Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261405

सीतापुर-तेज रफ्तार का कहर, 2 की मौत

Jan 16, 2025 15:40:45
Bhaupur, Uttar Pradesh

सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौली मिश्रित मार्ग पर अनोगी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। दरअसल दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चन सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह ,नीरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी अनोगी गढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई l दोनों बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है l 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VMVimlesh Mishra
Dec 23, 2025 14:35:48
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले के कलेक्टर, कथित कारोबारी ओर पटवारियों का विवाद थमने का नाम नही ले रहा । बीते दिनों जंहा पटवारियों ने नगर के एक व्यापारी को लाभ पहुंचाने के लिए एक जमीन के सौदे पर कलेक्टर के कहने पर पटवारी संदीप कुशवाहा को निलंबित ओर पटवारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच करने के आदेश निकालने के आरोप लगाते हुए जिले भर के पटवारी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार ओर कारोबारी के खिलाफ लामबंद होकर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे वंही आज पटवारियों ने न केवल पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पटवारी साथी को प्रताड़ित करने के कारण कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार ओर कारोबारी की भूमिका की जांच कर इन सभी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माग की है बल्कि सीएम ओर ओर प्रमुख सचिव राजस्व के नाम कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन देकर मांग की है कि मामले की जांच होने तक कलेक्टर, एसडीएम ओर मण्डला तहसीलदार को जिले से अन्यत्र पदस्थापित किया जाय साथ ही पटवारियों की मांग है कि पीड़ित पटवारी जो कि प्रताड़ना के बीमार हो गया है ओर नागपुर में इलाजरत है उसके मेडिकल खर्चे का भुगतान प्रशासन करे । पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा । जंहा पटवारियों की शिकायत पत्र लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच ओर कार्यवाही का भरोसा दिया है वंही पटवारियों का ज्ञापन लेते हुए डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि उक्त ज्ञापन संबंधितों तक प्रेषित किया जाएगा । बता दें कि बीते दिनों कथित तौर पर नगर के एक व्यापारी को एक जमीन के सौदे में लाभ पहुंचाने के लिए कलेक्टर, एसडीएम ओर तहसीलदार द्वारा पटवारी को प्रताड़ित ओर निलंबित करने के आरोप लगे थे । मामला मण्डला तहसील के ग्राम सेमरखापा की एक जमीन का है जिसे लेकर यह बवाल चल रहा है जो थमने का नाम नही ले रहा ।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 23, 2025 14:35:17
Barmer, Rajasthan:खबर का असर बच्चों की मायूसी और शिक्षा की दशा देखकर देश रो पड़ेगा Barmer News: ज़ी मीडिया की रिपोर्ट का असर, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को मिली जमीन — कलक्टर टीना डाबी के आदेश पर जारी हुआ आवंटन पत्र राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर 15 दिसंबर को ज़ी मीडिया (Zee Media) द्वारा उठाया गया मुद्दा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। महात्मा गांधी के नाम से संचालित राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों की सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने की मजबूरी को ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। इस रिपोर्ट का सीधा असर हुआ और जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूल को स्थायी समाधान देने के निर्देश जारी किए। बाड़मेर में यह स्कूल लंबे समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था। न खुद की इमारत, न स्थायी कक्षाएं। कभी जर्जर किराए का भवन, तो कभी सामुदायिक भवन, जहां शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों के कारण बच्चों को बिना पढ़े लौटना पड़ता था। हालात इतने गंभीर हो गए थे कि शिक्षक बच्चों को सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे पढ़ाने को मजबूर थे। ज़ी मीडिया ने इस तस्वीर को सामने लाकर सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच के अंतर को उजागर किया। ज़ी मीडिया की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के लिए भूमि आवंटन के स्पष्ट आदेश दिए। इन आदेशों की पालना में नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने अब स्कूल के लिए जमीन का आवंटन पत्र जारी कर दिया है। यह उन करीब 100 विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और 7 शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है, जो वर्षों से अस्थायी इंतजामों के बीच पढ़ाई करवा रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि वे दो साल से जमीन आवंटन की मांग कर रहे थे। फाइलें शिक्षा विभाग, पंचायत समिति और मंत्रियों तक पहुंचीं, लेकिन ज़मीनी कार्रवाई नहीं हो रही थी। ज़ी मीडिया द्वारा मुद्दा उठाए जाने और टीना डाबी के हस्तक्षेप के बाद ही प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हुई और आज जमीन आवंटन का पत्र जारी हो सका। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए ज़ी मीडिया तथा जिला कलेक्टर टीना डाबी का आभार जताया है। उनका कहना है कि यह उदाहरण साबित करता है कि मीडिया की जिम्मेदार भूमिका और प्रशासन की संवेदनशीलता मिलकर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है। महात्मा गांधी के नाम पर चल रहे इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए जमीन मिलना सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि उन बच्चों के भविष्य की नींव है जो अब तक सड़क पर बैठकर शिक्षा बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे। ज़ी मीडिया की पहल और टीना डाबी के आदेश ने एक बार फिर दिखा दिया कि असरदार पत्रकारिता और मजबूत प्रशासन मिलकर बदलाव ला सकते हैं। बाइट : परिजन , शिक्षक और बच्चे EK WT hain
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 14:34:48
Paradeep, Odisha:ରୂପରେଖ ଦଳାଇବା ପ୍ରତିବାଦରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ପକ୍ଷରୁ ସଦର ମହକୁମା ସ୍ଥିତ ବସ୍ Stାଣ୍ଡ ଠାରେ ଧାରଣା ଓ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଯାଇଛି । ଜିଲ୍ଲା କଂଗ୍ରେସ ସଭାପତି ଦେବ ପ୍ରସାଦ ନାୟକଙ୍କ ଅଧ୍ୟକ୍ଷତାରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି ବିକ୍ଷୋଭରେ ବରିଷ୍ଠ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ତଥା ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ ଲଲାଟେନ୍ଦୁ ମହାପାତ୍ର, ଯୁବ ନେତା ୟାସିର ନବାଜଙ୍କ ସହିତ ଶତାଧିକ କଂଗ୍ରେସ ନେତା ଓ କର୍ମୀ ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗ ଦେଇ ନରେଗା ଯୋଜନାରୁ ମହାତ୍ମା ଗାନ୍ଧୀଙ୍କ ନାମକୁ ବାଦ ଦେବା ଦୁର୍ଭାଗ୍ୟ ଜନକ । ସରକାର ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରୁ ତୁରନ୍ତ ବిరତ ରହିବାକୁ କଂଗ୍ରେସ ଦାବି କରିଛି । ବାଇଟ୧- ଦେବ ପ୍ରସାଦ ନାୟକ (କଂଗ୍ରେସ ଜିଲ୍ଳା ସଭାପତି) ବାଇଟ୨-ୟାସୀର ନବାଜ (କଂଗ୍ରେସ ନେତା) ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 23, 2025 14:34:28
Kota, Rajasthan:कोटा खटकड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है. जांच में जुटी पुलिस. कोटा खटकड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति कालूराम पांचाल की मौत हो गई; पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है. मृतक के परिजनों ने बताया की कालूराम पांचाल मोटरसाइकिल से कोटा आ रहे थे. अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना में घायल अधेड़ को कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. वही मोटरसाइकूलर पर सवार मृतक की पत्नी गीता बाई को मामूली चोट लगी है. मृतक कालूराम कोटा के डीसीएम इंडिरा गांधी नगर का निवासी है. रायथल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 23, 2025 14:33:01
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 23, 2025 14:30:34
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर विशेष गहन पुनरीक्षण SIR को लेकर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम बीजेपी के तमाम मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा कार्यकर्ताओ को कर रहे हैं संबोधित चौमूं के एक निजी गार्डन में चल रहा हैं कार्यक्रम एंकर-चौमूं में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चौमूं के एक निजी गार्डन में आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा के तमाम मंडल अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना और उन्हें बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना रहा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करना आवश्यक है। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची को अद्यतन कराने में सहयोग करें और किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटने न पाए。 बाइट रामलाल शर्मा प्रवक्ता भाजपा
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 23, 2025 14:30:18
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिले को प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नई सौगात दी है। प्रदेश के किसानों, विशेषकर उद्यानिकी और केला उत्पादक किसानों के हित में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अनिवार्य “वेदर इंर्फोमेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम” की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से प्रदेश में मौसम आधारित फसल बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा। विधायक अर्चना चिटनिस ने स्वीकृति प्रदान करने पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, मंत्रिपरिषद सहित उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 23, 2025 14:25:37
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय में सुशासन सप्ताह के तहत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ के अवसर पर किसानों के हित में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर एवं मेला का आयोजन किया गया। शहर के के.आर.के. मैदान में आयोजित कृषि यांत्रिकरण शिविर का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र एवं सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने संयुक्त रूप से फिता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में किसान और लाभुक मौजूद रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण से खेती की लागत में कमी आती है और उत्पादन बढ़ता है। सरकार किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी योजना चला रही है, जिससे छोटे और मध्यम किसान भी नई तकनीक का लाभ उठा सकें। शिविर में विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया और लाभुक किसानों को सब्सिडी पर यंत्र वितरित किए गए। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान किसानों ने सिंचाई, बीज, खाद और यंत्रों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिस पर डीएम ने त्वरित समाधान के निर्देश दिए。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 23, 2025 14:25:22
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा बरामद। बोकारो रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन कोच नंबर B-2 से किया गया बरामद। करीब 21 किलो गांजा आरपीएफ ने बरामद किया है जिसका मूल्य करीब 10 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है क्योंकि जिस दो ट्राली बैग में गांजा बरामद हुआ है उस ट्राली बैग का किसी ने दावा नहीं किया। दोनों ट्राली बैग सीट के नीचे था जहां आरपीएफ द्वारा जांच करने पर इस बैग का किसी ने दावा नहीं किया गया और जब बैग को खोला गया तो गांजा से भरा हुआ दोनों ट्राली बैग मिला। बोकारो रेलवे स्टेशन में उतार कर उसे जीआरपीएफ के हवाले किया गया। बताते चले कि बोकारो धनबाद में बड़ी मात्रा में गांजा तस्कर गांजा का तस्करी कर रहा है और सभी के तार उड़ीसा से जुड़ा हुआ है। उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा लाया जाता है और बोकारो सहित धनबाद में खपाया जाता है। इससे पहले भी कई बार लाखो रुपए मुख्य का गांजा बरामд हुआ है। गांजा तस्कर के लिए ट्रेन सेफ जोन बन जाता है वही रेलवे भी समय समय पर ड्राइव चलाने का काम करता है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top