Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261403

सीतापुरः बिसवा-खैराबाद मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत

Jan 12, 2025 14:35:50
Dahelara, Uttar Pradesh

खैराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। खैराबाद थाना क्षेत्र के बिसवा-खैराबाद मार्ग पर विशुन नगर के पास यह हादसा रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। बिसवा कोतवाली इलाके के बन्नी सरैया गांव की रहने वाली रेशमा सहित दो महिलाएं एक मासूम बच्चे और एक युवक के साथ बाइक पर खैराबाद जा रही थीं। ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और दोनों महिलाएं ट्रैक्टर के नीचे आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक और मासूम बच्चे को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Dec 08, 2025 04:31:08
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में एक बार फिर आया लव जिहाद का मामला। मुस्लिम युवक द्वारा तीन साल से महिला को ब्लैकमेलिंग कर किया जा रहा था गलत काम। खंडवा में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक तीन साल से शादीशुदा हिंदू महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शोषण करता रहा। बाद में ब्लैकमेलिंग के जरिए धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी जब महिला की नाबालिग लड़की पर गलत नजर रखने लगा और उसकी ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई तब थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर मामला दर्ज किया गया। खण्डवा पुलिस को पीड़िता ने बताया कि पिपलौद थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने उसे तीन साल से फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और गलत काम के लिए मजबूर करता रहा। उसने धर्म बदल कर शादी करने का भी दबाव बनाया। महिला की शिकायत के बाद पदमनगर पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाए हैं। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि दो दिन पहले भी पिपलौद थाना क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक मेहरबान और उसकी पत्नी पर केस दर्ज हुआ था।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 08, 2025 04:18:38
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में ‘फिल्मी गैंगवार’ जैसा खौफनाक सीन: असलहे तानकर युवक को खींचा घर के बाहर, हाथ बांधे, फिर लाठी-डंडों से किया वार ! कानपुर : कानपुर के दाक्षिण में हुई खौफनाक वारदात में हो रही ये मारपीट बॉलीवुड की कोई गैंगस्टर फिल्म नहीं, बल्कि कानपुर साउथ के सजेती थाना क्षेत्र में असल जिंदगी का खतरनाक एक्शन सीन है, जो कि रविवार दोपहर 2 बजे कोटरा मकरंदपुर गांव का बताया जा रहा है, ऐसे में गांव में अचानक करीब 7-8 असलहाधारी दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में असलहे लहराते हुए एक युवक को घर के दरवाजे से घसीटा, सड़क पर पटका, हाथ रस्सी से बांधे और फिर लाठियां-डंडे बरसाकर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद हवा में फायरिंग कर पूरे गांव को डरा दिया । घटना का पूरा खौफनाक ड्रामा CCTV में रिकॉर्ड हो गया। 2 मिनट 47 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल है वीडियो वायरल को लेकर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है।साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होते ही दोषियों पर सख्त से sख्त कार्रवाई होगी।
94
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 08, 2025 04:18:18
Ranchi, Jharkhand:झारखंड सरकार के मंत्री और आरजेडी नेता संजय प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हार असल में हार नहीं, बल्कि एक “साजिशन तैयार किया गया परिणाम” है। उन्होंने दावा किया कि जनता का जनसमर्थन आरजेडी के साथ था, लेकिन बाहरी दखल और अफवाहों ने चुनावी माहौल को प्रभावित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और कार्यकर्ताओं का मनोबल पहले से ज्यादा मजबूत है। उन्होंने कहा कि आपने हमारे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष से परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा था। शुरू से ही विपक्ष परिवारवाद का मुद्दा उछालकर गरीबों को भ्रमित करता रहा और अफवाह फैलाकर उनका वोट लेता रहा। लेकिन इस चुनाव में लोगों को साफ़ दिख गया कि असली परिवारवाद कौन करता है और किसने उसे सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया। यह बात एनडीए गठबंधन में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ा। हमारे लोग साधारण, गरीब और दबे–कुचले वर्ग से आते हैं। कई बार अफवाहों पर जल्दी विश्वास कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ सच्चाई समझ आ जाती है। और इस बार बिहार में जो परिणाम आया—वह पूरा देश देख रहा है। किस तरह ट्रेन भर–भरकर दूसरे राज्यों से लोगों को लाया गया, कैसे वोट डलवाए गए, और किस तरह वोटों को जोड़कर परिणाम अपने पक्ष में किया गया—ये बातें हमने खुद अपनी आंखों से देखी हैं, क्योंकि हम चुनाव मैदान में थे। हमारी हार असल में हार नहीं है। इतना कुछ होने के बावजूद हमारा जनाधार बढ़ा है। भागलपुर हो, पूर्णिया हो—हमारे सभी क्षेत्रों में जनता हमारे साथ खड़ी रही। हाँ, हम आपस में थोड़े बिखर गए, जिसका थोड़ा नुकसान हुआ, लेकिन हमारा मनोबल टूटा नहीं है। हम लड़ने वाले लोग हैं। हमारा संगठन, हमारा नेतृत्व—आज भी मजबूती के साथ खड़ा है। हम छल–कपट की राजनीति नहीं करते। दूसरी तरफ जो लोग हैं—वो बिज़नेस वाली राजनीति करते हैं। कहते कुछ हैं, करते कुछ। लेकिन जनता अब धीरे–धीरे सब समझ रही है। आने वाले समय में हम इसका जवाब मजबूती से देंगे और पहले से अधिक शक्ति और एकता के साथ आगे लड़ेंगे.
118
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 08, 2025 04:17:54
Patna, Bihar:गांव को शहर से कैसे जोड़ा जाए इसको लेकर लगातार परिवहन विभाग काम कर रही है शहर की कनेक्टिविटी ग्रामीण इलाकों से हो और लोगों को शहर आने-जाने में सुविधा हो इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा प्रखंड परिवहन योजना भी चलाई जा रही है और इसी कड़ी में.. पटना से other जिलों के लिए 8 नए बस मार्ग चिन्हित किए गए हैं। इन मार्गों पर करीब 60 प्राइवेट और सरकारी बसों का परिचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के तहत पटना सहित 14 जिलों को जोड़ने के लिए 15 मार्ग चिन्हित किए गए हैं। फरवरी तक बसों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। नए मार्गों पर परिचालन होने से पटना जिले के मनेर, दानापुर, बख्तियारपुर, मखदुमपुरा, फुलवारी, खुसरूपुर, अलीगंज, सिकंदरा समेत 10 प्रखंडों से होकर बसें दूसरे जिलों में जाएंगी। अब यात्रियों को बस पकड़ने बाईपास बस टर्मिनल और गांधी मैदान नहीं जाना पड़ेगा। धनरुआ–इस्लामपुर: बायां बाईपास बस स्टैंड, पटना, फतुहा, हिलसा और एकंगरसराय ▪धनरुआ–बख्तियारपुर: बायां पटना, बख्तियारपुर, मनेर, बिहटा, नवादा, फकराबाद दानापुर–इस्लामपुर: बायां दानापुर, सिपारा, बाईपास बस स्टैंड, फतुहा, हिलसा, एकंगरसarai और इस्लामपुर आईएसबीटी–धनरुआ: मसौढ़ी चौक, सिकंदरा, पालीगंज, फकरिबरावां, वारसलीगंज, बिहारशरीफ, फतुहा और धनरुआ धनरुआ–दरभंगा: धनरुआ, पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली मोड़ से दरभंगा धनरुआ–बिहारशरीफ: पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत और बिहारशरीफ इस्लामपुर–फतुहा: एकंगरसराय, हिलसा, फतुहा, बाईपास बस स्टैंड, सिपारा, मसौढ़ी और धनरुआ अब जिले से सीधे बसें मिकेगी जिससे समय और किराया दोनों की बचत होंगी... लोग को भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंडों से राहत मिलेगी...
75
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 08, 2025 04:17:32
Saiki, Bihar:गुड़ेली, तिमरलगा,पर अवैध गिट्टी परिवहन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई खनिज माफियाओं पर नकेल कसने प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध गिट्टी परिवहन करते तीन हाइवा वाहनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार गुडेली क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन की सूचना पर खनिज अमले ने रात में दबिश दी। इस दौरान तीन हाइवा गाड़ियाँ तेज रफ्तार से रोड पर दौड़ती मिलीं, जिन्हें टीम ने मौके पर ही रोककर जांच की। वाहनों में अवैध गिट्टी लोड पाया गया। वाहनों से जुड़े नाम सामने आए हैं मनोज कुमार अग्रवाल, बरमकेला छत्तीसगढ़ मिनरल, गुडेली मनीषबसंत, गुडेली खनिज विभाग ने मौके पर ही पंचनामा तैयार कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जब्ती की कार्यवाही के बाद वाहनों को प्रक्रियानुसार मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
63
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 08, 2025 04:17:11
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की नया बापू नगर कॉलोनी में अलाव तापने के दौरान हुए विवाद के बाद चाकूबाजी में पिता-पुत्र और हमलावर घायल हो गया। प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार नया बापूनगर इलाके में रविवार रात एक युवक के अलाव तापते समय गाली-गलौज करने पर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि सौरभ झा बिना वजह गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोसी महेशदास ने खिड़की से आवाज देकर उसे गली गलोच नहीं करने की बात कही तो झा और बिफर गया और गाली-गलौज करते हुए महेश दास को नीचे आने की धमकी दी, जब महेशदास नीचे आया तो दोनों के बीच बहस हो गई। सौरभ अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और महेशदास के सीने, पेट व हाथ पर हमला कर दिया। घायल महेशदास नीचे गिर गया। इस बीच बीच-बचाव करने आए महेशदास के पिता गोवर्धन दास पर भी चाकू से वार किया।हमले में महेशदास को गंभीर चोट आई, उन्हें उदयपुर के अस्पताल में रेफ़र किया गया है। आरोपी सौरभ झा को भी छीना-झपटी में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
160
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 08, 2025 04:16:33
:ब्रेकिंग खैरागढ़ केंद्रीय समिति सदस्य रामधेर ने अपने 11 साथियों के साथ डाले हथियार, रामधेर के हथियार डालते ही खत्म हुई MMC जोन, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में सक्रिय रहती है MMC स्पेशल जोनल कमेटी, इसे पहले MMC जोन के प्रवक्ता अनंत ने अपने साथियों के साथ गोंदिया में किया था आत्म समर्पण, एक दिन पहले ही बालाघाट में सुरेंद्र सहित अन्य 9 माओवादियों ने किया था आत्म समर्पण CPI(माओवादी) कैडर (12) (हथियारों के साथ) को 08 दिसंबर, 2025 (सुबह) को गांव कुम्ही, थाना बकर कट्टा, जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़ सरेंडर किया। रामधेर मज्जी - CCM - AK47 चंदू उसेंडी - DVCM - 30 कार्बन ललिता - DVCM - कुछ नहीं जानकी - DVCM - इंसास प्रेम - DVCM - AK47 रामसिंह दादा - ACM - 303 सुकेश पोट्टम - ACM - AK47 लक्ष्मी - PM - इंसास शीला - PM - इंसास सागर - PM - SLR कविता - PM - 303 योगिता - PM - कुछ नहीं
76
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 08, 2025 04:16:16
Pratapgarh, Rajasthan:हीरा महादेव व शीतला माता मंदिर निर्माण कार्यों का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर बारावरदा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दख द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद बड़ीडोरी और बूजो गांव में मंदिर निर्माण कार्यों का शुभारंभ कर दिया गया। बूजो गांव में हीरा महादेव मंदिर के खुले बरामदे तथा बड़ीडोरी में शीतला माता मंदिर निर्माण का शुभ मुहूर्त सरपंच ऊंकार लाल मीणा व सरपंच प्रतिनिधि ने किया। ग्रामीणों ने मंत्री दख व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गणपत सुथार, महिपाल जैन, परमानंद गुर्जर सहित कई ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
94
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 08, 2025 04:15:53
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीविजयनगर-रायसिंहनगर रोड पर ओवरलोड ट्रकों से मचा खौफश्रीविजयनगर से रायसिंहनगर जाने वाली सड़क पर ओवरलोड ग्रिट से भरे ट्रकों ने आवागमन को खतरनाक बना दिया है। भारी वाहन पेड़ों से टकराते समय उनके ऊपर की ग्रिट सड़क पर गिरती है, जिससे यातायात दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई मोटरसाइकिल सवार पहले ही इन घटनाओं में घायल हो चुके हैं।समाज सेवकों और आम जनता का आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है। लोगों की चिंता है कि यदि भविष्य में किसी की मृत्यु हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी। आवश्यक है कि प्रशासन तुरंत ओवरलोडिंग पर रोक लगाए और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करे।
100
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 08, 2025 04:15:37
126
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 08, 2025 04:03:25
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी। स्लग - गोवा से शव के घर आने के इंतिजार में हैं शोकाकुल परिजन और ग्रामीण। एंकर - गोवा में हुए खूंटी जिले और रांची जिले के गोविंदपुर व फतेहपुर के ग्रामीम शोकाकुल व व्यथित हैं। जो अब शव का घर पहुंचने का इंतिजार में हैं। घर के लोगों का सपना था कि बेरोजगारी के बीच पैसा कमाने के लिए बेटा गया हुआ है। जो पैसा कमाकर बेटा लौटेगा। लेकिन नसीब में कुछ और ही लिखा था। जिसमें एक घर का दो भाई इस दुनिया से चल बसे और घर सूना हो गया। वहीं गोविंदपुर का एक जनजातीय बेटा भी इस दुनिया से चल बसा। और अब इन नम आँखें शव के आने का कर रही है कि वही फतेहपुर और गोविंदपुर गाँव में मातम पसरा हुआ है। जो शव आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
152
comment0
Report
Advertisement
Back to top