मिश्रिख विकास खंड परिसर में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाला तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ। यह मेला केंद्र सरकार के 10 वर्ष और राज्य सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।मेले का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव और खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह ने किया। मेले में बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। जनपदीय बैंकर्स कमेटी द्वारा ऋण मेले का आयोजन किया गया। इससे युवाओं को स्टार्टअप और कारोबार स्थापित करने में मदद मिलेगीे।

Sitapur- सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन मेला संपन्नः स्वास्थ्य, रोजगार और ऋण मेले में युवाओं को मिला लाभ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाये जा रहे "आपरेशन दस्तक " के तहत कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शातिर लुटेरों, हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, नकबजनों एवं अभ्यस्त अपराधियों को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है तथा सभी को अपराधों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है।
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन की सीमा से लगे गांव के नजदीक जंगल में बाघ की लगातार मूवमेंट देखी जा रही है, 24घंटे के भीतर बाघ ने दो लोगों पर हमला किया, आज रविवार की सुबह जहां एक महिला पर महुआ बिनने के दौरान टाइगर ने हमला किया तो वही एक दिन पहले यानी शनिवार की सुबह एक 13वर्षीय बालक के ऊपर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह 24घंटे के भीतर पुनः बाघ ने महुआ बिने गई 38वर्षीय महिला के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि इसी इलाके के पास कल शनिवार की सुबह एक बालक को बाघ अपने जबड़े में दबाकर ले गया था जिससे उसकी मौत हो गई दोनों घटनाएं धमोखर बफर एरिया के पिपरिया बीट की है पार्क प्रबंधन हमलावर बाघ की तलाश में जुटा है।