान पुत्र कल्लन निवासी गनापुर ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उक्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में इरफान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी समूह में कार्य करने वाली महिला ने 04 अगस्त को 26 जुलाई की घटना बताते हुए बल्दीराय थाने में छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

सुल्तानपुर के कुड़वार में संदिग्ध परिस्थितियों में गई युवक की जान

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 01, 2024 12:26:26
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार में 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश उर्फ कुलदीप का शव उनके घर के बाहर अमरूद के पेड़ पर मिला। मृतक नरसिंहरूप यादव के पुत्र थे और सुगवापुर राजापुर के निवासी थे। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे और मुंबई में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार शोक में डूबा है, विशेषकर मृतक की माता राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

सुल्तानपुर में आधार कार्ड अपडेट के लिए बर्डौदा बैंक पर निर्भर, लोग सुबह से ही लगाते हैं लाइन

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 01, 2024 10:18:47
Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार विकास खंड क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट करवाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र में केवल बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कुड़वार में ही आधार संशोधन केंद्र स्थापित है। बैंक संचालक प्रति माह की 1 तारीख को फार्म वितरित करते हैं, जिससे लोगों को आधार अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक आदि के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन लगानी पड़ती है। बैंक खुलने के समय 10 बजे फार्म वितरित किए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से अन्य आधार अपडेट सेंटर खोलने की मांग की है।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 26, 2024 05:25:40
Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर में 20 जुलाई को साइट पर काम करवाते समय Pwd अभियंता श्रवण कुमार को अज्ञात 3 लोगों ने मारापीटा। जहां जयसिंहपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के 5 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने पर भड़के अभियंताओं ने बीते शाम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर अभियंताओं ने एक दिन का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। धरने के बाद जिलाध्यक्ष इंजीनियर अनुराग गुप्ता व सचिव रवि चंद्र मौर्य की अगुवाई में अभियंताओं ने अधीक्षण सुल्तानपुर-अमेठी को कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

सपा प्रतिनिधि मंडल ने अनामिका जान जाने के मामले में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 23, 2024 12:24:52
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुलतानपुर के कादीपुर में सपा प्रतिनिधि मंडल ने पलिया गोलपुर और पदारथपुर उपाध्याय के पीड़ितों से मुलाकात की। 11 को हुई अनामिका की जान जाने के मामले में सपा बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम पूर्व विधायक भगेलू राम के घर पहुंची। इस दल में प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव, जिलाध्यक्ष रघुबीर यादव, विधायक ताहिर खान, चंद्र भद्र सिंह सोनू, अरुण वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राममूर्ति चौरसिया और पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुशील सिंह यादव शामिल थे।

0
Report
Sultanpur228155blurImage

सुल्तानपुर में बाइक सवार दो युवकों पर हुआ हमला

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 23, 2024 04:56:54
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी घटना हुई। नूरपुर अल्देमऊ निवासी गौरव सिंह (22) और उनके साथी सूरज धुरिया बाइक से घर लौट रहे थे। फायर स्टेशन नूरपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। जिसके चलते दोनो घायल हो गए।  दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। एएसपी अरुण चंद्र ने बताया कि गंभीर हालत में दोनों को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Sultanpur228001blurImage

सुल्तानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, बल्दीराय में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 22, 2024 10:25:34
Sultanpur, Uttar Pradesh:

शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के चलते सोमवार को जिले की सदर, बल्दीराय, कादीपुर, जयसिंहपुर और लंभुआ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। बल्दीराय तहसील में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और एसपी सोमेन बर्मा ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। बल्दीराय में एसडीएम प्रवीण कुमार, सीओ सौरभ सामंत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सदर तहसील में एसडीएम टीपी सिंह अकेले कोरम पूरा करते रहे। यहां पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा।

1
Report
Sultanpur228155blurImage

सुल्तानपुर के कुड़वार में मोहर्रम पर निकले दर्जनों ताजिया जुलूस

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 19, 2024 04:14:26
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र में मोहर्रम के दसवें दिन चार दर्जन से अधिक स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाले गए। वहीं कोटिया, बहमरपुर, मिठनेपुर, कोटवा, सोहगौली और बचनपुर सहित कई गांवों में ताजियादारों ने जुलूस निकाला। साथ ही युवकों ने इमाम हुसैन की याद में मातम करते हुए ताजिया को कर्बला तक ले जाकर दफन किया। वहीं थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने अपनी टीम के साथ जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और समूचे कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द बना रहा।

1
Report
Sultanpur228155blurImage

धान की फसल के लिए पानी की कमी से जूझ रहे सुल्तानपुर के किसान

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariJul 18, 2024 03:27:01
Kurwar, Uttar Pradesh:

धान की फसल के लिए किसानों को पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है लेकिन इस मौसम में बारिश ने धोखा दे दिया है। नहरों से सिंचाई करने वाले किसान पानी का इंतजार कर रहे हैं। शारदा सहायक खंड 49 से निकलने वाली औरंगाबाद रजबहा से करीब 30 किमी दूर कटावा तक जाने वाली नहर से कई माइनरे निकलती हैं, जो हजारों किसानों के खेतों की सिंचाई करती हैं। वर्तमान में नहरें सूखी पड़ी हैं, जिससे किसानों को पंपिंग सेट और ट्यूबवेल से सिंचाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

1
Report