Sitapur - विद्युत संविदा मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
विद्युत संविदा मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने संविदा कर्मियों के साथ सोमवार को विद्युत उपकेंद्र बभ्भनावा पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. विद्युत वितरण सीतापुर मंडल में जारी कंपनी के अनुबंध में आवंटित कर्मियों की संख्या 40 प्रतिशत कम करने का हम लोग विरोध करते है. विद्युत संविदा मजदूर संगठन के धरना में संविदाकर्मी जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा की मध्यांचल मुख्यालय से जो नया आदेश आया है. उसमें जिस कंपनी से अनुबंध हुआ है ,उसमें 40% निविदा कर्मियों की छटनी की जाएगी. जिससे सीतापुर के निविदा कर्मी सहित मंडल के हजारों कर्मचारी प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि जिस संविदाकर्मी ने 15 वर्ष तक 20 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी उनको एकदम निकाला जाएगा तो वह आखिर कहां जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|