तहसील के पास पक्का तालाब के पास मंगलवार को दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जाम को खुलवाया। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से हटवाया गया। घायल चालक दर्द से कराहता रहा, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। आखिरकार पुलिस ने ई-रिक्शा की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में तहसील के पास हुआ।