Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261205

सीतापुरः बजरंग दल ने मंदिरों के आसपास मांसाहार व्यापार को बंद कराने के लिए दिया प्रार्थना पत्र

Jan 29, 2025 13:49:35
Kharoha, Uttar Pradesh

प्रखंड रेउसा के अंतर्गत आने वाले मठ मंदिरों के 200 मीटर परिधि के अंदर चलने वाले मांसाहार व्यापार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर हटवाने की मांग करते हुए रेउसा थाने में बुधवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने प्रार्थना पत्र दिया है। प्रखंड रेउसा विश्व हिंदू परिषद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रेउसा से प्रखंड आयोजक विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल विनीत राज बजरंगी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष पुनीत रस्तोगी, प्रखण्ड उपाअध्यक्ष सूरज शुक्ला बजरंगी आदि ने अपने साथियों के साथ रेउसा थाना प्रभारी हनुमंत तिवारी जी को प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Dec 11, 2025 10:16:26
:गोवा फायर केस के आरोपी, रेस्तरां इंडस्ट्री से अरबों के कारोबार का दावा, लेकिन काग़ज़ों में कहानी बिल्कुल अलग लूथरा ब्रदर्स की शेल कंपनियों पर बड़ा खुलासा नॉर्थ दिल्ली वाले एक ही पते से जुड़ी 42 कंपनियाँ गोवा के Birch by Romeo Lane आग हादसे में आरोपी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रभावशाली माने जाने वाले लूथरा ब्रदर्स अब एक बड़े कॉर्पोरेट घोटाले के शक के घेरे में हैं। दस्तावेज़ों की पड़ताल में सामने आया है कि दोनों भाई कुल 42 कंपनियों से जुड़े हुए हैं, जिनमें से कई काग़ज़ों पर ही चलती दिख रही हैं। 42 कंपनियाँ, वही डायरेक्टर सवालों के घेरे में ‘कंपनी नेटवर्क कॉर्पोरेट रिकॉर्ड्स में दर्ज है कि लूथरा ब्रदर्स डायरेक्टर/पार्टनर के तौर पर 42 अलग-अलग कंपनियों व LLPs में जुड़े हैं。 एक ही पता—2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली इनमें से अधिकतर कंपनियाँ एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं。 2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ऐसा पैटर्न आमतौर पर शेल कंपनियों, लेयरिंग, बेनामी लेनदेन, और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावनाओं की ओर इशारा करता है। फुकेट में इंटरनेशनल प्रेज़ेन्स का दावा, लेकिन कोई सबूत नहीं मार्केटिंग कैंपेन में लूथरा ब्रदर्स की कंपनियाँ थाईलैंड के Phuket में आउटलेट होने का दावा करती हैं。 लेकिन— कोई ऑपरेशनल आउटलेट नहीं कोई ग्राहक समीक्षा नहीं कोई सत्यापित पता नहीं लूथरा ब्रदर्स से जुड़ी कंपनियों की पूरी सूची Private Limited Companies 1. OSRJ FOOD AND ENTERTAINMENT PRIVATE LIMITED 2. BEING GS HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 3. BEING FS PACIFIC HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 4. BEING LIFE HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 5. BEING BHARAT HOSPITALITY PRIVATE LIMITED 6. VIRTUE FOOD AND BREVAGES PRIVATE LIMITED 7. G3S FOODSHALA PRIVATE LIMITED Limited Liability Partnerships (LLPs) 1. AZIZAA FOOD STUDIO LLP 2. BEING RL HOSPITALITY LLP 3. RICH PEOPLE HOSPITALITY LLP 4. BEING GS HOSPITALITY GOA ARPORA LLP 5. BEING GS HOSPITALITY MUMBAI LLP 6. BEING GS HOSPITALITY GOA ASHVEM LLP 7. YB HOSPITALITY LLP 8. BEING GS HOSPITALITY GREATER NOIDA LLP 9. BEING GS HOSPITALITY VK LLP 10. BEING GS HOSPITALITY NOIDA LLP 11. BEING BHARAT ROMEO LANE HOSPITALITY LLP 12. CANA BUILDTECH LLP 13. BEING GS HOSPITALITY TAGORE PACIFIC LLP 14. BEING GS HOSPITALITY GOA MORJIM LLP 15. BEING GS HOSPITALITY GOA ASAGAON LLP 16. BEING GS HOSPITALITY LLP
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 11, 2025 10:16:08
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी टंकी से दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से हड़कंप मच गया. टंकी को अस्पताल प्रबंधन डस्टबिन की तरह इस्तेमाल कर रहा था कचरे में आग लगने के बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया फिलहाल दोनों शव मर्चरी में रखवाए गए पुलिस अस्पताल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डीएनए टेस्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कचरे में आग लगने पर अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया आग बुझाने के बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी एक नवजात का शव करीब 90 फीसदी तक जल चुका था.....जबकि दूसरा आंशिक रूप से जला हुआ था दोनों शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है की फुल पीएम रिपोर्ट हमें सौंप दी जाएगी उसके बाद हम वहां पर लगे सीसीटीवी को चेक करेंगे DVR को जप्त कर जो भी दोषी होगा तो संगत धाराओं में मामला दर्ज करेंगे
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 11, 2025 10:15:22
Jaipur, Rajasthan:जयपुर - मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल की PC,\tटिब्बी प्रकरण को लेकर दोनों मंत्रियों की पीसी\nकांग्रेस सरकार में NOC जारी हुई है।\nअब कांग्रेस के नेता ही विरोध कर रहे है।\nकल वाली घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है\nपुलिस-प्रशासन लगातार वार्ता का प्रयास कर रहा था।\nकुछ लोग किसानों के नाम से गुमराह करते है\nकुछ लोगो ने इनका माहौल बिगाड़ा गया।\nकांग्रेस सरकार ने शर्ते डाली अब वो ही विरोध कर रहे है।\nकिसानो को आगे ले जाने का काम करना चाहिये।\nतकनीक आगे बढ़ रही है लेकिन गुमराह करके किसानों को पीछे धकेला जा रहा है।\nकिसानों को अब समझ आने लगा है।\nदो साल में कोई भी आंदोलन नही हुआ।\nहनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोई आंदोलन नही हुआ\nकांग्रेस सरकार ने शर्ते डाली अब वो ही विरोध कर रहे है।\nकिसानो को आगे ले जाने का काम करना चाहिये।\nतकनीक आगे बढ़ रही है लेकिन गुमराह करके किसानों को पीछे धकेला जा रहा है।\nकिसानों को अब समझ आने लगा है।\nदो साल में कोई भी आंदोलन नही हुआ।\nहनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोई आंदोलन नही हुआ
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 10:13:20
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 10:11:59
Hathi, Uttar Pradesh:वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के शहंशापुर गांव स्थित एक गौशाला के पास गुरुवार की सुबह 09बजे एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल इसकी सूचना राजातालाब थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान लश्करिया गांव निवासी पप्पू राजभर के रूप में हुई है। वह पेशे से ऑटो चालक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग गौशाला के पास नाले की ओर गए तो उन्होंने शव को पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों के अनुसार
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 10:10:00
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के ग्राम पंचायत कोल्हुआ शाह में मेगा कैम्प का आयोजन साथ ही साथ लखनऊ आई विजलेंस टीम ने गांव कोल्हुआ में सघन जांच अभियान चलाया जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम पंचायत वासियों को हुई लोगों में हड़कंप मच गया तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम एक किलो वाट का कनेक्शन लिए हैं और एक बल्ब जला रहे है उसके बाद भी बिल 1 वर्ष में 51000 रुपए आ गया है हम परेशान है लेकिन हमारा सुधि कोई लेने वाला नहीं है जब जी टीवी टीम ने विजिलेंस के साथ दौरा कर रहे अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि जो भी गड़बड़ी है उसको सही कर दिया जाएगा इस समय ओटीएस कार्यक्रम चल रहा है जिसको लेकर विभाग लगातार सक्रिय है और लोगों से अपील किया जा रहा है कि आप लोग ओटीएस का लाभ ले और अपने बिल को सही कर ले आगे उन्होंने बताया कि आज
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 11, 2025 10:09:06
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद अभियान इन दिनों जोर पकड़ रहा है। जिले में कुल तीन खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं। सरकारी खरीद की सुव्यवस्थित व्यवस्था और बाजार भाव की तुलना में अधिक समर्थन मूल्य मिलने से किसानों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बगवास स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में अब तक 83 किसानों से कुल 2169 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। इस बार राज्य सरकार ने मूंगफली का समर्थन मूल्य 7263 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिसने किसानों की उम्मीदों को नई ऊर्जा दी है। मंडी में सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आना शुरू हो जाता है, और तौल व गुणवत्ता जांच के बाद किसानों को उनकी उपज का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी मुकेश पाटीदार ने बताया कि प्रतापगढ़ केंद्र पर अब तक 208 किसानों ने पंजीयन करवाया है, जबकि छोटी सादड़ी केंद्र पर 1215 किसान पंजी_registered हुए हैं। जिले में पंजीकृत किसानों में से अभी तक 83 किसानों की उपज खरीदी जा चुकी है। सरकार ने प्रति किसान अधिकतम 40 क्विंटल तक खरीद सीमा निर्धारित की है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सीजन में मूंगफली का उत्पादन अच्छा हुआ है, और साथ ही खरीद प्रक्रिया भी बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी है। मंडी में किसानों की बढ़ती भागीदारी का मुख्य कारण यह है कि समर्थन मूल्य वर्तमान बाजार भाव से अधिक है। किसान अपनी उपज के उचित मूल्य के लिए सरकारी खरीद को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मिल रही है। भुगतान व्यवस्था और मंडी प्रबंधन की पारदर्शिता किसानों को संतोष दे रही है। गौरतलब है कि क्षेत्र के कई किसान अभी भी पंजीयन नहीं करा पाए हैं। ऐसे में किसान वर्ग की यह मांग भी सामने आ रही है कि यदि सरकार पंजीयन प्रक्रिया को दोबारा खोले, तो जिले के और भी अनेक किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। कृषि विभाग के अनुसार, यदि पंजीयन फिर से शुरू किया जाता है, तो खरीद के दायरे में आने वाले किसानों की संख्या और बढ़ेगी तथा अधिक परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। बाइट : मुकेश पाटीदार, केंद्र प्रभारी
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 11, 2025 10:08:47
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल-जैतपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में स्कूली बच्चों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे जैतपुर के एक निजी स्कूल के हैं और साखी गांव व आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। राहगीर ने ऑटो को रुकवाकर बच्चों की गिनती की तो 40 से 42 बच्चे एक ही ऑटो में बैठे पाए गए। वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। इस तरह बच्चों की जान जोखिम में डालकर परिवहन करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि गंभीर लापरवाही भी है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर–साखी रोड की बताई जा रही है। वायरल वीडियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस से अभिभावक अब सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 11, 2025 10:08:34
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग विज्ञापन प्रभारी और एलेक्स एडवर्टाइजर की जुगलबंदी का एक और मामला आया सामने एजेंसी के शुभचिंतकों ने एजेंसी को अनुचित लाभ देने के लिए बीच सड़क पर बनाया डिवाइडर लोहामंडी चौराहे के पास डिवाइडर बनने के बाद एजेंसी ने सड़क के बीचों बीच यूनीपोल लगाना किया शुरू जबकि अन्य डिवाइडरों पर बना लिया फाउंडेशन विज्ञापन में फैले भ्रष्टाचार पर चोट करने को एक्शन मोड में आईं महापोरी आगरा पूर्व में भी एम जी रोड पर नियमाविरुद्ध लगाए गए यूनीपोल के बाद महापौर ने पत्र लिखकर मांगी थी विज्ञापन प्रभारी से विज्ञापन नियमावली मेयर को जवाब देने के बजाय एलेक्स नाम की एजेंसी को 31 जुलाई 2024 को एम जी रोड पर लगे यूनीपोल हटाने के विज्ञापन प्रभारी ने दिए थे आदेश विज्ञापन प्रभारी के आदेश के उलट एजेंसी ने और कई यूनीपोल लगाकर आदेश को दिखाया ठेंगा अब महापौर ने विज्ञापन पटल में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने को कसी कमर महापौर बोलीं अब प्रमुख सचिव से मुलाकात कर आगरा में लागू हुई 2017 की संशोधित विज्ञापन की लाऊंगी नियमावली,भ्रष्टाचार से भी कराऊंगी अवगत शहर में लगे विज्ञापनों का करूंगी स्थलीय निरीक्षण/महापौर इस भ्रष्टाचार में जो भी होगा दोषी उस पर होगी सख्त कार्यवाही/महापौर गौरतलब है कि हाल में ही विज्ञापन प्रभारी ने महापौर के जन्मदिन शुभकामनाओं वाले उतरवाए थे होर्डिंग
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 11, 2025 10:08:17
Raebareli, Uttar Pradesh:अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान रोड साइड ढाबों पर चाय नाश्ता या खाना पीना करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। रायबरेली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां रोड साइड ढाबे पर नाश्ता करने के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर चलती गाड़ी पर बेहोश हो गए। बेहोशी के दौरान उनकी जेब से 75 हज़ार भी निकल गए जिसका उन्हें होश आने तक पता ही नहीं चला। मामला यहाँ के मिल एरिया थाना इलाके का है। यहाँ अयोध्या के मिल्कीपुर में मोरंग अनलोड कर जगदीशपुर होते हुए ट्रक ड्राइवर रायबरेली की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान उन लोगों ने शारदा नहर से पहले एक ढाबे पर रुक कर चाय नाश्ता किया और फिर गाड़ी लेकर गंतव्य की ओर बढ़ गए। ढाबे से लगभग एक किलोमीटर चलने के बाद ही ड्राइवर और क्लीनर का कहना है कि उनकी आँखों के सामने अंधेरा छाने लगा और कुछ देर में ही वह लोग बेहोश हो गए। शारदा नहर के पास लावारिस ट्रक देखकर किसी ने ट्रक मालिक को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुँच कर ट्रक मालिक ने अंदर बेहोश पड़े ड्राइवर और क्लीनर को अस्पताल पहुँचाया। इस बीच व्यापारी से मिला 75 हज़ार रुपया गायब मिला है। हालांकि यह स्टोरी का एक पक्ष है। इस मामले का पूरा सच पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। सीओ सदर अरुण नौहवार के मुताबिक ड्राइवर और क्लीनर लालगंज के रहने वाले है। अयोध्या के मिल्कीपुर मोरंग उतारकर छतरपुर जा रहे थे तभी यह घटना हुई है।
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 10:07:15
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन अपडेट उत्सव और समारोहों में हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद नही थम रहा रिवाज, जालौन में शादी में हर्ष फायरिंग में दुल्हे के भाई और मासूम बच्चा समेत 3 को लगी गोली, हर्ष फॉयरिंग में तीनों घायलों को जिला अस्पताल उरई से कानपुर मेडिकल कालेज किया गया रेफर, हर्ष फायरिंग में हुए गोलीकांड से शादी की खुशियो में मची अफरा-तफरी, जनपद मैनपुरी से जनपद जालौन के नदीगांव आयी बारात, मौके पर पहुँची पुलिस घटना की जाँच मे जुटी, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, फायरिंग करने वाले मैनपुरी निवासी आरोपी शिवम श्रीवास्तव को असलहा के साथ किया गिरफ्तार, जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के शिवनी बुजुर्ग गांव की घटना। बाइट:- शेलेन्द्र बाजपेई--सीओ जालौन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top