Sitapur - अनियंत्रित ट्रक में आग लगने से चालक की मृत्यु
थानगांव थाना क्षेत्र के घेवड़ा गुरुद्वारे के पास सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे इंजन में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को नींद की झपकी आई थी, जिसके कारण ट्रक नियंत्रण से बाहर हो गया. ट्रक महमूदाबाद से रेउसा मार्ग की ओर जा रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और पास के इलाकों को सुरक्षित रखा। ट्रक में सवार एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही जलकर मृत्यु हो गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|