Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261303

Shahjahanpur - तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर पलटी

Mar 24, 2025 06:00:18
Sahjanpur, Uttar Pradesh

तिलहर थाना क्षेत्र में सरयू पुल के पास तेज रफ्तार कार पोल से टकराकर पलट गई. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के भारत सिंह लखनऊ गए थे, यहां वापस लौटते समय तिलहर के सरयू पुल के पास कार का अचानक टायर फट गया और कार नियंत्रित होकर पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पर खर्च उड़ गए, इस हादसे में भरत सिंह को मामूली चोटे आई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Oct 26, 2025 10:16:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर आज से बदलेगा मौसम... गिरेगी बारिश की फुहारें कल से तेज होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिण पूर्वी जिलों में दिखेगा अलर्ट का असर किसानों के लिए भी जारी की गई गाइडलाइन प्रदेश में मौसम अब करवट ले रहा है... तापमान में गिरावट हो रही है... कई जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा... मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के लिए 27 और 28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है... दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब आज तेज होकर गहरा अवदाब बन गया है... इसके अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान बनने और 28 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश तट की ओर तेज चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है। एक अन्य अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में है और एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है। इसी के असर से राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों विशेषकर कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में मध्यम से भारी बारिश होगी। दक्षिणी व पूर्वी भागों में आज से 29 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया गया है... 27 और 28 अक्टूबर को इन इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश देखने को मिल सकती है। 26 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा व अजमेर के जिलों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है; 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी... कोटा, उदयपुर संभाग आदि में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी और अत्यधिक बारिश, 28 अक्टूबर को भारी बारिश। हल्की से मध्यम बारिश 29-30 अक्टूबर को भी दक्षिण भागों में जारी रहने की संभावना है। किसानों के लिए गाइडलाइन: खुले आसमान में खरीफ फसलों को बारिश से बचाने के निर्देश; मंडियों में रखे अनाज जिंस सुरक्षित स्थान पर रखें; रबी फसलों की बुवाई बारिश देखते हुए ही करें। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई... पश्चिमी राजस्थान शुष्क... अधिकतम तापमान बाड़मेर 37.1°C, न्यूनतम नागौर 12.7°C; झालावाड़ में 16 मि.मी. बारिश।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 26, 2025 10:16:07
Shahdol, Madhya Pradesh:जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के हीरापुर गाँव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान फरिश्ता बनकर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलते घर में घुसकर अंदर फंसे चार लोगों की जान बचाई। इस साहसिक कार्य के दौरान थाना प्रभारी के दोनों हाथ झुलस गए। घटना हीरापुर निवासी रूप धारी जायसवाल के घर की है। पुलिस के अनुसार, खाना बनाते समय अचानक आग भड़क उठी और देखते-देखते पूरे मकान में फैल गई। मौके पर मौजूद लोग भय के कारण अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उसी वक्त क्षेत्र भ्रमण पर निकले थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा की नजर जलते मकान पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए घर के अंदर दौड़ लगाई और एक-एक कर चार लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि जब सब लोग बाहर से केवल देख रहे थे, तब थाना प्रभारी मिश्रा अंदर गये और अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया। इस दौरान उनके हाथ झुलस गए, जबकि घर के मालिक रूप धारी जायसवाल का पैर गंभीर रूप से जल गया। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत थाने को दी, जिसके बाद आरक्षक नबी खान ने सूझबूझ दिखाते हुए सड़क पर पानी की सिंचाई कर रहे एक टैंकर को मौके पर बुलवाया। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की बहादुरी की जमकर सराहना की और कहा कि उनकी सूझबुझ और हिम्मत ने आज चार लोगों की जान बचा ली।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 10:15:53
Faridabad, Haryana:विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा, मिल्क प्लांट रोड का लिया जायजा सड़क निर्माण के कार्य कल जल्द होगा शिलान्यास छठ घाटों का भी किया निरीक्षण विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने आज अपनी बल्लभगढ़ विधानसभा में जाकर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं。 विधायक मूलचंद शर्मा ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के लिए लगातार कार्य कर रही है。 उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए。 उन्होंने कहा कि आगामी साल 2027 तक बल्लभगढ़ जाम मुक्त और नए पुलों के साथ दिखाई देने वाला सुंदर शहर होगा。 उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 54 करोड़ के कार्य मंजूर है जिनके ऊपर कार्य शुरू होने वाले हैं。 उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं चल रही हैं, जिनसे आने वाले समय में नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी。 उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो और इसे उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए。 विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण मिले。 इसके अलावा विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने शहर के कई छठ घाटों का जायजा लिया。
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 26, 2025 10:15:22
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर घरौंडा में राजेंद्रा ढाबे के पास एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर आया था। यहां उसकी 3 युवकों के साथ कहासुनी हो गई। युवकों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस ने 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लालपुरा गांव के रहने वाले वेदपाल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि फिलहाल मेरा परिवार घरौंडा की भोला कॉलोनी में रह रहा है। मैं होटल में चौकीदार की नौकरी करता हूं। रात के समय मैं ड्यूटी पर रहता है। मेरे 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़े बेटे का नाम अंकित और छोटे का नरेंद्र उर्फ रविंद्र है। पिता के बताया कि नरेंद्र ने अपने दोस्त शिवम और रोबिन उर्फ बंटी के साथ एक ढाबे पर शराब पी थी। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर राजेंद्र ढाबे पर खाना खाने के लिए आए। यहां पहले ही 3 युवक मौजूद थे। यहां नरेंद्र की उनसे कहासुनी हो गई। उन्होंने नरेंद्र के पेट और छाती पर 4 जगह चाकू मारे। हमले में शिवम और बंटी को भी चोटें आईं। घरौंडा थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र ढाबे के पास पहले ही 3 युवक बाइक लेकर खड़े थे। उन्होंने नरेंद्र और उसके दोस्तों की बाइक को रुकवाया। किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। नरेंद्र को चाकू मारे, जबकि रोबिन और शिवम ने खेतों की तरफ भागकर जान बचाई। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर पानीपत की ओर भाग गए। शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 10:14:26
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 26, 2025 10:14:13
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उपचुनाव अंता में प्रचार कर रहे भाया ,कांग्रेस नेताओं ने भाया से दूरी बना ली है? नामांकन रैली के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं गए अंता। कांग्रेस नेताओं ने अंता को छोड़ा भाया के भरोसे। गहलोत का बिहार चुनाव में फोकस बाकी प्रदेश के नेताओं के संगठन सृजन पर फोकस। गहलोत सरकार मंत्री रहे भाया गहलोत के माने जाते हैं करीबी। फिलहाल भाया अंता में अकेले लड़ रहे हैं। भाया पर भ्रष्टाचार के भी लग रहे गंभीर आरोप। 11 नवंबर को अंता में वोटिंग, फिर भी कांग्रेस नेताओं ने अंता से दूरी बनाए रखी है। प्रदेश की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 11 नवंबर को अंता में वोटिंग होगी, अंता में कांग्रेस एक बार फिर प्रमोद जैन भाया दाव खेला है। अंता में भाया की नामांकन रैली प्रदेश प्रभारी रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित तमाम नेता रैली में शामिल हुए थे किन्तु अब अंता चुनाव परवान है, लेकिन कांग्रेस के तमाम नेता भाया से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। नामांकन रैली के बाद कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने अंता में कोई सभा या रैली नहीं की है; कांग्रेस ने भाया के भरोसे अंता को छोड़ दिया है। गहलोत सरकार मंत्री रहे थे भाया। अशोक गहलोत सरकार में प्रमोद जैन भाया मंत्री रहे थे और भाया को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है, लेकिन फिलहाल गहलोत बिहार चुनाव में लगे हुए हैं, बाकी कांग्रेस के नेता संगठन सृजन को अधिक महत्व दे रहे हैं। अंता चुनाव को लेकर लगाए गए स्टार प्रचारक भी अभी तक अंता में चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे हैं। बाइट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री। भाया पर भ्रष्टाचार के भी लग रहे गंभीर आरोप। कांग्रेस से अंता चुनाव के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग रहे हैं, बीजेपी भी इसका मुद्दा बना रही है। बाइट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने अंता चुनाव प्रचार को लेकर कहा कैसे चुनाव लड़ना है, कांग्रेस सब समझती है; वहां पर बीजेपी की हालत खराब है। भाया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा 2 साल से बीजेपी की सरकार है; कांग्रेस नेता कार्रवाई से नहीं डरते। स्टार प्रचारकों को लेकर उम्मीदवार फैसला करता है कब किस की कहा जरूरत है; जब उम्मीदवार डिमांड करेगा तभी स्टार प्रचारक जायेंगे, जबरदस्ती नहीं जायेंगे। बाइट कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Oct 26, 2025 10:13:57
Panipat, Haryana:छठ पूजा पर प्रशासन ने लिया तैयारियां का जायजा छठ पूजा का पर्व नजदीक है , पानीपत में पूर्वांचल समाज इस पर्व को बड़ी श्रद्धा और भव्यता से मनाने की तैयारी में जुटा है। प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों और श्रद्धालुओं से बात की — आइए देखते हैं यह खास रिपोर्ट。 पानीपत में रहने वाले पूर्वांचल के भाई-बहन हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। हर महिला और पुरुष इस पावन अवसर पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना करते हैं। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हम पूरी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। जिन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता महसूस होगी, वहां अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी को कोई समस्या न हो।उन्होंने जानकारी दी कि दो प्रमुख रूट असंध रोड और गोहाना रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन की जरूरत पड़ी तो रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। जहां वन-वे की आवश्यकता होगी, वहां वन-वे लागू करेंगे और डिवाइडर पर कोन लगाकर ट्रैफिक को सुचारू बनाएंगे ताकि श्रद्धालुओं और राहगीरों दोनों को सुविधा रहे।" श्रद्धालु ने कहा कि "तैयारी बहुत जोर-शोर से चल रही है। प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। भीड़ भी बहुत रहती है क्योंकि पूर्वांचल के लोग इस त्योहार को बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाते हैं।" WT राकेश भयाना बाइट भूपेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 26, 2025 10:13:21
Kota, Rajasthan:मंत्री जी, रास्ते में शराब की दुकान है, स्कूल जाने से डर लगता है ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को सिमलिया क्षेत्र के गांव "चार" में छात्राओं ने बताई अपनी समस्या छात्रा जाह्नवी कुमावत, सीमा कुमावत, पंखुड़ी राठौर, ऋषिका मीणा समेत अन्य छात्राओं और महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान होने की शिकायत की उन्होंने मंत्री नागर से असामाजिक तत्वों का डर होने की भी बात कही ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने एसएचओ सुरेश सिंह को बुलाकर अवैध शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि शराब ठेकेदार के पास हाईवे पर शराब दुकान कालाइसेंस है, लेकिन गोदाम के नाम पर गांव में भी दुकान खोल रखी थी ऊर्जा मंत्री ने उचित जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित करने के भी निर्देश दिए
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 26, 2025 10:13:00
Delhi, Delhi:दिल्ली डाबड़ी मे छठ पूजा पर सेकड़ो दुकाने लगी छठव्रती परिवार पूजा सामग्री खरीदने पहुँच रहे है छठ व्रती श्रद्धालु ने कहा इस बार पूजा सामग्री के सामान पर महगाई है छठ सामग्री की महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है डाबड़ी मोड़ पर वर्षो से सेकड़ो दुकाने लगती आ रही है जिसमें बांस की टोकरी, तांबे का लोटा, ठेकुआ, और छठ पूजा के लिए ज़रूरी कई अन्य सामान उपलब्ध हैं। दिल्ली मे कई इलाकों मे बाज़ार छठ पूजा की तैयारियों से सज गए हैं, जहाँ श्रद्धालु आवश्यक सामग्री और प्रसाद खरीदने के लिए पहुँच रहे हैं।छठ व्रती श्रद्धालु ने कहा इस बार मेहगाई है सूप 150 से 600 रुपये तक मिल रहा है फल पर महंगाई का असर देखा जा रहा है छठ पर्व है कितनी महंगाई हो जाये छठ पूजा नहीं छोड़ेगे आस्था बडी है.छठ सामग्री की महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है साथ छठ पूजा समाग्री दुकान दार ने कहा 1500. से 2000 तक सूप मे सामान दे रहे है तीन हजार तक भी सामान पहुँच जाता है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 26, 2025 10:12:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिले के ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में आज विकास की नई कहानी लिखी गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यहां सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। यह भवन 16 लाख 70 हजार रुपये की लागत से निर्मित होगा और ग्रामीणों के सामाजिक, सांस्कृतिक व जनहित कार्यों का प्रमुख केंद्र बनेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान खेजड़ा भेरूजी मंदिर परिसर में जैसे ही भूमिपूजन हुआ, पूरा माहौल तालियों की गूंज से भर उठा। रावत नगर के ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह, सरपंच, भाजपा जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। अपने संबोधन में देवनानी ने कहा कि यह भवन रावत नगर के सामाजिक आयोजनों और जनकल्याण के कार्यों का नया केंद्र बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विकास की इस यात्रा को और गति दी जाएगी। रावत नगर में आज का दिन उत्साह और खुशी से भरा रहा — नई सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 26, 2025 10:12:03
Danti, Uttar Pradesh:Mirzapur के Vindhyachal में शनिवार की रात भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनभर से अधिक आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न झांझर समूहों और सांस्कृतिक समितियों द्वारा सजाई गई झांकियों ने विंध्यधाम की सड़कों पर धार्मिक वातावरण बना दिया। रात होते ही शहर की गलियां और सड़कें श्रद्धालुओं से भर गईं। झांकियों में सजे पात्रों द्वारा किए गए आकर्षक भावनृत्य और धार्मिक प्रस्तुतियां देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर झांकियों का स्वागत किया। विंध्याचल के मुख्य मार्गों पर भगवान राम, सीता, हनुमान, महिषासुर मर्दिनी, माता विंध्यवासिनी और भगवान शिव की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस बार की झांकियां पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और आकर्षक रहीं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि झांकी उत्सव का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। विंध्याचल में देर रात तक भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं की जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 10:11:45
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल हिंसा के मास्टर माइंड भगोड़े शारिक साटा के खिलाफ SIT का एक और बड़ा एक्शन. शारिक साटा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद दीपासराय स्थित मकान को जब्त करने की बड़ी कार्यवाही. SIT ने शारिक साटा के मकान पर नोटिस चस्पा किया. मोहल्ले में डुगडुगी पिटवा कर 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष पेश होने की मोहलत दी. 30 दिन में पेश न होने पर मकान कुर्की का अल्टीमेटम. संभल हिंसा के मामले में आरोपी शारिक साठा की 2 करोड़ 31 लाख की प्रॉपर्टी पहले ही कर चुकी है जब्त, हिंदूपुरा खेड़ा में जब्त जमीन पर असमोली सीओ का कार्यालय बनाए जाने की तैयारी है. शारिक साटा के खिलाफ संभल हिंसा के मामले समेत वाहन चोरी अन्य संगीन मामलों के 60 से अधिक केस दर्ज है, पुलिस शारिक साठा के खिलाफ लुक$out नोटिस भी जारी कर चुकी है। दीपा सराय थाना इलाके के दीपा सराय का मामला.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top