Back
UP News: तालगांव इनके में घरेलू विवाद के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, मौके से हुआ फरार
Laharpur, Uttar Pradesh
लहरपुर तहसील के तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दनियालपुर निवासी शाहिद का अपनी पत्नी मैहर जहां 42 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि शाहिद ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर ईंट से सर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। तालगांव पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने मौक पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा । इटिया थोक थाना क्षेत्र में बेलवा बेहुता ग्राम में स्थित नहर पुलिया में अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरा गाड़ी के पलटने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के 9 लोग शामिल है। जिस मेंप्रहलाद की पत्नी बीना देवी पुत्री काजल पुत्री महक प्रहलाद का भाई राम करन उस की पत्नी सरिता पुत्री सौम्या पुत्र शुभ और राम रूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी और पुत्र अमित की मौत हो गई।ये सभी लोग एक ही परिवार के थे। जिन की जान चली गई सभी लोग सावन के माह में पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे
0
Report
Shamsabad, Uttar Pradesh:
आगराl। आगरा शासमाबाद मार्ग स्थित गढ़ी सोना, अकबरपुर में 2 अगस्त से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अकबर पुर चौराहे पर धरना दिया जा रहा है ।लिंक रोड श्यामों से गढ़ी सोना होते हुए अकबरपुर चौराहे तक सड़क निर्माण,हाट मोहल्ला श्यामों की जर्जर रास्ते पर सीसी निर्माण,श्यामों मोड से श्यामों रोड पर 100 ,100 मीटर नाली निर्माण सोखता सहित,घूरेलाल के मकान से अवंती बाई कॉलेज श्यामों तक तथा रूपसिंह लोधी के मकान से अकबरपुर,ब्रह्मनगर लिंक मार्ग को बनाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है ।आज दर्जन भर से ज्यादा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ दर्जन भर महिलाओं ने बैठकर धरना दिया छात्र छात्राओं का कहना है कि अब हम सड़क बनने तक बैठे रहेंगे तब तक विद्यालय न
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 03, 2025 12:10:04Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर ने तेजस्वी यादव को लिखा पत्र
पहली अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम न होने का तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
तेजस्वी यादव का ईपिक संख्या RAB 0456228 बताते हुए उनका नाम पहले ही बताया गया जो सूचीबद्ध है
जिस ईपिक संख्या RAB 2916120 का हवाला तेजस्वी यादव ने दिया था उसे मूल प्रति सहित विवरण मांगा गया है
एसडीओ के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक जांच में उक्त ईपिक नंबर आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं हो रही है
उक्त कार्ड की प्रति उपलब्ध करवाने के बाद उसकी जांच पड़ताल करवाई जा सकेगी
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 03, 2025 12:09:58Keonjhar, Odisha:
ସ୍ଲଗ - ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ ଙ୍କ ଦୁଇଦିନିଆ କେନ୍ଦୁଝର ଗ୍ରସ୍ତ
ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝରରେ ପହଞ୍ଚିଲେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ । ଆଜିଠାରୁ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କର ୨ଦିନିଆ କେନ୍ଦୁଝର ଗସ୍ତ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି । ଭୁବନେଶ୍ଵରରୁ ବାହାରି ରାଇସୁଆଁ Air Strip ରେ ଦିନ ୧୦ଟା ରେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ପହଞ୍ଚିଛନ୍ତି । ସେଠାରୁ ସଡ଼କ ପଥରେ ଯାଇ Circuit House ରେ ପହଞ୍ଚିଛନ୍ତି । Circuit House ରୁ ବାହାରି ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟରେ ପହଞ୍ଚି ଏଠାରେ ୩ଟି ଆମ୍ବୁଲାନସ୍, ମାତାରିଣୀ ନଡ଼ିଆ ସଂଗ୍ରହ ଗାଡ଼ି ଓ ଏକଲ ଶିକ୍ଷା ରଥର ଶୁଭ ଉଦଘାଟନ କରିଛନ୍ତି । ଏହାପରେ ଦରବାର ହଲ୍ ରେ ଜିଲ୍ଲାସ୍ତରୀୟ ସମୀକ୍ଷା ବୈଠକରେ ଯୋଗ ଦେଇଛନ୍ତି ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ଏହାପରେ ଅପରାହ୍ନ ୩ଟାରେ କେନ୍ଦୁଝର ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ରେ ସାହାଣୀ କପ୍ ଫୁଟବଲ୍ ଫାଇନାଲ୍ ମ୍ୟାଚରେ ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ରୂପେ ଯୋଗ ଦେବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ସେଠାରେ ସନ୍ଧ୍ୟା ୫ ଟାଯାଏ ରହି ୫ ଟା ୧୦ ମିନିଟ୍ ରେ Circuit House ଫେରି ରାତ୍ରୀ ଯାପନ କରିବେ । ଏହାପରେ ଆସନ୍ତାକାଲି ଦିନ ୨ଟା ୧୫ ମିନିଟ୍ ରେ ରାଇସୁଆଁ Air Strip ରୁ ଭୁବନେଶ୍ଵର ଫେରିଯିବାର ରହିଛି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 03, 2025 12:09:29Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा की लहरें बेहद खौफनाक हैं। तटवर्ती इलाकों के बांध को गंगा की लहरें काटने लगीं हैं, मेंहदौरी इलाके में गंगा की लहरों के थपेड़े से बांध भी कटने के कगार पर है। गंगा की लहरों के थपेडों से बांध आधा से ज्यादा कट गया है। अगर अगले कुछ घंटों में गंगा की लहरों में ऊफान खत्म नहीं हुआ तो बांध कटने की संभावना है। ऐसे में बांध अगर कटा तो गंगा मेहदौरी इलाके में भी गंगा का जलतांडव देखने को मिलेगा। यहां के मकानों के डूबने के साथ गिरने की भी आशंका बनी रहेगी।
वॉक थ्रू... मेहदौरी इलाके से
3
Report
ASArvind Singh
FollowAug 03, 2025 12:09:18Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-खंडार विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 03 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के
खंडार विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरान कर हालातो का जायका लिया । इस दौरान उन्होंने गोठबिहारी, हलवाड़ा पुलिया, बोदल-ओघाड़ पुलिया सहित अन्य स्थलों पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को राहत एवं पुनःस्थापन कार्यों में तत्परता लाने के निर्देश दिए। विधायक गोठवाल ने कहा कि जनजीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन पूरी सजगता के साथ राहत कार्यों में जुटा है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
विशेष रूप से, बोदल गांव के निकट ओघाड़ पुलिया जो तेज बारिश के कारण बह गई थी, उसका निरीक्षण कर विधायक ने पीडब्ल्यूडी एवं एनएचएआई अधिकारियों को युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 3 दिन के भीतर ही पुलिया पर अस्थाई मार्ग तैयार कर दोपहिया व छोटे चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू करवा दिया गया हैं ,जिससे क्षेत्रीय जनता एवं इमरजेंसी सेवाओं को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, भारी वाहनों के लिए फिलहाल आवाजाही बंद है और पुलिया की संरचनात्मक स्थिति का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।
विधायक गोठवाल ने बताया कि पुलिया पर दिन-रात काम चल रहा है और शीघ्र ही स्थायी समाधान हेतु योजना बनाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर खण्डार क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सहायता पैकेज की भी मांग की है। इस अवसर पर खण्डार प्रधान नरेंद्र चौधरी , भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल मीना सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 03, 2025 12:09:07Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - आरसीए की अंडर 19 व सीनियर महिला स्टेट क्रिकेट चेंपियनशिप, डूंगरपुर टीम के लिए 150 खिलाड़ियों ने दिया चयन ट्रायल
एंकर इंट्रो- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्टेट लेवल अंडर 19 क्रिकेट व सीनियर महिला टूर्नामेंट आयोजित होना है। टूर्नामेंट को लेकर डूंगरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आज रविवार को शहर के लक्ष्मण मैदान में चयन ट्रायल किया गया। चयन ट्रायल में 150 खिलाड़ियों ने बोलिंग बेटिंग, फील्डिंग में अपना हुनर दिखाया। चयनकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों के हुनर को बारीकी से देखा।
बॉडी- डूंगरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुशील जैन ने बताया की राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 19 स्टेट चैम्पियनशिप व सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आज डूंगरपुर जिले की टीम के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया | लक्ष्मण मैदान में आयोजित चयन ट्रायल में क्रिकेट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की और से खिलाड़ियों के बेटिंग, बोलिंग और फील्डिंग की बारीकियों का टेस्ट लिया गया। इसमें 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सचिव सुशील जैन ने बताया चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर द्वारा 4 टीम बनाकर चैलेंजर ट्राफ़ी आयोजित कि जाएगी। चेलेजर ट्राफ़ी के आयोजन के बाद ट्रॉफी में बेहतर खिलाड़ियों का चयन करते हुए डूंगरपुर जिले की 16 सदस्य टीम का चयन किया जाएगा। इधर चयन ट्रायल में डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ और भाजपा महामंत्री पंकज जैन ने पहुंचकर खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की। इस दौरान डीसीए की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
बाईट- सुशील जैन सचिव जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 03, 2025 12:08:40Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में देर रात महज सिगरेट पीने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, कुछ देर में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी भी चली। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। बताया जा रहा है कि सोनकर और कुशवाहा समाज के लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जो कि कुछ देर में बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों से 9 लड़के घायल हुए है।
दअरसल शनिवार की रात को नीरज कुशवाहा पान की दुकान में बैठा हुआ था तभी प्रेम सोनकर उसके पास पहुंचा और सिगरेट मांगी सिगरेट पीने के बाद जब निलेश ने पैसे मांगे तो उसने बात करना शुरू कर दिया जिससे नाराज होकर नीरज ने प्रेम के साथ मारपीट कर दी, कुछ ही देर बाद प्रेम ने फोन लगाकर बापू नगर में रहने वाले अपने दोस्तों को बुलवाया इस दौरान नीरज के दोस्त भी आ गए है, वहीं पर खड़े थे उनका विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी और घूसे भी चले। जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मौके पर मिले घायल लोगों को इलाज के लिए रांची अस्पताल भिजवाया।
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी का कहना है कि नीलेश कुशवाहा की शिकायत पर प्रेम सोनकर, साजन सोनकर, बादल सोनकर, सौरभ सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो वही, प्रेम सोनकर की शिकायत पर नीरज कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, बालकिशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी-अभी जानकारी जुटा रही है कि दोनों ही पक्षों में किसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।
1
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 03, 2025 12:08:32Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल में कलेक्टर के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के पेट्रोल देना बंद कर दिया गया है बता दे की भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने हेलमेट वितरण कर अपील की है कि सभी हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं वही बहनों से राखी बंधवाकर हेलमेट उन्हें उपहार स्वरूप दिया है और पुरुषों को भी हेलमेट बांट उन्हें समझाइश दी है कि वह हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं..
बाइट... आलोक शर्मा,सांसद,भोपाल
3
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 03, 2025 12:08:22Mau, Uttar Pradesh:
विदेशी डॉलर के साथ 8 अंतर प्रांतीय ठग हुए गिरफ्तार
ठगों के पास से 20 डॉलर के 12 नोट, और 1 डॉलर के 50 नोट हुए बरामद
होटल में चेकिंग के दौरान पुलिस 8 ठगों को किया गया गिरफ्तार
बंगाल का रहने वाला है मास्टरमाइंड
गाज़ियाबाद के रहने वाले है ठग
मऊ के लोगो को ठगी का बनना था शिकार
पुलिस ने मऊ के लोगो को ठगों से बचाया
कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके से हुई गिरफ्तारी
बाइट- अंजनी पाण्डेय सीओ सिटी
1
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 03, 2025 12:08:16Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- युवती आत्महत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा
ANCHOR- कौशांबी जिले में युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि युवती पर न केवल सामाजिक दबाव था, बल्कि उसका अपने ही भाई और उसके दोस्तों ने शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी किया था। घर मे हो रहे उत्पीड़न के चलते युवती ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
VO- मंझनपुर थाना क्षेत्र के हिसामपुर बहरेमऊ गांव में मोनी देवी आत्महत्या मामले में मंझनपुर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि तफ़्तीश के दौरान सामने आया है कि मृतका ने आत्महत्या से पहले अपने बड़े भाई रोहित और उसके दो दोस्तों मनोज व शिवेंद्र उर्फ पिंटू द्वारा की गई मारपीट और सामाजिक दबाव से तंग आकर फांसी लगा ली थी। वही मृतका के छोटे भाई राहुल की तहरीर में भी इसी बात का ज़िक्र है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुकेश चौरसिया के ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा किया।
BYTE- राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कौशांबी
4
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowAug 03, 2025 12:08:073
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 03, 2025 12:08:01Mathura, Uttar Pradesh:
राधाकुंड में हत्या का खुलासा: पुलिस ने लूट और हत्या के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
(मथुरा): राधाकुंड में हुई एक हत्या और लूट की वारदात का मथुरा पुलिस, स्वाट टीम और एण्टी रैकेट क्रिमिनल टीम ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो पुरुष और एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण:
यह घटना 22-23 जुलाई 2025 की रात को राधाकुंड की गोपी विहार कॉलोनी में हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र जगदीश दत्त पाण्डेय (उम्र 55 वर्ष) की हत्या कर दी थी और उनका शव घर के जेवर, कैश और एक स्कूटी (UP 85 CF 6034) लूटकर ले गए थे। इस संबंध में मृतक के भाई श्री गिरीश चंद पाण्डेय की तहरीर पर थाना गोवर्धन में आईपीसी की धारा 302, 309, 317, 61, 62 और 63 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्यवाही:
इस गंभीर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान, 3 अगस्त 2025 को पुलिस ने दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के भारत नगर निवासी ललित कोहली (उम्र 27 वर्ष), राधाकुंड, गोवर्धन निवासी राजकिशोर शर्मा (उम्र 43 वर्ष) और एक महिला के रूप में हुई है।
साजिश का खुलासा:
पूछताछ में पता चला कि ललित कोहली, जो पहले मथुरा जेल में बंद था, उसकी मुलाकात वहां पर एक अन्य अभियुक्त अजीत से हुई थी। ललित ने अजीत के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। योजना के तहत ललित और अन्य आरोपियों ने महिला के साथ मिलकर मृतक के घर का दरवाजा इस बहाने खुलवाया कि कोई परिवार वाला आया है। दरवाजा खुलते ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद वे सभी फरार हो गए थे।
बरामदगी:
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूटी गई स्कूटी (UP 85 CF 6034) और 7100/- रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों अजीत और चंद्रमोहन उर्फ हरिओम की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए हैं।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपियों का पिछला आपराधिक इतिहास भी है। ललित कोहली पर गोवर्धन और दिल्ली के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जबकि राजकिशोर शर्मा और गिरफ्तार महिला पर भी गोवर्धन थाने में मामले दर्ज हैं।
इस घटना के खुलासे के बाद राधाकुंड क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
Byte--एसपी देहात-सुरेश चंद्र रावत
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 03, 2025 12:07:34Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0308ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : भूख से बेहाल बच्चे सड़क पर, कुलथाना छात्रावास में खाने को तरस रहे छात्र
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के राणा पुजा राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास, कुलथाना में इन दिनों बच्चों को समय पर भोजन नहीं मिल पा रहा है। आश्रम में रहने वाले छात्रों ने बताया कि उन्हें रोजाना सुबह का नाश्ता और भोजन तय समय पर नहीं दिया जा रहा, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भोजन की लगातार कमी और अनियमितता से परेशान होकर छात्रावास के दर्जनों बच्चे हॉस्टल से बाहर आ गए और मुख्य सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हमें खाना दो, जैसे नारों से बच्चों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। हॉस्टल वार्डन ने बताया कि सरकारी स्तर पर छात्रावास का खाद्य सामग्री आपूर्ति टेंडर अब तक नहीं हुआ है। ऐसे में हमारे पास सीमित राशन है, जिससे सभी बच्चों को नियमित भोजन देना संभव नहीं हो पा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रही, तो क्या बच्चों को भूखा रहना पड़ेगा? उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह की लापरवाही जनजातीय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कुलथाना की सरपंच चदाबाई मीणा भी मौके पर पहुंचीं और बच्चों से सीधी बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए तुरंत जिला कलेक्टर को हस्तक्षेप करने की मांग की। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे बच्चों को समझाने के लिए हथुनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया।
3
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 03, 2025 12:07:24Purnia, Bihar:
पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने आज पूर्णिया में कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत राहुल गांधी के कारण होगी । जो हमेशा सच बोलते हैं । राहुल गांधी गरीबों के हक की बात, जातीय जनगणना की बात, अल्पसंख्यक की सुरक्षा के लिए सवाल करते हैं । ये संविधान की सुरक्षा की बात करते हैं इसलिए जनता को राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है ।
पप्पू यादव ने कहा उड़ीसा की नाबालिक लड़की की मौत सबूत है कि बीजेपी की सरकार जहां होगी वहां महिला कभी सुरक्षित नहीं रह सकती है । बिहार में भी कई घटना इसका गवाह है ।
एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड के बयान पर कहा देखिये हम सभी भारतीय सनातनी हैं सनातन प्रेम का नाम है ।
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कहा.. आखिर किसपर विश्वास करें.. कभी कहता है भागवत का नाम लो कभी किसी का।
कांग्रेस नेता मणिशंकर के बयान पर कहा पप्पू यादव ने कहा कि यह बतायें कि पहलगॉव घटना के बाद इजराइल को छोड़ कर कौन देश भारत के मदद में खड़ा हुआ.. कोई नहीं.. यह तो सही बात है ।
बाईट -- पप्पू यादव ,सांसद पूर्णिया
1
Report