Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261151

Sitapur - विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट

Dec 20, 2024 11:07:25
Pisava Nagar, Uttar Pradesh

सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाकर मोटी रकम खर्च की जा रही है.वहीं दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है।बता दें कि क्षेत्र के देवरिया में  हाल ही में  बने पंचायत भवन का प्लास्टर अभी से गिरने लगा है, तथा दीवारें व टाइल्स चटक गई हैं .गांव की सफाई व्यवस्था भी बदहाल है नालियां चोक पड़ी हैं. तथा सड़क पर कूड़ा पड़ा रहता है .गांव के लोगों ने सफाई कराने की मांग की है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 11, 2025 12:11:15
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर पुलिस की बड़ी कमयाबी तीन साल से फरार 28 किलो हेरोइन केस का आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर पुलिस ने नशा तस्करी के एक पुराने और बड़े प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2022 में पुलिस थाना गडरारोड़ क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 28 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। यह कार्रवाई सरहद से सटे इलाके में हुई थी, जहाँ पाकिस्तान से संपर्क कर मादक पदार्थ मंगवाए जाते थे। इस मामले में आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मुख्य आरोपी स्वरूप सिंह निवासी नरसिंगार तब से फरार चल रहा था। तस्कर गिरोह पाकिस्तान से भेजे गए हेरोइन के खेप को कोडवर्ड में “कपड़े सिल गए” या “कपड़े बन गए” जैसे संदेशों से आगे बढ़ाते थे ताकि पुलिस या खुफिया एजेंसियों को भनक न लगे। लंबे समय से फरार चल रहे स्वरूप सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अब सीओ रामसर मानाराम गर्ग के नेतृत्व में की गई सटीक कार्रवाई में कांस्टेबल भवानी सिंह ने आरोपी को धरदबोचा। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी सरहदी तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार है और इससे कई अन्य कड़ियां खुलने की उम्मीद है। बाड़मेर पुलिस इस सफलता को सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि चाहे तस्कर कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 11, 2025 12:10:41
Palwal, Haryana:पलवल के-path: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा पलवल पहुँच चुकी है. इस यात्रा को समर्थन देने पहुँचे दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी, हरियाणा के खेल राज्य मंत्री व पलवल विधायक आदि ने कहा कि सनातन एकता यात्रा भव्य रहीं और इसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है. यात्रा के दौरान कहा गया कि सनातन धर्म सभी धर्मों का सम्मान करता है और विश्व हमारा परिवार है. पलवल के लोगों ने आशीर्वाद और प्यार देकर यात्रा का स्वागत किया और पलवल की प्रगति की उम्मीद जताई. मनोज तिवारी ने कहा कि सनातन यात्रा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण करेगी और विरोध करने वालों का हिंदू धर्म नष्ट करने का प्रयास सफल नहीं होगा. घटना के पीछे आरडीएक्स की साजिश पर चर्चा भी हुई।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 11, 2025 12:10:18
Sri Ganganagar, Rajasthan:विजयनगर पंचायत समिति में आज सुबह 11 बजे प्रस्तावित साधारण सभा अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित करनी पड़ी। बैठक शुरू होने के समय अधिकांश विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे, जिससे नाराज जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने विरोध जताते हुए सभागार से बाहर आकर बैठक का बहिष्कार किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारी साधारण सभा की गंभीरता को नहीं समझते और अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं। समिति निदेशक ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। अचानक बैठक स्थगित होने की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचीं और स्थिति संभालने का प्रयास किया। वहीं नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे तो जिला कलेक्टर को शिकायत सौंपी जाएगी।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 11, 2025 12:10:01
Bassi Akbarpur, Haryana:बीती शाम दिल्ली में एक कर में खतरनाक विस्फोट हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद हरियाणा सरकार के निर्देश पर हरियाणा में भी अलर्ट को देखते हुए हरियाणा पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। रात से ही पुलिस ने नाके लगाकर सर्च अभियान शुरू कर दिया था इसी कड़ी में करनाल में भी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। गंगाराम पूनिया जिला पुलिस अधीक्षक करनाल में बताया कि हमें विभाग के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसमें दिल्ली की घटना को देखते हुए हरियाणा में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिले में मुख्य मार्ग पर पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है प्रत्येक वाहन की तलाशी के बाद ही उसको वहां से जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो दूसरे जिलों से हमारी सीमा लगती है या दूसरे राज्यों से जहां पर है हमारे जिले की सीमा लगती है वहां पर वाहनों की चेकिंग अभियान और भी ज्यादा तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने अपील की कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गाड़ी या इंसान दिखाई दे तो डायल 112 को सूचना दे। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के द्वारा आपस में संपर्क किया जाता है ताकि दोनों मिलकर उस पर अच्छा काम कर सके। वही किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों से बचे। करनाल और हरियाणा पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। बाइट गंगाराम पूनिया जिला पुलिस अधीक्षक करनाल
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 11, 2025 12:09:34
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि हडमतिया मेले में चाकूबाजी के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दराखांडा जंगलों में छिपे बैठे थे। चारों ने 3 युवकों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें एक युवक विष्णु गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का कस्बे में जुलूस निकाला, जबकि आरोपियों ने उठक-बैठक लगाते हुए अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी। 6 नवम्बर को बेन निवासी शंकरलाल ने डूंगरपुर के दोवडा थाना क्षेत्र के हडमतिया मेले में होने वाली घटना की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने साथियों के साथ मेले में घुसे चार युवकों ने उनपर और उनके साथियों पर चाकू से हमला किया था। हमले के कारण उनका दोस्त विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। अलग-अलग टीमों ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, पर सुराग नहीं मिला। मुखबिर से मिली सूचना पर चारों बदमाश दराखांडा जंगलों में छिपे होने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने जंगलों में दबिश दी। मौके से दिलीप परमार, चंदुलाल परमार, राहुल परमार और सुनील मनात को हिरासत में लेकर थाने लाए गए, जहां उनसे पूछताछ शुरू हुई। जांच में चारों ने वारदात स्वीकार की, इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्बे में जुलुस निकाला और आरोपियों ने अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 11, 2025 12:08:45
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक.. जळगावच्या पारोळा आणि एरंडोल मतदारसंघात संघात नगरपालिका निवडणुकीत भाजप शिवसेनेची युतीची घोषणा. भाजपचे आमदार तथा निवडणूक प्रभारी मंगेश चव्हाण यांनी केली पारोळा - एरंडोल मतदार संघात भाजप आणि शिवसेनेच्या युतीची घोषणा. एरंडोल येथील नगरपालिका भाजप तर पारोळा येथील नगरपालिका निवडणूक शिवसेना लढणार महायुतीत असलेला पक्ष राष्ट्रवादी अजित पवार गटाला सोडून भाजप सेनेची युती झाल्याने महायुतीत फूट पडल्याची चर्चा... राष्ट्रवादीकडून युती संदर्भात कुठलाही प्रस्ताव न आल्याने भाजप आणि शिवसेनेच्या युतीची घोषणा केल्याची आमदार मंगेश चव्हाण यांची माहिती... राष्ट्रवादी अजित पवार गट काय भूमिका याकडे लागले लक्ष..? पारोळा आणि एरंडोल मतदार संघात राष्ट्रवादी अजित पवार गट नगरपालिका निवडणूक स्वबळावर लढणार असल्याची चर्चा.. निवडणुकीत बंडखोरी केल्यास भाजपच्या कार्यकर्त्यांवर पक्ष शिस्तभंगाची कारवाई करणार असल्याची आमदार मंगेश चव्हाण यांची माहिती. पारोळा मधून शिवसेनेचे माजी नगराध्यक्ष चंद्रकांत पाटील यांचे तर एरंडोल मधून डॉ.नरेंद्र ठाकूर यांची नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी निश्चित.. बाईट _मंगेश चव्हाण( आमदार भाजप )
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 11, 2025 12:08:10
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में भूमाफियाओं का अवैध कॉलोनी कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब बैतूल तहसीलदार नगर से लगे उमरी ग्राम इलाके की एक अवैध कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां चंदन लाल ने कृषि मद की जमीन पर बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के भूमाफियाओं के साथ मिलकर कॉलोनी काटकर प्लॉट की बिक्री शुरू कर दी थी। जानकारी लगते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी से संबंधित दस्तावेज़ों की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह जमीन कृषि उपयोग के लिए दर्ज है, लेकिन बिना अनुमति के यहां न सिर्फ लेआउट डाल दिया गया बल्कि सरकारी नाले पर पुलिया और मुख्य सड़क से कॉलोनी तक पहुंचने के लिए ग्रेवल मार्ग भी बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार भूमाफिया ने कॉलोनी के कई प्लॉट पहले ही बेच दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बैतूल जिले में इस तरह की कई अवैध कॉलोनियां शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में तेजी से पनप रही हैं, जहां बिना मत परिवर्तन और प्रशासनिक स्वीकृति के जमीनों का कॉलोनाइज़ेशन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 11, 2025 12:07:26
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी बाल वाटिकाओं में पढ़ाएंगे स्पेशल एजुकेटर बीएसए कार्यालय पर स्पेशल एजुकेटरस की हो रही काउंसलिंग 400 से अधिक अभ्यर्थियों की हो रही है काउंसलिंग जिले के 137 पदों पर होनी है स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के लिए संचालित की जा रही बाल वाटिका में स्पेशल एजुकेटर बच्चों को शिक्षा और किताबी ज्ञान से रूबरू कराएंगे इसके लिए जनपद में 137 पदों पर स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति की जा रही है स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति से बाल वाटिकाओं में बदलाव होगा जनपद अमेठी में 137 पदों पर स्पेशल एजुकेटर बाल वाटिकाओं में बच्चों को शिक्षा देंगे जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर आज 437 अभ्यर्थियों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही है मेरिट के आधार पर स्पेशल एजुकेटर्स को बाल वाटिकाओं में तैनात किया जाएगा यह पढ़ा इसके लिए उनके सभी का आगाजात और उनकी योग्यता की जांच की जा रही है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि यह स्पेशल एजुकेटर की काउंसलिंग प्रक्रिया है. प्रथम चरण में 30 जून को 237 लोगों ने अपनी काउंसलिंग कराई थी इस बार बचे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है जनपद में इन स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति बाल वाटिकाओं में की जाएगी जो बाल वाटिकाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगे इसके साथ ही बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल सकेगा
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 11, 2025 12:07:10
Raipur, Chhattisgarh:बालोद दिल्ली बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में एक बड़ा अपडेट छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सामने आ रही है जहां गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम सिर्री के रहने वाले हिमांशु बघेल भी घटना स्थल पर मौजूद थे, हालांकि अच्छी बात ये रही कि अपनी गाड़ी पार्किंग करने के बाद वह टहलने निकल गया था जिससे हिमांशु सुरक्षित रहा लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, हिमांशु दिल्ली में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है, भाई प्रशांत बघेल ने बताया कि गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी और भाई आसपास घूम रहा था। जो वाहन क्षतिग्रस्त हुई है उसका नंबर CG 04 PY 6021 है, जो मारुति सुजुकी फ्रांक्स वाहन है। परिवार ने ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 11, 2025 12:06:55
Ratlam, Madhya Pradesh:चाणद्रशेखर SOLANKI/ratalm रतलाम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुभ विहार कॉलोनी में हुई अठारह लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो फरियादी व्यापारी चांदमल के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। क्योंकि चोर कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं का बेटा सिद्धार्थ निकला। दरअसल, बीते 10 अक्टूबर को व्यापारी चांदमल ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। घर से अठारह लाख की ज्वेलरी गायब थी। चोरी की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा तक कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब आरोपी की पहचान हुई, तो पिता के लिए ये खुलासा दुखी करने वाला बन गया, क्यों की चोर उनका अपना बेटा सिद्धार्थ था। पुलिस जांच में सामने आया कि सिद्धार्थ सट्टे और शेयर मार्केट में पैसे गंवाने के बाद कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकाने और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उसने अपने ही पिता की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। अब भले ही पुलिस ने पूरा सोना बरामद कर लिया हो, लेकिन व्यापारी चांदमल के लिए यह खुलासा सबसे बड़ा सदमा बन गया है। क्योंकि जिस बेटे के लिए उन्होंने जीवनभर पूंजी जोड़ी, वही बेटा आज उसी पूंजी की चोरी मे सलाखों के पीछे चला गया,
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 11, 2025 12:06:37
Jammu, :TT WITH RAJESH GUPTA, PRESIDENT, VISHVA HINDU PARISHAD आतंकी डॉक्टर्स के नेटवर्क के सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर ने मांग की है कि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए गए, श्र Shrine बोर्ड मेडिकल अस्पताल में 50 में से 42 मुस्लिम छात्रों की एडमिशन पर भी जांच की जाए। क्या कारण है कि हिंदुओं के पैसे से चलने वाले श्र Shrine बोर्ड के संस्थान में इतने बड़े पैमाने पर गैर हिन्दू छात्रों का दाखिला किया जा रहा है। इसपर जांच होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्लाह सरकार के अंतर्गत आए BOPEE की भी जांच होनी चाहिए कि इसने किस तरह से छात्रों की सिलेक्शन किया, जो डॉक्टर बने और आज आतंकी बनकर देश में इस तरह के आतंकी हमले करवा रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top