सोनभद्र में पुजारी ने शादी से किया इनकार, युवती की शिकायत पर मंदिर में हुआ विवाह
सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी का चार साल से गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। पुजारी ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया, लेकिन गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया। नाराज युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके चलते दोनों परिवारों की सहमति और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में उनका विवाह कराया गया।
सोनभद्र में नाबालिक लड़के की पिटाई के मामले में धरना प्रदर्शन
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली में आज भाजपा और अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि वायरल वीडियो में दिख रहे नाबालिक लड़के की पिटाई के मामले में आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाई जाएं। वीडियो में कुछ लोग एक नाबालिक लड़के को पीटते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनमें चार नाबालिक हैं। तीन बालिग आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सोनभद्र में आदिवासी व्यक्ति का मूल शव मिला
विंध्यमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव के पास भुत्हवा नाला में 38 वर्षीय आदिवासी का शव मिला था। सूचना के अनुसार आदिवासी चार दिन पहले घर से निकले था जिसके चलते वो लापता हो गया था। वहीं उसके भाई ने शव की पहचान की। साथ ही गांव के चरवाहों ने सुबह करीब 9 बजे जंगल में शव देखा और इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई करते समय रसोईया को लगा करंट
सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई करते वक्त रसोईया को करंट लग गया। मामला नगवा विकासखंड के आमडी कंपोजिट विद्यालय का है, जहां ग्रामप्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा रसोईया से स्कूल परिसर की साफ सफाई करवाई जा रही थी कि तभी प्रधान व अध्यापक की लापरवाही के कारण रसोइयां को करंट लग गया। वहीं करंट लगने के बाद रसोईया को सीएचसी नगवा में भर्ती कराया गया। इधर सफाई की बात से बीएसए ने इंकार करते हुए कहा कि हमें नहीं इसकी कोई सूचना। फिलहाल गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
सोनभद्र की गौशालाओं में बत्तर स्थिति, सरकार के करोड़ों खर्च बेअसर
सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ सेवा और गायों की स्थिति सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन जिले की 8 गौशालाओं में पशुओं की स्थिति बत्तर है। 2241 पशुओं के लिए सरकार प्रतिदिन 1 लाख 12 हजार रुपये, महीने का 33 लाख 61 हजार रुपये और साल का 4 करोड़ 3 लाख 8 हजार रुपये खर्च करती है। इसके बावजूद पशुओं का स्वास्थ्य और हालत चिंताजनक है।
सोनभद्र में बढ़ा जल संकट जिसके चलते जानवर भी हुए परेशान
सोनभद्र जिले में गर्मी बढ़ने के साथ जल संकट बढ़ता जा रहा है। सूचना के अनुसार आम लोगों के साथ-साथ जंगली जानवर भी पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं लोगों को पीने का पानी कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है। पिछले साल कम बारिश के कारण जलस्तर तेजी से गिर रहा है और जिले के 10 में से 5 ब्लॉक क्रिटिकल जोन में आ गए हैं। साथ ही प्रशासन टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।
सोनभद्र में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव
देशभर में आज दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव मनाया गया जिसमें करोड़ों लोगों ने भाग लिया। सोनभद्र के विभिन्न स्थानों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जहां जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट और अन्य स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए। राबर्ट्सगंज विकास खंड के तियरा स्टेडियम में भी उत्साहपूर्वक योग दिवस का कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और स्टाम्प मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी भाग लिया।
जिला जेल में तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ आगाज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सोनभद्र जिला कारागार में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि इस शिविर का उद्घाटन घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने किया था। सूचना के अनुसार कैदियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी योग का प्रशिक्षण लिया। साथ ही शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा और इस अवसर पर सभी को योग के लाभों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
सोनभद्र में हीटवेव के चलते कार में लगी भीषण आग
सोनभद्र में मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग पर हुई घटना में एक युवक वाहन से दूसरी कार को खीच कर ले जा रहा था कि अचानक उसकी कार में तेज हिटवेव की वजह से आग लग गई। आपको बता दें कि धुआं देख ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत युवक को कार से बाहर निकाला। आग इतनी तेज थी कि आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया और इस घटना के चलते मुर्द्धवा-बीजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में व्यक्ति विवाद के चलते महिला से की मारपीट
सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने आटो में बैठने का विवाद लेकर एक महिला से मारपीट की। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर, चारू द्विवेदी ने कहा कि अभियुक्ति की तलाश की जा रही है।
सोनभद्र में वेल्डिंग कर रहे 2 मजदूरों की गई जान
सोनभद्र में NCL के दुद्धीचुआ कोयला क्षेत्र के पुराने CAHP से 60 फीट की ऊंचाई पर वेल्डिंग करते समय 2 संविदा मजदूरों की जान चली गई। NCL प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये की सहायता व अन्य सुविधाएं देने का एलान किया है।
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 85 वर्षीय मतदाताओं से घर घर जाकर कराया जाएगा मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर आज लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
सांसद पकौड़ी लाल कोल को लेकर भाजपा का बड़ा बयान
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सोमवार को युवा सम्मेलन में भाग लेने सोनभद्र पहुंचे। उन्होंने सांसद पकौड़ी लाल कोल के क्षत्रिय और ब्राह्मण विरोधी बयान पर नाराज लोगों से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की। अरुण सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2019 से भी अधिक वोट मिलेंगे और इस बार एनडीए 400 सीटों पर कब्जा कर सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार गरीबों और महिलाओं की मदद के लिए समर्पित है।
केशव मौर्य ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा प्रत्याशी रिकी कॉल के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से भी सम्मानपूर्वक हारेंगे।
बसपा प्रत्याशी धनेश्वर ने किया नामांकन के बाद दिया बड़ा बयान
सोनभद्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धनेश्वर ने नामांकन किया साथ ही ने कहा कि अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है, हम यह चुनाव जीत रहे हैं। अभी तक जो भी सांसद हुए उनके द्वारा क्षेत्र का विकास नहीं किया गया। यहां पर दबे कुचले आदिवासी निवास करते है उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन के बाद दिया बड़ा बयान
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। दुद्धी विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और यहां पर भाजपा से ही विधायक रामदुलार गौड़ ने वर्ष 2022 में चुनाव जीता था किंतु दुष्कर्म के मामले में सजा हो गई जिसके बाद यह सीट खाली थी। अब इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है जिसे देखते हुए भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया और साथ ही कहा कि हम विधानसभा में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगवा कर लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे।
रिंकी कोल होंगी Apna Dal से राबर्ट्सगंज लोकसभा प्रत्याशी
अपना दल ने रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि रिंकी कोल पूर्व विधायक स्व. राहुल कोल की पत्नी है। साथ ही राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू है।
सोनभद्र में अपना दल के दो लोक सभा की सीट के प्रत्याशी को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार
सोनभद्र में अपना दल के दो लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का नाम घोषित करने में सस्पेंस बना हुआ है। मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल ने अभी तक प्रत्याशियों का नाम नहीं बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नाम पर भी सस्पेंस है। अपना दल के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने इस बारे में समीक्षा बैठक में बातचीत की।
सोनभद्र में दूल्हे ने भरा सिंदूर, तभी दुल्हन ने शादी से किया इनकार
सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अजीबो गरीब मामला सामना आया है। चंदौली जिले से बारात खूब नाचते गाते हुए आई थी लेकिन जब दुल्हन ने सिंदूर दान के बाद दूल्हे के पैर छुए तब उसे पता चला कि दूल्हा पैरो की उंगलियों से विकलांग हैं। इसके चलते दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
UP News: घरेलू विवाद को लेकर गई महिला की जान
सोनभद्र जिले में आपसी वावाद को लेकर बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक ने मां से रुपए मांगे थे, मां ने पैसे देले से इनकार कर दिया जिससे महिला की जान ले कर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP News: शादी ना होने से नाराज होकर युवक चढ़ा टावर पर
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 का एक युवक शादी के लिए परेशान था और इसी बात से नाराज होकर वह 33 हजार हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो स्थानीय लोग भी भारी संख्या में वहां पर पहुंच गए और किसी ने इसकी सूचना ओबरा थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद देर रात युवक को टावर पर से उतार लिया।
Sonbhadra News: बसपा ने इस प्रत्याशी पर लगाया अपना दाव, देखे रिपोर्ट
जब से सोनभद्र लोकसभा सीट तब से अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और इस सीट पर सर्वाधिक भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा रहा है। इस बार बसपा ने मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र निवासी धनेश्वर गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी के अलावा अभी तक किसी पार्टी द्वारा आधिकारिक तौर पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा अपने गठबंधन साथी को यह सीट दी है, तो वहीं सपा द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई।