Back
सोनभद्र : अंधेरे में डूबा सोनभद्र का जोरबा टोला जुगैल, दो महीने से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
Obra, Uttar Pradesh
विकास कुमार सोनभद्र जिले के आदिवासी बहुल जुगैल ग्राम पंचायत के जोरबा टोला में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले दो महीने से भी ज़्यादा समय से इस गांव के 25 से अधिक घर बिजली के बिना अंधेरे में डूबे हैं, जिससे उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है और बिजली विभाग इसे बदलने या मरम्मत करने की कोई पहल नहीं कर रहा। समाजसेवी नवाज शरीफ ने बताया कि अंधेरे के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGManoj Goswami
FollowJul 19, 2025 04:33:18Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर पूरे देश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात बाधित होने की शिकायत बढ़ती जा रही थी। यातायात व्यवस्था की कमान देखने के लिए दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा पहुंचे। उन्होंने में रास्ते में रखी टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों को सामान्यतः हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबी बैरिकेट्स लगवाएं। यातायात प्रभारी को निर्देश दिए यदि किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो गाड़ियों के तत्काल चालान करें। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा है महाकाल मंदिर सहित मंदिरों पर काफी भी होती है इसी तरह शनिवार को पीतांबरा मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
बाइट - दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे
बाइट -दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:33:08Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--नारेहडा(कोटपूतली-बहरोड).....केंद्र सरकार द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री फोलोअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत नारेहड़ा में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बचे हुए किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके। शिविर प्रभारी गिरदावर शशिबाला मीणा की मौजूदगी में आयोजित किया गया। हालांकि शिविर में प्रशासनिक लापरवाही और समुचित प्रचार प्रसार के अभाव में किसान नहीं पहुंचे। शिविर केवल खानापूर्ति बनकर रह गया। शिविर का उद्देश्य चार पटवार सर्किलो जिसमें नारेहडा, खड़ब, शुक्लावास और कल्याणपुरा कला के उन किसानों की फार्मर आईडी बनाना था। जो पहले चरण में छूट गए थे।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:32:52Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini
इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद कस्बे में अनेक प्राचीन व खण्डहर हवेलिया व पुराने भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होते जा रहे है इनमे से कई भवनों की हालात जर्जर बनी हुई है जो कभी भी बारिश के मौसम मे गिर कर हादसों को घटित कर सकते है। पूर्व में कई भवन गिरकर जमीदोंज हो चुके हैं गनीमत रही आर्थिक हानि पर तली कोई जनहानि नही हुई। जिसके बावजूद सम्बन्धित अधिकारी सुध नही ले रहे हैं। अब सावन भादो के मौसम के चलते रिमझिम बारिस की झड़ी के कारण जर्जर अवस्था मे खड़े पुराने भवनों पर हर पल खतरा मंडरा रहा है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 19, 2025 04:32:45Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे बीते 24 घंटे की बारिश के बाद आज मौसम खुला हुआ है ,बीते दिन जिस तरह हालत के हो गये थे ,कि सिर्फ़ पानी ही पानी हर ओर दिख रहा था ,चंदेलकालीन तालाब लबालब भर गये थे और तालाबो का पानी सड़को पर आ गया था ,तालाब के किनारे बने मकानो जलमग्न हो गये ,लेकिन आज राहत है लेकिन तालाब के किनारे बने मकान अभी भी जलभराव मे लोग अपने रिश्तेदारों के घर शरण लिये है ।
WT
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 19, 2025 04:32:31Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग....
वन स्टॉप सेंटर में किशोरी की आत्महत्या मामले की जांच तेज़..
सिंगरौली शहर के वन स्टॉप सेंटर में दो दिन पहले किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...
किशोरी को काउंसलिंग के लिए सेंटर में लाया गया था, लेकिन सुरक्षा में भारी चूक सामने आई...
आत्महत्या की घटना के बाद केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल...
जिला न्यायालय के न्यायाधीश और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे...
अधिकारियों ने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, घटना के कारणों की गहन जांच शुरू...
यह जानने की कोशिश की जा रही है कि किशोरी को आत्मघाती कदम उठाने का मौका कैसे मिला...
अधिकारियों ने वन स्टॉप सेंटर की सुरक्षा और पुख्ता करने के दिए निर्देश...
सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र से युवती को पहुंचाया गया था वन स्टाफ सेंटर...
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 19, 2025 04:31:46Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर का अंबेडकर स्कूल , मैदान में कीचड़, बच्चे परेशान
शिक्षा से पहले संघर्ष, अंबेडकर स्कूल के हाल बेहाल
सीहोर शहर, जो राजधानी भोपाल से महज कुछ किलोमीटर दूर है, वहीं स्थित है शासकीय प्राथमिक अंबेडकर स्कूल — लेकिन स्कूल की हालत देखकर कोई भी इसे शहर का नहीं, बल्कि किसी उजाड़ गांव का सरकारी स्कूल समझ बैठे।
हम जब मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा चौकाने वाला था — चारों ओर कीचड़ ही कीचड़, स्कूल का मैदान दलदल में तब्दील। बच्चों को इसी गंदगी से होकर आना-जाना पड़ता है। बारिश हो या धूप, हालात बद से बदतर हैं।
यह हाल है सीहोर के शिक्षा तंत्र का
शहर के बीचोंबीच मौजूद स्कूल में ऐसी बदहाली साफ बताती है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों दांव पर लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर सिर्फ कागजी कार्यवाही में मशगूल हैं।
ग्राउंड पर खड़े होकर हमने बच्चों, शिक्षक और आसपास के लोगों से बात की तो हमें पता चला कई बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं, कई बीमार भी हुए, लेकिन शिकायत करो तो कोई सुनवाई नहीं
स्कूल की ऐसी हालत देखकर कई सवाल खड़े होते हैं
क्या जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर महोदय को इस स्कूल की बदहाली नहीं दिखती? या फिर बच्चों की जिंदगी और भविष्य उनके लिए कोई मायने नहीं रखता?
WT
1
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 19, 2025 04:31:28Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग -
बाइक और ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत — दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
घटना स्थल: सलौनी (भाठागांव) मार्ग, बलौदाबाजार
तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर
मौके पर दो युवकों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे, मुआवजे की कर रहे हैं मांग
ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, पुलिस ने लिया हिरासत में
सिटी कोतवाली पुलिस कर रही जांच, हादसे के कारणों की तफ्तीश जारी
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 19, 2025 04:30:09Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव से है जहाँ खेत मे भैंस चराने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक किसान को लाठी डंडों से पीटकर दोनों पैर और एक हांथ तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किसान का नाम मंतोष यादव है जो महेशपुर गांव के वार्ड नम्बर - 7 का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में पीड़ित और उनके परिजनों का आरोप है कि गांव के ही योगेंद्र यादव अपने भैंस को उनके खेत मे लगे धान की फसल को चराने छोड़ दिया जब किसान ने इसका विरोध किया तो योगेंद्र यादव दबंगई दिखाते हुए अपने आधे दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर किसान की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान किसान का दोनों पैर और एक हाँथ टूट गया वहीं बीच बचाव करने आए उनके पुत्र को भी पीटा गया. पीड़ित किसान ने सौरबाजार थाने में इसकी शिकायत की है वहीं पुलिस का कहना है आवेदन प्राप्त नही हुआ है आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बाइट..1 - मंतोष यादव, पीड़ित किसान.
बाइट..2 - पीड़ित किसान का पुत्र.
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 19, 2025 04:06:30Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-WATER_W.T
DATE:-19.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। जिला में मानसून का आगमन हो चुका है और खेत पानी से लबालब भर गया है। लेकिन पहाड़ों से सटे 200 से 250 घरों में पेयजल संकट की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लखीसराय जिला के वार्ड संख्या-33 में एकमात्र बोरिंग है. जिससे सैकडों लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। जल संकट उत्पन्न होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि 14 लाख की लागत से बना जल मीनार फेल हो चुका है। जिससे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले वालों को नीचे आकर पानी लेना पड़ता है।उंचाई पर पानी का जार या अन्य बर्तन लेकर चढ़ना लोगों के लिए परेशानी का सब बन गया है। तकनीकि गड़बड़ी के चलते यह जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है। जिसके चलते लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि ये इलाका बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कि है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।पहाड़ पर बसने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे से पीने का पानी लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी नगर परिषद टेंकर पानी लेकर आता है। टेंकर से भी पानी लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। नगर परिषद वार्ड नं ०-33 का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने....
बाइट- विमला देवी, स्थानीय।
बाइट- बबीता देवी, स्थानीय।
बाइट- गोपाल राम, स्थानीय।
बाइट -स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
14
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 19, 2025 04:06:06Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के परबता थाना क्षेत्र के कबेला गांव में आपसी बिबाद को लेकर चली गोली में चाचा भतीजा गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबता में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए खगङिया सदर अस्पताल भेज दिया गथा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है की दो रिश्तेदार के बीच आपसी बिबाद को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद एक पक्ष की ओर से गोली चला दिया गया जिसमें गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए।
BYTE
पप्पु कुमार, जख्मी युवक
7
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 04:05:59Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - भारी बारिश के कारण खूंटी में 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त ।
एंकर - भारी बारीश के कारण अबतक खूँटी में 10से अधिक घर धराशायी हो गये या क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिन्हें पक्के मकान की आस में कच्चे जर्जर आवास में रहना पड़ता था। अभि भी कई ऐसे मकान जिसमें बारिश बारीश में भी गरीबी के कारण खतरनाक स्थिति में ग्रामीण रहने को मजबूर हैं। कहीं तम्बू बनाकर रहते हैं तो कहीं घर के उपायुक्त प्लास्टिक तान कर रहते हैं।
ग्रामीण बतलाते हैं कि मजबूरी है कि प्लास्टिक तानकर कर जीवन बिताना पड़ा रहा है।
बाईट - ग्रामीण
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - दीप्रिया मिंज प्रशासक खूँटी।
वाकव थ्रू - ब्रजेश कुमार, खूँटी।
0
Share
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 19, 2025 04:05:50Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :- दुमका में लगातार हो रहे वारिश के कारन मयूरक्षी नदी मे बना jमसानजोर डेम का जलस्तर 392 फिट तक पहुंच गया जो खतरे के निशान से मात्र 6 फिट निचे है ऐसे में बंगाल सरकार द्वारा डेम के दवाव को कम करने के लिए मसानजोर डैम प्रबंधन के डेम का जल स्तर खतरे की निशान के नीचे बनाए रखने के लिए 3 फ्लड गेट से मयूराक्षी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है । जिसमे डैम के 3 गेट से प्रति घंटा 25 हजार क्यूसेक पानी डिसचार्ज हो रही है। पानी छोड़े जाने से रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में नदी के दोनों किनारे हजारों बीघा धानी जमीन पर खेती का असर हो सकता है. वहीँ मसानजोर डेम का प्लर्ड गेट खोले जाने से प्रकृति मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है सेलानी दूर दूर से मसानजोर डेम का नजारा देखने को आ रहे है वर्षा के बिच जहाँ लोग डेम का आनंद ले रहे है वहीँ लगातार वर्षा से मसानजोर डेम मे जलस्तर लगतारा बढ़ता जा रहा है. जिला उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड बिकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को वर्षा को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है नदी मे जाने वाले मछुआरा को नदी मे जाने से माना किया गया है। मयूरक्षी नदी मे बना मसानजोर डेम मे पक्षीम बंगाल का अधिकार है। पक्षीम बंगाल सरकार के द्वारा अपने इलाके मे खेती के लिए पानी का उपयोग करती है मसानजोर डेम मे 21 फ्लर्ट गेट है ज़ब जल स्तर 398 फिट से ऊपर होने लगता है तब डेम प्रबंधन मसानजोर डेम पर होने वाले दवाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक फ्लर्ट गेट खोलने लगती है।
BYTE :-वाकथ्रू दुमका मसानजोर डेम
BYTE :-बिजय लामा सेलानी रांची
BYTE :-सरिता लामा सेलानी रांची
BYTE :-सोहन लाल केशरी स्थानीय
2
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 04:05:40Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
भाई ने बहन के ऊपर चलाई गोली,
गोली लगने से बहन हुई गंभीर रूप से घायल,
घायल को उपचार के लिए खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कारण भर्ती,
शादी के बाद तलाक होने के चलते मायके में रहती थी महिला,
भाई मां और बहन से आए दिन करता था झगड़ा,
भाई मां से कहता था जब बहन को घर में रख रही हो तो मुझे भी पैसा दिया करो,
भाई और बहन में हुआ विवाद भाई ने बहन को मारी गोली,
अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गोमत की घटना।
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 19, 2025 04:05:14Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया वर्चुअल शुरुआत
- राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
- राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली तक जाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस
- अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए गए है 08 स्लीपर 11 जनरल कोच
- काशी विश्वनाथ व अयोध्या, जाने वाले यात्रियों को की यात्रा होंगी शुगम
- 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भारत का बदला भुगोल
- सावन के महीने मे दो ट्रेनों की सौगात मिलने पर राज्यसभा सांसद ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन को किया गया रवाना।
Byte : रमेश जायसवाल, बीजेपी विधायक मुग़लसराय.
Byte : दर्शना सिंह, राज्यसभा सांसद, यूपी.
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 19, 2025 04:04:48Panna, Madhya Pradesh:
1.बृजपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पशुओं का क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।
2.ट्रक में कुल 37 नग भैंसे जप्त।
एंकर :-पन्ना जिले के थाना बृजपुर थाना क्षेत्र में 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक बृजपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पन्ना तिराहा पहाड़ीखेरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान नागौद की ओर से आ रहे एक कंटेनर वाहन को जप्त किया है । चालक सहित कुल 03 व्यक्ति पाये गये । ट्रक में 37 नग भैंसे क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी गई थी । पशुओं के मुँह और पैर रस्सियों से कसकर बँधे हुए थे एवं भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी । पुलिस ने कंटेनर में भरे भैंसो को सुरक्षित उतरवा लिया है । ट्रक को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस ने तीनो आरोपी शादाब निवासी साऊथ खालापार, मुजफ्फरनगर, शमीर निवासी नफीसगंज जबलपुर व जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
37 नग भैंसे अनुमानित कीमत ₹5 लाख 55 हजार बताई जा रही है
0
Share
Report