सीतापुरः पैसा तीन गुना करने की बात कहकर की ठगी
रामपुर मथुरा के टेरवा मनिकापुर की गीता पाठक ने नीरज सिंह के साथ क्षेत्र के करीब सौ लोगों से 41 दिन में तीन गुना करने की बात कहकर करीब दो करोड़ रूपए ठगने का आरोप लगाया है। 41 दिन बाद बैग खोलने पर उसमें रद्दी भरी देखकर उनके होश उड़ गए। शनिवार को नीरज सिंह रामपुर मथुरा कस्बे में दिखाई दिया तो लोगों ने उसका पीछा किया जिस पर वह भागकर थाने में घुस गया। बड़ी संख्या में पीड़ित थाने पहुंचे और नीरज सिंह पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए अपना पैसा वापस दिलाए जाने की मांग करने लगे। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों के शिकायती पत्र नहीं लिए और थाने से बाहर खडेड़ दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|