सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी का चार साल से गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। पुजारी ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया, लेकिन गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया। नाराज युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके चलते दोनों परिवारों की सहमति और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में उनका विवाह कराया गया।