Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ganesh Kumar
Sonbhadra231216

सोनभद्र में पुजारी ने शादी से किया इनकार, युवती की शिकायत पर मंदिर में हुआ विवाह

Ganesh Kumar Ganesh Kumar Aug 25, 2024 11:11:54
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी का चार साल से गांव की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। पुजारी ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया, लेकिन गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया। नाराज युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके चलते दोनों परिवारों की सहमति और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में उनका विवाह कराया गया।

1
comment0
Report
Sonbhadra231216

सोनभद्र में नाबालिक लड़के की पिटाई के मामले में धरना प्रदर्शन

Ganesh Kumar Ganesh Kumar Jul 05, 2024 11:41:56
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली में आज भाजपा और अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि वायरल वीडियो में दिख रहे नाबालिक लड़के की पिटाई के मामले में आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाई जाएं। वीडियो में कुछ लोग एक नाबालिक लड़के को पीटते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनमें चार नाबालिक हैं। तीन बालिग आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

0
comment0
Report
Sonbhadra231208

सोनभद्र में आदिवासी व्यक्ति का मूल शव मिला

Ganesh Kumar Ganesh Kumar Jul 05, 2024 04:05:56
Dudhinagar, Uttar Pradesh:

विंध्यमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव के पास भुत्हवा नाला में 38 वर्षीय आदिवासी का शव मिला था। सूचना के अनुसार आदिवासी चार दिन पहले घर से निकले था जिसके चलते वो लापता हो गया था। वहीं उसके भाई ने शव की पहचान की। साथ ही गांव के चरवाहों ने सुबह करीब 9 बजे जंगल में शव देखा और इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

0
comment0
Report
Sonbhadra231213

कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई करते समय रसोईया को लगा करंट

Ganesh Kumar Ganesh Kumar Jun 27, 2024 21:31:43
Pachokhar, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई करते वक्त रसोईया को करंट लग गया। मामला नगवा विकासखंड के आमडी कंपोजिट विद्यालय का है, जहां ग्रामप्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा रसोईया से स्कूल परिसर की साफ सफाई करवाई जा रही थी कि तभी प्रधान व अध्यापक की लापरवाही के कारण रसोइयां को करंट लग गया। वहीं करंट लगने के बाद रसोईया को सीएचसी नगवा में भर्ती कराया गया। इधर सफाई की बात से बीएसए ने इंकार करते हुए कहा कि हमें नहीं इसकी कोई सूचना। फिलहाल गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

0
comment0
Report
Advertisement
Sonbhadra231216

सोनभद्र की गौशालाओं में बत्तर स्थिति, सरकार के करोड़ों खर्च बेअसर

Ganesh Kumar Ganesh Kumar Jun 27, 2024 08:12:35
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ सेवा और गायों की स्थिति सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन जिले की 8 गौशालाओं में पशुओं की स्थिति बत्तर है। 2241 पशुओं के लिए सरकार प्रतिदिन 1 लाख 12 हजार रुपये, महीने का 33 लाख 61 हजार रुपये और साल का 4 करोड़ 3 लाख 8 हजार रुपये खर्च करती है। इसके बावजूद पशुओं का स्वास्थ्य और हालत चिंताजनक है।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top