Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vijay Prakash Tiwari
Sultanpur228155

सुल्तानपुर में समाजसेवी पर बदमाशों ने किया हमला

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 12, 2024 07:55:31
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार में समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह पर बदमाशों ने हमला किया। वे खेत देखने निकले थे जब यह घटना हुई। घायल समाजसेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने घायल से मिलकर जानकारी ली और बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

0
comment0
Report
Sultanpur228155

UP के बुकुनपुर ग्राम पंचायत में सिद्दीक बने नए प्रधान

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 09, 2024 07:55:23
Jagdishpur, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार विकास खंड के बुकुनपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में सिद्दीक विजयी हुए। गुरुवार को विकास खंड मुख्यालय सभागार में संपन्न मतगणना में सिद्दीक ने 563 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी शहजाद (472 मत) को 91 मतों से हराया। कुल 1058 मतों में से 23 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर सिंह ने सिद्दीक को विजेता घोषित किया। समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को माला पहनाकर बधाई दी।

0
comment0
Report
Sultanpur227812

छेड़खानी के आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग, एक घायल

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 09, 2024 07:13:04
Sultanpur, Uttar Pradesh:

मुखबिर की सूचना पर बल्दीराय पुलिस टीम ने घेरा बंदी करते हुए छेड़खानी के मामले के आरोपी इरफान पुत्र कल्लन निवासी गनापुर ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उक्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में इरफान के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी समूह में कार्य करने वाली महिला ने 04 अगस्त को 26 जुलाई की घटना बताते हुए बल्दीराय थाने में छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

0
comment0
Report
Sultanpur228155

सुल्तानपुर के कुड़वार में संदिग्ध परिस्थितियों में गई युवक की जान

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 01, 2024 12:26:26
Kurwar, Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार में 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश उर्फ कुलदीप का शव उनके घर के बाहर अमरूद के पेड़ पर मिला। मृतक नरसिंहरूप यादव के पुत्र थे और सुगवापुर राजापुर के निवासी थे। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे और मुंबई में काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार शोक में डूबा है, विशेषकर मृतक की माता राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report
Advertisement
Sultanpur228155

सुल्तानपुर में आधार कार्ड अपडेट के लिए बर्डौदा बैंक पर निर्भर, लोग सुबह से ही लगाते हैं लाइन

Vijay Prakash TiwariVijay Prakash TiwariAug 01, 2024 10:18:47
Uttar Pradesh:

सुल्तानपुर के कुड़वार विकास खंड क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेट करवाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पूरे ब्लॉक क्षेत्र में केवल बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कुड़वार में ही आधार संशोधन केंद्र स्थापित है। बैंक संचालक प्रति माह की 1 तारीख को फार्म वितरित करते हैं, जिससे लोगों को आधार अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक आदि के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन लगानी पड़ती है। बैंक खुलने के समय 10 बजे फार्म वितरित किए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से अन्य आधार अपडेट सेंटर खोलने की मांग की है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top