Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

Sitapur - सपा विधायक ने पीडीए चौपाल लगाकर योजनाओं का किया बखान, सरकार पर साधा निशान

Dec 28, 2024 14:35:00
Laharpur, Uttar Pradesh

लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही पीडीए चौपाल का शनिवार को ग्राम रवांसी अकबरपुर में आयोजन हुआ और उपस्थित ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सपा सरकार द्वारा चलाई गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा व पीड़ितों के पास कम समय में पहुंचने वाली 100 नंबर डायल पुलिस के बारे में जानकारी दी तो,वहीं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जम कर आलोचना की। कहा कि वर्तमान समय में महंगाई चरम सीमा पर है, जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 17:02:00
Noida, Uttar Pradesh:सोनभद्र खनन हादसा: 26 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, 50% मलबा हटाया गया सोनभद्र खनन क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद लगातार 26 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 50% काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी चुनौतियाँ बनी हुई हैं。 सूत्रों के मुताबिक 40–50 टन का भारी पत्थर दुर्घटना के समय नीचे गिर गया, जिसके कारण रेस्क्यू कार्य अत्यंत जटिल हो गया है। टीम का कहना है कि पत्थर हटने के बाद ही फंसे लोगों को बाहर निकालना संभव होगा。 घटनास्थल पर 10–12 गाड़ियाँ और भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। परिवारजन भी मौके पर मौजूद हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की उम्मीद में लगातार रोते-बिलखते दिख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विशाल पत्थर पूरी तरह नहीं हट जाता, तब तक स्थिति को लेकर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। रेस्क्यू टीम पूरी क्षमता से जुटी हुई है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 16, 2025 17:01:06
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर गाँव में करीब 125 साल पुरानी हवेली में खुदाई के दौरान एक पुरानी लोहे की तिजोरी मिली है। तिजोरी मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई; पाटन पुलिस मौके पर पहुँची और तिजोरी को जप्त कर पाटन थाने में रखवाया। वर्तमान हवेली मालिक और पुराने मालिक को सूचना दी गई है; दोनों मालिकों के आने के बाद तिजोरी को खोला जाएगा। पुलिस का कहना है कि तिजोरी खोले जाने के बाद ही अंदर मौजूद सामान का खुलासा हो पाएगा। हवेली के नाम मुसद्दीलाल तिवाड़ी के रहने की चर्चा है; परिजन अब गाँव छोड़कर उड़ीसा और दिल्ली में बस चुके हैं। हवेली को शक्ति सिंह ने खरीदा था, जिसे बाद में गोविंद शर्मा, जले सिंह जाटवास और धर्मपाल सैनी को बेच दिया गया। इनके निर्माण कार्य के दौरान जमीन के भीतर दबी पुरानी तिजोरी सामने आई। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि इसके अंदर खजाना या कीमती सामान हो सकता है। अफ़वाहें फैल गईं; भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने तिजोरी को सील कर लिया और सुरक्षित तरीके से थाने ले गई है। तिजोरी खुलने पर अंदर क्या है, यह बाद में पता चलेगा।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 17:00:49
Noida, Uttar Pradesh:सोनभद्र खनन हादसा: 26 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, 50% मलबा हटाया गया। सोनभद्र खनन क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद लगातार 26 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 50% काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी चुनौतियाँ बनी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक 40–50 टन का भारी पत्थर दुर्घटना के समय नीचे गिर गया, जिसके कारण रेस्क्यू कार्य अत्यंत जटिल हो गया है। टीम का कहना है कि पत्थर हटने के बाद ही फंसे लोगों को बाहर निकालना संभव होगा। घटनास्थल पर 10–12 गाड़ियाँ और भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। परिवारजन भी मौके पर मौजूद हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की उम्मीद में रोते-बिलखते दिख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विशाल पत्थर पूरी तरह नहीं हट जाता, तब तक स्थिति को लेकर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। रेस्क्यू टीम पूरी क्षमता से जुटी हुई है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 16, 2025 16:46:44
Noida, Uttar Pradesh:श्री गंगानगर से बड़ी खबर भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी व प्रसाशनिक अधिकारियों के बीच बहस का मामला मामले को लेकर अब भाजपा ने अधिकारियों के खिलाफ किया पोस्टर वार शुरू अपनी ही सरकार में प्रसाशनिक अधिकारियो के विरोध में दिखे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर वार में जिला कलेक्टर व प्रसासनिक अधिकारियों के सवाल पूछते नजर आए पार्टी कार्यकर्ता पोस्टर में लिखा जिला कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारी बताएं कब की पुष्पांजलि अर्पित वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल ने पोस्टर वार को किया शिरे से खारिज ऐसे में बड़ा सवाल आखिर किसने लगाया पोस्टर वहीं शरणपाल मान ने बोला हटा दिए है पोस्टर अब करवा रहे है पूरे मामले का पता
131
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 16, 2025 16:46:37
Bhilwara, Rajasthan:मांडल थाने से 100 मीटर दूर दुकान पर हमला, पुलिस की लापरवाही उजागर, करीब 20 मिनट चलती रही गुत्थम गुत्थी आवाजें थाने तक पहुंच रही थी तब भी नहीं पहुंची पुलिस। मांडल कस्बे में शुक्रवार शाम थाने से महज 100 मीटर दूरी पर आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार पर हमला कर गंभीर रूप से मारपीट की। घटना करीब 20 मिनट तक चलती रही, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि पास ही मौजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हमले के दौरान पीड़ित ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थाने में फोन कर सूचना भी दी, फिर भी पुलिस की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई। सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो चुका है। जानकारी के अनुसार, रेगर मोहल्ला निवासी पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान पर काम कर रहा था, तभी धुलखेडा क्षेत्र के बताए जा रहे करीब छह युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण बहसबाज़ी शुरू कर दी। देखते ही देखते युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हमलावर लगातार दबाव बनाते रहे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि थाने की दूरी मात्र कुछ कदम होने के बावजूद पुलिस का मौके पर नहीं पहुंचना गंभीर लापरवाही का उदाहरण है। लोगों ने कहा कि यदि पुलिस समय पर पहुंच जाती तो बदमाशों को पकड़ना आसान होता और पीड़ित को इतनी चोटें नहीं आतीं। पीड़ित ने थाने में लिखित रिपोर्ट दी है, लेकिन देर रात तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से इलाके में रोष है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि पुलिस तुरंत बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करे ताकि कस्बे में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।
148
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:45:13
Manpur, Madhya Pradesh:नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक-5 ब्लॉक कालोनी स्थित प्रदीप मिश्रा के घर में रसल वाइपर निकला जिसे स्थानीय मशहूर सर्प विशेषज्ञ निशांत शुक्ला-मुन्ना ने सुरक्षित रेस्क्यू कर रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में ले जाकर छोड़ दिया स्नैक कैचर मुन्ना ने बताया यह सर्वाधिक जहरीला एक दुर्लभ प्रजाति का सर्प जिसके लिए यह कहना कोई अतिसंयोक्ति नहीं कि इसका काटा पानी तक नहीं मांगता, बता दें कि मुन्ना ने इस तरह के अभी तक अनगिनत सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ा है यह भी बता दें कि सर्प मित्र मुन्ना बगैर किसी सरकारी मदद के अपने निजी शौक के तौर पर यह जनहित का कार्य करके न सिर्फ लोगों की कीमती जान बचाते हैं बल्कि सांपों के जीवन की भी रक्षा करते हैं।
82
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:35:59
156
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 16, 2025 16:33:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में रामजानकी महामार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के पास तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियंत्रित हो कर गहरे नाले में गिर गई, जिससे चालक पूरन साहनी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गोला ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामजानकी महामार्ग पर चौड़ीकरण और नाला निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है; पुलिया के पास सड़क के बीच गड्ढा खोडा गया है और वाहनों के लिए कच्चा रास्ता बना हुआ है। हादसे के वक्त पूरन साहनी अपनी कार से घर लौट रहे थे। दुर्घटना से सड़क सुरक्षा के मानकों को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है कि निर्माणस्थल पर बाड़ और चेतावनी बोर्ड नहीं थीं। ठेकेदार की लापरवाही के आरोप लगाये जा रहे हैं। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। रामजानकी महामार्ग पर निर्माण कार्यों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
150
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 16, 2025 16:33:36
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहाँ नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरा ग्राम पंचायत के जगदीशपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय पंकज वर्मा का घर से 1 किलोमीटर दूर मिश्रौलिया ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा हुआ मिला है। सुसाइड करने से पहले पंकज वर्मा ने एक वीडियो बना करके अपने गांव के ग्रुप में वायरल किया है और इसके बाद पंकज ने सुसाइड किया है। वहीं मृतक पंकज वर्मा की माता गीत देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए जग प्रसाद, प्रमोद कुमार, अंकित, राहुल और मनीष पर मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि मेरा बेटा दुकान पर सजावट का काम करता था। बराबर जग प्रसाद की दुकान पर रात में सोता था 14 तारीख को शाम 3:00 दुकान पर काम करने के लिए घर से गया हुआ था। विपक्षी लोगों द्वारा पुराने मन मोटाव और रंजिश के कारण मेरे बेटे के साथ मारपीट करके जबरदस्ती ट्रेन के पटरी पर धकेल दिया है जिससे आत्महत्या का मुकदमा बन जाए और यह लोग बच जाए। मुझे आशंका है की इन लोगों ने मेरे बेटे पंकज की साजिशन हत्या की है इन लोगों से अगर पूछताछ की जाएगी तो पूरे घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी। वही इस घटना को लेकर के परिजनों ने गोंडा- बहाइच हाईवे पर शव को रखकर के विरोध प्रदर्शन किया है जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
146
comment0
Report
Nov 16, 2025 16:33:22
Hapur, Uttar Pradesh:बड़ी खबर यूपी के हापुड़ से है जहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड मृतक दारोगा के दो बेटों प्रेमपाल व संजय पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगा है। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में एक महिला सहित 8 लोगों को गोली लगी है। बताया जा रहा है रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर आपस में कहां सुनी हुई थी और उसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया। महिला सहित आठ लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से एक युवक अंकुश की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। वहीं निखिल रवि अनुज विजय व अन्य कई लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं वहीं पुलिस के आलाअधिकारी मौके मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
101
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 16, 2025 16:33:03
106
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 16, 2025 16:32:52
Saiki, Bihar:ब्रेकिंग/सारंगढ़ जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग。 निजी कंपनी के लिए हो रही जमीन अधिग्रहण。 सैकड़ों किसान उतरे मैदान में रोकने。 रास्ता को किसानों गढ्ढे कर रोका रास्ता。 सारंगढ़ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात。 पुलिस से किसानों का हाथा पाई。 कल होना है 17 नवंबर को जनसुनवाई。 प्रशासन मुस्तैद के साथ तैयार。 एक दिन पूर्व ही किसानों द्वारा तोड़ फोड़。 ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी को लाईमस्टोन (चूना पत्थर) की खुली खदान की अनुमति दिए जाने के खिलाफ आज कपीसदा(ब) में बड़ा जनआंदोलन । 17 नवंबर को होना प्रस्तावित जनसुनवाई को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। प्रदूषण और विस्थापन की आशंका से लोगों में आक्रोश। प्रस्तावित खदान ग्राम लालघुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा, सरसरा, एवं धौराभांठा के लगभग 500 एकड़ से अधिक भूमि को प्रभावित करेगी। उनका दावा है कि इस खदान से क्षेत्र में भारी प्रदूषण होगा और स्थानीय जीवन प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सारंगढ़ लालपुरवा जोगनीपाली कपिस्या, सरसर, एवं धौराभांठा के 500 एकड़ से अधिक जमीन पर लाईमस्टोन ओपन खदान के लात नाला किनारे बसे ग्राम की अनुमती देने से क्षेत्र में आकोश व्याप्त है एवं खनन उत्पन्न होने वाले प्रदुषण को लेकर स्थानिय नगारिकों में चिन्ता व्यक्त की है एवं लगभग प्रतिदिन 1000 बाहनी से खनिज का परिवहन किया जावेगा जिससे क्षेत्र की व्यवस्था बद से बदतर हो जावेगा।
160
comment0
Report
Advertisement
Back to top