Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

सीतापुुर-लहरपुर में चोरी से काटे पेड़, ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले

Jan 01, 2025 06:08:45
Laharpur, Uttar Pradesh
Lahrpur- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा निवासी आसिर, सत्तार, एराज, शकील ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर आरोप लगाया था कि, हम लोगों के गन्ने के खेत में लगे यूकेलिप्टस के 6 पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रविवार की रात काट लिया था और कुछ लकड़ी उठा ले गए व कुछ लकड़ी गन्ने की पाती में छुपा दिया था जिसे सोमवार की रात को ई-रिक्शा से लादकर ले जाने को प्रयास करते समय जानकारी होने पर जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से भाग गए, लकड़ी लादने आया ई रिक्शा चालक व मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAkshay Anand
Oct 18, 2025 23:16:05
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रंेस के दौरान एक मीडियाकर्मी ने अखिलेश यादव से कहा कि अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दीये की जगह मोमबत्ती जलाई जाएगी और उसकी संख्या भी घट गई है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? सपा प्रमुख ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता, लेकिन भगवान राम के नाम पर एक सुझाव जरूर देना चाहता हूं.' क्रिसमस से सीखना चाहिए: अखिलेश उन्होंने आगे कहा, 'पूरी दुनिया में, क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं. और यह सिलसिला महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. हमें दीयों और मोमबत्ती पर क्यों खर्च करना और इतना क्यों दिमाग लगाना? हम इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं. इसे हटा देना चाहिए. हमारी सरकार आएगी तो बहुत सुंदर रोशनी कराएंगे हम लोग.' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 18, 2025 23:15:55
Barh, Bihar:बाढ़ के वर्तमान विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भाजपा से टिकट नहीं मिलने के सवाल पर फफककर रो पड़े। वे सपरिवार बाबा उमानाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे थे। तभी जब उनसे पूछा गया कि बाढ़ के लोग 'ज्ञानू नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगा रहे थे, तब उन्हें टिकट क्यों नहीं मिला। इसके जवाब में वे बाबा उमानाथ मंदिर परिसर में ही अपने समर्थकों के बीच फफककर रो पड़े। उन्होंने कहा कि बाढ़ के लोगों ने उन्हें लगातार चार बार चुनकर विधानसभा भेजा है। वे यहां के लोगों के संपर्क में रहेंगे और विधायक नहीं बनने के बाद भी जहां तक होगा, लोगों की सेवा करते रहेंगे। लोगों ने किसी तरह उन्हें ढांढस देकर चुप कराया। वे लगातार चार बार बाढ़ से विधायक रहे हैं। इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर सियाराम सिंह को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। बाइट ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वर्तमान विधायक, बाढ़
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 18, 2025 23:15:48
Delhi, Delhi:दिल्ली के मायापुरी में ट्रेन से कटने से युवक की मौत आईएफटीयू टीम ने लाल कपड़ा दिखाकर रोकी ट्रेन रेलवे पुलिस मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा पश्चिमी जिला के मायापुरी फेस वन में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई और ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कट कर दूर जाकर गिरा लोगों ने इसकी सूचना आईएफटीयू के जनरल सेकेट्री और रेलवे पुलिस विभाग को दी और सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और आईएफटीयू टीम मौके पर पहुंची और टीम के ने लाल कपड़ा हाथ में लेकर ट्रेन की तरफ दौड़े और ट्रेन को रोका मौके पर रेलवे पुलिस ने जब ट्रेन रुक गई तो जांच की गई और जांच में युवक की पहचान गंगा Sagar 18 साल मायापुरी के रूप में हुई है परिजन रेलवे लाइन पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने रात्रि साढ़े बारह बजे के आसपास शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है। अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 18, 2025 23:15:35
Chatra, Jharkhand:धनतेरस के बाजार नकाबपोश महिला चोर गैंग सक्रिय, आरसी ज्वेलर्स से उड़ाए आभूषण चतरा : चतरा के धनतेरस बाजार में चोर गैंग सक्रिय है। गैंग में चार पांच की संख्या में महिलाएं सक्रिय हैं, जो नकाबपोश हैं। दूकानों में भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण ये महिलाएं आराम से हाँथ साफ कर निकल जा रही हैं। इसी कड़ी में गैंग की महिला सदस्यों ने आरसी ज्वेलर्स से आभूषण उड़ा दिए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर इन नकाबपोश चोरों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे आप फुटेज (वीडियो) में देख सकते हैं कि किस प्रकार एक नकाबपोश महिला दुकान में आती है, एक महिला के पीछे खड़ी होकर दुकान की बकेट से एक अंगूठी उठाती है। वह उस अंगूठी को अपनी अंगुली में पहनती है। फिर निकालती है, फिर हाँथ थोड़ा नीचे करते hुवे उसे दूसरे हाँथ में लेते हुवे प्लास्टिक का कभर नीचे गिरा देता है और फिर दूसरे बकेट से दूसरा (अंगूठी या बिछिया) निकालकर देखने लगती है। और फिर उसे वहीं रखकर धीरे से निकल जाती है। आरसी ज्वेलर्स के संचालक ने अन्य दुकानदारों से भी इन नकाबपोश चोर महिलाओं से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर ये महिलाएं कहीं भी पकड़े जाएं तो इन्हें पुलिस के हवाले करने का कार्य करें।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 18, 2025 23:15:26
Kalyan, Maharashtra:डोंबिवलीकरांनी अनुभवला शिवराज्यभिषेक सोहळा जाणता राजा युवा प्रतिष्ठानच्या वतीने भाजप प्रदेशाध्यक्ष आमदार रवींद्र चव्हाण यांच्या तर्फे जागर शिवबाच्या नावानं भव्य कार्यक्रमाचे आयोजन शिवराज्याभिषेक सोहळ्यात मल्लखांब,लाठीकाठी प्रात्यक्षिक , ढोल ताशा पथक मानवंदना युनेस्को जागतिक वारसा यादीत समाविष्ट भारतातील किल्ल्यांचे मिनीएचर प्रदर्शन पर आधारित महाराष्ट्रातील आगळावेगळा विद्युत रोषणाई ,ध्वनी प्रणालीचा माहितीपट Anchor :- डोंबिवली पश्चिमेत देवी चौक गावदेवी मंदिराच्या आवारात जाणता राजा प्रतिष्ठान च्या वतीने भाजप प्रदेशाध्यक्ष आमदार रवींद्र चव्हाण यांच्यातर्फे जागर शिवबाच्या नावानं या भव्य कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते या कार्यक्रमात डोंबिवलीकरांनी शिवराज्याभिषेक सोहळ्याचा प्रत्यक्ष अनुभव घेतला . दिवाळीच्या निमित्त आयोजित करण्यात आलेल्या या कार्यक्रमात मल्लखांब,लाठीकाठी प्रात्यक्षिक , ढोल ताशा पथक मानवंदना तसेच युनेस्को जागतिक वारसा यादीत समाविष्ट भारतातील किल्ल्यांचे मिनीएचर प्रदर्शन पर आधारित महाराष्ट्रातील आगळावेगळा विद्युत रोषणाई ,ध्वनी प्रणालीचा माहितीपट सादर करण्यात आले . शेकडो डोंबिवलीकरांनी या कार्यक्रमाला उपस्थिती लावून शिवराज्याभिषेक सोहळ्याचा प्रत्यक्ष अनुभव घेतला byte.. रवींद्र चव्हाण प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 18, 2025 19:00:12
Delhi, Delhi:स्टूडेंट गेट पर बैठे हुए विसुअल, स्टूडेंट जो को दिखाते हुए WT, (( दो स्टूडेंट की बाइट है....उसके बाद उन्होंने Zee को बाइट देने से मना कर दिया..रिकॉर्ड है...गोदी मीडिया बोलने लगे )) अब छात्र गेट पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं ... जेएनयू में चल रही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में, दिनांक 18.10.2025 को कुछ सदस्यों द्वारा पीएस वी.के. नॉर्थ तक मार्च करने का आह्वान किया गया। पुलिस अधिकारी लगातार छात्र नेताओं के संपर्क में रहे और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बार-बार मौखिक आश्वासन और निरंतर संवाद के बावजूद, छात्र नेताओं ने थाना “घेराव” का अपना आह्वान वापस लेने से इनकार कर दिया। आज लगभग शाम 6:00 बजे, करीब 70–80 छात्र, जिनमें female छात्राएं भी शामिल थीं, जेएनयू के वेस्ट गेट पर एकत्र हुए। छात्रों की नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर बढ़त को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए।हालांकि, बार-बार अनुरोध के बावजूद छात्रों ने जबरन धक्का-मुक्की कर बैरिकेड तोड़ दिए, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे अस्थायी रूप से यातायात बाधित हुआ। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुल 28 छात्रों (19 पुरुष और 9 महिलाएं), जिनमें अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तिया फातिमा शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया। घटना के दौरान छह पुलिसकर्मी (चार पुरुष और दो महिला) घायल हुए, जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top