सीतापुरः बिसवा-खैराबाद मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
खैराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। खैराबाद थाना क्षेत्र के बिसवा-खैराबाद मार्ग पर विशुन नगर के पास यह हादसा रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। बिसवा कोतवाली इलाके के बन्नी सरैया गांव की रहने वाली रेशमा सहित दो महिलाएं एक मासूम बच्चे और एक युवक के साथ बाइक पर खैराबाद जा रही थीं। ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और दोनों महिलाएं ट्रैक्टर के नीचे आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक और मासूम बच्चे को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|