Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261403

सीतापुरः पुलिस ने चोरी के सामान सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Dec 17, 2024 13:28:18
Sandana, Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट और चोरी जैसी घटनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमें गठित कर घटनाओं के जल्द से जल्द निपटारे और आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार सिंह के देखरेख थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर आरोपी आशीष उर्फ भइयन निवासी ग्राम बैसनपुरवा थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया गया है।

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Oct 22, 2025 13:09:53
Raipur, Chhattisgarh:1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा. नये विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण, राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ. पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- छत्तीसगढ़ निर्माण को 25 साल हुए, रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे है. स्थापना दिवस में छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री पधारेंगे. नवनिर्मित विधानसभा भवन का उनके करकलमों से लोकार्पण होगा. ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण और राज्य उत्सव का शुभारंभ करेंगे नक्सलवाद पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री ने किया पलटवार, कहा- नक्सलवाद की कमर टूटी है, 22 महीनों से जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल 5 साल सरकार में रहे, कांग्रेस अगर अच्छे से 5 साल सहयोग करती तो बस्तर में भारी मात्रा से नक्सली नहीं बचते बिहार चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने दिया बयान, इसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के बयान पर किया पलटवार, कहा- पिछले वर्षों में कई जगहों पर भूपेश बघेल चुनाव प्रभारी रहे, हर बार जीत का दावा किया मगर देश ने परिणाम देखा है, हार मिली
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 22, 2025 13:09:24
Etah, Uttar Pradesh:एटा में दबंगों ने युवक को अपने घर में बंदक बनाकर बेरहमी से की जमकर मारपीट, परिजनों ने घर में बंधक बनाकर मारपीट कर छत से फेंका कई हड्डियां टूटी, युवक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी, घटना के बाद दबंग आरोपी हुए फरार, पीड़ित की तहरीर पर थाना کوतवाली देहात में हत्या के प्रयास की कराई FIR दर्ज, परिजनों का आरोप गांव के ही मोहित सोलंकी,बृजमोहन,यदुवीर सोलंकी सहित आधा दर्जन नामजद दबंग लोग घर से युवक को ले गए थे अपने साथ, इन दबंगों ने कल भी घायल और उसके घर वालों के साथ की थी अभद्रता और जान से मारने की दी थी धमकी, यदि कल ही पुलिस इन आरोपियों पर कार्यवाही कर देती तो निश्चित ही ये आज बड़ी घटना नहीं होती, परिजनों का आरोप कि युवक के शरीर की कई हड्डीयां टूटी है,वही डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख आगरा हायर सेंटर किया रेफर, एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नदगांव की घटना।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 22, 2025 13:09:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी लडूंगी तो झांसी से ही लडूंगी मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है मेरी इच्छा है लोकसभा चुनाव लड़ूं पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगी पार्टी कहेगी तो मना नहीं करूंगी मैं राजनीति में हाशिए पर नहीं हूं मैं गाय, गंगा यह कार्य राजनीति के लिए दिल से कर कर रही हूं इसके अलावा पॉलिटिकल में मेरी कोई और रुचि नहीं है गोपाष्टमी पर 29 अक्टूबर को गौ संवर्धन अभियान का शुभारंभ करेंगी डेढ़ साल तक चलेगा अभियान नए गोचर बनाए जाएंगे ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा इससे किसानों को जोड़ा जाएगा लाड़ली बहनों को 2 गाय दी जाएं 4 नवंबर को गंगा जी की सफाई का चलेगा अभियान सभी प्रदेशों से प्रमुख लोग प्रयागराज पहुंचेंगे गाय तब बचेगी जब किसान चाहेगा गौ और गंगा आत्मनिर्भर भारत की धुरी हैं अरब कंट्री में पेट्रोलियम से कोश इकठ्ठा हो रहा है गोशालाओ
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 22, 2025 13:08:48
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर पहुंचें केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण निषाद ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद जंगल राज के युवराज हैं वह बिहार की विकास की बात कैसे कर सकते हैं और अब चुनाव आया है तो जनता से अनाप-शनाप झूठे वायदे करके दिगभ्रमित करने का काम कर रहे हैं। जिस तरीके से जंगल राज के युवराज तेजस्वी यादव मीडिया के सामने बोले कि राज के हर परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का जो वादा कर रहे हैं वह इसके लिए बजट कहां से लाएंगे, हाल ही में बिहार में जो सर्वे हुआ था उसमें 2 करोड़ 96 लाख परिवार है और इस तरह परिवार के हर एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी तो बिहार के बजट से 5 गुना अधिक बजट की आवश्यकता पड़ेगी। जीविका दीदियों के लिए स्थाइ न नौकरी दी जाएगी और कहां की 10000 में क्या होता है तो केंद्रीय राज्य मंत्री ने इसका जवाब दिया कि इसके पहले वाली सरकार में महिलाओं को क्यों कुछ नहीं दिया गया। महिलाओं को सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था थी महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी। कोई महिलाएं छोटे-छोटे रकम के लिए अपने परिवार के सदस्य पर निर्भर रहती थी। आज के सरकार में महिलाएं आगे बढ़ रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। इस तरीके से महिलाओं के बीच सशक्तिकरण बढ़ रही है तो विपक्ष में बैचैनी बढ़ रही है। इन्हीं सब विकास को लेकर जिस तरीके से जनसभा में महिलाओं की भीड़ बढ़ रही है इससे विपक्ष घबरा गया है। इसलिए उनको दिग्भर्मित करने के लिए खोखले वादे किए जा रहे हैं। लेकिन बिहार के लोग अब समझते हैं कि यह सभी वायदे चुनावी वादे हैं। बाइट - राज भूषण निषाद, केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 22, 2025 13:08:24
Delhi, Delhi:भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को भव्य रूप से मनाने की घोषणा की है। यह आयोजन पूरे एक वर्ष तक चलेगा। इसी क्रम में द्वारका सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में होने वाली इस बार की भव्य छठ पूजा में मेले को सामाजिक समरसता के प्रतीक अटल जी को समर्पित किया गया है। यहां लगने वाला मेला इको-फ्रेंडली रहेगा। मेले में बिना जनरेटर की झूले लगाए जा रहे हैं ताकि प्रदूषण न हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी द्वारका सेक्टर-11 में छठ पूजा का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार पूजा स्थल पर 43 घाट बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु परंपरागत विधि से अर्घ्य अर्पित करेंगे। छठ पर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का विशेष रंग देखने को मिलेगा। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खास उत्साह है कि इस बार का आयोजन अटल जी की स्मृति और उनके आदर्शों को समर्पित रहेगा।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 22, 2025 13:07:57
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर में नकली पनीर बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मच गई, लेकिन इस मामले में अमरोहा जनपद के सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा विनय अग्रवाल ने पूरे मामले के संज्ञान में होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे हमने खुद देखा है और हमारी टीम मौके पर गई थी। इस पनीर में किसी प्रकार का केमिकल नहीं पाया गया है, लेकिन इसके साथ ही हमने पनीर फैक्ट्री के मालिक सतीश का सैंपल कई दिन पहले भेज दिया था और जो भी कमियां पाई गई हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। तीसरे मिल के पास गुलामपुर मार्ग स्थित Hasanpur कोतवाली क्षेत्र में insegura कहा गया था कि दिनदहाड़े चल रहा अवैध कारोबार वीडियो में दिख रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह काम खुलेआम मुख्य मार्ग के किनारे लंबे समय से चल रहा था। बाइट विनय अग्रवाल, सहायक आयुक्त खाद सुरक्षा; रिपोर्ट विनीत अग्रवाल, अमरोहा।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 22, 2025 13:07:43
Kaithal, Haryana:कैथल में दो नशा तस्कर काबू, DSP की चेतावनी — “या जिला छोड़ो, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा कैथल पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2 किलो 642 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पहले मामले में क्योड़क निवासी जनेश्वर उर्फ बिल्लू को अंबाला बाईपास के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से 1 किलो 534 ग्राम चरस मिली। दूसरे मामले में उझाना निवासी गुरमेल सिंह को वाटर सप्लाई उझाना के पास रोका और 1 किलो 108 ग्राम चरस बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने कहा कि कैथल जिला नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तस्कर को छोड़ नहीं जाएगा। प्रेस वार्ता डीएसपी सुशील कुमार
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 22, 2025 13:06:51
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल दोहरी हत्या मामला — पाँच घंटे चला जाम, कलेक्टर-एसपी के हस्तक्षेप के बाद खुला एनएच-43 एंकर -दो सगे भाइयों की हत्या के बाद जिले में तनाव फैल गया है。 गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-43 पर चक्का जाम कर दिया।करीब पाँच घंटे तक रायपुर से कटनी जाने वाला यह नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद रहा।हालांकि, कलेक्टर और एसपी के मौके पर पहुँचने और समझाइश देने के बाद जाम को हटा लिया गया है। वीओ01-शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के केशवाही इलाके में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या के बाद बुधवार को माहौल गर्म हो गया।गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शहडोल नगर के किया शोरूम के पास एनएच-43 पर शव रखकर दोपहर 11:30 बजे से जाम शुरू कर दिया।यह हाईवे रायपुर से कटनी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।जाम लगते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और पूरा यातायात ठप हो गया। वीओ02-प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुँचकर उनसे बात करें।उनका आरोप था कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही।स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।सोहागपुर थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे。 वीओ03-करीब पाँच घंटे तक चला यह जाम शाम 4 बजकर 20 मिनट पर खत्म हुआ,जब कलेक्टर और एसपी शहडोल स्वयं मौके पर पहुँचे।दोनों अधिकारियों ने परिजनों से चर्चा कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।इसके बाद परिजनों ने एनएच-43 से जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ。 हमारी मांग थी कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, कलेक्टर साहब ने भरोसा दिया है कि हमें इंसाफ मिलेगा। — मृतक का परिजन वीओ04-दरअसल, यह पूरा मामला जमीन के विवाद और पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।मंगलवार रात राकेश उर्फ सोनू तिवारी और राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान पर दीप जलाने गए थे,तभी गांव के करीब एक दर्जन आरोपी वहां पहुंचे और धारदार हथियारों व लाठियों से हमला कर दिया।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है。 वीओ05-घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने साथियों के साथ बुढार थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं।वहीं, पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के चलते केशवाही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है。 वीओ06-तो पाँच घंटे चले इस जाम के बाद अब एनएच-43 पर यातायात पूरी तरह सामान्य हो गया है।कलेक्टर और एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पुलिस की निगरानी अब भी जारी है。 बाइट 01-मुकेश तिवारी ( मृतक का भाई) बाइट02-केदार सिंह (कलेक्टर शहडोल) बाइट03-राम जी श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक शहडोल)
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 13:06:22
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। भैया दूज और छठ पूजा के मौके पर अपने घरों को लौटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर यात्रियों का भारी जमावड़ा देखा गया, जहां लोग अपने-अपने गंतव्य के लिए बसों का इंतजार करते नजर आए। कौशांबी डिपो से रोजाना करीब 1700 बसों के फेरे निकाले जा रहे हैं। हर बस में औसतन 60 से 65 यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन लगभग एक से सवा लाख यात्री यहां से अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं। आरएम अंशु भटनागर ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ढाई सौ अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी दिन के समय भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन रात और कल से यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है। यात्रियों ने भी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। अधिकांश लोगों ने बताया कि बसों की पर्याप्त उपलब्धता है और कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगी है। Holidays की उमंग के बीच कौशांबी बस अड्डा इन दिनों यात्रियों की चहल-पहल से गुलजार है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 22, 2025 13:05:52
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में एक शर्मनाक घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां विद्यालय समय में ही पदस्थ शिक्षकों द्वारा शराब और मुर्गे की पार्टी करने का मामला सामने आया है। 7 अक्टूबर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानपाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम सहित तीन शिक्षकों ने अतिथि के स्वागत के नाम पर स्कूल परिसर में ही शराब पी और मुर्गा पार्टी की। इस दौरान शिक्षक नशे में धुत होकर बच्चों के साथ गाली-गलौज करने लगे, जिससे बच्चे डर गए और उन्होंने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। 145 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से तीन पर यह गंभीर आरोप लगे हैं। बच्चों का कहना है कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं, कक्षाओं में गुटखा-खैनी खाते हैं और स्कूल की सफाई तक उनसे करवाई जाती है। इससे स्कूल का वातावरण भय और अपमान से भर गया है, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बिलासपुर कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है साथ ही पूरे मामले के जांच के आदेश भी दिए हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 22, 2025 13:05:33
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में खाद के टोकन देने के बावजूद खाद नहीं मिलने पर किसान सड़क पर उतर गए। खंडवा के इंदौर रोड़ विपणन केंद्र पर खाद को लेकर किसानों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा डीएपी खाद के लिए आज का टोकन दिया गया था। जब लाइन में लग कर काउंटर पर पहुचे तो खाद देने से मना कर दिया गया。 किसानों के प्रदर्शन की खबर लगते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम कृषि अधिकारी और पुलिस बल मोके पर पहुँचा। अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी जिसके बाद किसान माने。 दरअसल रबी की तैयारी को लेकर खाद की मांग बढ़ गई है जिसके चलते किसान खाद विपणन केंद्र पर रात में ही नम्बर लगाकर खाद के लिए बैठ रहे हैं। आज जब 11 बजे काउंटर खुला ओर किसानों को कहा गया कि डीएपी उपलब्ध नहीं हे तब किसानों का गुस्सा फुट पड़ा। किसान सड़क पर उतर गए और इंदौर रोड पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने बताया कि चार दिन पूर्व भी खाद के लिए हम लोग सुबह से शाम तक बैठे रहे उसके बाद हमें 22 तारीख टोकन दिया। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम, कृषि अधिकारी और पुलिस बल मोके पर पहुंचा। किसानों के कुछ देर के प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के समझाइस पर किसान माने और अपना प्रदर्शन खत्म किया。 कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है, कल गुरुवार को भी डीएपी के रैक लगने वाली है। किसानों से अपील की है डीएपी के साथ ओर भी वैकल्पिक खाद है उनका भी उपयोग किसान करें।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 22, 2025 13:05:08
Chittorgarh, Rajasthan:छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनेगा.. भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने रोमांचकारी करतबों से छत्तीसगढ़ और देशवासियों को गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर देगी.. यह शो रजत जयंती समारोह का सबसे विशेष आकर्षण होगा.. यह एरोबैटिक शो छत्तीसगढ़ की प्रगति, उपलब्धियों और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा. नवा रायपुर के आसमान में जब सूर्यकिरण टीम उड़ान भरेगी, तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स पूरे दर्शक समुदाय को रोमांच और गर्व से भर देंगी.. सूर्यकिरण टीम का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.. यह दिखाएगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है.. राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं.. रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों लोग इस एरोबैटिक शो को देखने नवा रायपुर पहुँचेंगे.. यह छत्तीसगढ़ की जनसहभागिता और राष्ट्रीय गर्व का जीवंत उदाहरण बनेगा. ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के शौर्य, सटीकता और समर्पण का प्रतीक है.. सूर्यकिरण टीम का यह ऐतिहासिक शो छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को यादगार बना देगा और हर दर्शक के मन में भारत के वीर वायुसैनिकों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाएगा..
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top