स्व.मुलायम सिंह यादव पर महंत राजूदास के बयान के बाद प्रदेश भर के सपा नेताओं में नाराजगी दिख रही है। इसी कड़ी में MLA-जिला अध्यक्ष के साथ सड़कों पर उतरे सपाईयों ने महंत राजू दास के पोस्टर पर पोती कालिख,बरसाए जूते, लगाए मुर्दाबाद के नारे।
Sitapur- सपा नेताओं ने सड़कों पर उतर कर की नारेबाजी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरी बस्ता निवासी रमाशंकर ने बताया की 20 वर्षीय बहन ने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है ।
प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर कुदरहा बाजार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आस पास के ग्रामीणों के साथ राहगीरों सहित सैकड़ों भक्तो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
कोल्हुई थाना क्षेत्र ग्राम बभनी बुजुर्ग के पंचयात भवन पर 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज के सौजन्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट श्री जगदीश की उपस्थिति रही और बभनी ग्राम प्रधान संतोष उर्फ़ बबलू यादव जी, श्री दुर्गा शंकर पाण्डेय जी, श्री माधव चौधरी जी, सेठ, इन्साफ अली,दुर्गेश निषाद साथ अन्य सम्मानित लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
रंजिश के चलते फिरोजापुर गांव में भतीजे ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग चाचा को पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजन गंभीर हालत में हैलट कानपुर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पुत्रवधू ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा झींझक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी का मेला मालिक रवि चौहान फूल माला पहना कर स्वागत किया।
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर नगरपालिका परिषद के परिसर में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। जिसको लेकर नगरपालिका परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। सुंदरकांड पाठ में शहर की जनता को आने का एक दिन पूर्व निमंत्रण भी पालिकाध्यक्ष की ओर से दिया गया था। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता, समस्त सभासद और शहर के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
शहर मथुरा में जमुना पार क्षेत्र में एक सरकारी शराब की दुकान पर समय से पहले ही दुकान खोलकर शराब की ब्लैक में बेची जा रही थी जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। मानकों के अनुसाार सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शराब के ठेके खोलने के आदेश हैं, परंतु सुबह 6:00 बजे से ही शराब की दुकान का आधा शटर खोलकर ब्लैक की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर थाना क्षेत्र के कुशमौर गांव के रहने वाले संदीप चौहान (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि संदीप के साथ मारपीट की गई है। मृतक के भाई ने बताया कि संदीप ने ट्रक लेने के लिए एक ठेकेदार को 13 लाख रुपए दिए थे जिसकी पहली किस्त 8 लाख रुपए और दूसरी किस्त 5 लाख रुपए दी थी।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में सोनू अपनी बाइक से घरेलू सामान लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह जलेसर रोड पर पहुंचा, तो ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हो गई। सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शहर मथुरा में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली जहां लोगों ने भगवान राम की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के जयकारे लगाए।