Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261405

सीतापुर-तेज रफ्तार का कहर, 2 की मौत

Jan 16, 2025 15:40:45
Bhaupur, Uttar Pradesh

सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौली मिश्रित मार्ग पर अनोगी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। दरअसल दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चन सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह ,नीरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी अनोगी गढ़ी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई l दोनों बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है l 

3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrince Suraj
Nov 18, 2025 11:40:07
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग -पटना लाला यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट एक पत्रकार को फोन कर बात चीत का डाला वीडियो अपने पोस्ट में लिखी जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादी - शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें .. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 18, 2025 11:39:46
Delhi, Delhi:यमुनापार इलाके में एमसीडी की बड़ी कार्रवाई। एमसीडी का अतिक्रमण विरोधी अभियान, कई खोखे ढहे—4 वाहन जब्त। एमसीडी शाहदरा नॉर्थ ज़ोन ने मंगलवार को यमुनापर के सुंदर नगरी से करावल नगर तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वार्ड 218 सुंदर नगरी के 70 फुटा रोड से काबाड़ियों और सड़क किनारे बनाए गए अवैध ढांचों को हटाया गया। सुंदर नगरी व दिलशाद कॉलोनी वार्ड में 40 से अधिक अस्थायी खोखे तोड़े गए। रोहतаш नगर वार्ड 223 में शाहदरा सब्ज़ी मंडी के आसपास फैला अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, जबकि यमुना विहार बी और सी ब्लॉक में भी सड़क किनारे कब्जे हटाए गए। भजनपुरा व करावल नगर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए चार वाहन जब्त किए गए। आज दिनांक 18.11.2025 को दिल्ली नगर निगम शा0उ0 क्षेत्र के लाइसेंसिंग विभाग स्वास्थ्य विभाग मेंटेनेंस विभाग द्वारा अतिक्रमण के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए वार्ड 218 सुन्दर नगरी 70 फुटा रोड से काबडियो को हटाया गया और अवैध अतिक्रमण को रोड से हटाया तथा सुन्दर नगरी वार्ड एवं दिलशाद कॉलोनी वार्ड से 40 से अधिक अवैध अस्थायी खोको को तोड़ा गया तथा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 223 रोहताश नगर में शाहदरा सब्ज़ी मंडी से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया अन्याकार्यवाही में वार्ड 232 यमुना विहार B and C block से अतिक्रमण हटाया गया भजनपुरा थाना और करावल नगर वार्ड से अवैध पार्किंग से 4 वाहनों को जब्त किया गया
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 18, 2025 11:39:30
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 18, 2025 11:38:57
:Place-पखांजूर कुख्यात नक्सली हिडमा के मारे जाने की सूचना तेज़ी से फैल रही है।हिडमा—वही नाम जिसने कई बड़े हमलों की साजिश रची… और सुरक्षा बलों के लिए वर्षों से सिरदर्द बना रहा।इसी बीच हमने एक आत्मसमर्पित नक्सली से एक्सक्लूसिव बातचीत की है,जिसने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं,जो पूरे नक्सल नेटवर्क को हिला देने की क्षमता रखते हैं। आत्मसमर्पित नक्सली ने बताया कि वह संगठन में रहते हुए CCM देवजी समेत कई खूंखार टॉप लीडरों के साथ काम कर चुका है।उसने माना कि संगठन के अंदर इस वक्त डर का माहौल है।कमांडर लगातार जगह बदल रहे हैं,और निचले स्तर के नक्सली भागने और आत्मसमर्पण करने की सोच रहे हैं। अगर हिडमा के मारे जाने की खबर की आधिकारिक पुष्टि हो जाती है,तो यह नक्सली संगठन के लिए सबसे करारा झटका माना जाएगा।फिलहाल सभी एजेंसियाँ इस सूचना की पुष्टि में जुटी हैं,और सुरक्षा बलों की चौकसी पखांजूर इलाके में और ज्यादा बढ़ा दी गई है। हिडमा की मौत की खबर कितनी सच है—इस पर आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है।लेकिन आत्मसमर्पित नक्सली के बड़े खुलासों ने नक्सल संगठन के अंदर चल रही घबराहट और टूटन को साफ कर दिया है।
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 18, 2025 11:38:40
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर- कृषि मंडी के बाहार मोहरी रोड पर किसानों ने किया चक्काजाम, - मक्के की कम दर के कारण किसानों ने लगाया जाम, - किसानों का आरोप मंडी की मोसचर मशीन किसानों की फसल में बता रही ज्यादा मोसचर, - मंडी के तौल काटे पर रेट फिक्स की जाए, - व्यापारी सेमपल लेकर खरीद रहे किसानों की फसल, - इसीलिए मंडी में धीमी गति से हो रही नीलामी, - मोके पर सिटी,देहात पुलिस ने दी किसानों की समझाइस, - जमीन पर बैठकर पुलिस प्रशासन ने सुनी किसानो की समस्या, - मंडी सचिव भी दी किसानों को समझाइस, - मक्के की दर 1500 प्रति क्विंटल से ऊपर लेने की मांग, - फिलहाल 1000 तक खरीदी जा रही मक्का, - पुलिस ओर प्रशाशन की समझाइश के बाद किसान जाम से हटे, बाइट - रघुवीर सिंह किसान
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 18, 2025 11:38:23
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार से 25.300 किलो गांजा बरामद किया। गांजा तस्करों की पहचान गजेन्द्र शर्मा (गाजियाबाद) और सौरभ कुमार (मेरठ) के रूप में हुई, जो माल को मेरठ ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों पर देघाट थाने में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग ₹6.32 लाख आंकी गई है। नशे के खिलाफ चल रही जिले की सख्त मुहिम का यह बड़ा परिणाम माना जा रहा है। तस्करों के नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी पुलिस जुटा रही है। उत्कर्ष्ठ कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया गया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 18, 2025 11:38:10
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को नई दिशा देने के लिए पुलिस की ओर से मिशन नारी शक्ति 5.0 कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों से महिला बीट आरक्षियों ने शिरकत की। कुल 400 महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला सुरक्षा संवाद, काउंसलिंग और फील्ड प्रैक्टिकल्स पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डीआईजी मुनीराज सिंह ने महिला सुरक्षा पहलों पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं एडीजी रमित शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और महिला आरक्षियों को आधुनिक पुलिसिंग और संवेदनशील व्यवहार की बारीकियां समझाईं। महिला शक्ति केंद्र प्रभारी सहित अन्य विशेषज्ञों ने फील्ड अनुभव साझा किए। कार्यशाला के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने संवाद क्षमता, पीड़ित सहायता और कानून के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की। रजबपुर थाना क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में आयोजित यह कार्यक्रम महिला सुरक्षा में विश्वास बढ़ाने और पुलिस व आम महिलाओं के बीच भरोसा मजबूत करने की दिशा में अमरोहा पुलिस का बड़ा कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 11:37:46
Aligarh, Uttar Pradesh:दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसे, मस्जिद और एएमयू को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को लेकर कहा है कि इस यूनिवर्सिटी की जांच होनी चाहिए; यहां से भी बुरहान बानी जैसे आतंकवादी निकले हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी आतंकवादियों का अड्डा है. देश में कोई भी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए; यह अल्पसंख्यक के नाम पर अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनाएं करते हैं. मस्जिद, मदरसों पर ताले लग जाने चाहिए. मंत्री रघुराज सिंह का दिल्ली बम ब्लास्ट पर कहना है कि जितने भी आतंकवादी निकलते हैं, मदरसे और मस्जिद से निकलते हैं इसलिए इनको बंद कर देना चाहिए ताकि आतंकवादियों का फन कुचला जा सके. भारत के किसी भी मौलवी व मुल्ला ने दिल्ली बम ब्लास्ट का अभी तक विरोध नहीं किया है; जितना पढ़ा लिखा मुसलमान है उतना ही बड़ा आतंकवादी है. फारूक अब्दुल्ला के टाइम पर ही आतंकवादी पनपे थे; इस देश का कानून थोड़ा लचीला है वरना फारूक अब्दुल्ला को फांसी दे देनी चाहिए थी.
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 18, 2025 11:37:20
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को कोर्ट से 7 साल की सजा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, आज़म खान के मामले में तो इतना कहना है जैसी करनी वैसी भरनी, देश की न्यायपालिका में सबको विश्वास है, आज़म खान ने अपने बेटे को जल्दी विधायक बनाने के लिए जल्दबाज़ी कर कानून का उल्लंघन किया, इसीलिए कानून का डंडा उनके ऊपर चला है। SIR को लेकर बोले भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी... मतदाता सूची का विशेष पुनःनिरीक्षण अभियान चल रहा है, SIR का मतलब सिर्फ पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ना और अपात्र को हटाना है, प्रेस और अखबार में बयानबाजी कर सनसनी पैदा करने के बजाए अगर कोई शिकायत है तो.... संवैधानिक संस्थाएं, आयोग और माननीय न्यायालय है, इस प्रकार की नकारात्मक राजनीति करने के बजाए... देश की संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास की बजाए.... कांग्रेस और विपक्ष को कोर्ट में जाना चाहिए या न्यायालय में शिकायत करनी चाहिए। कांग्रेस की SIR की ट्रेनिंग को लेकर भूपेंद्र चौधरी का बयान, लोकतंत्र में सबका अधिकार है, कांग्रेस राजनीतिक दल है जिसमें लम्बे समय तक देश का नेतृत्व किया है, उनको अपनी सभी प्रक्रिया का अधिकार है, देश में अनिश्चितता पैदा करना और नकारात्मक एजेंडा चलाना और देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना, लोकतंत्र को कमजोर करना... और मीडिया में सनसनीखेज बयान देकर देश में लोकतंत्र के प्रति अनास्था निर्माण करने की हम लोग निंदा करते है। भाजपा प्रदेश चुनावों को लेकर चर्चाओं पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, संवैधानिक दल के नाते हमारी संवैधानिक व्यवस्था है, हमारी प्रक्रिया चुनाव की प्रदेश की पूरी हो चुकी है, केंद्र बहुत जल्द ही चुनाव की घोषणा कर देगा। बीजेपी संगठन और सरकार की समन्य बैठक को लेकर भूपेंद्र चौधरी का बयान, हमारे लिए गर्व की बात है जो हमारे संकल्पों को सरकार पूरा कर रही है, हम जिन जिन मुद्दों को लेकर चुनाव मे गए सब सरकार ने पूरे कर लिए, सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल है...... उसी कड़ी में हम सब आपस में बैठते हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के आतंकी को भटका नौजवान बताने पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, सबको पता है इनकी आस्था किस प्रकार के तत्वों में, ये कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग हमेशा देश में अराजकता पैदा करने वालों के साथ खड़े रहे। आतंकी उमर के सुसाइड बॉम्बिंग को सही ठहराने के सामने आये नए वीडियो पर भूपेंद्र चौधरी का बयान, यह संवेदनशील विषय जिसपर देश की सुरक्षा एजेंसियाँ गहनता से जाँच कर रही है, जाँच में जो भी दोषी और घटना में सम्मिलित पाए जायेंगे, सबके खिलाफ विधिसंवत कठोर कार्रवाई हमारी सरकार और एजेंसीयाँ करेंगी। बिहार चुनाव हार के बाद लालू परिवार में क्लेह में बेटी को चप्पल से मारने के मामले में लालू यादव की बेटी के सपोर्ट में उतरे भूपेंद्र चौधरी, बोले यह दुःखद है और रोहिणी आचार्य देश की बेटी है, देश की बेटी के साथ इस प्रकार का व्यवहार और वर्ताव कोई भी सभ्य समाज बर्दास्त नहीं करेगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top