Sitapur - ग्रामीणों को हुई पानी की समस्या,अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान
प्रदेश के गोंदलामऊ विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत केशवामऊ के मजरा मजलिसपुर में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां का एकमात्र सरकारी हैंडपंप करीब 5 महीनों से खराब पड़ा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी गौरव कुमार, नरेंद्र कुमार, रामासरे सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा की यह समस्या गांव के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. स्थानीय प्रशासन की इस लापरवाही से ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|