Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonbhadra231216

जिला जेल में तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ आगाज

Jun 19, 2024 11:11:58
Bhandar Khurd, Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सोनभद्र जिला कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि इस शिविर का उद्घाटन घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने किया था। सूचना के अनुसार कैदियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी योग का प्रशिक्षण लिया। साथ ही शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा और इस अवसर पर सभी को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Jan 09, 2026 15:25:05
Bikram, Bihar:71 IPS का ट्रांसफर.. कई जिले के बदले SP... पटना ब्रेकिंग 23 आईएएस के तबादले के बाद अब 71 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ हैं। कई जिलों के एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के तबादले शामिल है। डीजी कुंदन कृष्णन को एसटीएफ की जिम्मेदारी मिली। जबकि, एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार बनाए गए हैं। रंजीत कुमार मिश्रा की आईजी साइबर अपराध के पद पर नियुक्ति हुई है। मनोज कुमार आईजी मु्ख्यालय, आकाश कुमार डीआईजी साइबर अपराध की जिम्मेदारी दी गई है । कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, जितेन्द्र कुमार को अररिया, संतोष कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। अवधेश दीक्षित लखीसराय के एसपी बनाए गये हैं। शिवहर के एसपी शुभांक मिश्रा को बनाया गया है। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी, हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, सुशील कुमार को गया जी का एसएसपी बनाया गया है। अनंत कुमार को रेल एसपी, प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का एसएसपी,विनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। सागर कुमार को पटना टैफिक एसपी बनाया गया है। पूरन कुमार झा सिवान के एसपी, नवजोत सिमी अरवल की एसपी, रामानंद कौशल को बगहा के एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। सागर कुमार को एसपी ट्रैफिक पटना, अपराजित जहानाबाद के एसपी बनाए गए हैं। दिव्यांजली जायसवाल कोपटना में SDPO-II (विधि-व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 09, 2026 15:24:51
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में एक बार फिर लापरवाही सामने आई. सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज के दावों के बीच इंदौर के MGM Medical College से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां न्यू चेस्ट वार्ड में भर्ती डेढ़ माह के मासूम बच्चे का इंट्राकैथ बदलते समय नर्स की गंभीर लापरवाही से अंगूठा कटकर नीचे गिर गया. घटना के बाद बच्चे को आनन-फानन में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया, जहां सर्जरी कर अंगूठे को जोड़ा गया. हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना की जानकारी यूनिट के डॉक्टरों द्वारा अस्पताल अधीक्षक को भी नहीं दी गई. जानकरी के मुताबिक यह घटना न्यू चेस्ट वार्ड में हुई. परिवार बेटमा के बजरנגपुरा गांव का है. उनके बेटे को निमोनिया की शिकायत के चलते वार्ड में भर्ती कराया गया था. बच्चे के हाथ में रात से सूजन थी. सुबह नर्स को दो बार बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आई. तीसरी बार बुलाने पर नर्स पहुंची तो इंट्राकैथ बदलते समय सुई निकालते समय बच्चे का हाथ पकड़कर टेप काटने लगी और लापरवाही से कैंची चल गई, जिससे बच्चे का अंगूठा कट गया. इंदौर में इस तरह की लापरवाही से सरकारी सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. बाइट - डॉ अरविन्द घनघोरिया डीन
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 09, 2026 15:23:43
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग 22 आईएएस के तबादले के बाद अब 71 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ हैं। कई जिलों के एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के तबादले शामिल है। डीजी कुंदन कृष्णन को एसटीएफ की जिम्मेदारी मिली। जबकि, एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार बनाए गए हैं। रंजीत कुमार मिश्रा की आईजी साइबर अपराध के पद पर नियुक्ति हुई है। मनोज कुमार आईजी मु्ख्यालय, आकाश कुमार डीआईजी साइबर अपराध की जिम्मेदारी दी गई है । कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, जितेन्द्र कुमार को अररिया, संतोष कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है। अवधेश दीक्षित लखीसराय के एसपी बनाए गये हैं। शिवहर के एसपी शुभांक मिश्रा को बनाया गया है। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी, हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, सुशील कुमार को गया जी का एसएसपी बनाया गया है। अनंत कुमार को रेल एसपी, प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर का एसएसपी,विनीत कुमार को सारण का एसएसपी बनाया गया है। सागर कुमार को पटना टैफिक एसपी बनाया गया है। पूरन कुमार झा सिवान के एसपी, नवजोत सिमी अरवल की एसपी, रामानंद कौशल को बगहा के एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। सागर कुमार को एसपी ट्रैफिक पटना, अपराजित जहानाबाद के एसपी बनाए गए हैं। दिव्यांजली जायसवाल कोपटना में SDPO-II (विधि-व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 09, 2026 15:22:40
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में साढ़े तीन साल की बच्ची ने अपने ऊपर डाला गीजर का खौलता पानी गर्म पानी से झुलसी बच्ची को कोटा अस्पताल में कराया गया था भर्ती बच्ची की इलाज के दौरान तोड़ा दम परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने की सहमति दी है रामगंजमंडी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां करीब साढ़े तीन साल की बच्ची रुमायशा की गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई। बच्ची बाथरूम में खौलता पानी बाल्टी में भरकर रखा गया था। नहलाने की तैयारी के दौरान बच्ची अचानक बाथरूम में चली गई और बाल्टी में रखे गर्म पानी को जग से अपने ऊपर उड़ेल लिया। चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को रामगंजमंडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रुमायशा को कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसका बर्न वार्ड में इलाज जारी चल रहा था इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पिता अमजद खान के अनुसार परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाने और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रामगंजमंडी थाने के एएसआई को लिखित आवेदन भी दिया गया है।
0
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Jan 09, 2026 15:22:27
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Jan 09, 2026 15:22:14
Mansa, Punjab:बुढ़लाडा शहर में सफाई न होने के कारण कांग्रेस ने शहर की सफाई के लिए कदम उठाए। नगर कांग्रेस पखवाड़े के इंचार्ज रणवीर कौर मियां ने खुद झाड़ू उठाकर शहर की सफाई की और गंदगी के ढेरों को ट्रालियों से शहर से बाहर फेंका, कहा कि शहर में सफाई का माहौल खराब है। पिछले लंबे समय से नगर परिषद और अधिकारियों से नगर की सफाई की नयी मांग उठ रही थी। रणवीर कौर मियां ने कहा था कि अगर कूड़े के ढेर नहीं हटे और सफाई नहीं हो पाई तो कांग्रेस 9 जनवरी को खुद शहर की सफाई करेगी। इसके अनुरूप आज कांग्रेस ने खुद झाड़ू उठाकर शहर में सफाई की और गंदगी के ढेरों को मशीनों और ट्रालियों से बाहर फेंका। इस दौरान रणवीर कौर मियां ने कहा कि शहर में सफाई का प्रबंध बदहाल है और कोई सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा। साथ ही शहर की टूटी सड़कों और सीवरेज के फैलते गंदे पानी के कारण बीमारियाँ फैलने का खतरा है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Jan 09, 2026 15:21:14
Bagaha, Bihar:लLAND फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू परिवार पर आरोप तय होने के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। तेजप्रताप, तेजस्वी और मिसा भारती पर आपराधिक गिरोह,आपराधिक साजिश, करप्शन, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कोर्ट ने आरोप तय किये हैं। जिसके बाद भाजपा से बगहा विधायक राम सिंह ने कहा है कि सुशासन के शासनकाल में कोई भी व्यक्ति गलती कर बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी निष्पक्षता से अपना काम करती है। लालू परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त था औऱ है...यह आज कोर्ट में सिद्ध हो गया है। बहुत जल्द नेता प्रतिपक्ष का पद भी तेजस्वी यादव से खिसकने वाला है।क्योंकि जनता ने चुनाव में हीं महज 25 सीटों पऱ समेट क़र दिखा दिया है औऱ इसी बीच माननीय न्यायालय में आरोप तय होनें के बाद RJD परिवार का कारस्तानी जग जाहिर हो गया है। दूसरे ओर बिहार चुनाव में IPAC ने प्रशांत किशोर कों 60 करोड़ से ज्यादा पैसा बीजेपी औऱ एनडीए कों हराने के लिए दिया तभी तो पीके 2025 विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने दल के उम्मीदवार खड़े किये जो निश्चित तौर पर घोटाले का पैसा है औऱ देश में कों घोटालेबाज़ अब बच नहीं सकता है। Ipac ऑफिस में ईडी की छापेमारी पर बीजेपी सदर विधायक राम सिंह ने जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर कों घेरते हुए उनपर कार्रवाई की मांग किया है औऱ दावा किया है की निश्चित तौर पर कोई न कोई एजेंसी थी जो जनसुराज पीके के लिए एनडीए सरकार कों सته से हटाने कों लेकर चुनाव में काम क़र रहीं थी जो इस छापेमारी के बाद साफ़ हो गया है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Jan 09, 2026 15:20:15
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचें। जहां वो रामगढ़ चौक प्रखंड के शर्मा, तरहाट, औरतें, गरसंडा समेत कई गांवों का दौरा किया। और जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के लखीसराय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल -बाजा और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान सूर्यगढ़ा विधायक रमानंद मंडल भी मौजूद रहे। इस मौके पर ललन सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द निपटारा का आश्वासन भी दिया। शर्मा गांव में लोगों को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि आपने हमें जो काम दिया वो पूरा करने का काम किया है। आगे भी आपकी हर समस्याओं का निपटारा करते रहेंगे। बाइट - राजीव रंजन सिंह ललन, केंद्रीय मंत्री। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 09, 2026 15:19:03
Chittorgarh, Rajasthan:गोवा दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय.. गोवा दौरे को लेकर सीएम साय ने कहा- गोवा में पिछले पच्चीस वर्षों से आदि लोक उत्सव का आयोजन होता है.. जनजातीय समाज के कला संस्कृति को सहेजने आदि लोक उत्सव का आयोजन होता आ रहा है.. हमारा सौभाग्य कि इस लोक उत्सव के शुभारंभ में गोवा की सरकार ने आमंत्रित किया.. आज शुभारंभ हुआ है, आने वाले तीन दिनों तक आयोजन चलेगा.. पूरे देश से जनजातीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए हैं जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर कहा- हमारी सरकार करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.. जो भी गड़बड़ी करेगा , उसपर सख्त से सख्त कार्यवाई होगी.. छत्तीसगढ़ में रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन पर कहा- पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय स्तर के इवेंट हुए हैं.. यह भी बड़ा कार्यक्रम जम्बूरी हो रहा है.. देशभर से 15 हज़ार से ज़्यादा लोग शामिल हो रहे है.. रोवर रेंजर के कैडेक भी पधारे हैं.. छत्तीसगढ़ की धरती में सभी का स्वागत है.. इससे छत्तीसगढ़ का मान और सम्मान बढ़ेगा बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Jan 09, 2026 15:18:49
Noida, Uttar Pradesh:FIR REGISTERED IN JALANDHAR POLICE COMMISSIONERATE REGARDING UPLOADING AND CIRCULATING EDITED AND DOCTORED VIDEO OF MS. ATISHI, MLA, LOP, DELHI VIDHAN SABHA — FORENSIC EXAMINATION OF AUDIO EXTRACTED FROM SOCIAL MEDIA POST SHOWS THAT THE WORD “GURU” NOT UTTERED BY MS. ATISHI CHANDIGARH, January 9: A spokesperson of the Jalandhar Police Commissionerate stated here today that an FIR has been registered on a complaint of Sh Iqbal Singh regarding uploading and circulating edited and doctored video of Ms. Atishi, MLA, LOP, Delhi Vidhan Sabha. Several social media posts containing a short video clip allegedly showing Ms. Atishi, Leader of Opposition in Delhi Assembly making allegedly derogatory and blasphemous remarks against Gurus with highly inflammatory captions have been uploaded on social media platforms. The spokesperson further stated that investigations have been conducted in a scientific manner and the video clip containing Ms. Atishi’s audio was downloaded from social media platform of Sh Kapil Mishra (https://x.com/kapilmishra_ind/status/2008811019158847790?s=48) and forwarded to the Director, Forensic Science Laboratory, Punjab, SAS Nagar for forensic examination. Vide Forensic Report dated 09-01-2026, it has emerged that the word “Guru” has not been uttered by Ms. Atishi in her audio as contained in the video clips being circulated on social media. Furthermore, there has been deliberate doctoring of the video to attribute words in the captions that were never spoken by Ms. Atishi.
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 09, 2026 15:18:36
Kota, Rajasthan:जिला कलेक्टरपीयूष समारिया ने बोरखेड़ा एवं बेंचमार्क टाउनशिप क्षेत्र में चल रहे सीवर कनेक्शन की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे। जिला कलक्टर ने बोरखेड़ा, काला तालाब, सोगरिया, जनकपुरी एवं भदाना में कुल 21 हजार 800 प्रॉपर्टी कनेक्शन के लक्ष्य मुकाबले सिर्फ 7 हजार कनेक्शन किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित फर्म को प्रॉपर्टी कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मल्टी स्टोरी को भी प्रॉपर्टी कनेक्शन के सर्वे में शामिल करने और सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवरेज लाईन डालने और चेम्बर लगने के बाद भी प्रॉपर्टी कनेक्शन नहीं करने पर कॉन्ट्रेक्टर फर्म टेक्नो क्राफ्ट बेंचर्स प्राइवेट लि. को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पूछा कि प्रॉपर्टी कनेक्शन के लिए इतने घर क्षेत्र में निर्मित नहीं है तो लाईन डालने से पहले पूरा सर्वे क्यों नहीं किया गया? समारिया ने कार्य समय पर पूरा कर क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की मरम्मत समय पर करने और क्षेत्रवासियों को राहत देने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top