Back
Sitapur: नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक संपन्न
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh
नैमिषारण्य के पहला आश्रम में आज 84 कोसी परिक्रमा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महंत नारायण दास ने की। बैठक में महामंडलेश्वर समेत कई संत-महंत शामिल हुए। संतों ने हरदोई और सीतापुर के प्रशासनिक अधिकारियों को परिक्रमा के दौरान आने वाली असुविधाओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया। बैठक में परिक्रमा समिति के सचिव महंत संतोष दास खाकी, महामंडलेश्वर विद्यानंद सरस्वती, रामानुज कुमारी माताजी, महेश तिवारी समेत कई संत और पुरोहित मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड के मड़कोला मोगजी गांव में दो दिन से पैथर का आतंक फैला है। मंगलवार और बुधवार की रात को अलग-अलग घरों के बाड़ों में घुसकर कुल 13 बकरियों को मार डाला। मंगलवार रात राजू पुत्र फूला के घर के पीछे बाड़े में 6 बकरियों को मारा गया। बुधवार रात फिर हमला हुआ। इस बार 6 बकरियां और 1 बकरा मारा गया। बुधवार को मरे पशुओं में कवि गौतमलाल की 2 बकरियां, पवन बाबरा, नटवरलाल, मुकेश मणिलाल मणिलाल, भगवतीलाल कोमा की 1-1 बकरी और सुभाष कोमा का 1 बकरा शामिल हैं। डॉ. नितिन, वनरक्षक सीमा और बालेश्वर वडेरा मौके पर पहुंचे। ग्रामीण रमण हुवोर, राकेश पारगी और वार्ड पंच अरविंद पारगी ने बताया कि जानवर रात को चुपचाप आता है। कोई आवाज नहीं होती। न बकरी चिल्लाती है, न किसी को आहट मिलती है। फलवा और आमला गांव में भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं। आमला गांव में 3 बकरियों को मारा गया।ग्रामीणों का कहना है कि वे बकरी पालन कर जीवन यापन करते हैं। लगातार हो रहे हमलों से डर का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में फलवा गांव में पैंथर अब तक 16 बकरियों को मार चुका है। मड़कोला मोगजी में दो दिन में 13 बकरियों की मौत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है
वीओ - हमला
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बिजली का कनेक्शन काटने और विधायक आवास खाली करने के नोटिस पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने बड़ा बयान दिया है और कहां है कि
अगर हम बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे तो हमारा डिस्कोम नहीं चलेगा अगर हम विधायक नहीं है और आवास को दबा कर बैठेंगे तो कानून के विपरीत है और कानून के विपरीत राजस्थान में कोई काम नहीं चलेगा
पत्रकारों से बात करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि कानून अपना काम करता है और कानून अपना काम करता रहेगा वर्तमान में राजस्थान में कानून का राज है और कानून के अनुसार जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है कि वह कानून को माने सबसे पहले यह साबित करें कि मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा पहला दायित्व होता है कि जो भी कानून है उनका पालन करें अगर हम बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे तो हमारा डिस्कोम नहीं चलेगा अगर हम विधायक नहीं है और आवास को दबा कर बैठेंगे तो कानून के विपरीत है और कानून के विपरीत राजस्थान में कोई काम नहीं चलेगा
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर है जहां उन्होंने सर्किट हाउस मे आमजन से मुलाकात की गांव से आए लोगों ने अपनी फरियाद जोगीराम पटेल को सुनाई तो उन्होंने अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए हैं पत्रकारों से बात करते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल जी का मानना है कि राजस्थान का विकास तब होगा जब आम अवाम का विकास हो जो समाज में सामान्य परिवार है शोषित परिवार है पीड़ित परिवार है अंतिम पंक्ति में खड़े हैं उनका विकास होगा सभी सभी का विकास होगा और तभी हम कहेंगे कि सबका विकास हुआ है राजस्थान में जितने भी बीपीएल परिवार है धीरे-धीरे कर सबको सक्षम बनाएंगे उनके आमदनी के स्रोत बढ़ाएंगे ताकि वह आगे बढ़ सके और हम कह सकेंगे की राजस्थान में कोई बीपीएल नहीं है
बाइट जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
0
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
नांगल चौधरी STP पर मंत्री का बयान मामले की होगी जांच
6 करोड़ की लगात से बनाया जा रहा STP अधर में लटका
ठेकेदार पेमेंट लेने के बाद नहीं कर रहा काम
मंत्री के दिया कार्यवाही का भरोसा
जल्द होगी पूरे में जांच , दोषी के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बरसात शुरू होते ही रतनपुर क्षेत्र में डायरिया का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। गिरजावन और नवागांव इलाके से सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हालात बिगड़ने लगे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल में अब बेड की भारी कमी हो गई है और सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे इलाज का काम चल रहा है।हर दिन दर्जनों मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनमें गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के सभी 16 बेड भर चुके हैं और सीमित स्टाफ के साथ व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। प्रभारी डॉ. विजय चंदेल ने बताया कि अधिकतर मरीज दूषित पानी पीने से बीमार हुए हैं, इसलिए लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही इस्तेमाल करें।स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हालात को लेकर चिंतित हैं। पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने प्रशासन से भी स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त डॉक्टर और संसाधन मुहैया कराने की मांग की है, ताकि संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके।
बाइट–कन्हैया यादव (पूर्व उपाध्यक्ष, नगर पालिका रतनपुर) (वाइट चेक शर्ट में)
बाईट–डॉ विजय चंदेल (प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर) (चश्मा पहने हुए
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर
बागेश्वर धाम पर गुरू पूणिर्मा मे चलने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम,
संभाग स्तर पर और पुलिस मुख्यालय स्तर पर जिले में पुलिस कराई गई मुहैया,
धाम पर लगभग अलग अलग समय पर लगभग 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई,
सागर संभाग के आस पास के जिले से बुलाया गया बल,
हजारो की तादाद में भक्तों की गुरू पूणिर्मा के पहले और उसके बाद होने वालै कार्यक्रम के दौरान पीठाधीश्वर से आशीर्वाद लेने लोगो के आने की संभावना ।
बाईट-अगम जैन-एसपी
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--अनियंत्रित होकर DCM ट्रक मालन नदी मे जा गिरा। ट्रक ड्राइवर और कड़ेक्टर को ग्रामीणों ने गंभीर हालत मे बाहर निकाला।ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल मे कराया भर्ती।मौके पर भारी भीड़ हुई जमा।थाना नजीबाबाद क्षेत्र के मालन नदी का मामला।
बाइट --स्थानीय निवासी
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- कावंड़ यात्रा को लेकर टिहरी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारिया पूरी।
Anchor- कांवड़ यात्रा टिहरी जिले से भी होकर गुजरती है जिसको टिहरी पुलिस प्रशासन ने भी की तैयारिया पूरी कर ली है,एस एस पी आयुष अग्रवाल ने कांवड़ रूट का स्थलीय निरीक्षण कर ट्रैफिक प्लान के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया वही कावंड यात्रा के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए ,पार्किंग और पीने के पानी के साथ ही शौचालय की भी व्यवस्था के लिए विभागों के साथ बैठक कर निर्देशित किया गया।
Byte- आयुष अग्रवाल, एसएसपी
0
Share
Report
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा के साइकिलिस्ट राहुल राजीव साह ने 12 ज्योतिर्लिंग और तीन शक्तिपीठों के दर्शन की 15,000 किलोमीटर लंबी यात्रा साइकिल से पूरी की है। उन्होंने यह कठिन यात्रा 17 महीनों में पूरी की और हाल ही में अल्मोड़ा लौटे हैं।
राहुल का कहना है कि इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति आस्था और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना था। इस अद्वितीय सफर में उन्होंने न कार का सहारा लिया, न बस का — सिर्फ साइकिल के भरोसे उन्होंने यह संकल्प पूरा किया।
कारखाना बाजार निवासी राहुल पहले भी अमरनाथ और गोवा की यात्रा साइकिल से पूरी कर चुके हैं। अब उनके इस नए अभियान की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और लोग उन्हें प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।
बाइट : राहुल राजीव साह, साइकिलिस्ट
0
Share
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:अयाना थाना के बवाइन चौकी इंचार्ज दरोगा अवनीश कुमार द्वारा दुकान के बाहर खाना खा रहे युवक को थप्पड़ मारने के सीसीटीवी फुटेज का एसपी ने संज्ञान लेते हुए दरोगा अवनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि सेंगनपुर गांव में दुकान के बाहर खाना खा रहे युवक से दरोगा अवनीश कुमार ने अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ा था जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिया है।
बाइट:आलोक मिश्रा एएसपी औरैया
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
दो बाइकों की जोरदार भिडंत में 2 की मौत,3 कानपुर रेफर...।।
ANK-:यूपी के हमीरपुर जिले में दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच हुई भीषण भिडंत में दोनों बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ... जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया ... जहां दो युवाओं की मौत हो गई ...जबकि 3 गंभीर घायल युवकों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है....।।
V/O-:ये भीषण सड़क हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बसवारी मार्ग का है...जहां रमना मोड के पास दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने सामने हुई जोरदार भिडंत के बाद दोनों बाइक सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए... जिन्हें दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मौदहा सीएचसी पहुंचाया है..जहां एक युवक की मौत हो गई...जबकि डाक्टरों ने चार गंभीर घायल युवाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है...जहां जिला अस्पताल में इलाज दौरान एक और युवक की मौत हो गई...बाकी तीन घायलों को डाक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया है.... फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...।।
BYTE:-डॉ एके सिंह (EMO जिला अस्पताल)
0
Share
Report