Sitapur - मिश्रिख में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूक रैली निकाली गई
मिश्रिख में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत जन जागरूकता अभियान की शुरुआत सोमवार को अग्नि शमन के केन्द्र से तहसील चौराहे नहर चौराहे से लेकर मुख्य बाजार में अग्नि शमन कर्मियों द्वारा वाहनों के साथ रैली निकाल कर जागरूक किया गया. इस मौके पर अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस सोमवार को मनाया गया. केंद्र पर शहीदों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मिश्रिख केंद्र प्रभारी राज बहादुर दुबे ने अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया. इस मौके पर, फायर मैन समीउल्ला, राजेंद्र सिंह, विकास यादव, विकास वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|