Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonbhadra231216

सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग, 20 लाख का नुकसान

Aug 31, 2024 06:11:12
Robertsganj, Uttar Pradesh

सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के मार्केट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यवसाई की दुकान में आग लग गई जिससे लगभग 20 लाख रुपये का कपड़ा और स्टूडियो का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। वहीं, दुकानदार ने बताया कि रात 8 बजे दुकान बंद कर वह अपने गांव कुसम्हा चला गया था तभी उसे फोन पर आग की सूचना मिली। मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग को बुलाया गया जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान जल चुका था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVISHAL KAROLE
Nov 12, 2025 07:48:25
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:अमेरिकी नागरिकांना फसवून कोट्यवधी रुपयांची लूट करणाऱ्या बहुचर्चित बनावट कॉल सेंटर प्रकरणात १०७ आरोपींनी सादर केलेल्या नियमित जामीन अजपैिकी १०६ आरोपींचा जामीन अर्ज प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी यांनी नामंजूर केला. एका महिलेला वैद्यकीय पार्श्वभूमीवर २५ हजारांच्या जातमुचलक्यावर 30 दिवसांचा जमीन देण्यात आलाय... २७ ऑक्टोबर रोजीएमआयडीसीतील एसटीपीआययेथील कनेक्ट इंटरप्रायजेस या कॉल सेंटरवर पोलिसांनी छापा टाकला. कारवाईदरम्यान ११६ जणांना ताब्यात घेण्यात आले. त्यापैकी एका अल्पवयीन मुलीला नंतर जामिनावर सोडण्यात आले. या प्रकरणात उर्वरित सर्व आरोपींची न्यायालयीन कोठडीत रवानगी करण्यात आली.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 12, 2025 07:48:11
Sikar, Rajasthan:एनएच 52 पर पानी के टैंकर और वैगनआर में जोरदार भिड़ंत, बड़ा हादसा टला सीकर जिले के रींगस में एनएच 52 पर पारीक धर्म कांटे के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गलत दिशा में आ रहा पानी का टैंकर लगा हुआ ट्रेक्टर सामने से आ रही वैगनआर कार से टकरा गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानी का टैंकर-ट्रेक्टर गलत दिशा में आ रहा था, इसी दौरान सीकर से जयपुर की ओर जा रही वैगनआर कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच 52 पर जाम की स्थिति बन गई। जिसको स्थानीय लोगों ने सुचारु करवाया। वहीं घटनास्थल से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाने के पुलिसकर्मी हादसे से अनभिज्ञ रहे। गलत दिशा में वाहनों की आवाजाही लगातार हादसों की वजह बन रही है लेकिन रींगस पुलिस इन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 12, 2025 07:47:56
Nagaur, Rajasthan:नेशनल हाईवे-58 पर नहीं थम रही ओवरलोड वाहनों की रफ्तार ओवरलोड डंपर और ट्रक बन रहे मौत के सफर का जरिया परिवहन विभाग की लापरवाही और मेहरबानी से चल रहा खतरनाक खेल बिना रोकटोक दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर हाईवे पर हर रोज़ खतरे के साए में सफर कर रहे आम लोग बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही विभागीय सुस्ती लाडनूं से होटर गुजरने वाले नागौर सालासर नेशनल हाईवे-58 पर ओवरलोड डंपरों, ओवरहाइट ट्रकों और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तेज रफ्तार ने सड़क सुरक्षा को संकट में डाल दिया है। परिवहन विभाग की लापरवाही और मेहरबानी के चलते ये वाहन बिना रोकटोक दौड़ रहे हैं। यहा यातायात नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ रही है। क्षमता से दुगना माल लादे ये डंपर और ट्रक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है। कई वाहन अल्टरेशन करवा कर 55 से 60 टन तक लोड लेकर दौड़ते हैं, जिससे ब्रेकिंग सिस्टम कमजोर हो जाता है और वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का कारण बनते हैं। लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ओवरलोड वाहनों की चेकिंग हो और विभागीय मेहरबानी पर लगाम लगाई जाए, वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 12, 2025 07:47:37
Latehar, Jharkhand:लातेहार साल बदले सरकारें बदली, लेकिन कुछ अगर नहीं बदला तो वो सरयू प्रखंड का डोरम गांव के लोगों का अंधकारमय जीवन दरअसल इस क्षेत्र में आजादी के 79 दशकों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है । यहां रहने वाले ग़रीब लोग आज भी बिना बिजली , पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । ग़ौरतलब है लातेहार जिले सरयू प्रखंड डोरम गाव गाव जहाँ की लगभग 300 घरों आबादी वाले वाले गाव में रहने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । आजादी के लंबे असरे के बाद भी इस गांव में लोगो के जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं इस गांव में सरकार के द्वारा बिजली को लेकर गांव में वर्षों पहले बिजली के पोल और बिजली के तार जरूर लगाए गए । लेकिन इस गांव बिजली की रौशनी नहीं पहुंची इस गांव के लोग आज भी ढिबरी जलाकर जीवन बसर करने को विवश है । बड़े ही दिलचस्प की बात तो यह की सरकार के द्वारा सोलर पानी की टंकी लगाई गई लेकिन आज तक सोलर पानी की टंकी गांव की खूबसूरती जरूर बनाई है लेकिन एक दिन भी इस जल मीनार से पानी लोगो की प्यास नहीं बुझी । आज भी लोग नदी के चुवाड़ी खोदकर पानी पाइन को विवश है इस गाव में चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियो के ग्रामीणों के घर जरूर आते लेकिन महज जनप्रनिधियों के द्वारा आश्वाशन जरूर मिलता लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका । वही स्थानीय ग्रामीणों ने आज लातेहार जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है प्रशासन से बिजली को लेकर बिजली विभाग के अभियंता को अल्टीमेटम दिया बिजली नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा । वही से मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया की लातेहार जिले के कई गावों में बिजली बहाल करने में पहल की जा रही है जल्द ही इस गांव की बिजली की समस्या का निदान कर दिया जाएगा ।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 12, 2025 07:46:49
Akola, Maharashtra:Anchor : अकोला जिल्ह्यातील पातुर तालुक्यातील एका गावात घडलेल्या संतापजनक घटनेने शिक्षणक्षेत्राला धक्का बसला आहे. जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळेतील एका शिक्षकाने अल्पवयीन विद्यार्थिनीचा शाळेतच विनयभंग केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, आरोपी शिक्षकाने वर्गातच विद्यार्थिनीशी गैरवर्तन केलं. घरी गेल्यानंतर पीडित विद्यार्थिनीने संपूर्ण प्रकार आपल्या पालकांना सांगितला. संतप्त पालकांनी तत्काळ पोलिस ठाण्यात धाव घेत तक्रार दाखल केली. तक्रार मिळताच पोलिसांनी त्वरीत कारवाई करत आरोपी शिक्षकाला अटक केली आहे.या घटनेची माहिती गावात पसरताच ग्रामस्थांचा संताप अनावर झाला. संतप्त नागरिकांनी आरोपी शिक्षकाला चोप देत कठोर शिक्षेची मागणी केली. सध्या आरोपी पोलिसांच्या ताब्यात असून पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 12, 2025 07:46:36
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बनकटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे 11 गौवंशीय पशु के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और वह गिरफ्तार होकर होने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां वह पुलिस को चकमा देकर सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन कर फायर करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस तस्कर पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 07:46:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दिल्ली/MP 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा एमपी को दो कैटेगरी में मिले पुरस्कार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव ने दी बधाई "जल संचय-जन भागीदारी" में भी अव्‍वल स्थान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 नवंबर को देंगी पुरस्कार खरगोन को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार खंडवा की ग्राम पंचायत कावेश्वर को दूसरा स्‍थान मिला सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत कैटेegi में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला "जल संचय-जन भागीदारी" पहल में भी वेस्टर्न-जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ को मिला श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में गुना जिले को प्रथम रैंक मिला ज़िलों में कैटेगरी तीन में गुना, बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगौन का चयन हुआ
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 12, 2025 07:46:12
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दवा की दुकान पर खाद्य एवम औषधि विभाग का छापा देर रात तक चली छापेमारी 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद एंकर-नकली दवाओं की लगातार मिल रही सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मंगलवार को बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल ब्रदर्स फर्म उसके दो गोदामों, मेडिसिना व मसाइको फर्म पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के संचालक विनोद अग्रवाल खरीद फरोख्त का कोई भी बिल नहीं दिखा पाए।। दवा कारोबारियों ने छापेमारी की सूचना पर फर्म में लगे कंप्यूटरों को भी हटा दिया था। इस पर छापा मारने वाली टीम के साथ दोनों फर्मों के कोपरगंज स्थित गोदामों पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप व ट्रॉमाडॉल टैबलेट बरामद कीं। इनकी खरीद-बिक्री का भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। वहीं वेदांश व एसजीपीएस फर्म में विभाग की तीन अन्य टीमों ने छापा मारा। सभी पांचों फर्मों और गोदामों की सील कर दिया गया है। 7.50 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। आयुक्त ने संचालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 07:45:53
Noida, Uttar Pradesh:सूत्रों के मुताबिक... पुलवामा अटैक की तर्ज पर करना था बड़ा फिदायीन आतंकी हमला.... आतंकियों की गलती से हुआ लाल किले के पास खुद की कार में ब्लास्ट... फिदायीन हमले के लिए काफी बड़ा दिया गया था 'टारगेट' सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली में करना था आतंकी हमला... नई दिल्ली इलाके में है सेना भवन, बिड़लान मंदिर, संसद भवन, बीजेपी मुख्यालय और RSS का दफ्तर समेत कई वीवीआईपी रूट के दौरान गाड़ी से टकराकर थी हमले की योजना.... सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में कुछ ऐसे सबूत भी मिले है। जिसकी जांच करने के बाद जांच एजेंसियों को लगता है आतंकियों के निशाने पर लाल किले की विस्फ़ोट वाली जगह नहीं थी। बल्कि यहां के अलावा कई ओर निशाने हो सकते थे। जांच एजेंसियों ने जब आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पैटर्न को स्टडी करा तो पाया कि हो सकता है उसके निशाने पर नई दिल्ली का कोई आर्मी स्टैब्लिशमेंट या महत्वपूर्ण बिल्डिंग हो सकती थी। लेकिन 3 घंटे पार्किंग में गाड़ी खड़ी रहने के बाद हो सकता है नई दिल्ली पहुंचने से पहले ही गलती से विस्फोट हो गया हो। जैश ए मोहम्मद द्वारा पुराने आतंकी हमलों पर गौर करे तो उससे साफ हो जाता है कि उसके निशाने पर हमेशा से आर्मी और सरकार के लोग रहते है। और यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके के तार किसी दूसरे टार्गेट से जोड़कर भी देख रही है। फिदायीन हमले की आशंका को सुरक्षा एजेंसियां इस लिए भी पुख्ता मानकर चल रही है। क्योंकि घटनास्थल से FSL टीम को कोई भी दूसरे तरह का हथियार नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में रेडियो फ्रीक्वेंसी के दौरान कुछ बाते इंटरसेप्ट की थी जिसमे जैश भारत सरकार से बदला लेते की बात कर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद से ही जैश ए मोहम्मद भारत की फ़ौज और सरकार से बदला लेने की फिराक में था。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 07:45:38
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 07:45:21
Noida, Uttar Pradesh:आतंकियों के निशाने पर बड़े मंदिर टारगेट पर थे अयोध्या राम मंदिर काशी विश्वनाथ सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर -- गिरफ्तार आतंकियों के module में UP के मंदिर / धार्मिक स्थल टारगेट पे थे, खास तौर पे अयोध्या और वाराणसी -- अयोध्या में भी आतंकी विस्फोट करना चाहते थे, इसके लिए गिरफ्तार हो चुकी शाहीन ने अयोध्या के sleeper module को activate भी कर रखा था -- अयोध्या में ये सारे घटनाक्रम को अंजाम तक पंहुचाते उससे पहले ये बड़ा घटनाक्रम हुआ (Ats और पुलिस की रेड और गिरफ़्तारिया) विस्फोटक बरामद -- सूत्र बताते हैँ की दरअसल लाल किला में ब्लास्ट करने की योजना नहीं थी ऐसा अभी तक जाँच में लग रहा है क्योंकि विस्फोटक में timer, या किसी दूसरी चीज़ो का इस्तेमाल नहीं किया गया -- हड़बड़ी और जल्दबाज़ी में हो गया ब्लास्ट -- आतंकियों से पूछताछ में पता चला है की ये module अस्पतालो को टारगेट करना चाहता था ताकि ज्यादा से ज़yada लोगों को नुकसान हो, hit लिस्ट में थे अस्पताल और भीड़ भाड़ वाली जगह
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 12, 2025 07:39:52
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन में एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलंबित。 विधानसभा निवार्चचन क्षेत्र-185 खरगोन के मतदान केन्द्र क्रमांक-394 की बीएलओ श्रीमती सपना कर्मा को एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया。 देवलगांव की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सपना कर्मा द्वारा ईआरओ नेट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने। बैंक खाता पासबुक आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति तहसील कार्यालय खरगोन की निर्वाचन शाखा में जमा नहीं करने。 बीएलओ प्रशिक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया है。 सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग इकबाल आदिल हुसैन द्वारा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती सपना का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सेगांव कार्यालय रहेगा。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 12, 2025 07:39:30
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। क्रमोन्नत वेतनमान की मांग करते हुए एक हजार से अधिक शिक्षकों ने बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाओं की संख्या को देखते हुए इस मामले में हाई कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई हो रही थी। हाई कोर्ट के इतिहास में यह दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में एक ही मुद्दे को लेकर याचिका दायर की गई है। इससे पहले चिटफंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों व एजेंटों ने हाई कोर्ट में बड़ी संख्या में याचिका दायर की थी। तकरीबन 20 हजार शपथ पत्र दायर किए गए थे। बहरहाल क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर दायर शिक्षकों की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।शिक्षिका सोना साहू को क्रमोन्नत वेतनमान देने का हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा जगत में हलचल सी मच गई थी। सोना साहू की याचिका पर हाई कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर एक हजार से अधिक शिक्षकों ने क्रमोन्नत वेतनमान की मांग करते हुए याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता शिक्षकों के अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया कि सोना साहू के प्रकरण में हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि कानून का प्रश्न अभी खुला है और यह तय किया जाना बाकी है। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता शिक्षकों के अधिवक्ताओं से पूछा है कि सोना साहू की याचिका पर हाई कोर्ट का फैसला अन्य याचिकाओं पर क्यों प्रभावी होना चाहिए। जिस आदेश के आधार पर क्रमोन्नति दी गई थी वह पंचायत विभाग के शिक्षकों के लिए था। पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद इसे लागू करने का क्या आधार है। कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्रमोन्नति लाभ नियुक्ति तिथि से मिलेगा या संविलियन तिथि के बाद।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top